Jharkhand Breaking News: रांची के जुमार पुल के पास ट्रक और ऑटो के बीच भिड़ंत, 6 लोग घायल

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले..

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 11:12 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले..

लाइव अपडेट

रांची के जुमार पुल के पास ट्रक और ऑटो के बीच भिड़ंत, 6 लोग घायल

रांची : बीआईटी थाना क्षेत्र के जुमार पुल के पास ट्रक और ऑटो के बीच भिड़ंत हो गयी है. इस हादसे में छह लोग घायल हो गये है. इस दौरान एक ट्रक भी जुमार पुल के पास पलट गई है. इस ट्रक को क्रेन से निकला जा रहा है.

सिमडेगा के बमबलकेरा में कुआं में डूबने से पिता-पुत्र की मौत

सिमडेगा : ठेठईटांगर थाना क्षेत्र बमबलकेरा में कुंआ में डुबने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि बमबलकेरा पंचायत के सिरिंगबेडा भंडार टोली निवासी रामधन सिंह (30 वर्ष) अपने एक वर्षीय पुत्र दुर्गा सिंह को साथ लेकर करमा पूजा देखने जा रहा था. इसी क्रम में गंझू टोली के समीप सड़क के किनारे स्थित कुआं में गिर गया. जिससे पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गयी.

चतरा के इटखोरी में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इटखोरी : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चतरा जिला अंतर्गत इटखाेरी के कोयरिटोला के पास से एक ऑटो पर लदा सात पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में आदिल हुसैन पिता स्वर्गीय अब्बास और रवि कुमार पिता ललन ठाकुर दोनों ग्राम पतलुका थाना धनगांय जिला गया निवासी है. इस बात की जानकारी डीएसपी केदारनाथ राम ने पत्रकारों को दी. पुलिस ने शराब तस्करों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. कहा कि बरामद शराब बिहार ले जाया जा रहा था.

राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली से पहुंचे रांची, राजभवन पर टिकी सबकी निगाहें

रांची : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली से गुरुवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की, पर बिना बात किये राज्यपाल सीधे राजभवन की ओर प्रस्थान कर गये. बता दें कि झारखंड में राजनीतिक हालात को लेकर अब सबकी निगाहें राजभवन पर टिक गयी है.

कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर कल से ऑटो और ई-रिक्शा का रूट डायवर्ट

रांची : कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के कारण हो रहे ट्रैफिक जाम की समस्या निजात पाने के लिए ट्रैैफिक पुलिस ने नौ सितंबर से ऑटो और ई-रिक्शा का ट्रायल के आधार पर रूट डायवर्ट किया है.

झारखंड की 2 बच्चियों को दिल्ली में कराया गया मुक्त

मानव तस्करी की शिकार झारखंड के गोड्डा जिले की 2 बच्चियों को दिल्ली में मुक्त कराया गया है.

नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने राज्य के नर्सिंग संस्थानों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एएनएम और जीएनएम कोर्स के साथ-साथ बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लिया जाएगा. एडमिशन लिखित परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा.

तीन बजे जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

रांची वीमेंस कॉलेज अपने स्नातक स्तरीय कोर्स में एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट दोपहर तीन बजे जारी करेगा. इसे लेकर सूचना कॉलेज ने अपने वेबसाइट पर दे रखी है. कॉलेज बीए, बीएससी और बी कॉम कोर्स की लिस्ट जारी करेगा.

बीजीएच में ज्वाइन करेंगे 21 चिकित्सक

बीजीएच को लंबे अरसे के बाद अच्छे डॉक्टर मिलने जा रहे हैं. बीजीएच में कुल 21 नए चिकित्सक के 30 सितंबर के पहले ज्वाइन करने की उम्मीद है. बीजीएच को स्पेशलिस्ट के अलावा सुपर स्पेशलिस्ट भी मिल रहे हैं. इसके लिए 03 सितंबर को वाक इन इंटरव्यू संपन्न हो गया है.

असामाजिक तत्वों ने डोरंडा कॉलेज के शिक्षक के साथ की मारपीट

रांची के डोरंडा महाविद्यालय के विज्ञान के प्राध्यापक डॉ मतीउर रहमान के साथ मारपीट की गयी है. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कॉलेज परिसर के अंदर उनके साथमारपीट की गई है. सभी शिक्षक डोरंडा थाना पहुंचे हैं.

जसीडीह से बेंगलुरू के लिए शुरू हो रही नयी ट्रेन

रेलवे ने जसीडीह से बेंगलुरू के लिए नयी ट्रेन की सौगात दी है. रेलवे की ओर से जसीडीह-बेंगलुरू नयी ट्रेन की समय सारणी भी जारी कर दी गसी है. यह साप्ताहिक ट्रेन जसीडीह से प्रत्येक शुक्रवार सुबह 6.30 बजे खुलकर शनिवार को रात 8.30 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी. वहीं बेंगलुरू से यह ट्रेन रविवार की सुबह 10 बजे खुलकर सोमवार की रात लगभग 12 बजे जसीडीह पहुंचेगी.

सीआईडी करेगी चार्टड प्लेन उड़ान क्लीयरेंस की जांच

देवघर एयरपोर्ट विवाद मामले में सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी सहित नौ लोगों पर कुंडा थाना में दर्ज केस का अनुसंधान अब सीआईडी करेगी. सीआईडी ने देवघर पुलिस से केस टेकओवर कर लिया है. सीआईडी के आइजी सीम विक्रांत मिंज ने केस अनुसंधन के लिए टीम का गठन भी किया है.

आज लौटेंगे गवर्नर, यूपीए को फैसले का इंतजार

राज्यपाल रमेश बैस आज दिल्ली से रांची लौटेंगे. वह दो सितंबर को दिल्ली गये थे. पूरे राज्य की निगाहें राजभवन की ओर है. सीएम हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल का आदेश आना बाकि है. बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल को अपना परामर्श भेज दिया है.

कार की पिछली सीट में बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट अनिवार्य

कार की पिछली सीट पर बैठे लोग यदि सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, तो चालान काटा जायेगा. 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा. इस बारे में ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू किया. सिटी सह ट्रैफिक एसपी अंशुमान कुमार ने कहा कि दो सप्ताह तक यह अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

मौसम केंद्र की वैज्ञानिक डॉ प्रीति गुणवानी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन सरकुलेशन बन रहा है. इससे निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. इसका असर झारखंड के कुछ इलाकों में भी रहेगा. नौ सितंबर से इसका असर दिख सकता है. 11 सितंबर को संताल, पलामू, कोल्हान प्रमंडल और रांची में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

साल के अंत तक शुरू होंगे पांच कोल ब्लॉक

झारखंड में इस वर्ष के अंत तक पांच नये कोल ब्लॉक चालू होने वाले हैं. इनके चालू होने से न केवल राजगार सृजन होगा, बल्कि सरकार के राजस्व में भी भारी इजाफा होगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इन कोल ब्लॉक को चालू करने के प्रयास में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version