Jharkhand Breaking News LIVE: तारा शाहदेव मामले में सीबीआई की ओर से बहस शुरू, अगली बहस 17 जुलाई को
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
तारा शाहदेव मामले में सीबीआई की ओर से बहस शुरू, अगली बहस 17 जुलाई को
रांची: पूर्व राइफल शूटर तारा शाहदेव के धर्म परिवर्तन, यौन उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना से संबंधित मामले में सोमवार से सीबीआई की ओर से बहस शुरू हुई. सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में चल रही है. मामले में अब अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी.
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक महेंद्र पाठक बोले-किसानों को सरकार ने दिया धोखा
रांची: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक किसान संग्राम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोपर की अध्यक्षता में सीपीआई कार्यालय में हुई. इसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति, संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक महेंद्र पाठक, झारखंड राज्य किसान सभा के अध्यक्ष सुरजीत सिन्हा, सचिव सुफल महतो, अखिल भारतीय किसान महासभा के अध्यक्ष पुरन महतो उपस्थित थे. महेंद्र पाठक ने पूर्व की बैठक में लिए गए फैसले की समीक्षा की और कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने किसानों को धोखा दिया है.
पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव बोले-राजनीति से संन्यास ले सकते हैं, लेकिन लालू प्रसाद को नहीं छोड़ सकते
रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में गोड्डा के पूर्व विधायक और झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि वे राजनीति छोड़ सकते हैं. राजनीति से संन्यास ले सकते हैं, लेकिन लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल को कभी नहीं छोड़ सकते.
देवघर में बुजुर्ग महिला को झांसा देकर ठग लिये डेढ़ लाख के जेवरात
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के बिहारी लाल चक्रवर्ती लेन स्थित गोपाल कृष्ण मंदिर से पूजा कर टोटो से अपने आवास लौट रही बुजुर्ग महिला का टोटो रोककर चार-पांच बदमाशों ने झांसा देकर करीब डेढ़ लाख के जेवरात ठग लिये और फरार हो गये.
विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली गयी जागरूकता रैली
रांची: जनसंख्या स्थिरता अभियान के तहत आज सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में जन जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया. इसमें स्काउट एण्ड गाइड, एनएसएस राज्य स्तरीय परामर्शी , पदाधिकारी, समन्वयक एवं निदेशक एवं जिला स्तर से सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकरी सह नोडल पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्तरीय अन्य कर्मी उपस्थित थे. रैली सिविल सर्जन कार्यालय से मेन रोड होते हुए अल्बर्ट एक्का चैक तक गयी.
देवघर के नौलखा मंदिर के पास सड़क हादसा, एक की मौत, एक युवक घायल
देवघर: देवघर-सारठ मुख्य पथ पर नौलखा मंदिर के आगे अज्ञात चार पहिया गाड़ी के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. मृत युवक की पहचान बिहार के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार यादव (29 वर्ष) के रूप में हुई है. घायल युवक का नाम अनिल कुमार चौधरी है
सांसद संजय सेठ ने किया श्मशान शेड एवं पहुंच पथ का शिलान्यास
नामकुम, राजेश वर्मा: रांची के सांसद संजय सेठ ने सोमवार को नामकुम प्रखंड अंतर्गत सिदरौल पंचायत के सिदरौल राजा उलातू सीमा स्थित सपही नदी पर श्मशान शेड एवं पहुंच पथ निर्माण का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि किसी भी मनुष्य के जन्म होने पर खुशियां मनाई जाती है परंतु मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार में गंदगी, कीचड़ से होकर जाना पड़ता है. शेड के अभाव में जैसे-तैसे अंतिम संस्कार करना पड़ता है. यह दुखद है.
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, 9.90 लाख रुपये भी ठगे
गुमला: बसिया थाना की एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने एवं पैसे की ठगी करने के संबंध में एसपी गुमला को सोमवार को आवेदन दिया है. आवेदन के माध्यम से उसने एसपी से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है.
देवघर में पुजारी व दो कांवरियों की 3 बाइक ले उड़े चोर
देवघर: अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने नगर थाना क्षेत्र से 1 पुजारी समेत 2 कांवरियों की तीन बाइक की चोरी कर ली. घटना को लेकर अपनी-अपनी शिकायत कांवरिये व पुजारी ने नगर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है. पहली घटना में चोरों ने करनीबाग स्थित विवाह भवन राज निवास के सामने से रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा तरनटील्हा निवासी पुजारी दिलीप कुमार मिश्र की स्प्लेंडर बाइक चुरा ली.
गुमला के रायडीह के मांदर को मिलेगा जीआई टैग
गुमला जिले के रायडीह प्रखंड स्थित जरजटटा गांव के मांदर को जीआई टैग मिलेगा. इससे गुमला के मांदर की पहचान पूरे देश में हो सकेगी. पूरे देश में गुमला के मांदर की बिक्री हो सकेगी. उपायुक्त सुशांत गौरव सोमवार को जरजट्टा गांव का भ्रमण किया, जहां उन्होंने लोगों से रूबरू होते हुए उनका हालचाल जाना.
पीएम नरेंद्र मोदी से नयी दिल्ली में मिले बाबूलाल मरांडी
रांची: झारखंड बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने आज सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. श्री मरांडी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 10,590 स्टूडेंट्स पास, 7499 ने कराया एडमिशन
रांची: 80 उत्कृष्ट विद्यालय में उपलब्ध 11,936 सीटों के लिए आयोजित चयन परीक्षा में 10,590 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इनमें से अबतक 7,499 छात्र- छात्राओं ने नामांकन कराया है. खाली सीटों पर नामांकन जारी है.
पलामू में वेदप्रकाश आर्य पर फायरिंग मामले में 1 आरोपी अरेस्ट
पलामू के चैनपुर में वेदप्रकाश आर्य के घर में घुस कर उन पर फायरिंग करने के मामले में चैनपुर थाना पुलिस टीम ने आरोपी विजय सोनी को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
सरायकेला में पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, आरोपी पति हुआ फरार
कुचाई (अजय महतो): सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव के पटेइता टोला में एक महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा है. आरोपी पति फरार है. पुलिस छापेमारी में जुटी है.
हजारीबाग में मुखिया पर जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज
कटकमसांडी: हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड की पसई पंचायत के मुखिया परमेश्वर गोप पर रविवार की रात करीब 11 बजे जानलेवा हमला किया गया. इसमें मुखिया बुरी तरह जख्मी हो गये. इनका इलाज एसबीएमसीएच हजारीबाग में चल रहा है.
राजद नेता डॉ अरुण प्रसाद यादव ने पलामू में छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
पलामू: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ अरुण प्रसाद यादव द्वारा पलामू जिले के लेस्लीगंज, तरहसी और पांकी प्रखंड में अंबेडकर चर्चा सह छात्र-अभिभावक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. डॉ अरुण ने भीमराव अम्बेडकर एवं लालू प्रसाद यादव के विचारों को रखा. इस दौरान राजद कोटे से मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा किये जा रहे जनकल्याण कार्यों को भी गिनाया. छात्र-छात्राओं को मेडल और इनकी माताओं को साड़ी का सेट और पिता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर राजद के प्रदेश सचिव उज्वल कुमार सिंह, प्रखंड से आये मुखिया, पंचायत समिति सीरिस्ता भुइयां, संजय मेहता, शिक्षक सतानन्द सिंह, सुरेंद्र सिंह, समाजसेवी ददन साव, जोधा, प्रदीप साव, बलदेव यादव, मो अनवर, तनवीर खान समेत अन्य उपस्थित थे.
हजारीबाग में दुकानदार के साथ मारपीट और लूटपाट, पिता-पुत्र घायल
कटकमसांडी, उमाकांत शर्मा. हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के शंकरपुर गावं में रविवार की रात मारपीट व लूटपाट की घटना घटी. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में शंकरपुर गांव के दिनेश साव पिता बाल गोविंद साव और उसके पुत्र आर्यन राज का नाम शामिल हैं. दोनों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस बाबत कटकमदाग थाना में दिनेश साव की पत्नी शांति देवी ने मारपीट, चोरी छेड़खानी व अपहरण का मामला दर्ज करायी है, जिसमें खिरगांव के सुनील गोप और संजय साव समेत लगभग 08 अज्ञात लोगों पर दुकान से नगदी समेत जेवरात का लूटपाट का आरोप है. इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति ने बताया कि मारपीट की घटना घटी है. दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पूर्व डीसी छवि रंजन की जमानत याचिका पर एक हफ्ते बाद फिर होगी सुनवाई
जमीन घोटाले में फंसे रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. जहां ईडी की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने अदलत में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. अब छवि रंजन की याचिका पर एक सप्ताह बाद फिर सुनवाई होगी.
रांची जगन्नाथपुर में लाइट हाउस बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा
राजधानी रांची के जगन्नाथपुर में लाइट हाउस का बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा. फिलहाल हैडरा से मलबा हटाने का कार्य जारी है. मलबा क्रेन से हटाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना रात साढ़े 12 बजे की है.
वीडियो देखने के लिए Click करें
पलामू के बाल गृह से नाबालिग फरार
पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में संचालित बाल गृह से एक नाबालिग लड़का फरार हो गया है. घटना आठ जुलाई की बताई जाती है. हालांकि, मामले की जानकारी पुलिस को 10 जुलाई को हुई. उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है.
रांची सिविल कोर्ट में पेश हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल, धोखाधड़ी का मामला
धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल रांची सिविल कोर्ट में पेश हुईं. इससे पहले अभिनेत्री को 21 जून को रांची के सिविल कोर्ट में उपस्थित होना था, लेकिन वह नहीं हुईं. अदालत से उन्होंने अगली तारीख देने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद कोर्ट ने नई तारीख 10 जुलाई निर्धारित की थी. अदालत के आदेश के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल रांची के सिविल कोर्ट पहुंची. अब ट्रायल फेस करना पड़ेगा. सुनवाई के दौरान अमीषा ने अपने उपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. इससे पहले अमीषा पटेल ने अदालत में प्रवेश के दौरान अपना चेहरा ढक रखा था. सिविल कोर्ट में अमीषा पटेल के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. बॉलीवुड अभिनेत्री को चेक बाउंस मामले में सशरीर उपस्थित होने के कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार दूसरी बार कोर्ट पहुंची थी. बता दें कि फिल्म बनाने के नाम पर पैसे लेना और बाद में चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले में रांची के अरगोड़ा थाना में अमीषा पटेल पर मामला दर्ज है.
कोडरमा में कार दुर्घटनाग्रस्त
कोडरमा में बड़ी सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार बांझेडीह फोरलेन सड़क में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. जिसमें दो की मौत हो गयी है जबकि चार घायल हो गये हैं.
मिथिलेश कुमार सिंह की ईडी के समक्ष पेशी आज
ईडी अफसर के नाम पर पैसा मांगने वाले साहिबगंज के पत्रकार मिथिलेश कुमार सिंह से 10 जुलाई को पूछताछ होगी. पत्थर व्यापारी कृष्णा साहा के डिजिटल डिवाइस में मिले ब्योरे से इस बात की जानकारी मिली थी कि पत्रकार इडी अफसर के नाम पर पैसे मांग रहा था. उसने साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन में शामिल कृष्णा साहा के खिलाफ इडी के केस को मैनेज करने के लिए पैसों की मांग की थी. कृष्णा के डिजिटल डिवाइस से मिले ब्योरे के आलोक में इडी ने इस पत्रकार को समन भेज कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. आरोपी पत्रकार समाचार पत्र और न्यूज चैनल में काम कर चुका है.
छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
सेना के कब्जे वाली जमीन से जुड़े मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत याचिका पर सोमवार को पीएमएलए के विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी ने छवि रंजन सहित अन्य के खिलाफ पहले ही चार्जशीट कर चुकी है. बता दें कि अदालत ने ईडी को पिछली बार सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था.
पलामू में CRPF जवान ने की आत्महत्या
पलामू से CRPF जवान के आत्महत्या की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक सीआरपीएफ जवान का नाम प्रांजल नाथ बताया जा रहा है. साथ ही जानकारी मिली है कि उन्होंने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है. घटना चियांकी स्थित 112 बटालियन मुख्यालय की बतायी जा रही है. बता दें कि मृतक सीआरपीएफ जवान बीते दिन 8 जुलाई को ही करीब दो महीने की छुट्टी से वापस लौटा था. 31 वर्षीय सीआरपीएफ जवान प्रांजल असम राज्य का रहने वाला था.
पलामू में CRPF जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, असम का रहने वाला था प्रांजल
दिल्ली में हैं बाबूलाल मरांडी, आज मोदी-शाह से करेंगे मुलाकात
भाजपा के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. अध्यक्ष बनने को बाद यह उनकी पहली दिल्ली यात्रा है. मरांडी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे.वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित अन्य केंद्रीय नेताओं से मिलकर नयी जिम्मेवारी के लिए आभार जतायेंगे. इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी.
15 को पदभार लेंगे बाबूलाल मरांडी, तैयारी में जुटी पार्टी
रांची. भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 15 जुलाई को पदभार लेंगे. इस दिन पार्टी कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है. कार्यक्रम में दूसरे जिला से भी पदाधिकारी शामिल होंगे. पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश श्री मरांडी को पदभार की औपचारिकता पूरा करायेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी शामिल हो सकते हैं. श्री मरांडी के समर्थक इस दिन रांची पहुंच सकते हैं.
पहली सोमवारी पर दु:खहरणनाथ धाम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गिरिडीह, मृणाल सिन्हा. सावन की पहली सोमवारी के मौके पर सदर प्रखंड के उदनाबाद में स्थित बाबा दु:खहरण नाथ धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उत्तरवाहिनी नदी से जल उठा कर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए दु:खहरणनाथ धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जजलार्पण किया. इस दौरान पूरे इलाका का माहौल भक्तिमय हो उठा. इस बाबत मंदिर के पुजारी ने बताया कि बाबा दु:खहरणनाथ धाम मंदिर की आस्था अलौकिक है, यहां श्रद्धा भाव से पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है. बताया कि सावन की पहली सोमारी के मौके पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलार्पण के लिए पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. इधर पहली सोमवारी पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही.