लाइव अपडेट
गिरिडीह के बिरनी में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म
गिरिडीह : बिरनी थाना इलाके के एक गांव में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म की इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप मुखिया कंचन देवी के पति मिंकू मंडल पर लगा है. घटना के बाद चिकित्सकों ने बच्ची की स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है. वहीं, आरोपी मुखिया पति मौके से फरार है.
गुमला के ऑनर किलिंग मामले में पिता सहित परिवार के चार लोग गिरफ्तार
गुमला (दुर्जय पासवान) : सिसई प्रखंड स्थित अरको गांव निवासी सरिता कुमारी के शव बरामदगी के 24 घंटे के अंदर पुसो थाना की पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. मृतका की हत्या करने में पिता मंगरा उराव (40 वर्ष), मां तरिया उरांइन (48 वर्ष), बहन रीता कुमारी (22 वर्ष) और 13 वर्षीय नाबालिग भाई शामिल है. इस संबंध में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने जानकारी देते हुए कहा कि सरिता के शव बरामदगी के बाद चौकीदार शैलबहान महली के आवेदन पर सरिता की हत्या कर शव छिपाने की प्राथमिकी दर्ज कर मृतक के पिता मंगरा उरांव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने अपनी पत्नी, बेटी व नाबालिग बेटे के साथ मिलकर चार अगस्त की शाम को अपने घर में हत्या कर सरिता के शव को नकटी धोड़हा में दफनाने की बात स्वीकार किया.
गुमला के किरतो डैम में मछुआरे मार रहे थे मछली, जाल में मिला शव
गुमला (दुर्जय पासवान) : चैनपुर प्रखंड में उस समय हड़कंप मच गया जब मछुआरे के जाल में मछली की जगह एक शव फंस गया. बेंदोरा पंचायत के किरतो डैम में मछुवारे मछली मार रहे थे. इसी बीच पांच दिन से लापता मालम नवटोली गांव निवासी ज्योतिष तिर्की (38 वर्ष) का शव डैम से बरामद हुआ है. इसकी सूचना पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज द्वारा चैनपुर थाना को दिया गया. जिसके बाद थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर डैम से शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक ज्योतिष तिर्की की पत्नी अनीता तिर्की ने बताया कि शनिवार को खाना खाकर पति घर से बाहर निकले थे. जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला था.
लोहरदगा में वन विभाग ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर लोगों को किया जागरूक
लोहरदगा (गोपी कृष्ण कुंवर) : लोहरदगा वन विभाग की ओर से लोहरदगा प्रमंडल क्षेत्र में पेड़-पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गयी. जिला वन पदाधिकारी अरविंद कुमार की अगुवाई में अलग-अलग जगहों में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़-पौधों को बचाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. इसके तहत किस्को प्रखंड क्षेत्र के पाखर, चोरगाई एवं बगड़ू समेत पेशरार थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में भी पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया गया.
आज चार ट्रेनें रहेंगी रद्द
कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड में तुपकाडीह और राजाबेड़ा स्टेशन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक के कारण पटना-रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस, वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू रद्द रहेगी.
15 अगस्त तक राज्य में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान
अगले पांच दिनों यानी 15 अगस्त तक राज्य में अच्छी बारिश हो सकती है. दो दिनों से पूरे झारखंड में अच्छी बारिश हो रही है. राज्य के ऊपर एक विक्षोभ बना हुआ है, इस कारण बारिश हो रही है.