Jharkhand Breaking News LIVE: रिम्स में मरीज के परिजन व डॉक्टरों के बीच मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
रिम्स में मरीज के परिजन व डॉक्टरों के बीच मारपीट
रांची: रिम्स में मरीज के परिजन और डॉक्टरों के बीच मारपीट हुई है. मरीज के परिजनों के साथ डॉक्टर और स्टाफ ने मारपीट की है. सूचना मिलते ही बरियातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
कोडरमा में अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन, 6 अरेस्ट
जयनगर(कोडरमा): कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के केटीपीएस फोरलेन स्थित पंकज कुमार यादव (पिता रामेश्वर यादव) के नए मकान में चल रही अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है़ पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है़ मौके से भारी मात्रा में स्टीकर, बोतल सील करने का कॉक, स्प्रिट, अंग्रेजी शराब बनाने का रंग पाउडर, बोतल व केमिकल लिक्विड बरामद किया है.
लोहरदगा में सड़क हादसे में सेना के जवान अशोक साहू की मौत
लोहरदगा: लोहरदगा-चंदवा रोड पर महुआ टोली के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में कुजरा गांव निवासी 40 वर्षीय बाइक सवार अशोक साहू (पिता छेदू साहू) की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अशोक साहू आर्मी के जवान थे. कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर अपने घर आये थे और ड्यूटी पर जाने के लिए टिकट बुक कराने लोहरदगा स्टेशन आ रहे थे. इसी बीच दुर्घटना हो गई. दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
10 व 12 जून को धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस परिवर्तित रूट पर चलेगी, चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव
चेन्नई मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक किया जाएगा. इस कारण ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन 10 जून एवं 12 जून को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोरुक्कुपेट्टै - वार्षमेनपेट - चेन्नई बीच - चेन्नई एग्मोर - चेन्नई बीच - वार्षमेनपेट - व्यासरपाडी होकर चलेगी. इस ट्रेन का चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.
गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा
धनबाद के गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक परमानंद प्रसाद को एसीबी की टीम ने 15000 रिश्वत लेते है रंगे हाथ धर दबोचा है. गोविंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एसीबी की यह पहली कार्रवाई है. जिसमें कोई कर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. गोविंदपुर अंचल के गोड़तोपा पंचायत के डोमनडीह निवासी सनातन हेंब्रम से लगान रसीद अपडेट करने के नाम पर वह 15000 ले रहा था.
कोडरमा में अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़
कोडरमा के केटीपीएस के पास अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.
गढ़वा में तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत
गढ़वा में तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे बकरी चराने गए गए हुए थे. इसी दौरान वे डैम में नहाने के लिए उतरे और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बोकारो थर्मल-नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट में पेंक-नारायणपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोनार नदी परियोजना के लिए लायी गयी पाइप को चोरी कर ले जाते हुए एक ट्रक सहित पाइप, एक कार सहित एक 407 वाहन तथा छह चोर को गिरफ्तार किया है. मामले में ऊपरघाट के पूर्व जिप सदस्य का पति संतोष प्रजापति सहित बोकारो थर्मल गोविंदपुर और पंचायत का पूर्व मुखिया राजेश साव भी गिरफ्तार. थाना प्रभारी सुमन कुमार ने मामले की पुष्टि.
धनबाद में पेयजलापूर्ति की मांग को लेकर बाल्टी डेकची लेकर सड़क पर उतरे लोग
धनबाद के गोधर में नियमित पेयजलापूर्ति की मांग को लेकर केंदुआ धनबाद मुख्यमार्ग पर दर्जनों लोग बाल्टी डेकची लेकर स्थानीय लोग सड़क उतरे.
आदित्यपुर में आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली
आदित्यपुर. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल आदित्यपुर एक के विद्युत शक्ति उपकेंद्र कल्पनापुरी के 11 केवी फीडर नंबर दो की बिजली शनिवार को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगी. इस दौरान मरम्मत का कार्य किया जाएगा. इससे हरिओम नगर, नगीनापुरी, सिक्स एल एफ, सेवन एल एफ, दिंदली बस्ती, एम आई जी फ्लैट, थाना रोड, कल्पनापुरी, एस टाइप, आदित्यपुर बस्ती, आदित्यपुर बाजार की बिजली प्रभावित रहेगी.
17 जून को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो आएंगे धनबाद
धनबाद. 17 जून को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो धनबाद आएंगे. उनके आगमन को लेकर शुक्रवार को आजसू छात्र संघ की बैठक धनबाद परिसदन भवन में हुई. बीबीएमकेयू प्रभारी हीरालाल महतो ने अध्यक्षता की. हीरालाल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के समक्ष बड़ी संख्या में छात्र व युवा संगठन की सदस्यता लेंगे. इसके बाद जल्द नये सिरे से आजसू छात्र संघ के जिला इकाई का गठन किया जायेगा. इसको ध्यान में रखते हुए संगठन की जिला कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. इस बैठक में बीबीएमकेयू में यूजी सेमेस्टर वन में बड़ी संख्या में फेल हुए छात्रों पर चर्चा की गयी. बैठक में आजसू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष विशाल महतो, दिनेश दास, विकास कुमार, करण कुमार, अनुराग वर्मा, स्वाति कुमारी, विवेक महतो, प्रेम पांडेय, गौतम महतो, नीलेश ओझा, बिट्टू महतो, कीर्ति गोप, बबलू महतो, विक्की कुमार, अभिषेक प्रसाद, सचिन दास, मंटू ठाकुर, संजय दास आदि आजसू के पदाधिकारी उपस्थित थे.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन सभाओं को करेंगी संबोधित
भाजपा पार्टी की केंद्रीय नेता व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया झारखंड आयेंगी. श्रीमती सिंधिया 13 जून को गोड्डा, 14 जून को दुमका और 15 जून को बगोदर में सभा को संबोधित करेंगी. रेल राज्यमंत्री राव साहब दानवे 12-13 जून को साहिबगंज में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं वह 14 जून को सिंहभूम जायेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी झारखंड पहुंचेंगे. वह 18-19 को सिंहभूम जायेंगे और पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
11 जुलाई को प्रदर्शन करेंगे विद्युत मानव दिवस कर्मी
रांची. समान काम-समान वेतन समेत छह सूत्री मांगों को लेकर 11 जुलाई को झारखंड विद्युत मानव दिवस कर्मी संघ बिजली मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगा. इस बाबत संघ के महामंत्री दिनेश सिंह ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि स्थायीकरण की आस लिये 20 वर्षों से कार्यरत मानव दिवस कर्मियों को निगम से बाहर कर एजेंसी के हाथों बेच दिया गया. आज कर्मियों का एजेंसी के द्वारा लगातार शोषण का शिकार हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी समान काम का समान वेतन नहीं दिया जाता है. उन्होंने ज्ञापन में एजेंसी प्रथा बंद करने और 10 वर्षों से अधिक समय से काम कर रहे सभी मानव दिवस कर्मियों को स्थायी करने व अन्य मांगों को रखा है.
राज्य की विधि व्यवस्था और अवधै खनन की 15 जून को समीक्षा करेंगे सीएम
रांची. राज्य की विधि व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 जून को समीक्षा करेंगे. इस संबंध में जिलों के एसपी, डीआइजी, आइजी के अलावा अन्य अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री 15 जून को विधि व्यवस्था, वारंट का तामिला, लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति, सर्टिफिकेट केसों की अद्यतन स्थिति, अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब व पुलिस के इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी मुद्दों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री की बैठक को लेकर डीजीपी भी 12 जून को पुलिस मुख्यालय में बैठक करेंगे. इसमें मुख्यालय में पदस्थापित पुलिस अफसर बैठक में मौजूद रहेंगे. जबकि जिलों के एसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे.
आज से बालू उठाव पर एनजीटी की रोक
10 जून से राज्य के बालू घाटों से बालू की निकासी पर रोक लग गयी है. यह रोक 15 अक्तूबर तक जारी रहेगी. यानी इस दौरान राज्य के किसी भी घाट से बालू की निकासी नहीं हो सकती है. निकासी करने पर खान विभाग की ओर से कार्रवाई की जायेगी. इधर राज्य में अब तक बालू घांटों का टेंडर पूरा नहीं हो सका है. नौ जून तक राज्य के नौ जिलों के करीब 40 बालू घाटों से बालू की निकासी की गयी है. जेएसएमडीसी के एमडी अमित कुमार ने बताया कि निगम के पास 50 लाख सीएफटी बालू है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दोगुना से अधिक बालू का स्टॉक है.पिछले वर्ष 20 लाख सीएफटी बालू का स्टॉक था. उन्होंने कहा कि आम लोग बालू की बुकिंग जेएसएमडीसी के पोर्टल से कराकर बालू ले सकते हैं.