Jharkhand Breaking News LIVE: महाशिवरात्रि पर रांची की साउथ रेलवे कॉलोनी से निकली भव्य शिव बारात
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
लाइव अपडेट
महाशिवरात्रि पर रांची की साउथ रेलवे कॉलोनी से निकली भव्य शिव बारात
रांची: श्री श्री मां काली मंदिर एंव शिव मंदिर समिति की ओर से निकाली गयी शिव बारात पावर हाउस कृष्णापुरी अयोध्यापुरी से होते हुए मंदिर पहुंची. इस विशाल शोभा यात्रा में पूरे नगरवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ उपस्थित थे. इस शोभा यात्रा में राम सिंह, उज्ज्वल आनंद अमित कुमार गुप्ता , राकेश कुमार, अनीश कुमार, राहुल सहनी, आशुतोष, जीतू मंडल, शशि, अजय गोंड, उमाशंकर, राजीव रंजन, संतोष सिंह, प्रदीप साह, रंजीत, बबलू, भीम, अमित सिंह, कृष्णा, राजू राम, सुमित, राजेंद्र गोराई , गोपाल पांडे, पिंटू , केशव ,संजय ठाकुर आदि शामिल थे .
देवघर शिव बारात में शामिल हुए निरहुआ, रितेश पांडेय व आम्रपाली दुबे
देवघर: देवघर में महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली गयी है. इसमें निरहुआ, रितेश पांडेय व आम्रपाली दुबे शामिल हुए.
महाशिवरात्रि पर बोकारो में उल्लास, हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे शिवालय
बोकारो : निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में...सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में...गीत पर शुक्रवार को बोकारो-चास में शिव भक्त खूब थिरके. मौका था महाशिवरात्रि पर्व का.
महाशिवरात्रि पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम से देखिए LIVE आरती शाम 7:30 बजे से
देवघर: महाशिवरात्रि के मौके पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम से LIVE आरती शाम 7:30 बजे से देख सकते हैं.
महाशिवरात्रि पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम से देखिए LIVE आरती शाम 7:30 बजे से
देवघर: महाशिवरात्रि के मौके पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम से LIVE आरती शाम 7:30 बजे से देख सकते हैं.
महाशिवरात्रि पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम से देखिए LIVE आरती शाम 7:30 बजे से
देवघर: महाशिवरात्रि के मौके पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम से LIVE आरती शाम 7:30 बजे से देख सकते हैं.
महाशिवरात्रि पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम से देखिए LIVE आरती शाम 7:30 बजे से
देवघर: महाशिवरात्रि के मौके पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम से LIVE आरती शाम 7:30 बजे से देख सकते हैं.
गुमला में चोरी का आरोप लगाकर तीन लोगों से मारपीट
गुमला: गुमला थाना क्षेत्र के उर्मी गांव में गुरुवार की रात को एक परिवार के तीन लोगों पर चोरी का आरोप लगाकर दर्जनों लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हमलावरों की संख्या 20 से अधिक थी. घर में घुसकर मारपीट किया गया है. इस घटना में उषा देवी, पैरू साहू व असरिता देवी गंभीर रूप से घायल हैं. गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुमला पुलिस पीड़ित के घर पहुंच कर मामले की जांच की. पैरू साहू ने बताया कि कुछ लोग नशे की हालत में घर में घुस गये और चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे. मारपीट करते हुए जबरन वीडियो बना कर चोरी की बात कबूल करने का दबाव बना रहे थे.
सरायकेला में सड़क हादसा, कुचाई बीडीओ समेत दो घायल, एक की मौत
सरायकेला: खरसावां-कुचाई मार्ग पर जिलिंगदा गांव के समीप कुचाई बीडीओ का वाहन पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे वाहन में सवार बीडीओ साधुचरण देवगम (47 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बीडीओ के ममेरे भाई बंजो बानरा (पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी निवासी) की मौत हो गयी. सड़क हादसे में वाहन चालक कुचाई के रूचाव गांव निवासी मायका सोय भी घायल हो गया. ये घटना शुक्रवार करीब साढ़े तीन बजे की है.
सरायकेला में सड़क हादसा, कुचाई बीडीओ समेत दो घायल, एक की मौत
सरायकेला: खरसावां-कुचाई मार्ग पर जिलिंगदा गांव के समीप कुचाई बीडीओ का वाहन पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे वाहन में सवार बीडीओ साधुचरण देवगम (47 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बीडीओ के ममेरे भाई बंजो बानरा (पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी निवासी) की मौत हो गयी. सड़क हादसे में वाहन चालक कुचाई के रूचाव गांव निवासी मायका सोय भी घायल हो गया. ये घटना शुक्रवार करीब साढ़े तीन बजे की है.
पलामू में पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दफनाया, फरार पिता को तलाश रही पुलिस
पलामू में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. फिर शव को जंगल में ले जाकर दफना दिया. उसके बाद वह फरार हो गया. चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ गांव का मथुरा सिंह अपनी 16 वर्षीय बेटी पम्मी के साथ रहता था. तीन दिन पहले उसकी बेटी से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया था. इसके बाद उसने धारदार हथियार से बेटी को हत्या कर दी. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी खबर दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के साथ जंगल जाकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में युवती के शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा. आरोपी पिता को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
लोहरदगा से अंचल कर्मचारी छह हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
लोहरदगा: लोहरदगा के अंचल कर्मचारी रामा महतो को छह हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है.
झारखंड कैबिनेट की बैठक 12 मार्च की शाम 4 बजे से
रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक 12 मार्च की शाम चार बजे से होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक 12 मार्च को अपराह्न 4 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन ) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.
झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक 12 मार्च को
झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 12 मार्च को शाम 4 बजे होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से यह सूचना दी गई है. बताया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक मंगलवार (12 मार्च 2024) को शाम 4 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.
रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का समय बदला
रांची-पटना के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में शुक्रवार (8 मार्च) को बदलाव किया गया है. लिंक रेक के देरी से चलने की वजह से 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का समय बदला है. यह ट्रेन आज करीब ढाई घंटे विलंब से रवाना होगी. रांची स्टेशन से इस ट्रेन के खुलने का समय 14:25 बजे है, लेकिन आज यह 16:55 बजे रांची से प्रस्थान करेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गई है.
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
विश्रामपुर सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी शुभम उर्फ गोलू ने गुरुवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. विश्रामपुर पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. उसके संभावित ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिसिया दबाव के कारण उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गलत कार्यों में संलिप्त और उन्हें प्रश्रय देने वाले बच नहीं पायेगे. पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विकास भारती में फूलो-झानो दीदी सम्मेलन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विकास भारती बिशुनपुर ने फूलो-झानो दीदी सम्मेलन का आयोजन किया. आयोजन रांची स्थित विकास भारती के केंद्र पर किया गया. कार्यक्रम में 11 विशिष्ट दीदियों को अंगवस्त्र, मोमेंटो व श्रीफल भेंट किया गया. 600 दीदियों को अंगवस्त्र व 21 स्वयंसहायता समूह की दीदियों को सहायता राशि का चेक दिया गया. मुख्य अतिथि पद्मश्री चामी मूर्मू, रांची विश्वविद्यालय की ओएसडी डॉ स्मृति सिंह, इग्नू की संयुक्त निदेशक रागिनी राय, विकास भारती की उपाध्यक्ष रंजना चौधरी व अन्य गणमान्य भगिनी उपस्थित थीं.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते पद्मश्री अशोक भगत व अन्य अतिथिगण.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति.