18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा में वीर शहीद की पत्नियों को सम्मानित करते ही छलके आंसू

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

सिमडेगा में वीर शहीद की पत्नियों को सम्मानित करते ही छलके आंसू

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा में वीर शहीद की पत्नियों को सम्मानित करते ही छलके आंसू
Jharkhand breaking news: सिमडेगा में वीर शहीद की पत्नियों को सम्मानित करते ही छलके आंसू 1

सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा नगर परिषद क्षेत्र का ढवंठाटोली आज भारत माता की जयकारों से गूंज उठा. ढवंठाटोली में वीर शहीद की पत्नियों की आंखें नाम थी. आंखों से आंसू टपक रहे थे. यह गर्व के आंसू थे. फिर से उनकी पति की कर्बानी की याद उनके आंखों के सामने घूमने लगी. मौका था मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने का. पूर्व सैनिक व पदाधिकारी हाथों में तिरंगा लेकर वीर शहीदों के घर पहुंचे. कार्यक्रम के तहत अधिकारी कलश लेकर शहीद सूबेदार अलबन तिग्गा के घर पहुंचे. घर के बाहर अलबन तिग्गा की तस्वीर कुर्सी पर रखी हुई थी. उसके सामने फूल रखा हुआ था. हाथ जोड़कर अलबन तिग्गा की पत्नी सभी लोगों का स्वागत किया. मौके पर अलबन तिग्गा की पत्नी की आंखों से आंसू बह रहे थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान उनकी आंखों से आंसू बहते रहे. सूबेदार अलबन तिग्गा 29 सितंबर, 2001 को श्रीनगर के नीलीपुरा सेक्टर में गस्ती के दौरान शहीद हुए थे. ढवंठाटोली के ही और एक आइटीबीपी के शहीद जवान ओस्कार लकड़ा के घर भी पूर्व सैनिक और पदाधिकारी पहुंचे. यहां पर भी वीर शहीद ओस्कार लकड़ा की पत्नी की आंखों से आंसू बह रहे थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान वीर शहीद की पत्नी की भी आंखें नम थी. यहां पूर्व सैनिक शांता बाला ने उनको ढांढस बंधाया. कहा कि आप वीर शहीद की पत्नी हैं. नम आंखों से उसने अपने घर के परिसर से मिट्टी उठाकर कलश में रखा. इसके बाद अपने पति की याद में खुद परिसर में ही आम के वृक्ष भी अधिकारियों के सहयोग से लगाये. आइटीबीपी बटालियन 141 के ओस्कार लकड़ा 14 अक्टूबर, 2002 को पिथोरिया गढ़ में गश्ती के दौरान शहीद हुए थे. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने दोनों शहीद की पत्नियों से कहा कि पूरा जिला प्रशासन उनके साथ है. हर सुख-दुख की घड़ी में वे लोग उनके साथ खड़े हैं.

रोटरी गिरिडीह के नये अध्यक्ष मनीष व सचिव आशीष ने पदभार किया ग्रहण

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा में वीर शहीद की पत्नियों को सम्मानित करते ही छलके आंसू
Jharkhand breaking news: सिमडेगा में वीर शहीद की पत्नियों को सम्मानित करते ही छलके आंसू 2

गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह का 66वां पदस्थापना समारोह संपन्न हुआ. इस दौरान सत्र 2022-23 में रोटरी, गिरिडीह द्वारा किए गए सभी कार्यों का संक्षिप्त ब्योरा निवर्तमान सचिव अमित गुप्ता ने प्रस्तुत किया. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मो आजाद ने अपने कार्यकाल में किए गए जनहित के कार्यों में विशेष सहयोग के लिए क्लब के कई सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया. इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष एवं सचिव ने निर्वाचित नये अध्यक्ष मनीष तर्वे एवं सचिव आशीष तर्वे को रोटरी कॉलर पहनाकर पदभार दिया. वहीं, मुख्य अतिथि ने दोनों को अध्यक्ष एवं सचिव पद की शपथ दिलाई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष तर्वे ने अगले एक साल में क्लब द्वारा किए जाने वाले कार्यो की रूपरेखा बताई. वहीं, 21 सदस्यीय नई कमेटी की भी घोषणा की. इस समारोह में पूर्व जिलापाल राजन गंडोत्रा, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अंजू गंडोत्रा, निवर्तमान महापौर प्रकाश सेठ, क्लब के सभी सदस्यों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

रोटरी, गिरिडीह की नई कमेटी

अध्यक्ष मनीष तर्वे, आईपीपी डाॅ मो आजाद, प्रेसिडेंट इलेक्ट रवि चूड़ीवाला, प्रेसिडेंट नॉमिनी पियूष मुसद्दी, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, सचिव आशीष तर्वे, संयुक्त सचिव मयंक राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष प्रशांत बगड़िया, सर्जन एट आर्म्स अंशुल जैन, संपादक शरद रूंगटा, मीडिया प्रभारी विकास बसाईवाला, रॉटरेक्ट चेयरमैन मनीष बरनवाल, क्लब ट्रेनर प्रमोद अग्रवाल, फाउंडेशन चेयरमैन लक्खी प्रसाद गौरीसरिया, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन चेयरमैन राजेंद्र बगड़िया, प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रदीप डालमिया, रोटरी इमेज चेयरमैन विजय सिंह ,मेंबरशिप चेयरमैन देवेंद्र सिंह, रोटरी आई हॉस्पिटल चेयरमैन गुणवंत सिंह मोंगिया, सहेली चेयरमैन प्रभाष दत्ता, प्यार बांटते चलो चेयरमैन शंभू जैन आदि मौजूद थे.

साहिबगंज के रांगा में कुएं में गिरे बकरे को बचाने उतरे पिता-पुत्र की हुई मौत

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा में वीर शहीद की पत्नियों को सम्मानित करते ही छलके आंसू
Jharkhand breaking news: सिमडेगा में वीर शहीद की पत्नियों को सम्मानित करते ही छलके आंसू 3

पतना (साहिबगंज), महेश ठाकुर : साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ चौक में कुएं में गिरे बकरे (खस्सी) को निकालने उतरे पिता-पुत्र की दम घुटने से मौत हो गयी. हालांकि, बकरे की जान बच गयी. जानकारी के अनुसार, केंदुआ चौक निवासी इकबाल शेख (46 वर्ष) के आंगन में स्थित कुएं में बुधवार की दोपहर उसका बकरा गिर गया. बकरे को निकालने के लिये इकबाल ने अपने 19 वर्षीय पुत्र मुस्ताकिम शेख को नीचे उतारा. नीचे उतरने के बाद मुस्ताकिम दम घुटने की बात करते हुए अंदर में बेहोश हो गया. जिसके बाद इकबाल कमर में रस्सी बांधकर खुद नीचे उतरा और पुत्र मुस्ताकिम तथा बकरे को रस्सी से बांधकर ऊपर खड़े परिजनों को खींचने को कहा. परिजनों ने आस-पास के ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी में बंधे मुस्ताकिम व बकरे को खींचकर बाहर निकाला एवं उसे इलाज के लिये कल्याण अस्पताल केंदुआ ले गये, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इधर, इकबाल को बाहर निकालने के लिये लोगों ने कुएं में रस्सी फेंका, लेकिन अंदर किसी प्रकार का कोई हरकत नहीं हुआ. इसके बाद कुछ युवक कमर में रस्सी बांधकर कुएं में उतरने का प्रयास करने लगे, लेकिन आधा अंदर जाते ही ऑक्सीजन की कमी होने का बात करते हुए वे लोग वापस बाहर आ गये. जिसके बाद परिजन शोर मचाने लगे तथा मामले की जानकारी प्रशासन को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पतना बीडीओ सुमन कुमार सौरभ, रांगा थाना के एसआई उमेश महतो, एएसआई ननका उरांव मौके पर पहुंचे. करीब 2 घंटे बाद स्थानीय ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे कुएं से इकबाल को बाहर निकाला. घटना के बाद परिजन शव को लेकर अपने पैतृक गांव बरहरवा थाना क्षेत्र के हस्तीपाड़ा चले गये. समाचार लिखे जाने तक परिजन पोस्टमार्टम के लिये तैयार नहीं हो रहे थे, जिसे प्रशासन द्वारा समझाया गया.

गिरीडीह में अंतरराष्ट्रीय हस्त करघा दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा ने गांधी के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

गिरीडीह में अंतरराष्ट्रीय हस्त करघा दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा ने गांधी चौक में गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

गिरिडीह के पीरटांड़ में डायरिया का प्रकोप, दो की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग बीमार

गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह पंचायत के मंदनाडीह गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. डायरिया से मंदनाडीह गांव के दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग बीमार है. मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मंदनाडीह गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मंदनाडीह पहुंची है. लगभग एक दर्जन बीमार लोगों को एम्बुलेंस से हरलाडीह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां सभी का इलाज शुरु कर दिया गया है. इस दौरान विधायक श्री सोनू ने बताया कि डायरिया पीड़ित लोगों का बेहतर इलाज शुरू कर दिया गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैम्प कर रही है.

हजारीबाग में झारखंड राजकीय प्रयोगशाला में लगी आग

हजारीबाग सर्किट हाउस के सामने झारखंड राजकीय प्रयोगशाला में देर रात आग लगने से नुकसान होने की खबर है. बताया जा रहा है कि एक योजना के तहत कार्यालय परिसर में नियमित बिजली सप्लाई रखने को लेकर सोलर प्लेट लगाया गया. सोलर प्लांट लगाने के बाद इसे चालू किया गया और पहले दिन ही आग लग गई है. दमकल की गाड़ी ने आग बुझाया है.

शिक्षिका के निधन पर आज बंद रहेगा जेवीएम श्यामली

रांची. जेवीएम श्यामली स्कूल की शिक्षिका राधिका आनंद (40 वर्ष) का मंगलवार को निधन हो गया. उनका इलाज राजधानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार खूंटी में किया गया. प्राचार्य समरजीत जाना ने बताया कि राधिका आनंद के आकस्मिक निधन से पूरा स्कूल परिवार दुखी है. स्कूल बुधवार को बंद रहेगा. भगवान इस दुख के समय में उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करें.

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में यूनियनों का महापड़ाव आज

धनबाद. केंद्रीय ट्रेड यूनियन व कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर मजदूरों का आज महापड़ाव होगा. महापड़ाव का आयोजन गांधी सेवा सदन के परिसर में किया जायेगा. इसमें आइएनटीयूसी, एआइटीयूसी, सीआइटीयू, एचएमएस, एआइयूटीयूसी, एआइसीसीटीयू, यूटीयूसी, टीयूसीसी, सहित बैंक, जीवन बीमा के कर्मचारियों का संगठन, स्वतंत्र ट्रेड यूनियन एवं औद्योगिक फेडरेशन से जुड़े मजदूर भी हिस्सा लेंगे. महापड़ाव के माध्यम से मजदूर केंद्र की जनविरोधी व मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध कर उन्हें वापस लेने की मांग करेंगे. महापड़ाव में राज्य स्तर के कई जाने-माने नेता भी उपस्थित रहेंगे. उक्त जानकारी संयुक्त मोर्चा की ओर से दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें