15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार महासचिव

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार महासचिव

धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में अमरेंद्र सहाय दोबार अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राधेश्याम गोस्वामी को पराजित किये. श्री सहाय 327 वोट से जीते. वहींं, महासचिव पद पर जितेंद्र कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विदेश कुमार दा को पराजित किए हैं.

बोकारो के हड़िया मोड़ जंगल के पास हथियार के बल पर करीब डेढ‍़ लाख रुपये की लूट

ललपनिया : बोकारो जिला अंतर्गत नया मोड़ मुख्य सड़क में हड़िया मोड़ जंगल के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक गाड़ी चालक और दो स्टाफ के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने एक लाख पैंतीस हजार रुपये नगद समेत दो मोबाइल को लूट लिया. इस संबंध में पीड़ित चालक ने ललपनिया ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी मिलते ही पुलिस रेस हुई और जंगल से लूटे गये दोनों मोबाइल को जब्त किया. वहीं, अपराधियों की टोह भी ले रही है. जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग के इचाक निवासी चालक सत्यपाल सिंह ने आवेदन में कहा है कि वे मुर्गी गाड़ी चलाते हैं. विनय कुमार ने रात साढ़े आठ बजे उससे संपर्क कर ललपनिया के तिलैया मुर्गी फॉर्म से मुर्गियां लेने के लिए बुलाया. रात साढ़े 11 बजे इचाक से सत्यपाल गाड़ी लेकर तिलैया पहुंचा और मोबाइल पर विनय से संपर्क किया. विनय ने कहा कि आप आगे बढ़ गए हैं. फिर लोकेशन देकर हड़िया मोड़ गैस गोदाम से 200 मीटर आगे बुलाया. इसी बीच आठ लोग आ धमके और दो स्टॉफ को खींचकर गाड़ी से उतारा और मारपीट करने लगे. पिस्टल तान कर रुपये मांगने लगे.

धरती आबा बिरसा मुंडा एवं पूर्व विधायक की प्रतिमा निर्माण को लेकर पत्थरगढ़ी

Jharkhand Breaking News Live: अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार महासचिव
Jharkhand breaking news live: अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार महासचिव 1

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस के अवसर पर उनकी एवं खिजरी के पूर्व विधायक स्वर्गीय सावना लकड़ा की प्रतिमा निर्माण से पूर्व रामपुर रिंग रोड चौक के समीप पत्थरगढ़ी की गई. कार्यक्रम आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति की ओर से किया गया. विभिन्न गांवों के पाहन, कोटवार एवं पईनभौरा द्वारा विधिवत पूजन कराया गया. इसके बाद पत्थरगढ़ी की गई. समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा और स्वर्गीय लकड़ा की पत्नी सीता लकड़ा ने बताया कि 14 अक्टूबर को सावना लकड़ा की पुण्यतिथि एवं 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के दिन प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, जिप सदस्य बिपिन टोप्पो, 52 पडहा अध्यक्ष प्रदीप तिर्की, पंसस रोजलीन सुशीला तिर्की, सिदरौल मुखिया लक्ष्मी कुमारी, हाहाप मुखिया नन्हे कच्छप, प्रदीप लकड़ा, सुशीला भूटकुमार, चामू बेक, शांति लकड़ा, रजनी कुजूर, शिलाश टूटी,मदन टूटी,मदन टोप्पो, मरियम लकड़ा, मुन्ना पाहन आदि उपस्थित थे.

रांची के नामकुम में 5 लाख रुपये लूट का आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में नौ जनवरी, 2023 को नामकुम बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसा लेकर जा रही महिला से पांच लाख रुपये लूट मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच माह बाद ओडिशा के गंजाम से ए अनिल पिता ए रामू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से ढाई लाख रुपये नकद भी बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार, नौ जनवरी को बैंक से पैसे लेकर भूतपूर्व सैनिक प्रभात शंकर की पत्नी गीता देवी बाहर निकली. उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने पैसे की थैली लूटकर फरार हो गए थे. एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई थी. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी शाखा के सहयोग से मिले इनपुट के आधार पर पुअनि धीरज ने ओडिशा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार ए अनिल ने लूट में शामिल ओडिशा निवासी साथी की भी जानकारी दी जिसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस के पहुंचने से पहले ही वो फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.

नियोजन नीति के विरोध में 2 दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी को लेकर रांची में मशाल जुलूस

Jharkhand Breaking News Live: अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार महासचिव
Jharkhand breaking news live: अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार महासचिव 2

रांची : 60-40 नियोजन नीति के विरोध में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने को लेकर छात्र नेताओं ने रांची में मशाल जुलूस निकाला. जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से शुरू हुआ मशाल जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंचा. इस दौरान छात्र नेताओं ने दो दिवसीय बंदी को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की.

रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 2 ट्रेनें 10 व 11 जून को रद्द

रांची : विकास कार्यों के लिए रांची रेल मंडल और चक्रधरपुर रेल मंडल के अलग-अलग रेलखंडों पर ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लेने के कारण 10 और 11 जून को दो ट्रेनें रहेंगी रद्द. ट्रेन संख्या (08151/08152) टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशन ट्रेन 10 और 11 जून को रद्द रहेंगी. वहीं, ट्रेन संख्या (18601/18602) टाटानगर-हटिया–टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन 10 ट्रेन रद्द रहेंगी.

गोमिया के प्रवासी मजदूर का बेंगलुरु में मौत, गांव में शव पहुंचते ही छाया मातम

ललपनिया : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड स्थित तिलैया पंचायत के तिलैया गांव निवासी प्रवासी मजदूर 58 वर्षीय विरसाही महतो की बेंगलुरु में मौत हो गयी. बताया गया कि मृतक एसएनसी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी में राज मिस्त्री का काम करता था. कंपनी ने मजदूर का शव हवाई जहाज से रांची भेज दिया. फिर यहां से शव तिलैया गांव पहुंचा. शव के गांव पहुंचते ही परिवार समेत अन्य ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है. देर शाम बोकारो नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया. बताया गया कि बीते छह जून को उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. सहयोगियों ने उसे निकट के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए दाखिल किया, जहां इलाज के दौरान सात जून को मौत हो गयी.

गोड्डा के बसंतराय कॉलेज के प्रिंसिपल का मिला शव, गुरुवार को हुआ था अपहरण

गोड्डा : बसंतराय कॉलेज के प्राचार्य डॉ नजीरुद्दीन की हत्या कर दी गयी. गुरुवार की शाम हथियार के बल पर अपराधियों ने अपहरण किया था. शुक्रवार की सुबह उनका शव महगामा के दियाजोरी के बीच पाया गया. इस मामले को लेकर पूर्वी मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं.

सीएम हेमंत सोरेन ने अंडमान-निकोबार के लेफ्टिनेंट गवर्नर से की मुलाकात

रांची : अंडमान निकोबार प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लेफ्टिनेंट गवर्नर एडमिरल डीके जोशी से मुलाकात की. यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी.

धनबाद के अवैध खनन हादसे में मृतक व घायल के परिजनों को बीसीसीएल ने किया सहयोग

धनबाद : झरिया के भौंरा इलाके में अवैध खनन हादसे में मृतक और घायल के परिवार वालों को बीसीसीएल ने तत्काल सहायता के लिए रुपये उपलब्ध कराये. बीसीसीएल प्रबंधन ने मृतक बच्चा जितेंद्र यादव के परिवार वालों को 2.10 लाख और घायल को 25 हजार रुपये सहायता के तौर पर दिया. सहयोग राशि मिलने के बाद परिवार वाले एरिया ऑफिस कार्यालय गेट से बच्चा का शव उठाकर घर ले गए. वहीं, पुलिस किसी भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया. झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा और जीएम एसएस घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान जीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बता दें कि चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

नियोजन नीति को लेकर 10 जून को खूंटी में होनेवाली विशाल जनसभा स्थगित

झारखंड के युवाओं की रोजगार नीति को लेकर राज्य सरकार की असमंजस नीति के कारण झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आहूत 10 और 11 जून को दो दिवसीय झारखंड बंद के कारण 10 जून को खूंटी कुंजला मैदान में होनेवाली विशाल जनसभा स्थगित की जाती है। अगली तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी

पलामू में 62 पेटी अवैध शराब बरामद

पलामू के हरिहरगंज थाना के समीप चेकनाका पर उत्पाद की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गाडी की तलाशी ली. इस दौरान 62 पेटी अवैध शराब बरामद किया है. प्रत्येक पेटी में 42 पीस है. जिसका मूल्य लगभग तीन लाख रुपये है. पलामू के उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. उत्पाद अधीक्षक विमला लकरा के निर्देश पर छापेमारी की गयी. वाहन जब्त कर लिया गया है. चालक उदय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रांची के पुंदाग में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में श्वेता कुमारी नामक 22 वर्षीय युवती ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है.

गिरिडीह में बीच सड़क पर पत्नी ने पति की कर दी धुनाई, उमड़ी भीड़

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के कोर्ट परिसर के बाहर आज सुबह एक पत्नी ने अपने पति की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी. घटना के बाद कुछ देर के लिए कोर्ट कैंपस के बाहर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इसी बीच मामले की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को शांत कराया. वहीं, इस घटना के बाद पत्नी अपने पति के साथ रहने के लिए जिद्द पर अड़ी थी. वहीं, पति अपनी पत्नी को साथ रखने से साफ मना कर रहा था. बताया जाता है कि एक युवक पर एक युवती शादी करने के बाद उसे छोड़ देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर अदालत पहुंची थी. इसी पर इसी बीच यूपी के नजर अपने पति पर पड़ गई जिसके बाद पत्नी ने बीच सड़क पर ही अपने पति को पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने लगी.

Jharkhand Breaking News Live: अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार महासचिव
Jharkhand breaking news live: अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार महासचिव 3

गिरिडीह पुलिस पर महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह आदर्श नगर में बीती रात नगर थाना की पुलिस एक वारंट की तलाश करने के लिए आरोपी के घर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस के हाथ वारंट तो नहीं लगा. लेकिन पुलिस प्रशासन पर आरोपी के घर में जमकर उत्पात मचाने का आरोप जरूर लग गया. इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन पर महिलाओं के साथ अभद्रता का भी आरोप लगा है. महिलाओं का कहना है कि देर रात करीब 2 बजे नगर थाना पुलिस की एक टीम रात में अचानक सिहोडीह स्थित सुबोध यादव उर्फ भुच्चु यादव के घर घुस गई और मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे वारंटी की तलाश करने लगी. लेकिन जब आरोपी घर में नहीं मिला और घर की महिलाओं ने वारंट से संबंधित कागजात दिखाने की मांग करने लगी तो पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने गाली गलौज व दुर्व्यवहार किया. इधर, इस घटना के बाद मुहल्लेवासियों में आक्रोश है और लोग गिरिडीह एसपी से ऐसे पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

धनबाद के झरिया में चाल धंसने से दो की मौत

धनबाद के झरिया के भौंरा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत हो गई है. जबकि कई के दबे होने की आशंका है. एक घायल को अस्पताल ले जाया गया है. बताया जाता कि कोयला चोरी के दौरान यह घटना हुई. कुछ घायलों को ले कर स्थानीय ग्रामीण भागने में सफल रहे. मृतकों में मदन प्रसाद उर्फ पवन ( 25), जितेंद्र यादव (10) की मौत हुई है.

Jharkhand Breaking News Live: अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार महासचिव
Jharkhand breaking news live: अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार महासचिव 4

तीन दिनों तक ईडी की रिमांड में रहेंगे दिलीप घोष और अमित अग्रवाल

दिलीप घोष और अमित अग्रवाल तीन दिनों तक ईडी की रिमांड में रहेंगे. बता दें कि ईडी ने 5 दिनों की रिमांड मांगी थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई.

पतरातू में बन रहे एनटीपीसी पावर प्लांट निरीक्षण

फ्रांस के राजदूत इन ए लेनैन को विधायक अंबा प्रसाद पतरातू में बन रहे एनटीपीसी पावर प्लांट निरीक्षण किया. हजारीबाग जिले के बड़कागांव में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना प्रमुख नीरज जलोटा फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन का स्वागत किया. हजारीबाग में चिप्स उत्पादन फैक्ट्री का अवलोकन करते राजदूत सांसद डीडीसी एवं संचालक संगीत सोनल

पलामू के सतबरवा के दो पीड़ितों को राज्यपाल ने दी क्षतिपूर्ति राशि

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पलामू परिसदन में सतबरवा के दो पीड़ितों को क्षतिपूर्ति राशि और अन्य लाभ प्रदान किये. उन्होंने अन्य सहयोग करने का निदेश उपायुक्त को दिया. दोनों पीड़िता के पति सह सहोदर भाइयों की मौत धनबाद में रेलवे में पोल लगाने के दौरान करंट लग जाने से हो गयी थी.

Jharkhand Breaking News Live: अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार महासचिव
Jharkhand breaking news live: अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार महासचिव 5

आदिवासी सरना धर्म सम्मेलन 18 को

रांची. आदिवासी सरना धर्मावलंबियों, बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक कांके के सिरांगो सरना स्थल में हुई. इसमें कहा गया कि आदिवासियों की परंपरागत प्रथा व रीति-रिवाजों को क्षति पहुंचाने नहीं दिया जायेगा. इस मुद्दे पर 18 जून को सिरांगो सरना स्थल में आदिवासी सरना धर्म सम्मेलन होगा. इसके लिए संचालन समिति का गठन किया गया है. बैठक में लक्ष्मी नारायण मुंडा, प्रेम शाही मुंडा, सहदेव मुंडा, साधुलाल मुंडा, जीतेश्वर मुंडा, जगदीश पाहन, डब्लू मुंडा, विजय मुंडा, महेंद्र मुंडा व अन्य शामिल थे.

जमशेदपुर के जुगसलाई में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज

जमशेदपुर. शुक्रवार को प्री मानसून मेनटेनेंस को लेकर जुगसलाई में सुबह सात बजे से लेकर सुबह ग्यारह बजे कुल चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.यह जानकारी जुगसलाई के प्रभारी विद्युत एसडीओ आरबी महतो ने दी.

आज व कल परिवर्तित मार्ग से चलेगी एलेप्पी

धनबाद. साउथ सेंट्रल रेलवे में विकास कार्य के लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13351 एलेप्पी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. नौ व 10 जुलाई को ट्रेन निडदुवलु स्टेशन-एलुरू-बिजयबाड़ा की जगह निडदुवलु स्टेशन-भीमवरम टाउन-गुडिवाड़ा जंक्शन-बिजयवाड़ा होकर चलेगी.

लक्ष्मीकांत वाजपेयी आज बोकारो में रहेंगे

रांची. प्रदेश भाजपा प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी लगातार तीन दिनों से झारखंड में पार्टी द्वारा आयोजित जनसंपर्क अभियान में भाग लेते हुए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं. नौ व 10 जून को उनका विस्तृत कार्यक्रम निर्धारित है. डॉ वाजपेयी नौ जून को बोकारो जायेंगे. स्वागत कार्यक्रम के बाद वे 11 बजे चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक में भाग लेंगे. तीन बजे बोकारो में उनकी प्रेसवार्ता होगी. चार बजे बोकारो के अंबे गार्डन होटल में बोकारो विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक में भाग लेंगे. 10 जून को डॉ वाजपेयी हजारीबाग में डेढ़ बजे विधायक मनीष जायसवाल के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

नवादा से जमशेदपुर लौट रही यात्री बस ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, दर्जनों यात्री घायल

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत टाटा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 33 कांदरबेड़ा के पास शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे बिहार के नवादा से जमशेदपुर लौट रही तेज़ रफ़्तार शिव शक्ति यात्री बस ने पीछे से एक चलती ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे बस के आगे की परखच्चे उड़ गया. वह बस में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया.

नियोजन नीति के खिलाफ आज निकाला जाएगा मशाल जुलूस

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो ने कहा है कि 60-40 हकमार नियोजन नीति के खिलाफ 10-11 जून को संपूर्ण झारखंड बंद किया जायेगा. आवश्यक मेडिकल सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. इससे पूर्व नौ जून को पूरे झारखंड में प्रखंड व जिला मुख्यालय के चौक-चौराहाें से मशाल जुलूस निकाला जायेगा. रांची में शाम पांच बजे जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें