Jharkhand Breaking News: पलामू में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का पैर कटा, MMCH में भर्ती
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
पलामू में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का पैर कटा, MMCH में भर्ती
मेदिनीनगर : रेडमा ओवर ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति का पैर कट गया. उसे गंभीर अवस्था में एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
कोडरमा के मरकच्चो में मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा, नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार
मरकच्चो : कोडरमा जिला अंतर्गत मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह स्थित वृंदावन टेलीकॉम में दो सप्ताह पूर्व हुए लाखों के मोबाइल चोरी तथा उसके पूर्व हुए एक बाइक की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी किए सभी सामान को बरामद करते हुए इस मामले में संलिप्त दो नाबालिग समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें बरियारडीह निवासी दीपक कुमार एवं बिट्टू कुमार, हिरोडीह थाना क्षेत्र के रेम्बा निवासी उपेंद्र कुमार एवं कुंदन कुमार के नाम शामिल हैं. साथ ही पुलिस ने मामले में संलिप्त राजधनवार निवासी दो नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है.
सिमडेगा के ठेठईटांगर में सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
सिमडेगा (मो इलियास) : ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोंनमेंजरा में पिछले दिनों हुई सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि 31 अक्तूबर को कोंनमेंजरा में इंद मेला के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर नाबालिग लड़की अपने दोस्तों के साथ घर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में रास्ते में कुछ लड़कों ने लड़की के दोस्त को मारपीट कर भगा दिया और लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस संबंध में पीड़िता द्वारा मामला थाना में दर्ज कराया गया था. ठेठईटांगर पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन करते हुए चार आरोपी ठेठईटांगर निवासी विक्रांत कुमार, परमेश्वर सिंह, बलराम कुमार साहू और शुभम केसरी को गिरफतार कर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया. जबकि इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.
सरायकेला में मुत्थुट फाइनेंस कर्मी से 70 हजार रुपये की लूट
सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिला के सरायकेला थाना अंर्तगत हल्दीबनी के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर मुत्थुट फाइनेंस कर्मी रोहित कुमार से 70 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित रोहित कुमार बिहार के रहने वाले हैं और वर्तमान में जमशेदपुर के भूइंयाडीह में रहते हैं. रोहित गम्हरिया ब्रांच में कार्य करता है. घटना के बाद पीड़ित रोहित कुमार ने सरायकेला थाना पहुंच कर लिखित शिकायत किया. पीड़ित रोहित ने बताया कि मंगलवार को सरायकेला, घाघी, नरायणपुर सहित अन्य जगहों से कलेक्शन करते हुए हल्दीबनी जा रहा था. जैसे ही गांव से 500 मीटर दूरी पर था, इसी बीच बाइक सवार दो लोगों ने हथियार सटा कर रुपये से भरे बैग लेकर भाग गया. इधर, लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल तेज कर दी है.
बोकारो के लुगूबुरु में धर्म महासम्मलेन में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन
बोकारो : संताल समाज के अटूट आस्था का प्रतीक पवित्र स्थल लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. इससे पूर्व सीएम का पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ स्वागत हुआ.
चतरा में पुलिस के साथ हुई झड़प में एएसआई की जमकर पिटाई
चतरा पुलिस लाइन- नावाडीह पथ स्थित हेरु पुल के पास एक पिकअप ने बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें डहुरी गांव के 28 वर्षीय पप्पू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि गांव के ही राजू भैया, गुजर घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं धक्का मारने वाले पिकअप वाहन को लेकर भाग रहे एएसआई शशिकांत ठाकुर की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी.
मेदिनीनगर के कुम्हारटोली में 32 वर्षीय युवक का शव बरामद
मेदिनीनगर टीओपी टू थाना क्षेत्र के कुमहार टोली में प्रदीप कुमार (32) का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है. सूचना के बाद पहुंचे प्रभारी रूद्रानंद सरस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए MMCH भेज दिया है. श्री सरस ने बताया कि मृतक के पिता का नाम दिनेश्वर राम है. मृतक बिजली मिस्त्री का था. प्राथमिक पूछताछ से पता चला है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
दो ट्रकों की सीधी भिडंत में एक ट्रक चालक की हुई मौत
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद में दो ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई. टक्कर की वजह से मौके पर ही एक ट्रक चालक की मौत हो गई. वहीं दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. एक ट्रक में कोयला और दूसरे ट्रक में मकई लदा हुआ था. आमने-सामने टक्कर होने से सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुघर्टना के बाद लोगों ने कोयला और मकई दोनों पर हाथ साफ किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रक को जब्त किया.
कंप्यूटर दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति हुई राख
गिरिडीह शहर के मकतपुर स्थित एक कंप्यूटर दुकान में आगलगी की घटना घटी है. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. मकतपुर के मास इंफोसिस नामक दुकान में अगजनी की घटना हुई है. जिस दुकान में आग लगी है, वह राजन जैन व अमित जैन की है. बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है. फिलहाल दमकल की टीम पहुंची हुई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.