Jharkhand Breaking News: घर से बुलाकार रांची के कांके में एक युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
घर से बुलाकार रांची के कांके में एक युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम स्थित घर से बुलाकर ले गए अमन कुमार नामक युवक को अपराधियों ने कांके रोड में गोली मार दी. दो गोली अमन के कमर में लगी. इससे वो घायल हो गया. गोली चलने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई.
दुमका के जामा में ट्रैक्टर के पलटने से ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत
जामा, दुमका : जामा थाना क्षेत्र की ढोड़ली पंचायत के बलमडीह गांव के पास गुरुवार को खाली ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. जिससे ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत दबने से हो गई. बताया गया कि एक गड्ढे के कारण ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट कर गड्ढे में गिर गया. जिससे तीनों की मौत मौके पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जामा थाने की पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को हटाया और नीचे दबे तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला जा सका. मृतक मजदूर की पहचान जामा थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव के विनोद बास्की, मैनेजर बास्की और मैनेजर का साला संजय सोरेन के रूप में हुई है. संजय सोरेन पालोजोरी थाना क्षेत्र के भुरकुंडी गांव का रहनेवाला है. वह अपने बहनोई मैनेजर बास्की के नयाडीह गांव स्थित घर पर रहकर मजदूरी करता था. तीनों मृतक मजदूरों की उम्र लगभग 20 वर्ष बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर जरमुंडी थाना क्षेत्र के रायपार गांव के निवास यादव की है. थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सुरक्षित रखा गया है. साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
दुमका के काठीकुंड में यात्री बस की चपेट में आने से पाकुड़ के दो युवक की मौत
काठीकुंड : दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र स्थित रानीपहाड़ी गांव के पास बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई. घटना आमगाछी कल्याणपुर पथ पर रानीपहाड़ी गांव के पास शाम को हुई. दरअसल, दुमका से रिया रोजी बस पैसेजर लेकर प्रखंड के फुलझिंझरी गांव तक जा रही थी. इसी क्रम में रानीपहाड़ी गांव के पास बाइक सवार दो युवक बस की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही एसआई अमन राज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एसआई ने बताया कि दोनों युवक पाकुड़ जिले के सलगाड़ी के रहने वाले थे.
गिरिडीह की उसरी नदी में नहाने के दौरान डूबी पांच बच्चियां, दो की मौत
गिरिडीह : पचंबा थाना इलाके के बनखंजो स्थित उसरी नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चियां डूब गई. इस दौरान तीन बच्चियों को सकुशल बाहर निकाला गया, वहीं दो बच्चियों की हालत गंभीर बनी थी. तत्काल दोनों बच्चियों को सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
रामगढ़ के कुजू स्टेशन के समीप मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
बरकाकाना : पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना-कोडरमा रेल लाइन में गुरुवार को ट्रेन संख्या (22349) पटना- रांची वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन मवेशी से टकरा गई. टक्कर में वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के कारण ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे लेट से बरकाकाना जंक्शन पहुंची. घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नही है. मिली जानकारी के अनुसार, कुजू स्टेशन के पार करते ही लगभग 11.16 बजे पोल संख्या 123/ए के समीप रेलवे ट्रैक को पार कर रहा एक मवेशी वंदे भारत एक्सप्रेस से टकरा गया. जिसके बाद ट्रेन दुर्घटना स्थल पर खड़ी हो गई. टक्कर में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ट्रेन लगभग (98 मिनट) डेढ़ घंटे लेट से 01.08 मिनट बजे बरकाकाना स्टेशन पहुंची. जहां आवश्यक जांच के बाद ट्रेन 01.22 बजे बरकाकाना से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.
साहिबगंज के उधवा में सड़क दुर्घटना में घायल दो नाबालिग की इलाज के दौरान हुई मौत
राजमहल/उधवा : साहिबगंज जिले के राजमहल- उधवा मुख्य पथ पर उधवा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन घायलों में राजमहल थाना क्षेत्र के समसपुर खरदिग्घी निवासी चांद शेख (15 वर्ष) एवं महाजनटोला निवासी तौफीक शेख (16 वर्ष) को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था. चांद एवं तौफीक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. दोनों दोस्त की मौत के बाद दोनों परिवार के लोगों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, दोनों ही घायलों को सिर पर गंभीर चोट लगी थी. जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारिक शेख मृतक के घर जाकर परिजनों को ढांढस बांधा.
रांची के हुंडरू फॉल के समीप पिकअप वैन व जीप के बीच टक्कर, पांच घायल
सिकिदिरी : रांची जिला अंतर्गत सिकिदिरी हुंडरू फॉल के समीप पिकअप वैन व कंमाडर जीप के बीच टक्कर हुई. इस हादसे में कंमाडर जीप में सवार पांच लोग घायल हो गए. बताया गया कि पिकअप वैन सिकिदिरी की ओर से हुंडरू गांव जा रहा था, वहीं कंमाडर जीप मजदूरों को लेकर सिकिदिरी की ओर आ रहा था. इसी दौरान हुंडरू फॉल के समीप कंमाडर जीप ने पिकअप वैन को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराते हुए पलट गई. जिसमें जीप में सवार मजदूर वाहन के नीचे दब गए. तत्काल ग्रामीणों ने वाहन को उठाया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए ग्राम प्रधान बालेश्वर बेदिया, बीजेपी नेता जैलेंद्र कुमार प्रसाद, सोनू सहित अन्य लोगों ने तत्काल रिम्स भेजा. घायलों में शीतल कुमारी (15 वर्ष), सुकरी देवी (30 वर्ष), लखीमनी देवी (42 वर्ष), दुही देवी (40 वर्ष), नेपाल बेदिया (40 वर्ष) शामिल हैं. इन घायलों में शीतल कुमारी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंची. इधर, हादसे के बाद वाहनों के ड्राइवर और ठेकेदार घटनास्थल से फरार हो गये.
सरायकेला में रेल से कटकर नाबालिक ने की आत्महत्या, परिजनों ने किया थाने का घेराव
सरायकेला: रेल से कटकर नाबालिक ने आत्महत्या कर ली है. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदा था. पुलिस ने कहा चोरी का मोबाइल था. जिसके बाद वह डिप्रेशन में था और उसके बाद आत्महत्या कर लिया. इधर, परिजनों ने थाने का घेराव किया. करीब पांच घंटे से लोग थाने का घेराव कर डटे रहे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. मामले पर एसडीपीओ हरविंदर सिंह, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा पहुंचे हुए हैं. परिजन आरोपियों पर प्राथमिकी व करवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा.
कतरास स्टेशन में पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव, 9 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ
कतरास(धनबाद). बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कतरास भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्रभु श्री राम की कृपा से कतरास स्टेशन में पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा. जिसकी हरी झंडी गिरीडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी और हम 9 सितंबर को साढ़े पांच बजे शुभारंभ करेंगे. कतरास की लाइफ लाइन कहे जाने वाली डीसी ट्रेन का भी जल्द ठहराव कराया जायेगा. सांसद व मेरे प्रयास से ही स्टेशन में ट्रेनें रुक रही है और स्टेशन का विकास भी हो रहा है.
पलामू के तरहसी प्रखंड मुख्यालय के प्रतिमा स्थल पर धारा 144 लागू
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद मंगल पांडेय का प्रतिमा स्थल पर धारा 144 लगाये जाने के विरोध में पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के नेतृत्व में एसडीएम राजेश कुमार साह का पुतला फूंका गया. जमकर नारेबाजी की गयी. पुतला में चप्पल का माला पहनाया गया. पांकी विधायक का आरोप है शहीद मंगल पांडेय का प्रतिमा लगाने में एसडीएम द्वारा अतिक्रमण का बहना बनाकर 144 धारा लागू किया है, जो शहीद को अपमान करने का काम किया गया है. इसे पांकी विधानसभा की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
आज से क्रियायोग एक्सप्रेस का चाकुलिया में ठहराव
चाकुलिया. कोरोना काल से बंद हावड़ा-रांची हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस का ठहराव चाकुलिया में सात सितंबर से शुरू हो जायेगा. सूचना मिलने पर सांसद विद्युत वरण महतो बुधवार को चाकुलिया पहुंचे. लोगं के बीच मिठाई बांटी. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र, जिप सदस्य धारित्री महतो, रायदे हांसदा, पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, सुनाराम हांसदा, शतदल महतो, मोहन सोरेन, संजय दास, महेंद्र शर्मा, विनीत रुंगटा आदि उपस्थित थे.
आदिवासी आर्थिकी विषय पर टीआरआइ में सेमिनार आज से
रांची. डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान (टीआरआई), मोरहाबादी में सात से नौ सितंबर तक 'आदिवासी आर्थिकी: वैकल्पिक अर्थव्यवस्था की परिकल्पना' विषयक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. सेमिनार में पंद्रह राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त अर्थशास्त्री अपना अनुभव साझा करेंगे. उदघाटन विभागीय प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का दिन के 11 बजे करेंगे. यह जानकारी संस्थान के निदेशक, साहित्यकार रणेंद्र ने होटल ली- लैक में संवाददाताओं को दी. इस अवसर पर 'कल्पवृक्ष', पुणे के सह संस्थापक अशोक कोठारी, विभावि के पूर्व वीसी, अर्थशास्त्री डॉ रमेश शरण, 'जोशी- अधिकारी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज' नयी दिल्ली से संबद्ध वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ जया मेहता, रांची विवि के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ ज्योति प्रकाश, संस्थान की उपनिदेशक मोनिका रानी टूटी और सहायक निदेशक अमृता प्रियंका एक्का उपस्थित थीं.
आज टाउन हाॅल में होगा इस्कॉन सेंटर धैया का जन्माष्टमी महोत्सव
धनबाद. सात सितंबर को इस्कॉन सेंटर धैया की ओर से न्यू टाउन हॉल में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी इस्कॉन धैया केंद्र के अध्यक्ष नामप्रेम प्रभु और उपाध्यक्ष दामोदर गोविंद प्रभु ने दी. बताया पांच बजे मधुर हरि कीर्तन से उत्सव का आरंभ होगा. साढ़े पांच बजे कथा, 6:30 बजे आइएसएम के भक्तों की मंगलाचरण प्रार्थनाएं, 6:40 बजे महोत्सव का उद्घाटन, 6:50 बजे कलाकारों का नृत्य, गान व नाटक होगा. 9:30 बजे कूर्म अवतार प्रभुजी की कथा, 10:30 बजे भगवान श्रीश्री राधाकृष्ण की युगल प्रतिमा का भव्य महाअभिषेक होगा. श्रद्धालुओं के लिए संध्या 7:00 बजे से पंडाल में महाप्रसाद का वितरण आरंभ हो जायेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डीटी मुरली कृष्णा मौजूद थे.
पलामू में झोंपड़ी के नीचे दबने से युवक की मौत
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पींडरा गांव में झोपड़ी गिरने से 28 वर्षीय युवक विजय कुमार चौधरी की मौत हो गयी. जबकि मृतक के पिता मुनी चौधरी को हल्की चोट लगी है. जानकारी के अनुसार झोपड़ी के नीचे चारपायी पर विजय चौधरी सोया हुआ था. अचानक रात्रि में झोपड़ी गिर गया. जिसके कारण उसके शरीर और सीना मे गंभीर चोट लगी है.
बोकारो के चंद्रपुरा में एक युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
बोकारो : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के संडे मार्केट के सड़क किनारे मिला युवक की लाश पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. कल शाम से युवक गायब था. बिरसा बस्ती का रहने वाला है. पाइप लाइन का काम करता था. मृत युवक का नाम शिबा है, जिसकी उम्र 40 साल बताया गया है. चंद्रपुरा पुलिस ने परिजनों का बयान लिया है. मृतक के शरीर पर किसी तरह का चोट का निशान नहीं है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी बीमारी से उसकी मौत हुई है. परिजनों के अनुसार उसे मिर्गी का बीमारी था. थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने बताया कि पुलिस परिजनों का बयान लिया है. पोस्टमार्टम से ही पता लगेगा उसकी मौत कैसे हुई है. घटना के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपनी मां के साथ बरसा बस्ती में रह रहा था और पाइप लाइन का काम प्राइवेट में करता था.
आज राज्यभर में कांग्रेस की पदयात्रा व सम्मेलन, प्रभारी पहुंचेंगे
रांची. कांग्रेस गुरुवार को राज्यभर में भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के मौके पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. भारत जोड़ो सम्मेलन व पदयात्रा का आयोजन सभी जिलों में होगा. राजधानी में पदयात्रा का कार्यक्रम होगा. इस पदयात्रा में पार्टी प्रभारी अविनाश पांडेय भी शामिल होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला प्रभारी बनाये हैं. प्रदेश के आला नेताओं को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. इसमें आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पार्टी प्रवक्ता राजेश सिन्हा ने कहा कि राजधानी में पदयात्रा शाम पांच बजे शहीद स्थल से शुरू होकर बिरसा मुंडा समाधि स्थल पहुंचेंगे. यहां सभा का आयोजन किया जायेगा.
हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस आज विलंब से खुलेगी
रांची. गोरखपुर कैंट (छावनी) यार्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से गुरुवार को हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय की जगह 90 मिनट विलंब से खुलेगी. वहीं यह ट्रेन नौ सितंबर को अपने निर्धारित समय के स्थान पर 240 मिनट विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 11 सितंबर तक गोरखपुर कैंट (छावनी) स्टेशन से छपरा के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए 18615 हावड़ा हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस गुरुवार से अगले आदेश तक चाकुलिया स्टेशन पर भी रुकेगी. इस ट्रेन का चाकुलिया स्टेशन पर आगमन 00:18 बजे एवं प्रस्थान 00:19 बजे होगा. उधर 18451/18452 हटिया–पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार से अगले आदेश तक पोकला स्टेशन पर रुकेगी. हटिया-पुरी तपस्विनी का पोकला स्टेशन पर आगमन 17:01 बजे व प्रस्थान 17:02 बजे और पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन 09:20 बजे एवं प्रस्थान 09:21 बजे होगा.