Jharkhand Breaking News Live: सरायकेला में राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव का रंगारंग आगाज, कलाकारों ने छऊ व पाइका से समां बांधा
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
लाइव अपडेट
सरायकेला में राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव का रंगारंग आगाज, कलाकारों ने छऊ व पाइका से समां बांधा
सरायकेला : राजकीय छऊ कला केंद्र प्रांगण में गुरुवार की रात राजकीय चैत्र पर्व ‘छऊ महोत्सव’ का रंगारंग आगाज हुआ. ‘छऊ महोत्सव’ का उदघाटन कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केशरी, डीआईजी मनोज रतन चौथे, डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी मनीष टोप्पो, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने दीप प्रज्वलित कर किया. राजकीय चैत्र पर्व ‘छऊ महोत्सव’ के पहले दिन छऊ कलाकारों ने मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके बाद नृत्य पेश किये गये.
सीएम चंपाई सोरेन युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के सेवा शिविर के होंगे मुख्य अतिथि
रांची: युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रांची) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में सीएम चंपाई सोरेन से मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर दोपहर दो बजे मुलाकात की और उन्हें रामनवमी के शुभ अवसर पर युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रांची) द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड के समीप लगाए जानेवाले सेवा शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया. समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार कर अपनी सहमति जताई. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल, मुख्य संयोजक उज्जवल कुमार सिन्हा, वरिष्ठ संरक्षक राजू काठपाल, मुख्य सलाहकार लखन कुमार, आयुष कुमार सिंह और भव्य कुमार सिंह शामिल थे.
सीएम चंपाई सोरेन युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के सेवा शिविर के होंगे मुख्य अतिथि
रांची: युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रांची) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में सीएम चंपाई सोरेन से मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर दोपहर दो बजे मुलाकात की और उन्हें रामनवमी के शुभ अवसर पर युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रांची) द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड के समीप लगाए जानेवाले सेवा शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया. समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार कर अपनी सहमति जताई. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल
में अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल, मुख्य संयोजक उज्जवल कुमार सिन्हा, वरिष्ठ संरक्षक राजू काठपाल, मुख्य सलाहकार लखन कुमार, आयुष कुमार सिंह और भव्य कुमार सिंह शामिल थे.
सीएम चंपाई सोरेन युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के सेवा शिविर के होंगे मुख्य अतिथि
रांची: युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रांची) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में सीएम चंपाई सोरेन से मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर दोपहर दो बजे मुलाकात की और उन्हें रामनवमी के शुभ अवसर पर युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रांची) द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड के समीप लगाए जानेवाले सेवा शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया. समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार कर अपनी सहमति जताई. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल, मुख्य संयोजक उज्जवल कुमार सिन्हा, वरिष्ठ संरक्षक राजू काठपाल, मुख्य सलाहकार लखन कुमार, आयुष कुमार सिंह और भव्य कुमार सिंह शामिल थे.
रांची के तमाड़ से आठ किलो का आईईडी बम बरामद
तमाड़ (रांची): झारखंड के रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के मोनोगोरा-अकारकोला मार्ग पर एक पुलिया से पुलिस ने आईईडी बम बरामद किया है. पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी क्रम में आठ किलोग्राम का आईईडी बम बरामद किया गया है. बम को प्रेशर कुकर में बंद कर पुलिया के नीचे रखा गया था. बताया जा रहा है कि पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम को पुलिया के नीचे रखा गया था, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया.
पश्चिमी सिंहभूम में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत इटोर पंचायत के तालाब मोड़ के पास बड़ी दुर्घटना हुई है. ये हादसा ट्रैक्टर पलटने की वजह से हुई है. जिसमें चालक की मौत हो गयी है. जबकि ट्रैक्टर में सवार अन्य चार मजदूरों को हल्की चोट आयी है. घटना गुरुवार दिन के करीब 11:00 की बताई जा रही है.
प सिंहभूम के चक्रधरपुर में युवक का मिला शव, हत्या की जतायी जा रही आशंका
खरसावां मुख्य मार्ग कियाडपत्ता गांव के जंगल में पेड़ से लटकता मिला चांदमारी निवासी 40 वर्षीय रितेश गुप्ता का शव मिला. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है. लेकिन ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह जंगल के अंदर पेड़ पर लटकता युवक का शव देखा. इसके बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी गई.