Jharkhand Breaking News Live: लातेहार में ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, तीन घंटे एनएच-75 जाम

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Guru Swarup Mishra | March 11, 2024 8:24 PM
an image

लाइव अपडेट

लातेहार में ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, तीन घंटे एनएच-75 जाम

लातेहार: एनएच-75 पर शहर के करकट मुहल्ले में अवस्थित महिंद्रा शोरूम के समीप एक ट्रक (यूपी 25 सीटी-4283) की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतकों में युगल प्रसाद (44 वर्ष) व संतोष प्रसाद (42 वर्ष) हेसला निवासी थे. दोनों भाई करकट में अपने मकान का किराया लेने गये थे. किराया लेने के बाद दोनों भाई अपनी मोटर साइकिल से लातेहार आने लगे, तभी मेदिनीनगर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दोनों भाइयों को अपनी चपेट में ले लिया.

लातेहार में ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, तीन घंटे एनएच-75 जाम

लातेहार: एनएच-75 पर शहर के करकट मुहल्ले में अवस्थित महिंद्रा शोरूम के समीप एक ट्रक (यूपी 25 सीटी-4283) की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतकों में युगल प्रसाद (44 वर्ष) व संतोष प्रसाद (42 वर्ष) हेसला निवासी थे. दोनों भाई करकट में अपने मकान का किराया लेने गये थे. किराया लेने के बाद दोनों भाई अपनी मोटर साइकिल से लातेहार आने लगे, तभी मेदिनीनगर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दोनों भाइयों को अपनी चपेट में ले लिया.

गिरिडीह में बालू लदे ट्रैक्टर ने सीओ की गाड़ी को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे बीडीओ-सीओ, ट्रैक्टर जब्त

गांडेय (गिरिडीह): सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सामने से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने पुलिस प्रशासन से बचने के चक्कर में सीओ के वाहन को टक्कर मार दी. इस घटना में बीडीओ व सीओ बाल-बाल बच गए, जबकि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि ताराटांड़ पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को लेकर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ निसात अंजुम ताराटांड़ थाना पहुंचे और आवेदन दिया.

बायोफ्यूल्स आज के समय की जरूरत, सीयूजे में बोले प्रो एमके झा

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के ऊर्जा अभियांत्रिकी विभाग में बायोफ्यूल्स की आज के संदर्भ में उपयोगिता पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य प्रो एमके झा उपस्थित थे. सेमिनार की शुरुआत प्रो एमके झा, प्रो समदर्शी, प्रो लाटा और डॉ सचिन कुमार ने द्वीप-प्रज्वलन से की.

प्रो समदर्शी ने भविष्य में बायोफ्यूल्स की महत्ता बतायी. प्रो एमके झा ने बायोफ्यूल्स से संबंधित जानकारियां दीं. जैसे कि वैज्ञानिक खोज, इसके उपयोग, उच्च शिक्षा और विकास पर इसका प्रभाव. उन्होंने आम जीवन में ऊर्जा-स्त्रोत के रूप में इसके अनुप्रयोग और सरकार द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों की चर्चा की. मंच संचालन मिस्टर हमरिश ने किया और कार्यक्रम का समापन डॉ सचिन कुमार (कार्यक्रम समन्वयक) के वोट ऑफ थैंक्स से किया.

कोडरमा में बिजली चोरी के दोषी को तीन साल की सजा

कोडरमा : बिजली चोरी के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने दोषी गझंडी रोड स्थित चंदा फ्लावर मिल के मालिक प्रदीप कुमार जैन (पिता चुन्नीलाल जैन) को तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई. 2 करोड़ 65 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.

कोडरमा में बिजली चोरी के दोषी को तीन साल की सजा

कोडरमा : बिजली चोरी के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने दोषी गझंडी रोड स्थित चंदा फ्लावर मिल के मालिक प्रदीप कुमार जैन (पिता चुन्नीलाल जैन) को तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई. 2 करोड़ 65 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.

बोकारो में गाड़ियों के टायरों की चोरी करनेवाले गैंग का खुलासा, छह गिरफ्तार

बोकारो: बोकारो में गाड़ियों के टायरों की चोरी करनेवाले गैंग का उद्भेदन बोकारो पुलिस ने किया. चोरी में शामिल सभी पांच चोर सहित खरीदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धनबाद (मटकुरिया) के कार ब्यूटी में रखे चोरी के सभी 17 टायर को पुलिस टीम ने छापेमारी कर बरामद कर लिया है. एसपी पूज्य प्रकाश ने सोमवार को हरला थाने में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

गुमला से दो अपराधी अरेस्ट, दो देसी कट्टा बरामद

गुमला: हथियार लेकर गुमला शहर में घुसे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें टोटो निवासी रिजवान आलम (25 वर्ष) व टेंगरिया खिजुरटोली निवासी विजय उरांव शामिल है, जबकि एक अपराधी टेंगरिया खिजुरटोली निवासी संजय उरांव (28 वर्ष) है. पुलिस संजय को पकड़ने के लिए तलाश कर रही है. दो देसी कट्टा भी मिला है. बाइक भी बरामद कर ली गयी है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कर्रा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन

खूंटी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी के कर्रा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में आयोजित समारोह में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया.

इंडिया गठबंधन की तरफ से सरफराज अहमद दाखिल किया पर्चा

इंडिया गठबंधन की तरफ से नामित प्रत्याशी ने सरफराज अहमद सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल कर लिया है. सरफराज अहमद के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर समेत कई लोग थे.

देवघर पहुंचे विष्णुदेव साय, बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज सुबह देवघर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वे लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में होने पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे.

राज्यसभा उम्मीदवार प्रदीप वर्मा ने नामांकन किया दाखिल

राज्यसभा की खाली दो सीटों पर इंडिया गठबंधन की तरफ से बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल कर प्रदीप वर्मा ने बताया कि मैं बीजेपी आलाकमान का बहुत शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने एक छोटे से नेता को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. साथ ही मेरे साथ यहां पर मौजूद तमाम भाजपा के विधायकों मैं शुक्रगुजार हूं.

लोहरदगा में नाबालिग ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना क्षेत्र के पतरातू भगत टोली में एक नाबालिग बच्ची ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नाबालिग का नाम कशिश कुमारी है. वह बिरजू उरांव की पुत्री थी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गयी है.

रांची में असामाजिक तत्वों ने फिर किया मंदिरों में तोड़फोड़

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में बीती रात्रि असामाजिक तत्वों ने तीन मंदिरों में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को खंडित कर दिया. उमेडंडा स्थित प्रसिद्ध प्राचीन आस्था एवं भक्ति के स्थल पर जब सोमवार सुबह श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने पहुंचे तब देखा कि शिव मंदिर के शिवलिंग, नंदी, बंजरग बली की मूर्ति एवं भगवती मंदिर में पिंडी एवं भगवती त्रिशुल को अज्ञात अपराधियों ने खंडित कर दिया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 मार्च को चतरा के इटखोरी में करेंगे बैठक

इटखोरी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 मार्च को इटखोरी आयेंगे. वह मां भद्रकाली मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस मौके पर राजनाथ सिंह लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करेंगे. यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के तहत पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को श्री सिंह संबोधित करेंगे.

Exit mobile version