12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking: धनबाद के बरवाअड्डा में सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी घायल

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: धनबाद में हाइवा की चपेट में आने से BCCL कर्मी घायल हो गया है. वहीं, राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

धनबाद के बरवाअड्डा में सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी घायल

बरवाअड्डा : धनबाद जिला अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित किसान चौक के समीप कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार अरगामो-नावाडीह (बोकारो) गांव निवासी गिरजा प्रसाद चौधरी एवं उनकी पत्नी रूपा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान गिरजा प्रसाद चौधरी की मौत हो गयी. वहीं, पत्नी रूपा देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, जोड़ाफाटक रेफर किया गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

चाईबासा के जंगल में सुरक्षा बलों को टारगेट कर बिछाए 11 IED बम बरामद

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा स्थित जंगल में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को टारगेट कर बिछाये गये 11 IED बम को बरामद किया है. इन बमों को बरामद कर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. इधर, बरामद सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है.

पूर्व विधायक आनंद महतो दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर

बलियापुर (धनबाद) : सड़क दुर्घटना में घायल पूर्व विधायक आनंद महतो को एशियन जालान अस्पताल से रेफर कर दिया गया है. उनकी कुल्हे एवं पसली की हड्डी टूट गयी है. उनके परिजन उन्हें शुक्रवार की शाम दुर्गापुर मिशन अस्पताल ले गये. वहां डॉ हड्डी रोग विशेषज्ञ जाजोरिया की देखरेख में उनका इलाज कराया जायेगा. इधर, जालान अस्पताल में दूसरे दिन शुक्रवार को भी आनंद महतो के स्वास्थ्य का हालचाल लेने लोगों का आना-जाना जारी रहा. सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी जालान अस्पताल पहुंचीं और हालचाल लिया. इसके अलावा प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, आजसू नेता हलधर महतो, जयराम सिंह यादव, तारकेश्वर यादव, प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, राधेश्याम रजक, जगदीप अग्रवाल, पवन महतो, शीतल दत्ता आदि भी पहुंचे. मालूम हो कि गुरुवार को बलियापुर-सिंदरी मार्ग पर बिनोद बिहारी महतो कॉलेज के पास एक स्कूटर को बचाने के क्रम में उनकी गाड़ी पलट गयी थी.

रांची से भटक कर धनबाद के बरवाअड्डा पहुंची एक बुजुर्ग महिला, पुलिस ने की मदद

Jharkhand Breaking: धनबाद के बरवाअड्डा में सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी घायल
Jharkhand breaking: धनबाद के बरवाअड्डा में सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी घायल 1

बरवाअड्डा (धनबाद) : रांची से भटक कर एक बुजुर्ग महिला शुक्रवार को धनबाद के बरवाअड्डा पहुंची. महिला रो रही थी. स्थानीय एक महिला की नजर उसपर पड़ी, तो उसे बरवाअड्डा थाना के हवाले कर दिया. उस महिला ने अपना नाम प्रितवंती सामद (65 वर्ष ) पति आइशन सामद बतायी. कहा कि वो पंदन टोली (आइडेगा) जिला सिमडेगा की रहनेवाली है. प्रितवंती ने बताया कि झरिया में उसकी बहन रहती है. दामाद झरिया थाना में पुलिसकर्मी हैं. उससे मिलने रांची से बस पकड़ कर झरिया आ रही थी, लेकिन बरवाअड्डा पहुंच गयी.  बरवाअड्डा पुलिस ने झरिया थाना एवं पुलिस लाइन से संपर्क किया, लेकिन महिला के रिश्तेदार का पता नहीं चल सका. महिला बहन एवं दामाद का नाम एवं मोबाइल नंबर नहीं बता पायी. इसके बाद बरवाअड्डा थानेदार सुमन कुमार ने महिला द्वारा बताए गये पते पर वहां के मुखिया से संपर्क कर उक्त महिला को रांची भेजा. थानेदार ने महिला को आर्थिक मदद भी की. मौके पर एसआई अनीस कुमार आदि मौजूद थे.

सिमडेगा के बोलबा में चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा : बोलबा थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक अक्टूबर की रात को बोलबा निवासी सूरज कुमार साहू के दुकान के बाहर खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर ली गई थी. बोलबा थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया गया है. इस मामले में दो लोग शामिल थे. इसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, वहीं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापामारी दल में मुख्य रूप से थाना प्रभारी मनीष कुमार के अलावे पुअनि अभय मिंज, सअनि हरेंद्र प्रसाद, आरक्षी फिबिन कुल्लू, शंभू रजवार, सुशील तिर्की एवं विनोद कुजुर शामिल है.

रांची के रातु में नाबालिग के अपहरण मामले में यूपी से एक युवक गिरफ्तार

रांची : रातु थाना क्षेत्र से नाबालिक के अपहरण करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया.

पलामू के मंदेया गांव में झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 700 पेटी शराब बरामद

पलामू : छत्तरपुर के मंदेया गांव में झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई हुई है. पुलिस ने मंदेया गांव के एक अर्धनिर्मित मकान से काफी मात्रा में छापामारी कर लगभग 700 पेटी अंग्रजी और देसी शराब बरामद किया है.

12 नवंबर को बंदगांव में डीसी और विधायक का दौरा, मुखिया ने किया स्थल का निरीक्षण

बंदगांव के कराईकेला पंचायत के हाईस्कूल मैदान में डीसी एवं विधायक के 12 नवंबर को आगमन को लेकर मुखिया गीता बानरा, उप मुखिया प्रकाश साहू, तथा पंचायत सेवक हरिसन नायक ने स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर मुखिया गीता बानरा ने कहा कि 12 नवंबर को उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं विधायक सुखराम उरांव का आगमन होगा.वे जनता की समस्याओं से अवगत होंगे और समस्या का समाधान अभिलंब किया जाएगा. जिसको लेकर स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. पंचायत सेवक हरिसन नायक ने कहा कि यहां शिविर में काफी संख्या में लोग उपस्थित होंगे.

नोट कांड में आरोपी झारखंड के 3 विधायक पहुंचे रांची, विशेष सत्र होंगे शामिल

कोलकाता नोट कांड में आरोपी झारखंड के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को कलकत्ता हाईकोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गयी है. इसके साथ ही कोलकाता में रहने की इनकी बाध्यता अब खत्म हो गयी. अब तीनों विधायक सड़क मार्ग से होते हुए कोलकाता से रांची पहुंचे. बुंडू में जोरदार स्वागत किया गया है. संभावना है कि तीनों विधायक आज झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में भाग ले सकते हैं.

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज, स्थानीयता और आरक्षण बिल होगा पारित

झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र शुक्रवार को आहूत होगा. मॉनसून सत्र के इस विस्तारित सत्र में सरकार दो विधेयक लेकर आयेगी. दोनों ही बिल में नौंवीं सूची में शामिल करने का प्रस्ताव है. दोनों ही बिल के प्रावधानों को लागू करने के लिए गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाली जायेगी. बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में विधानसभा का यह सत्र महत्वपूर्ण होगा.

धनबाद में हाइवा की चपेट में आने से BCCL कर्मी घायल

धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा- चंद्रपुरा  रोड़ पर भीमकनाली  के पास बाइक सवार बीसीसीएल कर्मी महेंद्र कुमार अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना में उनकी बाइक संख्या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. धक्का लगने के बाद कर्मी करीब आधे घंटे तक लहुलुहान अवस्था में सड़क पर तड़पता रहा. सूचना पाकर बाघमारा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल कर्मी को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए धनबाद SNMMCH भेज दिया. कर्मी  चंद्रपुरा  के पोचरा बस्ती का रहने  वाला है. बताया जा रहा है कि कर्मी बीसीसीएल  की बरोरा क्षेत्र के फुलारीटांड कोलियरी से ड्यूटी कर घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस की सुचना पर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे. अत्यधिक खून बहने से कर्मी की हालत चिंताजनक बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें