Jharkhand Breaking News: ED ने CM हेमंत सोरेन को भेजा दूसरी बार समन, 17 नवंबर को पेश होने को कहा
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
ED ने CM हेमंत सोरेन को भेजा दूसरी बार समन, 17 नवंबर को पेश होने को कहा
रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में एक बार फिर समन भेजा है. इसके तहत आगामी 17 नवंबर को रांची स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए नया समन जारी किया है. इससे पहले ईडी ने तीन नवंबर, 2022 को सीएम को उपस्थित होने को कहा था, पर सीएम ने अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर समय की मांग की थी.
सिमडेगा में धोखाधड़ी के आरोपी को तीन साल की सजा
सिमडेगा (मो इलियास) : एसडीजेएम मंजीत कुमार साहू की अदालत ने धोखाड़ी एवं ठगी के आरोपी को तीन साल की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बताया गया कि वर्ष 2016 में पुलिस अधीक्षक के तत्कालीन रीडर मनोज कुमार सिंह से उनकी बेटी का एमबीए में नामांकन कराने के नाम पर रांची निवासी आकाश सिन्हा द्वारा पांच लाख रुपये लिया गया था, लेकिन नामांकन नहीं कराया गया. पैसे वापस मांगने पर चेक के माध्यम से पांच लाख रुपये लौटा दिया गया, लेकिन चेक बाउंस हो गया. इसके बाद मनोज कुमार सिंह ने कोर्ट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने पांच गवाहों के बयान एवं दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सजा सुनायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से एपीपी अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की.
पलामू में NEET की तैयारी कर रहे 22 छात्रों को मिला टैबलेट
पलामू : NEET (National Eligibility Cum Entrance Test-NEET) की तैयारी कर रहे जिले के 22 विद्यार्थियों के बीच डीडीसी मेघा भारद्वाज ने टैबलेट का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नीति आयोग और बायजूस की यह अच्छी पहल है. देश के आकांक्षी जिलों में छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए नीति आयोग ने बायजूस के साथ भागीदारी की है. इनका चयन जिला स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया गया है. उन्होंने कहा कि जो बच्चे गरीब वर्ग से आते हैं वैसे बच्चों को इस पहल से सहूलियत होगी. उन्होंने विद्यार्थियों से खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की. कहा कि आज का पढ़ाई आपको भविष्य में हर कदम पर काम आएगा.
सीएम हेमंत सोरेन ने मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास
दुमका : सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया. इस सिंचाई परियोजना से दुमका जिला के मसलिया और रानीश्वर प्रखंड के 22,823 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. इस मौके पर सीएम ने संताल वासियों को बधाई दी है.
अधिवक्ता राजीव कुमार को हाईकोर्ट ने दी जमानत
कोलकाता में 50 लाख रुपए नगद के साथ गिरफ्तारी से जुड़े राजीव कुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहत मिल गई है. उन्हें झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद जमानत की दी है.
खरसावां में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सरायकेला खरसावां जिला के सरायकेला थाना अंतर्गत हेंसा गांव में विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक का मायका चक्रधरपुर में है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है.
आपसी विवाद में चलाई गोली, दो पक्षों में हुई मारपीट
गिरिडीह नगर थाना इलाके के चूड़ी मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट के दौरान गोली चलने की बात सामने आ रही है. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस बल के जवान पहुंच चुके. बताया गया कि सुबह करीब 9:30 मोहम्मद बाबर और उसके पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर मामलू विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई. इसी दौरान एक पक्ष के लोग ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी. यह गोली मोहम्मद बाबर नामक युवक के पेट में लग गई. इसके बाद बाबर को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक
रांची के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक कालिंद्र साहु परिवार के लोगों की हालत रात में खाना खाने के बाद बिगड़ी. इसके बाद रिम्स में भरती कराया गया. जहां कालिंद्र साहु के बेटे और पोते की मौत हो गई. वहीं बहु और पोती की हालत गंभीर बनी हुई है. मौत का सही वजह पता नहीं चल पाया है.
रांची डीसी-एसपी के नेतृत्व में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारावास में हुई छापेमारी
रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार,होटवार में रांची के उपायुक्त और एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई है. छापेमारी में एसडीएम,सिटी एसपी,सिटी डीएसपी,सदर डीएसपी समेत कई डीएसपी और थानेदार शामिल थे.