लाइव अपडेट
स्वीडन से जागृति विहार पहुंचे विदेशी मेहमान
मैक्लुस्कीगंज, रोहित: स्वीडेन से दो पर्यटक समाजसेवी स्टेफन (72) व इंजीनियर निकानेन (81) मैक्लुस्कीगंज पहुंचे. दोनों विदेशी पर्यटक जागृति विहार में रुके हैं. उनका स्वागत संस्था के सचिव राजेश प्रशांत ने पुष्पगुच्छ देकर किया. पर्यटकों ने बताया कि वे जागृति विहार के संस्थापक स्व सच्चिदानंद उपाध्याय के मित्र हैं. उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग देशों में रहकर एक-दूसरे के जन उत्थान कार्यों, पढ़ाई से वंचित बच्चों, आदिवासियों, आदिम जनजातियों के कल्याणकारी कार्यों में आपसी तालमेल से सहयोग करते हैं. राजेश प्रशांत ने विदेशी मेहमानों को याद दिलाते हुए कहा कि उनकी संस्था लगभग पांच दशक से मैक्लुस्कीगंज, डुमारो कोयलांचल सहित आसपास के गांव में जन उत्थान व शिक्षण जैसे अन्य सामाजिक कार्य कर रही है. नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम सभागार में भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित रूरल टूरिज्म इंडिया कार्यक्रम के तहत ग्लोबल लॉंच ऑफ ट्रैवेल फॉर लाइफ प्रोग्राम में मैक्लुस्कीगंज को पर्यटन ग्राम 2023 कांस्य श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से मिला है. पर्यटकों ने कहा कि अब मैक्लुस्कीगंज को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा व स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. विदेशी मेहमान लपरा, मल्हार व बिरहोर कॉलोनी, कोयलांचल सहित अन्य जगहों पर गये.
खरसावां के तसर मैदान में करम परब, मांदर की थाप पर थिरके लोग
खरसावां: कुड़मी समाज की खरसावां-कुचाई इकाई के संयुक्त तत्वावधान में खरसावां के तसर मैदान में रविवार को करम परब (करम उत्सव) का आयोजन किया गया. मौके पर पारंपरिक विधिविधान, नेग-नेगाचारी के साथ करम-डाइर (शाखाओं) को अखड़ा में स्थापित किया गया. इसके पश्चात करम-डाइर (शाखाओं) की पूजा-अर्चना कर मांदर की थाप पर करम गीत गाकर ''जाउआ'' की परिक्रमा की. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली, कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटराय किस्कू, मांगीलाल महतो, श्वेता महतो, रामरतन महतो, तिलक महतो, अजय महतो, पंकज महतो, बबलू महतो, महेशवर महतो, सुमित महतो, मिथुन महतो, बहादुर महतो, रमेश महतो, बबलू महतो,महेश महतो, सुशील महतो, रूद्र प्रताप महतो, इन्द्रजीत महतो, दिलीप चांद महतो, दिनेश महतो, खिरोद महतो आदि उपस्थित थे.
10 अक्टूबर को रांची के न्यूक्लियस मॉल परिसर में नियोजकों व कामगारों के लिए जागरूकता कार्यक्रम
रांची के न्यूक्लियस मॉल परिसर 10 अक्टूबर को सभी नियोजकों, कामगारों एवं आमजनों के संग कर्मचारी राज्य बीमा निगम व झारखंड एवं श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक व श्रम अधीक्षक की उपस्थित में नियोजकों, कामगारों, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की विभिन्न योजनाओं, हितलाभों सहित ESIC में पंजीकरण एवं भुगतान से संबंधित मामलों की जानकारी दी जाएगी. सुबह 11बजे कार्यक्रम शुरू होगा.
हजारीबाग के बड़कागांव में ओमनी वैन से पशुओं की तस्करी करते दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर: रविवार की सुबह 8 बजे ओमनी वैन से पशुओं की तस्करी कर रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. ग्रामीणों की सूचना पर बड़कागांव पुलिस पहुंची और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ड्राइवर मुदस्सिर अहमद (35 वर्ष) पिता बशीर अहमद एवं दूसरा मोहम्मद दानिश रजा (28 वर्ष) पिता स्व. अब्बास दोनों ग्राम बलिया, थाना बड़कागांव के हैं.
कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागा अभियुक्त, पुलिस ने खदेड़ कर कुरैशी मुहल्ला से पकड़ा
गिरिडीह: कोर्ट में पेशी के दौरान एक अभियुक्त पुलिस को कोर्ट कैम्पस के बाहर से चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि जैसे ही पुलिस ने अभियुक्त को भागते देखा तो पुलिस के जवान अभियुक्त को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. आगे-आगे अभियुक्त भाग रहा था तो पीछे-पीछे पुलिस के जवान. करीब दो किमी के बाद पुलिस ने अभियुक्त को शहर के कुरैशी मुहल्ला से पकड़ लिया. अभियुक्त नगर थाना इलाके के ऑफिसर्स कॉलोनी के रहने वाला गोपी डोम है. गोपी को छेड़छाड़ के मामले में नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था और आज उसे अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच गोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने दौड़ कर गोपी को पकड़ लिया और जेल भेज दिया.
खरसावां में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की संकल्प सभा 9 अक्टूबर को
खरसावां: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी नौ अक्तूबर को खरसावां पहुंचेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि नौ अक्तूबर को खरसावां के भोया चौक, आमदा के मोटू चौक, चांदनी चौक में बाबूलाल मारंडी का स्वागत किया जायेगा. पदयात्रा कर खरसवां शहीद स्थल पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद खरसावां डाक बांग्ला में संकल्प यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा में प्रदीप वर्मा, जेबी तुबिद समेत पार्टी के वरीय नेता मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर खरसावां के पीडब्लूडी आइबी मैदान में मंच तैयार किया गया है. साथ ही जगह पर जगह पर तोरण द्वार व होर्डिंग भी लगाये गये हैं.
हजारीबाग के भुसवा गांव में महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
इचाक ( हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत भुसवा गांव की महिला अख्तरी खातून (22 वर्ष)पति एहसान अंसारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना रविवार सुबह की है. एहसान दो भाई है. तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी. मृतका के परिजनों का कहना है कि अख्तरी को दहेज़ को लेकर प्रताड़ना व बच्चा नही होने क़े कारण घर से दवाब मिलता था. जिस कारण लड़की ने विवश होकर वह शनिवार रात को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. सुबह इसके परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला. पुलिस अधिकारी अजाजुल हक ने परिजनों की बयान को दर्ज किया है. घटना के बाद से लड़के क़े परिवार सब घर से फरार है. लड़की की मायके दारू प्रखंड क़े कविलाशी क़े लोग आकर अभी पोस्टमार्टम पर रोक लगायी है.
रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि आज
रांची. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक स्व रामविलास पासवान की तृतीय पुण्यतिथि पर रविवार को सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभा की जायेगी. रांची में श्रद्धांजलि सभा प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान के निजी कार्यालय कृष्णा एनक्लेव ब्लॉक-ए सभागार में सुबह 11:30 बजे आयोजित होगा. प्रदेश के सभी जिला पदाधिकारियों को अलग से कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर सूचित किया गया है.
धनबाद के सिजुआ क्षेत्र में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज
धनबाद के सिजुआ बीसीसी एल सिजुआ क्षेत्र के अग्नि प्रभावित क्षेत्र जोगता 11 नंबर में रविवार को अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज हो गया. हालांकि इस घटना में सभी पांच परिवार के परिजन बाल-बाल बच गये. घटना के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर उधर -भटक रहे है. भू - धंसान इलाके से तेजी से गैस रिसाव हो रहा है. जिससे बस्ती के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगो के बीच बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ रोष है. घटना की जानकारी मिलते ही जोगता थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
आजसू पार्टी के संगठन विस्तार पर बैठक आज
रांची. आजसू पार्टी के संगठन विस्तार पर आठ अक्तूबर को दिन के 10 बजे हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो करेंगे. इस बैठक में पार्टी के सांसद, विधायकों, पूर्व मंत्रियों, जिला परिषद अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, सभी जिला अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों एवं प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है. इसमें संगठन विस्तार पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक में महाधिवेशन में लिये गये नवनिर्माण संकल्प समागम के निर्णयों पर चर्चा होगी. साथ ही महाधिवेशन के विचार को व्यवहार में लाने के लिए भावी कार्यक्रमों पर विचार -विमर्श भी किया जायेगा.