लाइव अपडेट
आठ दिसंबर को लेट से उड़ान भरेगी दिल्ली-रांची गो फर्स्ट फ्लाइट
रांची : गुरुवार यानी आठ दिसंबर को दिल्ली-रांची गो फर्स्ट फ्लाइट विलंब से उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 03.30 बजे की बजाए 04:35 बजे उड़ान भरेगी. वहीं, विलंब से आने के कारण रांची-दिल्ली गो फर्स्ट फ्लाइट शाम 05:55 की बजाए 07:00 बजे उड़ान भरेगी.
पलामू में गर्म माड़ से झुलसी दो बच्चियों की रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत
पलामू : मिड डे मील बनाकर रखे गए गर्म माड़ में झुलसी दोनों बच्चियों की इलाज के दौरान हुई मौत. यह मामला पलामू के तरहसी थाना का है. गत 24 नवंबर को आंगनबाड़ी की दो बच्चियां झुलसी थी. रिम्स में इलाज के दौरान दोनों बच्चियों की मौत हो गयी. दोनों मृतक बच्चियां आपस में सगी बहन थी.
बगोदर में पुलिस ने JCB से खुदाई कर बरामद की ATM मशीन, जांच में जुटी पुलिस
बगोदर : गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र के डोरियो पहाड़ी के निकट जमीन में गाड़कर रखे गए ATM को बगोदर की पुलिस ने JCB से खुदाई कर बरामद किया है. बरामद इस मशीन पर कैश डिस्पेंस लिखा हुअ है. इससे जाहिर होता है कि कैश लेन-देन से संबंधित यह कोई मशीन हो सकता है. फिलहाल पुलिस भी मशीन के संबंध में विशेष कुछ जानकारी देने की स्थिति में नहीं है. एक्सपर्ट द्वारा जांच के बाद ही यह कंफर्म हो सकता है कि यह मशीन किस काम की है. बहरहाल जमीन के अंदर छुपाकर रखे मशीन के पीछे कोई बड़ी राज हो सकती है, जो जांच के बाद ही साफ हो सकता है. फिलहाल पुलिस मशीन को जब्त कर थाना ले आयी है.
दुमका ACB ने देवघर के ड्रग इंस्पेक्टर और उसके सहयोगी को घूस लेते किया गिरफ्तार
मधुपुर(देवघर) : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB) दुमका की टीम ने बुधवार को देवघर के ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कश्यप और उसके एक सहयोगी को मधुपुर के चांदवारी में पशु दवा दुकानदार से आदिल रशीद से 18 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. पशु दवा विक्रेता आदिल रशीद ने बताया कि दुकान का लाइसेंस रिनुअल करने के नाम पर ड्रग इंस्पेक्टर उनसे 50 हजार रुपये घूस मांग रहे थे. फिलहाल पहली किस्त में 18 हजार रुपया देना तय हुआ था. इसके बाद गत 21 नवंबर को उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी दुमका और रांची में किया था. बुधवार को पैसे देने की बात तय हुई थी. इसकी सूचना उन्होंने एसीबी टीम को दिया. जिसके बाद एसीबी की टीम मधुपुर पहुंचकर जाल बिछाया. जैसे ही ड्रग इंस्पेक्टर आदिल का दवा दुकान पहुंचा और पैसा लिया, वैसे ही टीम ने 18 हजार नगदी के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों को एसीबी टीम ने अपने साथ दुमका ले गई. छापेमारी दुमका डीएसपी के नेतृत्व में किया गया.
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू
रांची : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर, 2022 से शुरू हो रहा है. यह सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. राज्यपाल रमेश बैस ने इस सत्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
झारखंड के चार IPS अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग
रांची : झारखंड में भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इसमें हजारीबाग के सहायक पुलिस अधीक्षक (परीक्ष्यमान) (Assistant Superintendent of Police- Probationary) ऋषभ गर्ग को पलामू का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Sub Divisional Police Officer- SDPO) बनाया गया है. वहीं, चाईबासा के ASP (परीक्ष्यमान) सुमित कुमार अग्रवाल को जमशेदपुर का सहायक पुलिस अधीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है. इसके अलावा जमशेदपुर के ASP (परीक्ष्यमान) प्रवीण पुष्कर को कोडरमा का SDPO और रांची के ASP (परीक्ष्यमान) एम राजपुरोहित को अगले आदेश तक सहायक पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय-1, रांची में पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
देवघर में अज्ञात अपराधियों ने एक जवान को मारा चाकू
देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमर्थर के पास अज्ञात अपराधियों ने जैप 5 के जवान भानु चंद्र वर्मा को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. जवान को गले में चाकू मारी गई. सदर अस्पताल में जवान की इलाज चल रही है.
चतरा के हंटरगंज पुलिस ने अफीम के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
चतरा के हंटरगंज पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर हंटरगंज-जोरी मुख्य मार्ग स्थित गोड़वाली मोड़ के पास से 2 किलो 830 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में हंटरगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी अमित कुमार रंजन उर्फ पप्पू कुमार (पिता सीताराम यादव), बेला हीरिंग गांव निवासी नंदकिशोर कुमार यादव ऊर्फ नंदू यादव (पिता लालमणि यादव) व वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के घंघरी गांव निवासी विरेंद्र यादव (पिता श्रवण यादव) शामिल हैं. तस्करों के पास से अफीम के अलावा तीन मोबाइल जब्त किया गया.
मारवाड़ी कॉलेज में आज राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
मारवाड़ी कॉलेज के आइक्यूएसी सेल और डिपार्टमेंट ऑफ ज्योग्राफी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कॉलेज के विवेकानंद ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इसका विषय रिमोट सेंसिंग एंड इट्स एप्लीकेशन होगा. मुख्य वक्ता इसरो के साइंटिस्ट डॉ अंजुम महताब होंगे. वहीं, आमंत्रित वक्ता के रूप में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के डिपार्टमेंट ऑफ ज्योग्राफी के डॉ अभय कृष्ण सिंह व कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार होंगे.