19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: लोहरदगा के भंडरा में दो बाइक की टक्कर में दो युवक की मौत, चार घायल

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

लोहरदगा के भंडरा में दो बाइक की टक्कर में दो युवक की मौत, चार घायल

लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी से केरो नगजुआ रोड में बड़ागाई मोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो जाने से दो युवकों की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई, वहीं, चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए रांची भेजा गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि दो बाइक में कुल छह लोग सवार थे. बड़ागांई मोड़ के पास दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें करगे गांव निवासी राजू अंसारी पिता सफीक अंसारी एवं एक अन्य युवक की मृत्यु मौके पर पर हो गई. वहीं, चार घायल युवकों की पहचान नहीं हो पायी है.

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रामगढ़ के नैतिक वत्स ने जीता कांस्य पदक

Jharkhand Breaking News: लोहरदगा के भंडरा में दो बाइक की टक्कर में दो युवक की मौत, चार घायल
Jharkhand breaking news: लोहरदगा के भंडरा में दो बाइक की टक्कर में दो युवक की मौत, चार घायल 1

रामगढ़ : शोतोकन कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया, कुज्जू शाखा के कराटे खिलाड़ी नैतिक वत्स ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है. नैतिक वत्स ने 12 वर्ष के 54 किलो वजन वर्ग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में जिला के सभी बच्चों ने विभिन्न वजन एवं आयु वर्ग में भाग लिया था. पदक जीतने पर नैतिक वत्स को रामगढ़ जिला के मुख्य कराटे प्रशिक्षक शशि कुमार पांडेय, संजय सोनकर, डॉ सुनील कुमार कश्यप, सुमित कुमार, प्रवीण कुमार, वीरेंद्र पंडित, सविता प्रसाद, विकास पांडे, ममता पांडे, जसप्रीत कौर, हरविंदर सिंह, सुनीता देवी आदि ने प्रतिभागियों को विदा किया. वहीं, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र सत्यम कुमार सुनीता देवी, मार्शल टुड्डू की देखरेख में ईशा उमंग, प्रांजल कुमार, कृतिका पटेल, आयुष कुमार, सुरभि कुमारी, धीरज कुमार, वर्षा रानी, तेजस दीप सिंह, आदित्य सिन्हा, ईशांत पांडेय, अंश कुमार, नैतिक वत्स, रिया कुमारी, सलोनी कुमारी, आर्या प्रगति, देव कुमार, सार्थक पांडे आदि शामिल हैं. नैतिक वत्स की जीत पर संस्था के वरीय तथा भारत मुख्य प्रशिक्षक सिहान मानस सिन्हा, नरेंद्र सिन्हा, शशि पांडेय, संजय सोनकर, सुमित कुमार, चंदन कुमार, कमल नायक, विनय रंजन आदि ने बधाई दी है.

गीता जयंती पर लोहरदगा में निकली शोभायात्रा, लोगों में दिखा उत्साह

लोहरदगा : गीता जयंती के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. इस शौर्य पथ संचालन में जिले भर के लोग शामिल हुए. स्थानीय ललित नारायण स्टेडियम में द्वीप प्रज्वलन के बाद इसकी शुरुआत हुई. विभिन्न मुहल्लों में पथ संचलन में शामिल लोगों पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया. पथ संचलन ललित नारायण स्टेडियम से शुरू होकर बरवाटोली, मिशन चौक, राणा चौक, अपर बाजार, गुदरी बाजार, थाना चौक, बड़ा तालाब, अमलाटोली, सुभाष चौक, रेलवे साइडिंग, बाबामठ, कोर्ट रोड, न्यू रोड होते वापस ललित नारायण स्टेडियम पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. सभा में विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर मार्गदर्शन दिया गया. उन्हें समाज, धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही उनमें बौद्धिक ज्ञान का संचार किया गया.

साहिबगंज के राधानगर में पुलिस ने चोरी के तीन बाइक सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

उधवा : साहिबगंज जिला अंतर्गत राधानगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण पियारपुर पंचायत के बड़ा अकुन्नबना गांव से तीन बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, राधानगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिला थी कि चोरी के तीन बाइक बड़ा अकुन्नबना गांव निवासी इब्राहीम शेख के घर में रखा है. इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते पुलिस ने इब्राहीम शेख के घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो बाइक और एक बुलेट को बरामद किया.

रांची के नूर नगर से एक युवक का शव बरामद

रांची : रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नूर नगर से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है, वहीं मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृतक की पहचान हिंदपीड़ी स्थित छोटा तालाब का रहने वाला मो राज के रूप में हुई है. इधर, मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

पलामू टाइगर रिजर्व के उकामाड़ में तेंदुए ने 12 वर्षीय बच्ची को मार डाला

बेतला (लातेहार) : पलामू टाइगर रिजर्व स्थित छिपादोहर पश्चिमी क्षेत्र के उकामाड़ में एक तेंदुए (लेपर्ड ) ने 12 वर्षीय बच्ची किरण कुमारी पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले से घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां रविवार की सुबह दम तोड़ दिया. बच्ची लातेहार प्रखंड की औरेया गांव की रहने वाली थी. उसके पिता का नाम विष्णु सिंह था. बच्ची अपने फूफा दिलीप सिंह के घर में रह रही थी. वह घर के पास ही खेल रही थी. इसी क्रम में देवी मंडप के पास जंगल से निकलकर एक तेंदुआ वहां पहुंच गया और उसने उस पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने जब इस घटना को देखा, तो शोर मचाया गया. जिसके बाद तेंदुआ बच्ची को वहीं पर छोड़ कर भाग गया. तेंदुए ने उसके गर्दन पर हमला किया गया था जिसके कारण वह काफी गंभीर हो गयी थी.

LIVE: गिरिडीह के लकरगड़ा टोला में मां-बच्ची की संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगरा खुर्द पंचायत के लकरगड़ा टोला में मां सहित छह माह की बच्ची की संदेहास्पद मौत हो गई. मृतिका का नाम अंजनी देवी (22 वर्ष) पति प्रकाश महतो तथा छह माह की बच्ची नैना कुमारी बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर निमियाघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घटना के बारे में मृतिका के ससुर पंचानन महतो ने बताया कि हर दिन की भांति  हमारे चारों बहू सुबह खाना बनाया करती थी, लेकिन आज सुबह इनकी छोटी बहू अंजनी देवी के काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकलने पर घर वालों को शक हुआ. इसके बाद रड के सहारे से दरवाजे को तोड़कर अंदर गये, तो देखा कि छोटी बच्ची नैना कुमारी मृत अवस्था में खटिया में सोई हुई है तथा मृतिका फांसी के फंदे में लटकी हुई है. इसे देखकर घर वालों सहित अगल-बगल के लोगों द्वारा महिला को फंदे से उतारा. साथ ही इसकी सूचना तत्काल निमियाघाट थाना की पुलिस को दी गयी. बता दें कि पंचानन महतो के चारों पुत्र मुंबई में काम करते हैं. घरवालों के अनुसार, प्रकाश महतो छह महीना पहले घर से मुंबई रोजगार के लिए गया हुआ है. फिलहाल घटना की सूचना मृतिका के सुसराल वालों के साथ उसके पति प्रकाश महतो को भी दे दी गई है.

बोकारो के प्रवासी मजदूर की मुम्बई में इलाज के दौरान मौत

गोमिया : बोकारो जिले के गोमियां प्रखंड अंतर्गत प्रवासी मजदूर की मुम्बई में अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनिसार चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्री खुर्द निवासी सोमर महतो के 45 वर्षीय पुत्र जगरनाथ महतो था. वह मुंबई में ट्रांसमिशन लाइन मे कार्य करता था. बीते रात अपने तबूं मे सभी साथियों के साथ सोये हुये था, रात्री में अचानक छाती में दर्द होने से साथियों के द्वारा आनन फानन में निकट के अस्पताल मे प्राथमिक इलाज के लिये दाखिल किया गया. जहां इलाज के क्रम मे एक दिन के बाद मौत हो गयी. मौत की सूचना से घर परिवार के सदस्यों को मिलते ही परिजन काफी सदमें में है.

पलामू में लेपर्ड के हमले से एक 9 वर्षीय बच्ची की मौत

पीटीआर के छिपादोहर रेंज के उक्कामाड़ गांव में लेपर्ड के हमले से एक 9 वर्षीय बच्ची की हुई मौत हो गई है. घायल होने की सूचना के तुरंत बाद विभागीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें