13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गुरुनानक देव जी का ज्योति ज्योत पर्व 11 अक्टूबर को

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गुरुनानक देव जी का ज्योति ज्योत पर्व 11 अक्टूबर को

रांची: श्री गुरुनानक देव का ज्योति ज्योत पर्व गुरुद्वारा श्रीगुरुसिंह सभा, मेन रोड के तत्वावधान में बुधवार को मनाया जायेगा. इस समय दिन के 11:30 से 2:30 बजे तक निर्धारित है. इसकी समाप्ति के बाद गुरु का लंगर अटूट बंटेगा. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव सरदार गगनदीप सिंह सेठी ने बताया कि रागी जत्था भाई अनंतवीर सिंह यूएसए वाले भी आ रहे हैं. वहीं गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर 15 अक्टूबर को गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में आम सभा होगी.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बस पर पथराव मामले में डीजीपी से विश्व हिंदू परिषद ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

रांची: विश्व हिंदू परिषद, झारखंड प्रांत का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के डीजीपी से मिला. इस दौरान कटकमसांडी-हजारीबाग मार्ग स्थित पेलावल मस्जिद के सामने 8 अक्टूबर 2023 को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बस पर हुए पथराव की पूरी जानकारी दी. एक ज्ञापन देकर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत रांची में आयोजित धर्मसभा में शामिल होकर कटकमसांडी, हजारीबाग के ग्रामीण बस में सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे. रात्रि लगभग 8:30 बजे हजारीबाग- कटकमसांडी रोड स्थित पेलावल मस्जिद के पास सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सुनियोजित तरीके से बस को रोक कर बस में सवार ग्रामीणों को हरवे-हथियार व पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. पथराव के कारण चालक - उपचालक व महिलाएं समेत कई घायल हो गए. इनमें से कई लोगों की हालत चिंताजनक है. दोषी यदि शीघ्र गिरफ्तार नहीं हुए तो विश्व हिंदू परिषद राज्य स्तरीय चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल, एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से विहिप प्रान्त मंत्री डॉ.बिरेन्द्र साहु, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, प्रान्त संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रान्त विशेष सम्पर्क प्रमुख अरविन्द सिंह, सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र थे.

श्री श्याम मंदिर में रणदीरा एकादशी पर्व पर श्रद्धालुओं ने की पूजा

रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आश्विन कृष्ण पक्ष की रणदीरा एकादशी पर्व श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया. प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से सजाया गया. मंदिर में विराजमान बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी इस अवसर पर विशेष शृंगार किया गया. प्रातः 8:00 बजे श्रृंगार आरती के समय से ही प्रभु के दर्शन करने के लिए भक्तों की अपार भीड़ रही. लाल गुलाब , जूही , बेला , मोगरा रजनीगंधा व गेंदा के फूलों से श्री श्याम प्रभु का मनोहारी श्रृंगार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत , ओम जोशी , चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका , विवेक ढांढनीयां, सुदर्शन चितलंगियां, बालकिशन परसरामपुरिया , नितेश केजरीवाल , जीतेश अग्रवाल , नितेश लाखोटिया , विकाश पाडिया का सहयोग रहा.

खूंटी एसपी ने की बैठक, दुर्गा पूजा को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश

खूंटी, चंदन: एसपी कार्यालय सभागार में मंगलवार को मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एसपी ने दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने और आपराधिक तत्वों पर 107 की कार्रवाई करने के लिए कहा. कई थाना में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्रोन, वीडियोग्राफी, वाहन आदि की आवश्यकता मांगी गयी है. एसडीपीओ को यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने का निर्देश दिया गया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा, तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाष तिवारी, खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार सहित सभी मेजर, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

दिशोम लीडरशिप स्कूल की टीम ने किया सरायकेला-खरसावां का दौरा, आदिवासियों की कला-संस्कृति से हुई अवगत

सरायकेला-खरसावां, शचिंंद्र कुमार दास: दिशोम लीडरशिप स्कूल की टीम ने सरायकेला-खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. ‘दिशोम-लीडरशिप स्कूल’ की टीम में शामिल देश के विभिन्न प्रांतों के युवाओं ने खरसावां में आदिवासियों की रहन-सहन, संस्कृति व परंपरा से अवगत हुए. साथ ही यहां के लोगों की जीवन शैली को काफी बारीकी से देखा. टीम ने खरसावां के शहीद पार्क का मुआयना कर इसके ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी ली. साथ ही कुचाई के बारुहातु, बड़ा-सेगोई, बांगुरडीह आदि क्षेत्र का भ्रमण कर यहां के जनजातीय परिवेश का अध्ययन किया. इसके बाद खरसावां के जनजातीय कला-संस्कृति भवन में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई के साथ झारखंड की राजनीतिक, संस्कृतिक व सामाजिक विषयों पर सीधा संवाद किया. विधायक दशरथ गागराई के साथ झारखंड आंदोलन, झारखंड अलग राज्य का गठन व राज्य गठन के 23 वर्षों के सफर पर विस्तार से चर्चा की. राज्य के विकास के संदर्भ पर भी चर्चा की. इससे पूर्व खरसावां टीम के पहुंचने पर आदिवासी ''हो'' समाज महासभा के मनोज कुमार सोए, रामलाल हेंब्रम ,सालेन सोय, सूरज सोय, सिद्धेश्वर कुदादा आदि ने सभी युवाओं पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.

रांची के न्यूक्लियस मॉल में ईएसआईसी के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रांची: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), रांची क्षेत्रीय कार्यालय एवं श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने मंगलवार को न्यूक्लियस मॉल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में इएसआइसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिनेश कुमार राकेश और नियोजक की ओर से प्रमोद सारस्वत व संजय अखौरी और संतोष कुमार प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए. नियोजकों एवं कामगारों को इएसआइसी की विभिन्न योजनाओं, हितलाभों सहित इएसआइसी में पंजीकरण एवं भुगतान से संबंधित मामलों की जानकारी दी गयी. साथ ही इएसआइसी योजना के लाभों से संबंधित सामग्री बांटी की गयी. लगभग 150 बीमित व्यक्ति और अन्य श्रमिकाें ने लाभ लिया.

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने आंगनबाड़ी सेविका गीता पूर्ति को किया सम्मानित

रांची: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने पश्चिमी सिंहभूम के सुदूरवर्ती टोंटो प्रखंड के रेंगड़ाहातु आंगनबाड़ी की सेविका गीता पूर्ति को कुपोषित बच्चों को समुचित इलाज के लिए कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में रेफर करने को लेकर किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया.

सीयूजे में कोरियाई लिपि दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

रांची: सीयूजे में कोरियाई लिपि दिवस को हंगुल दिवस के रूप में मनाया गया. साथ ही कोरियाई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भाषा संकाय की डीन प्रो श्रेया भट्टाचार्य ने किया. विवि में कोरियाई भाषा पढ़ रहे विद्यार्थियों ने कोरियाई संस्कृति से संबंधित कई कार्यक्रम किये. कोरियाई फैन डांस को लोगों ने काफी सराहा. इसके अलावा कार्यक्रम में के-पॉप, कोरियाई नाटक, कोरियाई गीत गायन, कोरियाई कविता पाठ, कोरियाई खाद्य संस्कृति प्रदर्शन, ताइक्वांडो आदि प्रस्तुत किये गये. विभाग के समन्वयक शशि मिश्रा ने कहा कि हंगुल दिवस एवं कोरियाई सांस्कृतिक कार्यक्रम विवि का एक सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम है. इस अवसर पर डॉ आरएन शर्मा, डॉ कालसंग वांग्मो, डॉ सुशील शुक्ला, डॉ अर्पणा राज और मुकेश कुमार जायसवाल आदि उपस्थित थे.

सीएम हेमंत सोरेन को रावण दहन के लिए पंजाबी हिंदू बिरादरी ने किया आमंत्रित

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पंजाबी हिंदू बिरादरी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने 24 अक्टूबर 2023 को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित रावण दहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने के लिए सादर आमंत्रित किया. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अवगत कराया कि पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण दहण कार्यक्रम मनाये जाने का निर्णय लिया गया है. इस वर्ष रावण दहण कार्यक्रम के दौरान भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जाएगी. इस अवसर पर पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, महासचिव राजेश मेहरा, प्रवक्ता-सह-मीडिया प्रभारी अरुण चावला, अध्यक्ष दशहरा कमेटी-2023 रंदीप आनंद, सचिव कुणाल अजमानी उपस्थित थे.

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने सरकार से की 15 नवंबर को आंदोलनकारियों को सम्मानित करने की मांग

रांची: झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की एक बैठक मुमताज खान (अधिवक्ता) की अध्यक्षता में कचहरी कैंपस में हुई. इसमें सर्वसम्मति से रांची जिला आंदोलनकारी मोर्चा की जिला समिति का गठन किया गया. महावीर विश्वकर्मा को जिला अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम को महासचिव बनाया गया. केंद्रीय संयोजक विमल कच्छप ने कहा कि कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के नाम का गलत इस्तेमाल कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. मोर्चा द्वारा सरकार से 15 नवंबर को पूरे झारखंड में आंदोलनकारी को सम्मानित करने और ताम्र पत्र प्रदान करने की मांग की गयी. इसके लिए गृह विभाग से वार्ता हुई है तथा मुख्यमंत्री से मांग की गयी है कि झारखंड स्थापना दिवस पर मोराबादी मैदान में आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाए. सभी जिलों में मंत्रियों के द्वारा आंदोलनकारी को सम्मानित किया जाए. अभी तक आयोग द्वारा कुल 56 असंपुष्ट सूची जारी की गई है एवं 23 संपुष्ट सूची जारी की गई है. इसमें लगभग 6000 आंदोलनकारी को चयनित किया गया है. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा का कोई भी कार्यक्रम 12 अक्टूबर को नहीं है. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 नवंबर 2023 को मोर्चा का महाधिवेशन रांची में आयोजित किया जाएगा. इसमें पूरे झारखंड के आंदोलनकारी सम्मिलित होंगे. आज की बैठक में सफिक आलम, सुशीला एक्का, बाबूराम मुर्मू, दलपती सरदार, लाधो महतो, राजेश मुंडारी, पंचा सरदार, हरिनारायण पाचा, महावीर विश्वकर्मा उरांव एवं खुर्शीद आलम, दिवाकर साहू, शिव शंकर महतो असलम अंसारी, इबादत, घीनू उरांव, रमेश, नौशाद, पप्पू खान, रतन अनमोल सांचा आदि लोग उपस्थित थे.

झारखंड इंटेलेक्चुअल फोरम समिट रांची में 11 अक्टूबर से

रांची: झारखंड इंटेलेक्चुअल फोरम समिट 11 से 13 अक्टूबर तक रांची के पुराने विधानसभा में आयोजित किया जाएगा. तीन दिवसीय समिट की थीम वैश्विक स्तर पर झारखंड को एक अलग पहचान दिलाना, भारत में नंबर वन राज्य बनाना, कौशल विकास व उद्यमिता में विकास करना है. ये बातें मंगलवार को फोरम के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. तीन दिवसीय कार्यक्रम में सफल उद्यमी व समाजसेवियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. मौके पर पंकज सोनी, शमशेर राही, कमलेश राम, मनोज कुमार सिंह, राम किंकर पांडेय, पवन कुमार, सुरेन्द्र दास, कैलाश दास मौजूद थे.

खूंटी के अड़की प्रमुख कृष्ण सिंह मुंडा के खिलाफ लाया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव

खूंटीः अड़की प्रमुख कृष्ण सिंह मुंडा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा. इसे लेकर 12 अक्टूबर को पंचायत समिति की बैठक बुलाई गयी है. इसे लेकर सात सितंबर को बैठक की गयी थी. जिसमें पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख कृष्ण सिंह मुंडा के पक्ष से अपना समर्थन वापस लेने का निर्णय लिया. इसकी सूचना एसडीओ अनिकेत सचान को दी गयी है. एसडीओ ने बीडीओ बैठक में वोटिंग करने का निर्देश दिया है. वोटिंग के परिणाम के आधार पर आगे का निर्णय लिया जायेगा.

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

रांची: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ 11 अक्टूबर को होगा. राज्य सरकार की ओर से इसका निर्णय लिया गया है.

दिवंगत कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम दर्शन कर रहे लोग

रांची के संत मारिया गिरजाघर में दिवंगत कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर लाया गया. लोग उनका अंतिम दर्शन कर रहे हैं.

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय, चेरी मनातू परिसर में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति क्षिति भूषण दास के द्वारा किया गया. इस अवसर पर कुल सचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी, एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के डीन, संकायाध्यक्ष, सहायक आचार्य उपस्थित रहे. पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार पांडेय, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष शम्भुराज उपाध्याय, खुशाल सिंह चौहान, गौतम स्वराज, नीलांजन मिश्रा, रजनीश रंजन, सिंधु सिंह एवं आकाश महली उपस्थित रहे. दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी में 13 प्रकाशकों एवं 8 विक्रेताओं ने स्टॉल लगाए हैं. प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकाशकों जैसे स्प्रिंगर, ऑक्सफ़ोर्ड, सेज, टैक्समैन, वाणी राजकमल, टेलर एंड फ्रांसिस, न्यू ऐज, मॅग्राहील एस चांद, कैम्ब्रिज, पिअरसन आदि प्रकाशकों की पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. कुलपति ने इस तरह के आयोजन को काफी उत्साहवर्धक बताया.

आज शुरू होगा पशुपालन विभाग का ए हेल्प कार्यक्रम

रांची. पशुपालन विभाग का ए-हेल्प कार्यक्रम मंगलवार को शुरू होगा. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल हेसाग स्थित पशुपालन निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत करेंगे. समारोह में विभागीय सचिव अबु बक्कर सिद्दीख भी मौजूद रहेंगे.

पलामू में 35 किलो अवैध जावा महुआ और 10 लीटर शराब पुलिस ने किया नष्ट

पलामू में अवैध शराब निर्माण व खरीद बिक्री से जुड़े अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में नावा जयपुर थाना अंतर्गत हुरदागा में 35 किलो अवैध जावा महुआ एवं 10 लीटर शराब पुलिस द्वारा नष्ट किया गया. धंधे में शामिल लोग पुलिस की भनक लगते ही जंगल में भाग खड़े हुए. यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संजय रजक और उनकी टीम के द्वारा किया गया.

आज पीएम से मिलेगी एथलीट फ्लोरेंस बारला

गुमला. बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी की एथलीट फ्लोरेंस बारला एशियन गेम्स में 4x400 मीटर रेस की भारतीय टीम में शामिल रही. टीम ने भारत के लिए रजत पदक जीत कर इतिहास रचा है. टीम में शामिल फ्लोरेंस बरला ने भारत के साथ-साथ झारखंड, गुमला व बोकारो जिले का नाम रोशन किया है. बोकारो उपायुक्त कुलदीप कुमार चौधरी ने फ्लोरेंस को इस गौरव के लिए फोन कर बधाई दी है. फ्लोरेंस बरला सोमवार की शाम दिल्ली रवाना हुई है, जहां वह 10 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच करने का मौका मिलेगा. ज्ञात हो कि मंगलवार को प्रधानमंत्री एशियन गेम्स 2023 के सभी पदक विजेताओं के साथ औपचारिक मुलाकात करेंगे. इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो आज पिपरवार पहुंचेंगे, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

पिपरवार. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मंगलवार को पिपरवार . वह दोपहर डेढ़ बजे संगम विहार क्लब में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वे पुरानी राय जिउतिया चतरा में भी शामिल होंगे. उनके साथ आजसू पार्टी के महासचिव रौशनलाल चौधरी भी होंगे. उक्त जानकारी पार्टी के पिपरवार नगर अध्यक्ष विनोद सिंह ने दी.

मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आज

रांची. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रिनपास में 10 अक्तूबर को समारोह होगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे. अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को भी आमंत्रित किया गया है. आयोजन संस्थान के नये एकेडमिक ब्लॉक में होगा. यह जानकारी निदेशक डॉ जयति सिमलाई ने दी. इसी दिन संस्थान एसोसिएशन ऑफ साइकेट्रिक सोशल वर्क प्रोफेशनल के साथ मिलकर शाम में तकनीकी सेमिनार का आयोजन कर रहा है. सेमिनार ऑन लाइन मोड में होगा. देशभर के विशेषज्ञ शामिल होंगे. यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ मनीषा किरण ने दी.

आज नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन करेगा आदिवासी अधिकार मंच

रांची. आदिवासी अधिकार मंच जिला कमेटी और ग्राम सभाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को रांची नगर निगम में शामिल करने की एकतरफा घोषणा और रांची मास्टर प्लान 2037 परियोजना थोपे जाने के खिलाफ 10 अक्तूबर को नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. यह प्रदर्शन दिन क 12 बजे शुरू होगा. इससे पूर्व जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से दिन के 11.30 बजे जुलूस निकाला जायेगा. प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त, नगर विकास सचिव, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, राज्यपाल को विरोध पत्र सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें