16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में लगा धारा 144

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में लगा धारा 144

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा स्थित शास्त्रीनगर क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाने की घोषणा की. इसको लेकर एसडीओ ने माइक से इसकी घोषणा की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. मालूम हो कि हनुमान झंडा के बांस में असामाजिक तत्वों द्वारा मांस का टुकड़ा बांधे जाने के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था.

किशोरगंज में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार 8 अप्रैल को किशोरगंज आनंद नगर रोड नंबर 1 में आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी. अपने वर्चस्व की लड़ाई में एक गुट के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी. करीब 20 से 25 लोगों ने इलाके में 8 से 10 राउंड फायरिंग की थी. इस मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की और कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर निकला मशाल जुलूस

रांची : झारखंड यूथ एसोसिएशन की ओर से रविवार को रांची विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान सोमवार 10 अप्रैल को झारखंड बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया.

कुड़मी समाज में दो फाड़, एक गुट ने आंदोलन वापस लिया, फिर भी रेल चक्का जाम

बरसोल (पूर्वी सिंहभूम), गौरव पाल : अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन को लेकर कुड़मी समाज दो फाड़ में बंट गया है. आदिवासी कुड़मी समाज ने रेल जाम वापस लिया है, जबकि पश्चिम बंगाल कुड़मी समाज की घाघरा घेरा सड़क जाम आंदोलन जारी है. पश्चिम बंगाल सरकार ने 10 अप्रैल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है.

पटना के दो छात्र हुंडरू फॉल में डूबने से बचे

अनगड़ा (रांची) : पटना के बिहटा स्थित श्री कोचिंग सेंटर के दो छात्र आदित्य कुमार (18 वर्ष) और सानो कुमार (19 वर्ष) को रविवार की दोपहर हुंडरू फॉल में डूबने से बचा लिया गया. स्थानीय पर्यटन मित्र एवं दुकानदारों के प्रयास से दोनों छात्रों को डूबने से बचाया गया. श्री कोचिंग सेंटर के छात्र दोपहर दो बजे के करीब पटना से हुंडरू फॉल पहुंचे थे. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिकिदिरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय का रांची एयरपोर्ट में जोरदार स्वागत

पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय का रांची एयरपोर्ट में जोरदार तरीके से सिंहभूम आदिवासी समाज, रांची की ओर से स्वागत किया गया है. जानकारी हो कि डाॅ सोय को "हो भाषा साहित्य" के संरक्षण और विकास में योगदान के लिए पद्मश्री दिया गया है. स्वागत के दौरान उनके साथ कई लोग जमकर थिरके.

रांची के इंदिरा गांधी चौक के पास पेड़ से लटका एक व्यक्ति का मिला शव

रांची के चुटिया थाना से 200 मीटर की दूरी पर इंदिरा गांधी चौक के पास एक पीपल के पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की पहचान रंजीत चौधरी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रंजीत ने जिस जगह गैस वेल्डिंग का काम करता था उसी जगह फांसी लगाया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

सीएम हेमंत सोरेन ने दी ईस्टर की बधाई

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईस्टर की बधाई ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, ईस्टर के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। प्रेम, दया, क्षमा, मानवता और करुणा का यह पावन पर्व सभी को स्वस्थ जीवन, सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करे.

मोहम्मदगंज में कोयला से भरी मालगाड़ी दो हिस्से में बटी

मोहम्मदगंज - सतबहिनी रेल स्टेशन के बीच रविवार की सुबह अप मालगाड़ी संख्या 60050 एनपीजीए का कोयला से भरी डिब्बे कादल गाव के समीप डगरा नामक स्थान पर दो हिस्से में बट गये.

बोकारो थर्मल में एक युवक ने की आत्महत्या

बोकारो थर्मल गोविंदपुर एफ पंचायत अंतर्गत राजाबाजार नीचे टोला में एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक 29 साल है. उसके पिता डीवीसी में काम करते हैं.

झारखंड पुलिस कर्मचारी संघ का सम्मेलन आज

झारखंड पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ का सातवां राज्य सम्मेलन रविवार को जैप-01 डोरंडा स्थित टिंकू हॉल में होगा. संघ के महामंत्री सुधीर थापा ने बताया कि सम्मेलन में डीजीपी को आमंत्रित किया गया है. सम्मेलन के बाद सरकार को कर्मचारियों की मांग से अवगत कराया जायेगा.

9 अप्रैल को रांची आयेंगे भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी आज 9 अप्रैल को सेवा विमान द्वारा नई दिल्ली से रांची 10 बजे पूर्वाह्न पहुंचेंगे. वे हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ आंदोलन में शामिल होंगे. यह जानकारी प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी.

पेलोडर मशीन में अचानक लगी आग

पिपरवार (रांची). बचरा साइडिंग में शनिवार की रात करीब 1:30 बजे अचानक एक पेलोडर मशीन में आग लग गयी. वहां उपस्थित मजदूरों ने पानी व धूल डाल कर आग पर किसी तरह काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस मशीन में साइलेंसर के पास तेल लीकेज की समस्या थी. रैक लोडिंग के बाद चालक ने जैसे ही मशीन को खड़ा किया, मशीन धू-धूकर जलने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें