Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE:रांची में मंदिर के लिए मांगी मदद, तो पिस्टल दिखाकर पैसे लूटने का प्रयास, 7 पकड़ाए

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Jaya Bharti | September 8, 2023 11:10 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

रांची के नामकुम में मंदिर निर्माण के लिए मांगी सहयोग राशि, तो पिस्टल दिखाकर पैसे लूटने का प्रयास, सात युवक पकड़े गए

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती लाली गढ़ाटोली में महिला भक्ताइन ने मंदिर निर्माण के लिए युवकों से सहयोग मांगा, तो सहयोग देने के बजाय युवकों ने महिला पर पिस्टल तान कर उससे पैसे लूटने का प्रयास किया. महिला द्वारा सूचना दिए जाने पर ग्रामीण एकजुट हुए तो सभी युवक भागने लगे. ग्रामीणों ने घेराबंदी कर सात युवकों को लाली रोलटोली में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने पिस्टल छीनने के बाद युवकों को रस्सी से बांध दिया. चार युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पकड़े गए युवक तुपुदाना, डुंगरी,डुंगरी आईटीआई एवं देवगाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

रांची एयरपोर्ट पर सोमवार से फ्री लेन सेवा होगी शुरू, सांसद संजय सेठ को अधिकारियों ने किया आश्वस्त

रांची: रांची एयरपोर्ट में फ्री लेन के मामले को लेकर सांसद संजय सेठ के तेवर तल्ख दिखे. रांची एयरपोर्ट पहुंचे सांसद ने स्थानीय अधिकारियों को एयरपोर्ट परिसर के बाहर बुलाया और फ्री लेने के संबंध में उनसे जानकारी ली. सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें प्रतिदिन इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं, जो लोग अपने परिजनों को छोड़ने या लेने के लिए भी आते हैं, उनसे भी पार्किंग का शुल्क ले लिया जा रहा है, जबकि फ्री लेने को लेकर उन्होंने कई बार निर्देश दिया है. सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी कीमत पर जनशिकायतों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अविलंब फ्री लेन की व्यवस्था सुनिश्चित करें. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सांसद को कहा कि फ्री लेन सेवा आरंभ करने को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है. सोमवार से फ्री लेन सेवा आरंभ कर दी जाएगी. एयरपोर्ट में सबसे दाहिने तरफ की लेन फ्री लेन होगी. इसके लिए संबंधित लोगों को, यात्रियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा. सांसद ने अधिकारियों से कहा कि फ्री लेन के लिए 8 मिनट का समय तय करें.

रांची में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सफल आयोजन को लेकर सांसद संजय सेठ ने जताया आभार

रांची: श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति, रांची के सानिध्य में दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सफलता के लिए संस्था के संरक्षक सह सांसद संजय सेठ ने रांची की समस्त जनता के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जनता को संबोधित कर झारखंड की खुशहाली की कामना की. दही हांडी प्रतियोगिता में मुख्य रूप से पुरुष एवं महिला गोविंदा प्रतियोगिता में मुख्य रूप से इनका सहयोग रहा. राज वर्मा, ललन श्रीवास्तव, विजय ओझा, मनोज तिवारी, भीष्म सिंह, नीरज चौधरी, सतीश सिंहा, मनोज कुमार, रवि मुंडा, सबलू मुंडा, आनंद वर्मा, विपिन वर्मा, राजीव सहाय, अशोक पुरोहित. कानपुर, पटना, इलाहाबाद सहित झारखंड के कलाकारों ने कार्यक्रम को सजाने में अपना भरपूर योगदान दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जवाहर तनेजा, रमेन्द्र कुमार, कुणाल आजमानी, प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, संजय जायसवाल, रविन्द्र मोदी, सतेंद्र सिंह गुडू, आनंद श्रीवास्तव, पूनम आनंद, लल्लू सिंह, नीरज कुमार, अमर प्रसाद, संतोष सेठ, रामशंकर बगड़िया, जुगल दरगड, कवल जीत सिंह संटी, मनीष लोधा, अमित चौधरी, वीरेंद्र, राज श्री प्रसाद सहित कई सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा.

पलामू के हमीदगंज में राजेश वर्मा को मारी गोली, रिम्स ले जाते रास्ते में हुई मौत

मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज स्थित बीएन कालेज मैदान के समीप राजेश कुमार वर्मा उर्फ फंटूश वर्मा (45 वर्ष) को दो बाइक में आये चार अपराधियों ने गोली मार दी. तत्काल उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन, रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया गया कि राजेश अपने घर के सामने स्कूटी पर बैठा हुआ था. इसी दौरान दो बाइक से चार अपराधी पहुंचे और फंटुश वर्मा पर पिस्टल तान दिया. फंटुश ने पिस्टल पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दूसरे बाइक सवार ने फंटूश वर्मा को दो गोली पेट में मारी दी. घटना के बाद अपराधी बाइक व पिस्टल छोड़कर फरार हो गये जबकि दो अपराधी एक बाइक लेकर भाग गये. इधर, गोली लगने से घायल फंटूश को तत्काल एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. इसके पेट में दो गोली लगी है. एक गोली पीठ को छेदते हुए बाहर निकल गया जबकि एक गोली पेट में ही फंसा हुआ है. गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया था. इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. इधर, गोली मारने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक और पिस्टल को बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज कर दी गई है. बताया गया कि मृतक फंटूश वर्मा कुणाल सिंह हत्याकांड का आरोपी था.

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बने हिदायतुल्लाह खान, समशेर आलम व ज्योतिसिंह मथारू उपाध्यक्ष

रांची: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान बनाए गए हैं. समशेर आलम व ज्योतिसिंह मथारू को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मोसलेउद्दीन तौसिफ, सुशील मरांडी, वारिश कुरैशी, सफ्फार अंसारी, बरकत अली, इकरारुल हसन, सबिता टुडू व सोहरा बीबी को सदस्य बनाया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

G-20 समिट को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के डिनर में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन

रांची: दिल्ली में G-20 समिट को लेकर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होने के लिए कल दिल्ली रवाना होंगे.

रांची एसएसपी कौशल किशोर का ट्रांसफर, चंदन कुमार सिन्हा बने नये एसएसपी

रांची : झारखंड सरकार ने 18 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत रांची के एसएसपी कौशल किशोर को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) का एसएसपी बनाया गया है. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षारत चंदन कुमार सिन्हा को रांची का एसएसपी नियुक्त किया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की है. इसके तहत बताया गया कि वैसे आईपीएस अधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है एवं उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वे पुलिस मुख्यालय, रांची में योगदान देंगे.

18 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

आईपीएस अधिकारी : कहां थे : कहां गये

माइकल राज एस : पदस्थापन की प्रतीक्षा : पुलिस उप-महानिरीक्षक, विशेष शाखा, रांची

कौशल किशोर : एसएसपी, रांची : एसएसपी, जमशेदपुर

चंदन कुमार सिन्हा : पदस्थापन की प्रतीक्षा : एसएसपी, रांची

हरिश बिन जमां : ट्रैफिक एसपी, रांची : एसपी, लोहरदगा

हरविंदर सिंह : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला : एसपी, गुमला

ऋषव गर्ग : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मेदिनीनगर, पलामू : एसपी (ग्रामीण), जमशेदपुर

कपिल चौधरी : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर : एसपी (ग्रामीण), धनबाद

दीपक कुमार पांडेय : वरीय पुलिस उपाधीक्षक (अभियान), लोहरदगा : एसपी, गढ़वा

अनुदीप सिंह : वरीय पुलिस उपाधीक्षक, एसआईआरबी-टू, खूंटी : एसपी, कोडरमा

अनिमेष नैथानी : वरीय पुलिस उपाधीक्षक, खेलारी : एसपी, जामताड़ा

राजकुमार मेहता : वरीय पुलिस उपाधीक्षक, झारखंड सशस्त्र पुलिस-सात, हजारीबाग : एसपी सिटी, रांची

मनीष टोप्पो : वरीय पुलिस उपाधीक्षक, विशेष शाखा (एसआईबी) : एसपी (ग्रामीण), रांची

आरिफ एकराम : वरीय पुलिस उपाधीक्षक, सीसीआर, हजारीबाग : एसपी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची

कैलाश करमाली : वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), लातेहार : एसपी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची

पूज्य प्रकाश : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद : एसपी, विशेष शाखा, रांची

अजय कुमार : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बुंडू, रांची : एसपी, विशेष शाखा, रांची

शंभू कुमार सिह : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टंडवा, चतरा : एसपी, विशेष शाखा, रांची

अजीत कुमार : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बालूमाथ : एसपी सिटी, धनबाद

रामगढ़ के कुजू में एंबुलेंस ने ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत, छह घायल

कुजू : रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ कोरिया घाटी फोरलेन सड़क पर शुक्रवार को मरीज लेकर जा रहे एक एंबुलेंस ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें करीब छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया. जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के डुमरी निवासी जीरवा देवी पति भुनेश्वर सिंह भोक्ता जहर खा ली थी. जिसको परिजनों द्वारा इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, हजारीबाग में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. एंबुलेंस से रिम्स ले जाने के दौरान नया मोड़ कोरिया घाटी फोरलेन चौराहा के पास ट्रक को जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं, एंबुलेंस सवार दो लोग इसमें फंस गये. घंटों मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाल कर इलाज के लिए भेजा गया. इधर, इलाज के दौरान घायल जीरवा देवी की मौत हो गई. वहीं, घायलों में चतरा के कोरचा निवासी एंबुलेंस चालक मदन पंडित, शांति देवी, डुमरी इचाक निवासी भुनेश्वर सिंह भोक्ता, सूरज सिंह भोक्ता व सोगिला देवी मुख्य है. चिकित्सकों के अनुसार, मदन पंडित की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

कोडरमा के डोमचांच में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा, तेज बारिश ने डाली खलल

कोडरमा : बीजेपी की संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी डोमचांच पहुंचे. यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. मंच पर फूलमाला से स्वागत किया. इससे पहले तेज बारिश हुई. पंडाल में उपस्थित लोग बारिश से बचने के लिए कुर्सी का सहारा लिया. इस दौरान कुर्सी को सिर के ऊपर उठाकर बारिश से बचने की कोशिश करते दिखे. बारिश के थमने के बाद एक बार फिर कार्यकर्ता उत्साहित नजर आये. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बारिश के बीच डटे रहना बड‍़ी बात है. यह दिखाता है कि 2024 में फिर से केंद्र व राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. कहा कि झारखंड की आज स्थिति खराब है. कानून व्यवस्था पटरी से उतरा हुआ है. आपराधिक घटनाएं बढ़ी है. कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करता. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में जब तक हेमंत सरकार रहेगी, तब तक उद्योग धंधे बंद रहेंगे. कहा कि झारखंड को अपराधियों से मुक्त करना है.

हजारीबाग के इचाक में 11000 वोल्ट तार की चपेट में आने से छात्र घायल

इचाक : हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, सिझुआ के समीप झूलते हाई टेंशन 11000 तार की चपेट में आने से छात्र सुभाष मल्होर (12 वर्ष) पिता दिवंगत बुधवा मलहोर गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में शिक्षक एवं परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. शिक्षकों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली जा रही थी. घायल सुभाष के हाथ में साक्षरता झंडा था. झंडे में लगा पाइप स्टील का था. विद्यालय गेट के बाहर जैसे ही बच्चे आगे बढ़े सुभाष मल्होर का झंड 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार के झूलते तार से सट गया. इससे झटका के कारण छात्र के हाथ से स्टील रड छूट गया और पैर में सट गया. जिस कारण छात्र का पैर झुलस गया. घायल बच्चा का इलाज कांग्रेस स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आर सी मेहता ने किया. घायल बच्चा से मिलने उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता एवं स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार मेहता अस्पताल पहुंचे. मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजित कुमार मेहता ने कहा कि झूलते तार को टाइट करने के लिए कई बार जेई व अधीक्षण अभियंता से आग्रह किया गया, पर जर्जर तार को न तो बदला गया और ना ही टाईट किया गया. विभागीय लापरवाही के कारण घटना घटित हुई.

गुवा गोलीकांड के शहीदों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : गुवा गोलीकांड के शहीदों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी. दोपहर 03:11 बजे शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि दी. कहा कि वर्तमान सरकार शहीदों के परिजनों को सम्मान दे रही है. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन, जोबा मांझी, पश्चिमी सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ समेत अन्य उपस्थित थे.

बोकारो एयरपोर्ट को जल्द मिलेगा लाइसेंस, निरीक्षण के लिए पहुंची बीसीएएस की टीम

बोकारो एयरपोर्ट में यात्रियों के आवागमन के दौरान सुरक्षा की जांच के लिए शुक्रवार को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की टीम बोकारो एयरपोर्ट पहुंची. टीम के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर अनिल कश्यप और बोकारो के एसपी प्रियदर्शी आलोक भी उनके साथ मौजूद रहे. बीसीएएस की टीम के निरीक्षण के बाद ही डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम बोकारो एयरपोर्ट का जायजा लेने पहुंचेगी. उसके बाद एयरपोर्ट के लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. टीम ने बोकारो हवाई अड्डे टर्मिनल बिल्डिंग सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी से सटे झोपड़ियों और आसपास के क्षेत्रों के बूचड़खाने हटाए जाएंगे.

धनबाद में जहरीली गैस का रिसाव, तीन बच्चे सहित जानवर बेहोश

कतरास (धनबाद) : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के लकडका दो नंबर बस्ती के समीप संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग परियोजना में आग लग गयी. आग गुरुवार की रात लगी है. आग से बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया. शुक्रवार की सुबह से ही जहरीली गैस निकल रही है. गैस की दुर्गंध से तीन बच्चे सहित जानवर बेहोश हो गये. लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी है. इस घटना से बीसीसीएल प्रबंधक के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

गुवा गोलीकांड के शहीदों को आज सीएम देंगे श्रद्धांजलि

गुवा गोलीकांड के शहीदों को आठ सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्रद्धांजलि देंगे. मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से गुवा पहुंचेंगे. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी और परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन भी उनके साथ होंगे. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम गुवा फुटबॉल मैदान पहुंचेंगे, जहां वे सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मानकी-मुंडा के बीच बाइक वितरण करेंगे. साथ ही महिला समूहों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. मुख्यमंत्री यहां 95 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसकी प्राक्कलन राशि 3,67,99,15,000 रुपये है, जबकि 38,12,43,300 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा 2,82,27,35,400 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा.

चाईबासा में नक्सलियों ने की बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की हत्या

पूर्वी सिंहभूम के चाईबासा में नक्सलियों ने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कदमडीहा पंचायत के काशीजोड़ा गांव में घटी है. जवान सुखलाल पूर्ति को उसके घर में घुसकर गोली मारी गई है, जिससे उनकी मौत हो गई. नक्सलियों ने गुरुवार की देर रात घटना को अंजाम दिया.

सरायढेला इलाके में आज पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली

धनबाद. मेंटेनेंस कार्य को लेकर दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने शुक्रवार को दिन के 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक पाथरडीह ग्रिड से बिजली सप्लाई बंद रखने की घोषणा की है. डीवीसी की पाथरडीह ग्रिड से जेबीवीएनएल के एसएनएमएमसीएच परिसर में स्थित सबस्टेशन को बिजली मिलती है. ऐसे में मेंटेनेंस कार्य को लेकर डीवीसी से बिजली सप्लाई पांच घंटे तक ठप रहेगी. इससे सरायढेला, कुसुम विहार, कोलाकुसमा, बैंक कॉलोनी, रघुवरनगर, कार्मिक नगर, बिग बाजार के आस-पास के इलाके प्रभावित होंगे.

स्वास्थ्य विभाग की टीम आज जमशेदपुर के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का करेगी भ्रमण

पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के 492 और चिकनगुनिया 63 मरीजों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर सर्वे कर लार्वा को नष्ट कर रहे हैं. हालांकि, स्थिति का आकलन करने के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेगी. वहीं, जिला स्वास्थ्य कार्यालय और जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारी का भौतिक सत्यापन भी करेगी. टीम में वैक्टर बॉर्न डिजीज के एसपीओ डॉ बीके सिंह, रिम्स पीएसएम विभाग के डॉ देवेश कुमार, एंटोमोलॉजी की विशेषज्ञ डॉ संज्ञा सिंह सहित वैज्ञानिक भी शामिल होंगे.

बंदगांव में चित्ती सांप ने ली बच्चे की जान

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), रवि : पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत नकटी पंचायत के जोको गांव में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गई. शुक्रवार की अहले सुबह 13 वर्षीय बच्चे को जहरीले चित्ती सांप ने काट लिया. आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बच्चा रात को भोजन करने के बाद जमीन पर बिस्तर लगाकर सोया था. अहले सुबह बच्चे के दाहिने हाथ की अंगुली में चित्ती सांप ने काट लिया. डॉक्टर नंदू होनहागा ने कहा कि सांप काटने के साथ ही बच्चे को अस्पताल लाना चाहिए था, ‌लेकिन विलंब हो गया. ‌बच्चे के शरीर में जहर चढ़ गया और उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

धनबाद में आज भाजपा का कार्यक्रम

बरवाअड्डा. खंडेरी गांव में मेरी माटी, मेरा देश व सेवा पखवारा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को भाजपा बरवाअड्डा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष सुजीत प्रसाद चौधरी के अध्यक्षता में में हुई. प्रदेश कार्य समिति सदस्य धर्मजीत ने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को खंडेरी गांव निवासी शहीद जवान वजन मुर्मू के घर से होगा. मौके रतिरंजन गिरी, हरिशंकर साव, मोहन कुंभकार, महेश महतो, अजीत पांडेत्र, अरुण राजवंशी, शिवपूजन गोप, अशोक मंडल, टेकलाल महतो, उपेंद्र पांडेय, रोहित महतो, सुरेश दसौंधी, उकेश्वर पांडेय, षष्टी मंडल, मिथिलेश दास, बलदेव साव, कार्तिक मिश्रा, कुडाराम लाहा आदि मौजूद थे.

हजारीबाग की चरही घाटी में बड़ा हादसा, चार की मौत

हजारीबाग की चरही घाटी में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया, जहां एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई. इस घटना में चार व्यक्ति की मौत हो गई. घटना सुबह करीब 4:00 बजे की है. सभी चार मृतक बिहार के रहने वाले थे.

Next Article

Exit mobile version