20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE : रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे मैच कल, धारा 144 लागू

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

9 अक्टूबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे मैच

रांची : भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे मैच का आयोजन 9 अक्टूबर को रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में किया गया है. इसके साथ ही 9 अक्टूबर को ईद मिलाद-उन-नबी है. काफी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था, विधि-व्यवस्था तथा सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिकोण से अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची द्वारा सदर अनुमंडल क्षेत्र के महात्मा गांधी (मेन रोड) मार्ग में अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक होते हुए राजेन्द्र चौक तक एवं इस मार्ग की दोनों ओर 200 मीटर की दूरी तक धारा-144 (निषेधाज्ञा) लागू की गयी है.

लाठी से पीटकर पत्नी की हत्या, पुलिस ने प्रेम कोरवा को किया गिरफ्तार

गढ़वा जिला के रंका में एक शख्स ने अपनी पत्नी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति प्रेम कोरवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने शनिवार को यह जानकारी दी.

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मिली उम्रकैद की सजा

सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र की एक 11 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले 55 वर्षीय बलराम हेम्ब्रम को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. एडीजे-1 अमित शेखर की अदालत ने पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर शनिवार को धारा 376(2) के तहत आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनायी.

जरमुंडी में जिंदा जलायी गयी युवती के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया भैरवपुुर गांव

संथाल परगना के जरमुंडी में जिंदा जलायी गयी युवती के शव को अंतिम संस्कार के लिए भैरवपुर गांव ले जाया गया. इसके पहले शव के साथ लोगों ने दुमका-भागलपुर रोड को चार घंटे तक जाम कर दिया था.

लातेहार में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

झारखंड के लातेहार में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि ऑर्केस्ट्रा देखने गयी नाबालिग से शुक्रवार की देर शाम 7 लोगों ने बारी-बारी से रेप किया. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

दुमका-भागलपुर रोड जाम हटा

दुमका की युवती का शव पहुंचते ही लोगों ने दुमका-भागलपुर मार्ग को नोनीहाट के पास जाम कर दिया था. अब यह जाम चार घंटे बाद हटा लिया गया है. जाम हटने से लोगों को राहत मिली है. आवागमन चालू हो गया है.

दुमका-भागलपुर मार्ग पर नोनीहाट को लोगों ने किया जाम

दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी पंचायत के भरतपुर गांव की युवती का शव दुमका पहुंचा. शव पहुंचते ही उग्र भीड़ ने दुमका-भागलपुर मार्ग पर नोनीहाट में रोड पर तीन घंटे से शव रखकर ग्रामीण सड़क जाम जाम किये हुए हैं. लोग शव उठाने नहीं दे रहे हैं. भीड़ की मांग आरोपी को जनता के हवाले करने की है.

सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से हुई मौत

लातेहार में सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई. ड्यूटी में तैनात जवान की खुद की राइफल से गोली लगी है. वह जम्मू कश्मीर के बांदीपुर का निवासी है. जवान का नाम मेराजुद्दीन मॉपनो है जो महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बसकरंचा पीकेट में तैनात था.

कारोबारी अमित अग्रवाल के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल टीम पहुंची ईडी कार्यालय

कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सिविल सर्जन के निर्देश पर मेडिकल टीम को ईडी कार्यालय भेजा गया. आज उसे पीएमएलए की विशेष अदालत में पेशकर रिमांड की मांग की जायेगी. आपको बता दें कि व्यापारी अमित अग्रवाल की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई को झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था.

लोहरदगा पिता ने पुत्री को जलाया

लोहरदगा के किस्को थाना क्षेत्र के कोचा बरनाग में एक व्यक्ति ने अपनी ही बेटी पर केरोसिन छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया. बच्ची की उम्र महज चार साल है. गंभीर रूप से झुलसी बच्ची को इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.

गोमिया आईएएल गेट के पास दो दुकानों में लगी आग

बोकारो जिले के गोमिया के आईएएल गेट के पास देर रात आग लगने से दो दुकान जलकर राख हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रात को दुकान बंद करके दुकानदार घर चले गये थे. अहले सुबह दुकानदारों को सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गयी है. बताते चलें कि किसी दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है.

गिरिडीह से शुरू होगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 अक्तूबर को ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ की शुरुआत गिरिडीह से करेंगे. यहां झंडा मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. अधिकारियों की टीम झंडा मैदान पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान कमियां पाये जाने पर नगर निगम को व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें