Jharkhand Breaking News LIVE: 14 लाख रुपये की ठगी मामले में चार साइबर ठग गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 11:04 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

14 लाख रुपये की ठगी मामले में चार साइबर ठग गिरफ्तार

देवघर/ दुर्गापुर: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के बिधाननगर इलाके में छत्तीसगढ़ की पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. इन चारों को छत्तीसगढ़ के एक बुजुर्ग से 14 लाख रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसमें देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहरुडीह गांव का रहने वाला दिनेश राय व प्रकाश राजवार तथा गोड्डा जिले के असडीहा इलाके का निवासी मो. आलम के अलावा राजस्थान का एक युवक महेंद्र सिंह शामिल है. देवघर व गोड्डा के तीनों युवक बिधाननगर इलाके में एक कमरा किराये पर लेकर रहता था, जबकि राजस्थान का युवक दुर्गापुर स्थित कांकसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलानदिघी इलाके में किराये के मकान में रहता था.

गुमला में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

गुमला जिले के सिसई प्रखंड स्थित बरगांव नेशनल हाइवे में अवैध बालू लदा आइसर ट्रक (नंबर जेएच 01 इइन 8301) ने तीन युवकों को कुचल दिया. तीनों युवकों की मौत हो गयी. तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मृतकों में कुलंकेरी बगीचाटोली निवासी विकास उरांव (18), विरेंद्र उरांव (20) व बुधदेव उरांव (17) शामिल है. तीनों युवक गुनाटोली गांव में शादी समारोह में भाग लिये और रात को एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे.

रांची के पशु चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण

रांची के पशु चिकित्सा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को महाविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर 159 फलदार और छायादार पौधे लगाए. पौधरोपण का आयोजन रांची की स्वयंसेवी संस्था टीम ग्रीन के सहयोग से किया गया था. फलदार प्रजातियों में आम, लीची, कटहल, जामुन, अमरूद तथा छायादार पौधों में स्वर्णचंपा, गुलमोहर एवं पारल के पौधे शामिल थे. पौधे एवं उर्वरक टीम ग्रीन द्वारा उपलब्ध कराए गए थे. जिनके साथ समन्वयन की जिम्मेदारी इंटर्नशिप के छात्र सुशील मिश्र ने निभाई. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि परिसर को अधिकाधिक हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से अगले रविवार 19 फरवरी को महाविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा. एनएसएस के छात्र समन्वयक सत्येंद्र कुमार और कैथी तान्या टोप्पो की सक्रिय भूमिका रही. पौधा लगाने वाले सभी 118 छात्र-छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली कि वे जब तक विद्यार्थी के रूप में कॉलेज में रहेंगे, तब तक पौधों की देखभाल करते रहेंगे.

रांची के कांके में डीएसपीएमयू के अमानत पाठ्यक्रम का वार्षिक कैंप

रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के अंतर्गत अमानत सर्वे सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है. वर्तमान में सत्र 2022-23 बैच के विद्यार्थियों के लिए 7 फरवरी से 7 मार्च की अवधि तक 30 दिवसीय वार्षिक सर्वेक्षण कैंप का आयोजन कांके में आयोजित किया जा रहा है. 68 विद्यार्थियों का नेतृत्व पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ नलिन कांत महतो और डॉ सत्यप्रिय महतो के दिशा निर्देशन में संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा डॉ सुरजीत दत्ता, विवेक और अमीन रतन महतो इस सर्वेक्षण की बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत करा रहे हैं. यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी.

अपराध की योजना बनाते लोडेड पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार

चाईबासा : पांड्रासाली ओपी पुलिस ने खूंटपानी प्रखंड के बादिया गांव के पास अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को पकड़ा. इनके पास से एक लोडेड पिस्तौल के साथ एक जिंदा गोली भी बरामद की है. पकड़ाये अपराधियों ने अपना नाम पांड्रासाली ओपी क्षेत्र के गोंडाई निवासी माड़की गोप और दूसरे ने खरसावां थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी सुनील कारवां बताया. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

कोडरमा से लापता सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिजानंदन प्रसाद का शव बरामद

कोडरमा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधिमाटी निवासी सेवानिवृत शिक्षक 69 वर्षीय गिरिजानंदन प्रसाद का शव शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के आरआईटी और डंगरा पहाड़ के नजदीक जंगल से बरामद किया गया. 31 जनवरी से ये लापता थे. इस मामले को लेकर उनके पुत्र आनंद किशोर ने कोडरमा थाना में कांड संख्या 20/63 के तहत अपहरण का केस भी दर्ज कराया था. इधर, चंदवारा थाना क्षेत्र के जवाहर घाट के पास से शनिवार को एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान सोनू पंडित (पिता प्रयाग पंडित) निवासी बुच्चीटांड़ डोमचांच के रूप में हुई है. शव पूरी तरह क्षत-विक्षत है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसके शव को यहां फेंक दिया गया है.

कोडरमा के सतगावां में प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार

कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र के शिवपुर स्थित चिमनी भट्टा के समीप शनिवार की सुबह प्रतिबंधित मांस के साथ दो युवकों को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया. बाद में दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया. दोनों युवक मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी (पिता मोहम्मद फेकू कुरैशी) व चुन्नू कुरैशी (पिता सुल्तान कुरैशी) का बिहार है. थाना प्रभारी आनंद कुमार साह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे बासोडीह निवासी मोहम्मद नौशाद के यहां मांस पहुंचाने जा रहे थे.

सोनाहातू में बकरी चराने गयी महिला पर भालू ने किया हमला

सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारेंदा पंचायत के देवानसरना गांव निवासी 30 वर्षीय बबीता देवी एक जंगली भालू के हमले में जख्मी हो गयी है. घटना शनिवार को दिन में हुई. बताया जाता है कि महिला दिन में बारेंदा पहाड़ बकरी चराने गयी थी. इसी दौरान एक जंगली भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया. महिला ने साहस का परिचय दिया और जान बचाकर भाग गयी. ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को प्राथमिकी उपचार के लिए सोनाहातू सीएससी लाया गया. उपचार के बाद महिला को सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया.

खरसावां : पेड़ पर फंदे से झूलती हुई मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

खरसावां थाना क्षेत्र के पदमपुर-तेलासाई चौक से जोजोडीह गांव की जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से झूलता मिला. प्रथमदृष्टया पुलिस मामले को खुदकुशी मान रही है. मृतक की पहचान पदमपुर (बांदियासाई) गांव के सूरज बांदिया उर्फ गोविंदा (19) के रूप में की गयी है. बताया गया है कि शुक्रवार की शाम सूरज बांदिया पास के गांव जोजोडीह में मागे पर्व देखने गया था. शनिवार सुबह उसकी लाश पेड़ पर फंदे से झूलती मिली.

टुंडी पहाड़ की तराई में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटे हैं वनकर्मी

टुंडी पहाड़ की तराई में किसी ने आग लगा दी. देखते ही देखते आग पहाड़ी की चोटी तक पहुंच गया. आग लगने की खबीर सुनकर वन एवं पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रभारी वनपाल गोविंद मिस्त्री अपने सहयोगियों के साथ जंगल पहुंचे. आग बुझाने का काम शुरू किया. पहाड़ पर पानी की समस्या की वजह से ‘फायर लाइन’ की कटिंग की गयी. शाम तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था. वनकर्मी आग बुझाने के काम में लगे थे. (टुंडी से चंद्रशेखर सिंह)

हजारीबाग के चट्टीबरियातु बाजार टांड में रैयतों की बैठक

केरेडारी : हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र स्थित चट्टीबारियातु बाजार टांड में शनिवार 11 फरवरी को विस्थापित क्षेत्र जोरदाग और पगार चट्टीबारियातु के भू-रैयतों की बैठक हुई. बैठक में रैयतों ने चट्टीबारियातु कोल परियोजना से कोयला ढुलाई के लिए अलग सड़क की मांग की. साथ ही कहा अगर जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक की अध्यक्षता बैजनाथ महतो और संचालन संतोष महतो ने किया. वहीं, इस बैठक में कामेश्वर महतो, अनिल मुंडा, सुरेश महतो, अजय गुप्ता, सुरेंद्र साव के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

रांची के मांडर में एक ज्वेलरी दुकान से लाखों की लूट

रांची : मांडर के एनएच 75 स्थित शंकर ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियार के बल पर लाखों की लूट हुई है. तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.

सीएम हेमंत सोरेन से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की मुलाकात

रांची : झारखंड की राजधानी रांची आये बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार 11 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात हुई. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में तेजस्वी से जानकारी ली. बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर तेजस्वी यादव रांची आये हुए हैं. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, बिहार विधानसभा के सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी, बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक, झारखंड के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव मौजूद थे.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे रांची, दो दिनों तक पार्टी कार्यकर्ताओं संग करेंगे मंथन

रांची : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कह कि झारखंड में पार्टी को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे. वहीं, संगठन का भी हाल जानेगे. 12 फरवरी, 2023 को तेजस्वी यादव हरमू रोड स्थित कॉर्निवाल हॉल में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में भी हिस्सा लेंगे.

जन आंदोलन के कारण हटिया से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, पढ़ें पूरी लिस्ट

रांची : पारसनाथ के मरांग बुरु को जैनियों के साथ आदिवासियों का भी धर्मस्थल घोषित करने, सरना धर्म कोड लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर रेल चक्का धाम का असर दिखने लगा है. जन आंदोलन के कारण हटिया से गुजरने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई है. रेलवे की ओर से बताया गया कि खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत कांटाड़ी तथा खेमाशुलि स्टेशन पर जन आंदोलन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

ट्रेनों का आंशिक समापन

- ट्रेन संख्या (18602/18601) हटिया - टाटानगर - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन (यात्रा प्रारंभ दिनांक 11/02/2023) का पुरुलिया स्टेशन पर आंशिक समापन होगा.

परिवर्तित मार्ग से ट्रेनें चलेंगी

- ट्रेन संख्या (22892/22891) रांची- हावड़ा- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 11/02/2023 को अपने निर्धारित मार्ग मुरी- कोटशिला- पुरुलिया- चांडिल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुरी- कोटशिला- बोकारो स्टील सिटी- भोजूडीह- आद्रा - मेदिनिपोर होकर चलेगी.

बरहरवा के जमालपुर में बनेगा 55 लाख की लागत से अस्पताल: बन्ना गुप्ता

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के आगमन पर बरहरवा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बरहरवा के जमालपुर में जल्द ही 55 लाख की लागत से दो मंजिला छोटा अस्पताल बनेगा. इसके के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर काम चल रहा है. जल्द ही इसकी स्वीकृति दी जाएगी.

बाबा तिलक मांझी जी की जयंती आज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया नमन 

सीएम हेमंत सोरेन ने अंग्रेजों के शोषण के खिलाफ झारखंड के आदिवासी-मूलवासियों के लिए विद्रोह का इतिहास सबसे पुराना है. 1857 से कहीं पहले अंग्रेज शोषकों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजाने वाले अणीर वीर शहीद बाबा तिलक मांझी जी की जयंती पर शत-शत नमन.

 सिमडेगा में 30 डिसमिल जमीन में लहलहाती अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट

सिमडेगा: बानो थाना इलाके के जमतई पंचायत के धोबीगढ़ा खटांगटोली में लगभग 30 डिसमिल जमीन में लगी अफीम का खेती को नष्ट किया गया. उक्त इलाके में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है. इसके बाद पूरे खेत में ट्रैक्टर से अफीम की फसल को पूरी तरह से नष्ट किया गया. उक्त मामले में जमीन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि खेत मालिक के द्वारा स्वयं लगाया गया था या उसे किसी और ने लगाने के लिए कहा था.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे दुमका

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दुमका पहुंच गये हैं. एयरपोर्ट दुमका से थोड़ी देर बाद साहिबगंज के श्री कुंड के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, वरिष्ठ नेता कृष्णानंद झा सहित कई नेताओं ने स्वागत किया.

श्रीराम सेना के उपाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत

दोस्त को नामकुम छोड़कर घर लौट रहे शास्त्री मैदान सामलौग निवासी आशीष सिंह उर्फ गोलू की सड़क हादसे में मौत हो गई है. गोलू श्रीराम सेना चुटिया के उपाध्यक्ष थें. घटना शुक्रवार की रात 10:30 बजें थाना क्षेत्र के डाकघर के समीप की है.

स्वामी मुकुंदानंद जी का संकीर्तन और प्रवचन आज से कडरू पार्क में

रांची. कृपालुजी महाराज के वरिष्ठ प्रचारक स्वामी मुकुंदानंद का संकीर्तन और आध्यात्मिक प्रवचन आज से शुरू होगा. यह आयोजन को-ऑपरेटिव कॉलोनी कडरू स्थित चिल्ड्रन पार्क में हो रहा है. संकीर्तन 15 फरवरी तक शाम छह से रात आठ बजे तक चलेगा. स्वामी जी भक्तों को कथा का रसपान करायेंगे. यह आयोजन राधा गोविंद धाम आयोजन समिति करा रही है.

सरायकेला के चांडिल में रेल चक्का जाम

सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की सुबह करीब 7 बजे चांडिल रेलवे स्टेशन के समीप लेंगडीह-सिकली के बीच आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने आदिवासी धर्म कोड सरना को लागू करने को लेकर रेल चक्का जाम कर दिया. सुबह करीब 7 बजे दर्जनों की संख्या में आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ता अपने हाथों में तख्तियां, झंडा व बैनर लेकर को जाम किया. जिससे नीलांचल एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस घंटो तक रुकी रही.

दिशा की बैठक आज, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

धनबाद दिशा (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की बैठक शनिवार को सांसद पशुपति नाथ की अध्यक्षता में समाहरणालय में होगी. इसमें उपायुक्त संदीप सिंह समेत जिले के सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी. वहीं कई मुद्दों पर हंगामा के भी आसार हैं.

मतदान के लिए रामगढ़ में 27 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश

रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर 27 फरवरी को मतदान होगा. मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली व राज्य निर्वाचन आयोग, रांची के निर्देशानुसार 27 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. जारी अधिसूचना में सरकार के अवर सचिव ब्रज माधव ने 27 फरवरी को रामगढ़ जिले के सभी कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा सार्वजनिक बैंक में स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. 27 फरवरी से ही सीबीएसइ बोर्ड के मुख्य विषयों की परीक्षा भी शुरू हो रही है. इसे लेकर परीक्षार्थी और अभिभावक सशंकित हैं कि उन्हें कहीं परेशानी न हो जाये.

आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेन रोका

आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को मधुपुर व जसीडीह के बीच स्थित मथुरापुर स्टेशन पहुंच कर रेल का चक्का जाम कर दिया. सुबह करीब पौने सात बजे दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता अपने हाथों में झंडा, बैनर लेकर प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश कर गये और डाउन बैद्यनाथधाम- आसनसोल मेमू ट्रेन को 7:07 से रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर नारेबाजी करते हुए जमे हुए हैं.

एटक कार्यकारिणी की बैठक आज

रांची. एटक से संबद्ध इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन की बैठक शनिवार को सीएमपीडीआइ में होगी. इसमें कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों के कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे. बैठक में एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह फेडरेशन के महामंत्री रमेंद्र कुमार आदि रहेंगे.

आदिवासी बुद्धिजीवी मंच का चुनाव आज

आदिवासी बुद्धिजीवी मंच की सत्र 2023-2025 के लिए नयी कार्यकारिणी समिति का गठन 11 फरवरी को किया जायेगा. चुनाव की प्रक्रिया हवाई नगर स्थित कार्यालय परिसर में दिन के 10.30 बजे से होगी. यह जानकारी राष्ट्रीय संयोजक विक्टर मालतो ने दी.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज झारखंड आयेंगे

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज झारखंड आयेंगे. पार्टी प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि वह दिन के 11:00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. झारखंड में संगठन का हाल जानेंगे. 12 फरवरी को तेजस्वी हरमू रोड स्थित कॉर्निवाल हॉल में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में हिस्सा लेंगे.

झारखंड के DGP नीरज सिन्हा के कार्यकाल का आज अंतिम दिन

डीजीपी नीरज सिन्हा के कार्यकाल का 11 फरवरी (शनिवार) को अंतिम दिन है. उम्मीद की जा रही थी कि इनके स्थान पर झारखंड के नये डीजीपी का निर्णय राज्य सरकार के स्तर पर हो जायेगा, लेकिन शुक्रवार देर शाम तक इस पर निर्णय नहीं हो सका. उधर, वर्तमान डीजीपी नीरज सिन्हा को विदाई देने की तैयारी डोरंडा स्थित जैप-वन में की गयी है. शनिवार को उन्हें विभाग की ओर से परंपरा के अनुरूप विदाई दी जायेगी. इसको लेकर शुक्रवार की शाम पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने डीजीपी को कार्यक्रम का कार्ड भी भेंट किया.

कांके रोड में आज नहीं होगी पानी की आपूर्ति

कांके रोड व आसपास के इलाकों में आज वाटर सप्लाई नहीं होगी. गोंदा डिविजन के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने बताया कि कांके रोड सीएन होंडा के पास जियो फाइबर कंपनी ने दोनों राइजिंग पाइप लाइन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस कारण शुक्रवार की शाम को भी जलापूर्ति प्रभावित हुई है. दोनों लाइन की मरम्मत के बाद शनिवार की शाम या फिर रविवार को जलापूर्ति संभव है.

वेटिकन के राजदूत आज हवाई मार्ग से आयेंगे रांची

वेटिकन के राजदूत सह पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि अपोस्तोलिक नुनसियो, आर्चबिशप लियोपोल्दो जिरेल्ली शनिवार को हवाई मार्ग से रांची पहुंचेंगे और वहां से खूंटी के लिए रवाना हो जायेंगे. 12 फरवरी को खूंटी में डायसिस कैथोलिक महिला संघ के 25 वर्षीय जुबली समारोह में हिस्सा लेंगे. खूंटी के बिशप विनय कंडुलना ने बताया कि आर्चबिशप जिरेल्ली पास्टोरल विजिट पर आ रहे हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे आज झारखंड में, साहिबगंज से शुरू करेंगे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज साहिबगंज के गुमानी (श्रीकुंड) स्थित प्लस टू मिल्लत उच्च विद्यालय के मैदान से हाथ-से-हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे. खरगे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरा पर हैं. वह हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए भी देशभर में सबसे पहले झारखंड पहुंच रहे है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

शिबू सोरेन की स्थिति में हो रहा सुधार, हेल्थ रिव्यू आज

मेदांता में भर्ती झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. ऑक्सीजन सेचुरेशन पहले से ठीक हुआ है, जिससे दो लीटर कृत्रिम ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. वह खुद से खाना भी खा रहे हैं और अपने को पहले से बेहतर बता रहे हैं. आज हेल्थ का रिव्यू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version