20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: पलामू के हरिहरगंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

हरिहरगंज के बेलौदर गांव के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत

पलामू : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के NH- 98 पर शनिवार की देर शाम बेलौदर गांव के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य घायल हो गये. मृतक की पहचान सेमरवार निवासी रवि पासवान (24 वर्ष) के रूप में की गयी है. घायलों में उसी गांव के चंचल कुमार (21 वर्ष) और पंचम पासवान (18 वर्ष) शामिल हैं. हरिहरगंज CHC में घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल चंचल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, पंचम की उंगली में कोई विषैला जीव डंस लिया था. जिसका इलाज कराने तीनों बाइक से हरिहरगंज जा रहे थे. इसी क्रम में बेलौदर गांव के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए.

खूंटी में पिता ने बेटी के किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

खूंटी (चंदन कुमार) : खूंटी शहर में एक कलयुगी पिता ने अपनी इकलौती बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में नाबालिग पीड़िता ने अपनी मां के साथ आरोपी पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. पीड़िता ने बताया है कि वह नौवीं कक्षा की छात्रा है. उसके पिता पिछले दो साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे. जब भी मां घर पर नहीं होती है वह उसके साथ गलत काम करते थे. मना करने पर मारपीट भी करते थे. चार जुलाई को भी दुष्कर्म करने के दौरान आरोपी पिता ने उसके चेहरे पर थप्पड़ मारा. जब मां थप्पड़ का निशान देखी, तो बेटी से पूछी. जिसके बाद बेटी ने घटना की पूरी जानकारी अपनी मां को दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता दुष्कर्म का वीडियो भी बनाता था. वीडियो बनाकर उसे बाद में डिलीट कर देता था, लेकिन पुलिस को उसके मोबाइल से एक वीडियो मिला है. डिलिट किये गये वीडियो को रिकवर किया जा रहा है. इस संबंध में एसपी अमन कुमार ने कहा कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले पांच जून को रनिया के जयपुर में भी इसी प्रकार की घटना सामने आयी थी. जिसमें पिता अपनी सात वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता था.

खूंटी के साखेटोली में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी फरार

खूंटी (चंदन कुमार) : खूंटी थाना क्षेत्र के सिल्दा साखेटोली में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान राम कुमार बिंझिया (51 वर्ष) के रूप में हुई है. हत्या का आरोपी लक्ष्मण बिंझिया फरार है. परिजनों के अनुसार, रामकुमार बिंझिया के घर में एक पालतू कुत्ता था. कुत्ता लक्ष्मण बिंझिया को देखकर भौंक रहा था. जिससे परेशान होकर लक्ष्मण कुत्ते को पीटने लगा. रामकुमार बिंझिया ने कुत्ते को पीटने से मना किया. जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. बाद में रामकुमार खेत में काम करने चला गया. इस दौरान लक्ष्मण बिंझिया ने उसके घर में तोड़फोड़ किया. रात में लगभग 11 बजे वह फिर से रामकुमार बिंझिया के घर आया. लक्ष्मण ने उसपर टांगी तथा डंडे से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण रामकुमार बिंझिया को एक निजी अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को वापस सौंप दी. लक्ष्मण बिंझिया ने गांव एक महिला विलास देवी पर भी कुदाल से हमला कर घायल कर दिया. उसका सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है.

SPG की टीम ने प्रधानमंत्री के सभी वेन्यू का लिया जायजा

देवघर : 12 जुलाई को पीएम मोदी के देवघर आगमन को लेकर एसपीजी की टीम ने शनिवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर एयरपोर्ट एवं देवघर कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया. सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के बाद रविवार से एयरपोर्ट एवं देवघर कॉलेज मैदान पूरी तरह से एसपीजी की सुरक्षा के कब्जे में रहेगा, जबकि मंगलवार को पीएम के आगमन से देखते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आम भक्तों के प्रवेश पर रोक रहेगी एवं मंदिर एसपीजी की सुरक्षा के घेरे में रहेगी.

प्रभु जगन्नाथ की निकाली गयी बाहुड़ा यात्रा

Jharkhand Breaking News: पलामू के हरिहरगंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल
Jharkhand breaking news: पलामू के हरिहरगंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल 1

बंदगांव (अनिल तिवारी) : कराईकेला पंचायत के पुरनाडीह दुर्गा मंदिर से शनिवार को प्रभु जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा निकाली गयी. महाप्रभु जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र एवं बहन देवी सुभद्रा के साथ गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर के लिए निकले. जगह-जगह भक्तों ने पूजा अर्चना किया.भक्तों द्वारा प्रभु जगन्नाथ की जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. मालूम रहे कि नौ दिनों तक मौसी बाड़ी में विराजमान प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा संग वापस श्री मंदिर को लौटने के लिए रथ से निकले. पंडित जगदीश चंद्र ठाकुर एवं भरत भूषण मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के उदघोष के साथ रथ यात्रा में निकले.

11 जुलाई को जामताड़ा आएंगे सीएम हेमंत सोरेन

जामताड़ा : सोमवार (11 जुलाई) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जामताड़ा आगमन को लेकर गांधी मैदान में तैयारी जोरों पर है. जिसका जायजा लेने डीसी फैज अक अहमद मुमताज और एसपी मनोज स्वर्गियारी गांधी मैदान पहुंचे. यहां पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस मौके पर डीसी ने कहा कि 11 जुलाई को सीएम श्री सोरेन जामताड़ा आ रहे हैं. यहां मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण कार्यक्रम होगा. इसके लिए पूरी तैयारी में लगे हैं. शहर में जाम की स्थिति न हो इसके लिए दंडाधिकारी नियुक्त की गई है. साथ ही अलग-अलग स्थानों में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इस कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों की भीड़ होने की संभावना है.

सिमडेगा के करकटा डांगटोली में महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या क

सिमडेगा : बानो गिर्दा थाना के करकटा डांगटोली में दो भाइयों ने पड़ोसी महिला को चाकू से गला काटकर हत्या कर घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात्रि महिला प्यारी तोपनो (65 वर्ष) रात में किसी काम के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी क्रम में गांव के ही शंकर डांग और पुनिया डांग ने मिलकर चाकू से महिला का गला काट कर हत्या कर दी. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गये. घटना की जानकारी होने पर गिर्दा पुलिस थाना प्रभारी अंशु कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला बताया है.

सिमडेगा के खालीजोरा नदी में एक युवती का शव मिल

सिमडेगा (रविकांत साहू) : कुरडेग प्रखंड मुख्यालय से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित खालीजोरा नदी में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया गया कि दो ऑटो चालक अपने ऑटो को धोने के लिए नदी गए थे. इसी क्रम में उन्होंने नदी के बीच में एक शव को तैरता हुआ देखा. शव को देखते हुए दोनों ऑटो चालक तत्काल इसकी ग्रामीण को देते हुए पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मुन्ना रमानी एवं एसआई अजीत प्रकाश दल-बल के साथ खालीजोरा नदी पहुंचे. युवती के शव की शिनाख्त ग्रामीणों ने लबडेरा निवासी के रुप में की है. मृतक विक्षिप्त बतायी गयी. पुलिस ने बताया कि हर पहलू में जांच की जाएगी. शव को सिमडेगा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है.

धरना पर बैठे पलामू के मनातू बीडीओ

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू जिले के मनातू प्रखंड कार्यालय के बीडीओ सुनील प्रकाश सीओ और एमओ समेत अन्य कर्मियों के साथ शनिवार को पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता द्वारा अभद्र व्यवहार करने के खिलाफ प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हैं.

मेरा गांव, मेरा बैंक रात्रि चौपाल के बाद पौधरोपण

पलामू के सतबरवा प्रखंड के बारी पंचायत सचिवालय में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा आयोजित मेरा गांव, मेरा बैंक रात्रि चौपाल के बाद शनिवार की सुबह राजकीयकृत मध्य विद्यालय बारी में पौधरोपण किया गया. एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय डाल्टनगंज के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार प्रसाद , मुख्य प्रबंधक (ऋण) संतोष झा, रवि शंकर नायक, सतबरवा शाखा प्रबंधक मशी प्रकाश होरो , प्रियतोश , बारी पंचायत के मुखिया पति विनय कुमार सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे वनदुर्गा, मां अंबे की की पूजा-अर्चना

सिमडेगा (रविकांत साहू) : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने सिमडेगा दौरा के क्रम में आज वनदुर्गा पहुंचे. वनदुर्गा में पूरे श्रद्धा पूर्वक अर्जुन मुंडा ने मां अंबे की पूजा-अर्चना की. वनदुर्गा परिसर में बैठकर वहां पर विकास की चर्चा की. वनदुर्गा के बाद आज बागबेड़ा में विद्युत सब स्टेशन का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उद्घाटन करने के बाद अन्य कई कार्यक्रमों में भी शरीक होंगे. अर्जुन मुंडा के साथ मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, पूर्व विधायक विमला प्रधान सहित अन्य लोग शामिल हैं.

बिहार ले जायी जा ही 32 पेटी शराब जब्त

बगोदर (कुमार गौरव) : गिरिडीह की बगोदर पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी का खुलासा किया है. इसके साथ ही छापामारी करते हुए बगोदर थाना प्रभारी नितीश कुमार ने करीब तीन लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग की ओर से एक पिकअप वैन में अवैध अंग्रेजी शराब को बिहार ले जाया जा रहा है. एक टीम गठित कर बगोदर-हरिहर धाम रोड के जरमुन्ने मोड के पास वाहन चेकिंग लगाया गया. रद्दी काटून की आड़ में शराब की पेटी लोड थी. 32 पेटी में 1008 पीस शीशी जब्त की गयी.

महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ मामले में आरोपी डॉक्टर अरेस्ट

सिमडेगा (रविकांत साहू) : महिला डॉक्टर से छेड़खानी मामले में आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सहकर्मी महिला डॉक्टर ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें