Jharkhand Breaking News: चाईबासा के रेंगराहातु में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई सामान बरामद

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 11:03 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

चाईबासा के रेंगराहातु में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई सामान बरामद

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगराहातु वन क्षेत्र में प्रतिबंधित माकपा माओवादी संगठन के इनामी मिसिर बेसरा उर्फ सागर एवं मारक दस्ता के सैक सदस्य अजय महतो के दस्ता के साथ पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई. नक्सली मिसिर बेहरा के खिलाफ एक करोड़ और नक्सली अजय महतो के खिलाफ 25 लाख रुपये का इनाम है. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी नेता अपने दस्ता के सदस्यों के साथ भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद छापामारी दल ने इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सलियों के कैंप से टेंट, वर्दी, बरतन और दैनिक उपयोग का समान बरामद किया गया.

चंद्रगुप्त परियोजना के अधिकारी के साथ मारपीट मामले में 50 के खिलाफ FIR

केरेडारी (अरुण यादव) : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा में CCL चंद्रगुप्त परियोजना के एमडीओ इंफ्रा कंपनी जीएम आरएस यादव से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 10 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मालूम हो कि कुछ दबंगों ने रास्ते रोककर आरएस यादव के साथ मारपीट करते हुए वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस घटना के बाद आरएस यादव ने हजारीबाग एसपी समेत बड़कागांव एसडीपीओ को आवेदन सौंपा था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

उदय चौधरी की इलाज के दौरान मौत

गोलमुरी डीएस फ्लैट के रहने वाले उदय चौधरी की टीएमएच में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. 4 सितंबर की रात 10.30 बजे अज्ञात अपराधियों ने नामदा बस्ती काली मंदिर के पास उसके सिर में सटाकर गोली मार दी थी. उदय की बेटी के बयान पर गोलमुरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. घटना में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उदय चौधरी के खिलाफ अपहरण, हत्या व फायरिंग करने संबंधी मामले भी दर्ज थे.

कांग्रेसी विधायकों के दलबदल मामले में स्पीकर कोर्ट में हुई सुनवाई

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी के दल बदल मामले को आज विधानसभा अध्यक्ष कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां विधायकों के वकील ने स्पीकर से जवाब देने के लिए 8 हफ्ते का समय मांगा.

FJCCI चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी कार्यकारिणी के चयन के लिये चुनाव प्रक्रिया जारी है. इस बार चुनाव 10 और 11 सितंबर को होना है. इस चुनाव के प्रचार के लिए गुरुवार प्रचार का अंतिम दिन है. बताते चलें कि कार्यकारिणी चुनाव के लिये कुल 62 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया था. नाम वापसी के बाद अब कार्यकारिणी चुनाव के लिए 57 सदस्य बचे हैं.

पॉलिटेक्निक एडमिशन काउंसलिंग शुरू

झारखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए आज से ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एडमिशन टेस्ट में पास हो चुके उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन 13 सितंबर तक किया जा सकता है.

दुमका में आदिवासी छात्र का शव बरामद

दुमका नगर थाना क्षेत्र के न्यू बांध पाड़ा जेल गेट के पीछे एक आदिवासी छात्र का शव मिला है. छात्र का शव बरगद के पेड़ से लटका मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है.

गिरिडीह में स्वास्थ्य कर्मी के घर चोरी

गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के बोड़ो-लखारी मुहल्ला में चोरों ने सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी बीरेंद्र कुमार के बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

जोमैटो के डिलिवरी ब्यॉय का धरना आज

जोमैटो कंपनी की ओर से बार-बार पे-आउट में कमी किये जाने से डिलिवरी ब्यॉय गुस्से में हैं. इस कारण वे काम नहीं कर रहे हैं. जिससे कई जगहों पर डिलिवरी ठप पड़ा हुआ है. अपनी परेशानी को लेकर सभी डिलिवरी ब्यॉय आज जाकिर हुसैन पार्क के पास शाम चार बजे तक धरना पर रहेंगे.

फिर आंदोलन की तैयारी में राज्य के पारा शिक्षक

वेतनमान की मांग को लेकर राज्य के पारा शिक्षक (अब सहायक अध्यापक) फिर से आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. 11 सितंबर को सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ एवं झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ की बैठक होगी. इसी बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी.

सीबीआई की टीम पहुंची साहिबगंज

साहिबगंज : सीबीआई की दो सदस्यी टीम बुधवार को साहिबगंज पहुंची. सीबीआई की टीम सुबह लगभग चार बजे साहिबगंज पहुंची. यहां महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की केस की जांच कर रही है.

अडाणी पावर प्लांट से बिजली उत्पादन दिसंबर में होगा शुरू

गोड्डा में बने रहे अडाणी पावर प्लांट से 16 दिसंबर से बिजली का उत्पादन आरंभ हो जायेगा. यहां 800-800 मेगावाट की दो यूनिट पावर प्लांट का निर्माण हो रहा है. अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद तिथि घोषित कर दी है.

राज्य के गरीबों को मिलेगा फोर्टिफाइड चावल

झारखंड के 60 लाख गरीब परिवार को इसी माह से फोर्टिफाइड चावल मिलेगा. कैबिनेट से फैसला होने के बाद जेएसएफसी ने एफसीआई से खाद्यान उठाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. यह चावल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े लाभुकों को दिया जाएगा.

64 शिक्षकों से कोडरमा डीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण

जुलाई माह में एक भी दिन बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले 64 शिक्षकों से डीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. इस स्पष्टीकरण सूची में सेवानिवृत्त हो चुके 10 और दो मृत हो चुके शिक्षकों के भी नाम हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल के हस्ताक्षर से यह स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version