19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: हजारीबाग के इचाक में सड़क दुर्घटना में घायल महिला की अस्पताल में हुई मौत

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

हजारीबाग के इचाक में सड़क दुर्घटना में घायल महिला की अस्पताल में हुई मौत

इचाक (हजारीबाग ) : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र स्थित फुरूका पुल के पास शनिवार को बाइक से पैर फिसलने के कारण रेखा देवी पति निवासी गणेश रविदास (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. मृतिका रेखा अपनी मायका बरकट्ठा से मृतक चाचा के दाह क्रम कर करियत्तपुर के युवक के बाइक में लिफ्ट लेकर इचाक अपने घर लौट रही थी. पुल के पास आते ही बाइक से फिसल कर नीचे गिर गई. जिस कारण उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि रेखा के तीन बेटी और एक बेटा चंदन राम है जो गुजरात में रहकर मजदूरी करता है. बेटा के आने के इंतजार में मां का शव को रखा गया है. मां की मौत की खबर सुनते ही रेखा के तीनों बेटियों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक महिला के पति गणेश रविदास दिहाड़ी मजदूरी करता है. वह शारीरिक रूप से भी कमजोर है.

लातेहार के विश्रामपुर में रमेश लोहरा के घर लगी आग, सामान जलकर राख

लातेहार : महुआडांड प्रखंड की परहाटोली पंचायत अंतर्गत विश्रामपुर गांव में रमेश लोहरा के घर में आग लगने से घर में रखे अनाज एवं सारे कपड़े जलकर राख हो गये. वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के साथ पंचायत सचिव भिखू प्रसाद एवं बीपीओ राजेश कुमार पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. इस दौान तत्काल राहत के तहत बीडीओ श्री डांग ने रमेश लोहरा को 50 किलो चावल के साथ दाल मुहैया कराया. साथ ही अन्य लाभ उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया. इस संबंध में मुखिया रीता खलखो ने बताया कि शनिवार की रात बिजली नहीं थी. रमेश लोहरा घर में परिवार समेत मोमबत्ती जलाकर सोया गया था. इसी बीच घर में आग लग गयी. घर में आग की लपटे उठते देख रमेश उठा और पत्नी सहित बच्चों को सकुशल बाहर निकाला. लेकिन इसी बीच घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये.

पलामू के पूर्वडीहा गांव में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई पर चलायी गोली

पलामू : चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव के मनोज दुबे ने अपने चचेरे भाई विमल दुबे पर गोली चला दी. गोली विमल दुबे के पैर में लगी है. घायल अवस्था में विमल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार की शाम की है. जानकारी के अनुसार, दोनों चचेरे भाइयों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर नोकझोंक हुई और आरोपी मनोज दुबे ने गोली चला दिया. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

लातेहार के अक्सी नदी में एक महिला बही, शव बरामद

लातेहार : महुआडांड़ स्थित अक्सी नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से नदी पार कर रही 62 वर्षिय महिला की बहने से मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान अक्सी पंचायत के मुंडा टोली निवासी सबीया देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह सबीया देवी अपने पशुओं को चराने अक्सी नदी पारकर जंगल गयी थी. पशुओं को लेकर लौट रही थी, तभी नदी में अचानक बाढ़ आ गयी जिसमे वह बह गयी. महिला के बहने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग पहुंचे और उसके शव को निकालकर उसके घर लाया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आशेतोष यादव पुलिस बल के साथ रविवार को मुंडा टोली गांव पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. मुखिया रजोलिया टोप्पो ने बताया मृतक महिला विधवा थी और इसके तीन बेटे हैं जो गांव से पलायन कर गये हैं. मुखिया ने बताया कि मृतक महिला दूसरो की मवेशी चराकर अपना गुजारा करती थी.

पश्चिम सिंहभूम में नदी में नहाने के दौरान डूबे दो छात्र

पश्चिम सिंहभूम के खुंटपानी प्रखंड के बिंज स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज के दो छात्र पास के संजय नदी में डूब गया है. यह घटना सुबह के 10.20 की पंड्राशाली ओपी क्षेत्र की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों छात्र कॉलेज कैंपस के पिछे बह रही संजय नदी की और घूमने गया हुआ था. नहाने के दौरान इसमें से दो छात्र डूब गया. डूबने वाले छात्र राजन कुमार सिंह और सचिन किस्कू है. जिसकी तलाश की जा रही है.

पूर्वी सिंहभूम में अगले एक घंटे में वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना

पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक घंटे में हल्के से मध्यम दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

साहिबगंज में एक पति ने ससुराल जाकर पत्नी को मारी गोली

साहिबगंज के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरीगाली स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंदिर के निकट शिव जी प्रसाद गुप्ता की पुत्री गुड़िया को उसके पति मुंगेर निवासी लाल बहादुर साह ने घर जाकर गोली मार दी. गोली सीधे उनके मुंह के जबड़े में लगी और गर्दन में जा फंसी है. आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए उन्हें मालदा रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 2019 में गुड़िया की शादी हुई थी तभी से विवाद चल रहा था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर एक युवक पर एसिड अटैक

पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर एक सोए हुए युवक पर एसिड अटैक कर दिया. युवक की स्थिति गंभीर है. उसे एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पलामू में बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर, दो बच्ची की मौत

पलामू में बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. जिससे बोलेरो में सवार दो बच्ची की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग घायल है. बताया जा रहा है कि छेका समारोह से लौटने के दौरान यह घटना घटी है. सतबरवा थाना क्षेत्र के रांची -मेदिनीनगर पर एनएच 75 की घटना है. घायलों को मेदिनीनगर के मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है. जहां से गंभीर हालत देखते हुए सभी को रिम्स रेफर किया गया. दोनों मृतक आपस में बहन थी.

11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से एक की मौत

हजारीबाग बड़कागांव थाना अंतर्गत मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान 11000 वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई है. जबकि 4 से अधिक लोग घायल हो गए. फिलहाल, सभी घायलों को इलाज को लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है, बड़कगाव विधायक अंबा प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायलों का इलाज करवा रही हैं.

गिरिडीह के देवरी गांव से लापता मां-बेटे का शव कुंएं से बरामद

गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के देवरी गांव से लापता 25 वर्षीय महिला सोनी देवी व उसके चार वर्षीय पुत्र सुमित का शव गांव स्थित एक कुएं से बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक देवरी गांव निवासी मंटू यादव की पत्नी सोनी देवी अपने चार वर्षीय पुत्र सुमित के साथ बीते शुक्रवार की शाम से गायब थी. वहीं रविवार की सुबह में गांव के एक कुएं में महिला व उसके बच्चे का शव कुंआ में तैरता हुआ पाया गया है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें