18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: बिजली विभाग की लापरवाही से रांची के BIT में एक फुटबॉलर की गयी जान

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

बिजली विभाग की लापरवाही से रांची के BIT में एक फुटबॉलर की गयी जान

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के BIT मेसरा स्टेशन के पास 11 हजार तार की चपेट में आने से एक फुटबॉलर की मौत हो गयी. इससे नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे-33 जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है. इसको लेकर बिजली विभाग को सूचित भी किया गया था, मगर बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया.

खूंटी के महादनिया जंगल के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र के पंडरा महादनिया जंगल के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में परसा टोली पंडरा गांव निवासी अजय कच्छप (22 वर्ष) और इसाक धान (20 वर्ष) शामिल है. जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक से सावड़ा बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में महारनिया जंगल के पास बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया. जिससे बाइक एक आम पेड़ से टकरा गया. जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को खूंटी सदर अस्पताल भेजा जायेगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे. दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दुमका में इंटर स्टेट डकैत गिरोह का खुलासा, 11 आरोपी गिरफ्तार

दुमका : दुमका जिले की पुलिस ने इंटर स्टेट डकैत गिराेह का खुलासा किया है. 20 लाख रुपये का आयरन डक्टाइल पाइप को दो ट्रकों में लादकर भाग रहे 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को शिकारीपाड़ा के सरसडंगाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 10 पश्चिम बंगाल और एक बिहार का रहनेवाला है. एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि दुमका रिंग रोड स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास मैदान में वाटर सप्लाई स्किम के लिए रखे डक्टाइल आयरन पाइप को वहां सुरक्षा में तैनात दो प्राइवेट गार्ड को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया तथा दो ट्रकों में 100 एमएम डाईमीटर वाले 302 पाइप को लेकर भाग निकले थे. इन डक्टाइल पाइप की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गयी है. पत्रकार वार्ता में एसपी अंबर लकड़ा के अलावा डीएसपी साइबर शिवेंद्र, एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा अंसारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम व विवि ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन मौजूद थे.

दुमका के कड़रासाल में एक युवक का मिला शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की जतायी आशंका

दुमका : जामा-पालाजोरी पथ पर कैराबनी गांव से पुलिस ने एक खेत से एक युवक का शव बरामद किया है. शव के सिर और चेहरे पर गंभीर जख्म के निशान पाये गये हैं. प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान पालोजोरी थाना क्षेत्र के कैराबनी कड़रासाल गांव के 20 वर्षीय विष्णु कुमार कापरी पिता अंदु कापरी के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों एवं कडरासाल के ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र भंडारी और उसकी पत्नी सुनीता देवी को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही मृतक के भाई राजकुमार कापरी के बयान पर अन्य पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

गिरिडीह के मंझने गांव में तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

गिरिडीह/गावां : गावां थाना क्षेत्र के मंझने गांव के पास एक टूरिस्ट बस पलटने से महिला समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को गावां अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के जयपुर स्थित अचरोल गांव से 30 लोग टूरिस्ट बस पर सवार होकर बिहार गावां-सतगावां पथ से कोलकाता के गंगा सागर तीर्थस्थल पर जा रहे थे. इसी दौरान मंझने पुल टर्निंग के पास बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गयी. बस पलटने के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. बस के अंदर फंसे लोगों की चीख-पुकार के बाद आस-पास के लोग मदद के लिए आगे आये.

घायलों के नाम
- सुमित्रा देवी (60 वर्ष) पति ओमप्रकाश कुमार
- कृति कुमारी (8 वर्ष) पिता विकास कुमार
- गीता देवी (60 वर्ष) पति बाबूलाल
- सुनीता देवी (30 साल) पति विकास कुमार
- जेडी देवी (70 वर्ष) पति बेरु बानी
- बाबूलाल (60 वर्ष) पिता चंदा
- गंगा देवी (70 वर्ष) पति दन्ना राम
- कमली देवी (60 वर्ष) पति बोधु
- कौशल्या देवी (75 वर्ष) पति मदन लाल शर्मा
- बजरंग लाल (55 वर्ष) पिता मदन लाल शर्मा
- गायत्री योगी (50 वर्ष) पति रामचंद्र योगी समेत कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में शराब ले जाते छह आरोपी गिरफ्तार

झुमरीतिलैया : आरपीएफ कोडरमा और धनबाद की टीम ने मंगलवार को ट्रेन संख्या (18626) हटिया-पटना-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में अवैध रूप से शराब की खेप के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग ब्रांड की 68 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में सुभाष कुमार (28 वर्ष) पिता बखौरी पासवान निवासी मुन्दीचक थाना कांको जहानाबाद, रवि कुमार (20 वर्ष) पिता स्वर्गीय राधे पासवान निवासी सीलपालपुर थाना पुनपुन पटना, डब्लू कुमार (19 वर्ष) पिता सोहन साह, संतोष कुमार (20 वर्ष) पिता विजेंद्र चौधरी दोनों निवासी श्रीनगर पशु मेला केन्द्र के पास थाना मसौढ़ी, मुकेश कुमार (20 वर्ष) पिता महेन्द्र पासवान निवासी जहरबिगहा थाना कांको जहानाबाद और गौरव कुमार (20 वर्ष) पिता रंजय प्रसाद निवासी किश्तीपुर थाना धनरूआ पटना बिहार शामिल है.

अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप मैच देखने अष्टम के घर ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

गुमला : ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में अब से कुछ देर में भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला होना है. अंडर-17 भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान अष्टम उरांव के घर गुमला स्थित गोर्राटोली में मैच देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी है. मैच को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है.

जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और ओडिशा FC के बीच मैच में बारिश ने डाली खलल

जमशेदपुर (निसार) : जमशेदपुर फुटबॉल क्लब एवं ओडिशा FC के बीच मंगलवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जा रहा है. लगभग दो वर्ष के बाद जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस मैच में बारिश ने खलल डाली है. अधिकारी 7.45 बजे निरीक्षण करेंगे.

हजारीबाग के बरकट्ठा में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत

बरकट्ठा : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तुर्कबाद केंदुवा जवाड़ रोड पर ठनका (वज्रपात) गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, केंदुवा जवाड़ पर 32 वर्षीय मो महताब कुरैशी पिता शफीक मियां ग्राम बहरगड़ा सरमा बाजार, गया, बिहार निवासी बाइक से जा रहे थे. इसी बीच ठनका गिरने से मौके पर मौत हो गयी. सूचना मिलते ही बरकट्ठा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. बताया गया कि मृतक मेहताब कुरैशी फेरी करने का काम करता था. मंगलवार को वह क्षेत्र में तकादा करने निकला था.

11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से एक की मौत, BIT के पास सड़क जाम

Jharkhand Breaking News: बिजली विभाग की लापरवाही से रांची के Bit में एक फुटबॉलर की गयी जान
Jharkhand breaking news: बिजली विभाग की लापरवाही से रांची के bit में एक फुटबॉलर की गयी जान 1

रांची : राजधानी रांची के BIT के पास 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इससे नाराज लोगों ने रांची-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर नाराज लोगों को समझाने और जाम हटाने के प्रयास में जुटी है.

यूपी के सैफई पहुंचे CM हेमंत सोरेन ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

Jharkhand Breaking News: बिजली विभाग की लापरवाही से रांची के Bit में एक फुटबॉलर की गयी जान
Jharkhand breaking news: बिजली विभाग की लापरवाही से रांची के bit में एक फुटबॉलर की गयी जान 2

रांची : सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करने सीएम हेमंत सोरेन उत्तर प्रदेश के सैफई पहुंचे. यहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए उनके पुत्र सह यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिलकर शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

लातेहार कोर्ट में टाना भगत के प्रदर्शन मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

लातेहार : सोमवार को लातेहार कोर्ट का घेराव करने पहुंचे टाना भगत मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया. वहीं, टाना भगत और पुलिस के साथ झड़प मामले में 30 टाना भगत को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि सोमवार को आंदोलित टाना भगतों ने व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार को जबरन खोलकर परिसर में प्रवेश कर गये थे. वहीं, न्यायालय की ऊपरी छत पर चढ़कर प्रदर्शन किये थे.

संजय श्रीवास्तव बने झारखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक

Jharkhand Breaking News: बिजली विभाग की लापरवाही से रांची के Bit में एक फुटबॉलर की गयी जान
Jharkhand breaking news: बिजली विभाग की लापरवाही से रांची के bit में एक फुटबॉलर की गयी जान 3

रांची : भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजय श्रीवास्तव को प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है. श्री श्रीवास्तव पहले भी इस पद के साथ बंजर भूमि विकास बोर्ड के कार्यकारी निदेशक थे. लेकिन, अब उन्हें पूर्णरुपेण प्रधान मुख्य वन संरक्षक पद पर पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए सीएम हेमंत सोरेन 

सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता विशेष विमान से यूपी गए. वे स्व मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर दी है.

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत

गम्हरिया. आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर छोटा गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान के पास सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल दुग्धा निवासी शिवा सरदार (25) की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. वहीं दूसरा घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. मृतक चार भाइयों में बड़ा था, जो कंपनी में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

युवक की हत्या कर शव को बिजली में लटकाया

हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा में एक युवक की हत्या कर शव को बिजली खंभा में लटका दिया गया है. मृतक की पहचान पचड़ा निवासी सीटन भुइयां के रूप में की गई है. घटना 10 अक्टूबर मध्य रात्रि की है. घटना की सूचना मिलने पर केरेडारी थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी पारो देवी ने गांव के ही शंकर साव समेत चार पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

गम्हरिया के सूरज लॉजिस्टिक कंपनी में महिला कामगार की मौत

गम्हरिया के कोलाबिरा ओपी अंतर्गत बीरबांस पंचायत के चोड़ा स्थित सूरज लॉजिस्टीक कंपनी में फोरक्लीप वाहन की चपेट में आकर तिरीलडीह काटिनवन टोला निवासी महिला कामगार ललिता हेंब्रम की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सुबह से कंपनी गेट को जाम कर 25 लाख रुपये मुआवजा व एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.

स्पेशल कैंप में होगा शिक्षकों का सेवा सत्यापन

रांची जिला के प्राथमिक से उच्च विद्यालय तक के सभी शिक्षकों की सेवा सत्यापन के लिए जिला स्तर पर विशेष कैंप लगेगा. कैंप का आयोजन 17 अक्टूबर को बीआरसी में किया जायेगा. यह निर्णय लिया गया है. कैंप आयोजन को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी कमला सिंह ने की. इस दौरान बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की ट्रैकिंग के लिए प्रयास नामक सिस्टम अपनाने सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें