19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: रांची में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर राजेंद्र चौक से मेकॉन तक रूट डायवर्ट

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर राजेंद्र चौक से मेकॉन तक रूट डायवर्ट

रांची : शहर में सिरमटोली- राजेंद्र चौक- मेकॉन चौक की बीच निर्माणाधीन फोरलेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड रोड सह आरओबी के कार्य को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है. निर्माणाधीन कंपनी के अनुरोध पर देवेंद्र मांझी चौक से मेकॉन चौक के बीच पहले चरण में आठ जुलाई से 17 जुलाई, 2023 तक रूट डायवर्ट किया गया है. इसके तहत मेकॉन चौक से राजेंद्र चौक की तरफ आने वाले वाहनों का रूट मेकॉन चौक से राजेंद्र चाैक की ओर जाने वाले वाहन पुराना हाईकोर्ट- अंबेडकर चौक-कमांडेंट आवास होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. वहीं, कडरू ओवरब्रिज से देवेंद्र मांझी चौक आने वाले वाहन राजेंद्र चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. निर्माणाधीन कंपनी के अनुरोध में ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है.

सिमडेगा में टांगी से मार कर पत्नी ने की पति की हत्या

सिमडेगा, मो इलियास : कोलेबिरा प्रखंड के टूटीकेल गंझुटोली गांव में पत्नी ने टांगी से मार कर पति की हत्या कर दी. आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, कोलेबिरा थाना क्षेत्र की टूटीकेल पंचायत के गंझूटोली ग्राम निवासी 55 वर्षीय चंद्रिका सिंह एवं उसकी पत्नी रमाईन देवी के बीच गुरुवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उनके बीच मारपीट भी होने लगी. इसी बीच चंद्रिका सिंह ने अपनी पत्नी को डंडे से पीटने लगा. इसी दौरान आवेश में आकर पत्नी रमाईन देवी ने टांगी से अपने पति के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया. जिससे चंद्रिका सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी शुक्रवार को कोलेबिरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया. वहीं, हत्या के आरोप में पत्नी रमाईन देवी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की चंद्रिका सिंह ने दो शादी की थी. उसकी पहली पत्नी दिल्ली काम करने गयी हुई है. यह दूसरी पत्नी है. इसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.

ईडी ने अवैध खनन व मनी लॉउंड्रिंग मामले में भगवान और टिंकल भगत को किया गिरफ्तार

रांची : ईडी ने अवैध खनन और मनी लॉउंड्रिंग मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि गिरफ्तार भगवान भगत और टिंकल भगत पंकज मिश्रा के करीबी हैं. शुक्रवार को ईडी ने पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

हजारीबाग में विहिप प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, धर्मांतरण रोकने पर जोर

Jharkhand Breaking News: रांची में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर राजेंद्र चौक से मेकॉन तक रूट डायवर्ट
Jharkhand breaking news: रांची में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर राजेंद्र चौक से मेकॉन तक रूट डायवर्ट 1

हजारीबाग : विश्व हिंदू परिषद प्रदेश कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार को हजारीबाग के मुनका बागीचा के सभागार में शुरू हुआ. उद्घाटन सत्र में विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार की प्रांतीय बैठक हुई. विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि धर्मांतरण को रोकने और परावर्तन पर जोर दिया जायेगा. ग्रामीण स्तर तक कार्यकर्ताओं को अपने धर्म के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक गांव में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन होगा, जो विहिप के कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. ग्रामीण आरोग रक्षिका का चयन किया जायेगा. इसे प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी जायेगी. गांव स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को दिलाने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के आठ जिलों में धर्मांतरण रोकने के लिए विशेष कार्य होंगे. इसमें लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, दुमका, पाकुड़, रांची ग्रामीण और घाटशिला शामिल है. विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद, क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्म प्रसार उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश संगठन मंत्री देवी सिंह, विहिप के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र, विहिप धर्म प्रसार के प्रदेश संरक्षक डॉ वीके सिंह, सुदेश चंद्रवंशी, संजय चौरसिया, सच्चिदानंद, अनूप यादव, रेनू अग्रवाल, दीपक ठाकुर सहित विहिप के प्रांत स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

रांची के टाटीसिलवे में एक कंपनी की छत से गिरकर दो मजदूर की हुई मौत

नामकुम (राजेश वर्मा) : रांची जिला अंतर्गत टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के सेंटोरियम स्थित एक केमिकल कंपनी की छत से गिरकर दो मजदूर की मौत हो गई है. सूचना पर टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली मौके पर पहुंचकर जांच में जुटें.

ईडी कोर्ट से अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को नहीं मिली जमानत

रांची : बरियातू स्थित सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री मामले मेमं कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और उसके सहयोगी दिलीप घोष की जमानत याचिका पीएमएलए कोर्ट ने खारिज कर दी. इससे पूर्व अमित अग्रवाल और दिलीप घोष की जमानत याचिका पर पीएमएलए के विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया.

चतरा के इटखोरी में नक्सली केदार यादव गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News: रांची में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर राजेंद्र चौक से मेकॉन तक रूट डायवर्ट
Jharkhand breaking news: रांची में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर राजेंद्र चौक से मेकॉन तक रूट डायवर्ट 2

इटखोरी : चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने पांच वर्षों से फरार माओवादी केदार यादव (पिता जगेश्वर यादव) ग्राम पत्थलगड्डा, थाना चौपारण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ इटखोरी थाना में वर्ष 2018 में मामला दर्ज था. इस घटना में उस पर बक्सा नहर निर्माण के दौरान साइट पर हमला कर आगजनी करने का आरोप है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा ने कहा कि माओवादी केदार यादव कौलेश्वरी जोन के माओवादी कमांडर इंदल का सहयोगी है. जानकारी के अनुसार, उसके खिलाफ इटखोरी, चौपारण, राजपुर, हंटरगंज एवं बाराचट्टी थाने में कई मामले दर्ज हैं. वह इंदल के लिए वसूली करता था. पुलिस पांच साल से उसे तलाश रही थी. इस मौके पर अवर निरीक्षक गौतम कुमार दास और खुशबू रानी मौजूद थी.

रांची के रासाबेड़ा में बैल चरा रहे एक ग्रामीण को हाथी ने कुचला, हुई मौत

अनगड़ा : रांची जिला अंतर्गत अनगड़ा प्रखंड के सुदूर कामता रासाबेड़ा में शुक्रवार को जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार दिया. ग्रामीणों ने बताया कि करमसिंह बेदिया (55 वर्ष) बैलों को चराने के लिए पहाड़ी की तरफ गया था. इसी दौरान जंगली हाथी ने उसपर हमला कर दिया और पैरों से कुचल दिया. करम सिंह दर्द से चिल्लाता रहा. हाथी के जाने के बाद ग्रामीण घायल को उठा कर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. समाजसेवी नरेश बेदिया की सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस मौके पर पहुंची. प्रभारी वनपाल नीतिन गुप्ता ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार रुपये नकद सौंपा गया. नरेश बेदिया ने कहा कि क्षेत्र के लोग जंगली हाथियों के आंतक में जी रहे हैं. शाम होते ही क्षेत्र में कर्फ्यू सी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इधर, भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार ने पीसीसीएफ को पत्र लिखकर क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथियों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है. ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष उमेश बड़ाईक ने कहा कि जंगली जानवरों के आंतक से क्षेत्र की जनता त्रस्त है, लेकिन वन विभाग ध्यान नहीं दे रहा.

गढ़वा के चुटिया गांव में मां की डांट से नाराज 2 नाबालिग लड़कियों ने की आत्महत्या

गढ़वा : रंका के चुटिया गांव में अलग-अलग घटना में मां की डांट से नाराज दो नाबालिग लड़कियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक लड़की को मां ने खाना नहीं बनाने के लिए डांटा था, जबकि दूसरे को उसकी मां ने स्कूल में नाम लिखाने नहीं जाने पर डांटा था. एक दिन पहले इसी थाना क्षेत्र के लुकुमबार गांव में दादी के डांटने पर दो नाबालिग लड़कियों ने जहर खा लिया था, जिसमें एक की मौत हो गयी.

रांची में कांग्रेस नेताओं ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर जताया विरोध

Jharkhand Breaking News: रांची में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर राजेंद्र चौक से मेकॉन तक रूट डायवर्ट
Jharkhand breaking news: रांची में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर राजेंद्र चौक से मेकॉन तक रूट डायवर्ट 3

रांची : बारिश में भिंगते हुए राजधानी रांची में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है. बता दें कि शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया. इस विरोध प्रदर्शन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.

चतरा में पुलिस व टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, बच निकला कमांडर आक्रमण गंझू‌

चतरा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अनगड़ा गांव के पास पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ टीपीसी उग्रवादी संगठन के रीजनल कमांडर 15 लाख इनामी आक्रमण गंझू के दस्ते के साथ हुई है. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने में सफल रहे. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किये है. एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि रीजोनल कमांडर आक्रमण गंझू अपने दस्ते के साथ अनगड़ा गांव के पास जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. कार्रवाई करते हुए राकेश रंजन के निर्देश पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस जैसे ही गांव के पास पहुंची तो उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवानों ने भी फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख आक्रमण गंझू समेत अन्य उग्रवादी हथियार छोड़कर वहां से भाग निकले.

बोकारो में महिला पर जानलेवा हमला, बीजीएच में कराया भर्ती

बोकारो : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्नी को मारने वाले चाची पर जानलेवा हमला करने वाले अजय ने एक और महिला पर जानलेवा हमला किया है. गंभीर अवस्था में महिला को बीजीएच ले जाया गया है. पुलिस आरोपी अजय को खोजने में लगी है. घटना सुबह 6:30 बजे की है.

बोकारो में बाइक सवार दो लुटेरों ने दिनदहाड़े की लूटपाट, चार लाख रुपये लेकर फरार

बोकारो : बेरमो के कथारा मुख्य मार्ग शिव मंगल होटल के निकट से बाइक सवार दो लुटेरों ने दिनदहाड़े पूर्वाहन लगभग ग्यारह बजे झिरकी के जुनैद आलम नाम का कांट्रेक्टर्स के कार पर रखा बैग से साढ़े चार लाख रुपये लूट कर फरार हो गया. जुनैद आलम द्वारा स्थानीय बोकारो थर्मल एवं कथारा ओपी थाना में सूचना जाने के बाद पुलिस घटनास्थल व बैंक ऑफ इंडिया कथारा शाखा कार्यालय पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकालकर जांच पड़ताल कर रही है.

कोडरमा में सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक को एसीबी ने घूस लेते किया गिरफ्तार

कोडरमा में सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक मिताली शर्मा को एसीबी ने 10000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

संतरागाछी- अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन देर से करेगी प्रस्थान

संतरागाछी - अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (वाया मूरी) अपने निर्धारित प्रस्थान समय से देर में प्रस्थान करेगी. अब ये 1 बजे के बजाय 5 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी. लिंक रेक के कारण ये ट्रेन विलंब से चल रही है.

कोकर से लालपुर की ओर जाने वाले रास्ते में लगी लंबी जाम

राजधानी रांची में कोकर से लालपुर की ओर जाने वाले रास्ते में लंबी जाम लगी गयी. सड़क के दोनों ओर आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. जिस वजह से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

पलामू में एसीबी की टीम ने की कार्रवाई, टुनटुन उपाध्याय को घुस लेते पकड़ा

पलामू के मेदिनीनगर में एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए विशेष भू अर्जन कार्यालय से टुनटुन उपाध्याय को घुस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. घुस लेने वाले रकम छह हजार बताया गया है. अभी टुनटुन उपाध्याय से पूछताछ की जायेगी. उपाध्याय की गिरफ्तारी से कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.

रांची के पुराना अरगोड़ा चौक के पास गोलीबारी, विशाल चौधरी के स्टाफ को मारी गोली

रांची के पुराना अरगोड़ा चौक के पास गोलीबारी की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि पुराना अरगोड़ा चौक स्थित ऑफ फॉरेस्ट के पास विशाल चौधरी के स्टाफ रंजीत के पैर में गोली लगने की सूचना है. हालांकि, रंजीत की स्थिति अभी खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटनास्थल पर हटिया डीएसपी, अरगोड़ा और पुंदाग थाना प्रभारी पहुंचे है. छानबीन जारी है, बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाया और भाग निकला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ का सम्मेलन आज से

धनबाद. आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ झारखंड का तीन दिवसीय सम्मेलन सह अभ्यास वर्ग सात जुलाई से कोयला नगर जुबली हॉल में आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी महासंघ की प्रदेश महामंत्री पुष्पा कुमारी ने दी. बताया कि सुबह 10 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया जायेगा. नाै जुलाई तक चलनेवाले कार्यक्रम 11 सत्र में चलेगा. कार्यक्रम में छतीसगढ़ से प्रशिक्षु सुरेंद्र पांडे, मध्यप्रदेश से जयंती लाला, गुजरात से राष्ट्रीय महामंत्री शर्मिष्ठा जोशी बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रीमा देवी, कोषाध्यक्ष शालिनी रानी व अन्य सदस्य सक्रियता से लगे हैं.

धनबाद रेल मंडल की संसदीय कमेटी की बैठक आज

धनबाद रेल मंडल के संसदीय कमेटी की बैठक शुक्रवार को डीआरएम के सभागार में होगी है. इसमें सांसद पशुपति नाथ सिंह समेत झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश तक फैले धनबाद रेल मंडल के संसदीय क्षेत्र के सांसदों को बुलाया गया है. बैठक में पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा भी मौजूद रहेंगे.

हटिया-पूर्णिया कोर्ट आज विलंब से खुलेगी

रांची. ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को विलंब से जायेगी. इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि लिंक रैक विलंब से आने के कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 5.55 बजे के स्थान पर दोपहर 2.55 बजे हटिया से रवाना होगी.

आजसू आज रांची विवि मुख्यालय में करेगी तालाबंदी

रांची. रांची विवि के कर्मचारियों के आंदोलन के कारण छात्रों का कार्य नहीं होने के विरोध में आजसू शुक्रवार को रांची विवि मुख्यालय में तालाबंदी करेगी. आजसू के प्रदेश प्रभारी हरिश कुमार ने बताया कि आजसू छात्रहित में सुबह 10 बजे विवि मुख्यालय में तालाबंदी करेगी. उन्होंने कहा कि विवि व सरकार कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उसे शीघ्र पूरा करे, ताकि विद्यार्थियों व अभिभावकों को परेशानी न हो. प्रतिदिन विद्यार्थी चालान सहित परीक्षा कार्य से विवि मुख्यालय आ रहे हैं और वापस लौट जा रहे हैं.

पीएम मोदी आज करेंगे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन

रांची. दानकुनी से सोननगर तक 538 किलोमीटर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कार्य पीएम गति शक्ति फंड से जल्द शुरू होगा. इसमें कोडरमा से न्यू मुगमा तक 195 किलोमीटर रेल लाइन भी शामिल है. इसकी तैयारी की जा रही है. इसके बनने से सेक्शन में मालगाड़ियों की औसत गति 60-70 किमी प्रति घंटे तक हो जायेगी. वर्तमान में इसकी गति 25-30 किमी प्रति घंटा है. इस कॉरिडोर के बनने से कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई को प्रोत्साहन मिलेगा.

धोनी के जन्मदिन पर घर के बाहर लाइव पेंटिंग बना रहे हैं कलाकार

धोनी के जन्मदिन पर घर के बाहर कलाकार लाइव पेंटिंग बना रहे हैं. वहीं, रायपुर से केक लेकर फैन पहुंचे हैं.

आज डोरंडा के एक लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी

रांची. फ्लाइओवर निर्माण के दौरान डोरंडा कब्रिस्तान के पास गुरुवार को 18 इंच का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण डोरंडा व आसपास के करीब एक लाख लोगों को पानी नहीं मिला. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. इंजीनियरों के अनुसार, मरम्मत का कार्य शुक्रवार की देर रात तक चलेगा. इस वजह से शुक्रवार को डोरंडा, रिसालदार नगर, कुसई, निवारणपुर, अनंतपुर, छप्पन सेट, नेपाल हाउस, हाथी खाना व बेलदार मोहल्ला समेत अन्य इलाकों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पायेगी. इंजीनियरों ने शनिवार से पेयजल आपूर्ति सामान्य होने की संभावना जतायी है.

हजारीबाग में आज से विहिप की तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक

रांची. विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्यसमिति बैठक हजारीबाग के मूनका बगीचा स्थित सभागार में सात से नौ जुलाई तक होगी. बैठक में पिछले छह माह के कार्यों की समीक्षा होगी. साथ ही आगामी छह माह के कार्यक्रमों की योजना बनायी जायेगी. बैठक में संगठन विस्तार, बजरंग दल, शौर्य जागरण यात्रा, श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम पर विमर्श होगा. कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार, प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह आदि उपस्थित रहेंगे. इधर, गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यालय हरमू रोड में प्रांत कार्यसमिति बैठक की योजना पर विमर्श हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें