Jharkhand Breaking News LIVE: बीएयू में बोले सी डैक के निदेशक एके सिन्हा, खाद्यान सुरक्षा होगी सबसे बड़ी समस्या
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
बीएयू की कार्यशाला में बोले सी डैक के वरीय निदेशक आदित्य कुमार सिन्हा, 50 साल बाद खाद्यान सुरक्षा होगी सबसे बड़ी समस्या
रांची: बदलते कृषि परिवेश में टेक्नोलॉजी की भूमिका अहम होती जा रही है. देश के सामने अगले 50 साल बाद खाद्यान सुरक्षा सबसे बड़ी समस्या होगी. जिसका आपसी समझदारी, सहयोग, सदुपयोग एवं संयुक्त प्रयासों से समाधान करने की आवश्यकता है. देश में बहुतायत छोटे एवं मझौले किसान हैं. देश की भावी खाद्यान सुरक्षा में छोटे एवं मझौले किसानों की सहभागिता जरूरी होगी. ये बातें सी डैक, कोलकाता के वरीय निदेशक आदित्य कुमार सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि बीएयू में एफपीओ मध्यस्थ आईटी हस्तक्षेप विषयक प्रशिक्षण सह कार्यशाला में कहीं. बीएयू के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने सी डैक, कोलकत्ता एवं बीएयू, रांची के संयुक्त सहयोग से एग्री इन्फोमैट्रिक्स एवं एग्री – इलोट्रोनिक्स का कृषि क्षेत्र में समावेश को क्रांतिकारी कदम बताया. उन्होंने सी डैक, कोलकत्ता एवं बीएयू वैज्ञानिकों का इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र में टीम भावना एवं प्रयासों की सराहना की. बेस्ट एफपीओ मोबिलाइजेशन अवार्ड से देवीचरण गोप, बेस्ट एफपीओ अवार्ड से गंधुरा उरांव तथा बेस्ट एफपीओ नेटवर्क अवार्ड से राजेन्द्र महतो को सम्मानित किया गया. मौके पर नागपुरी भाषा से कृषि तकनीकी को बढ़ावा देने के लिए डॉ टीएन साहू एवं डॉ सुभाष साहू को सम्मानित किया गया. कृषि क्षेत्र में विभिन्न माध्यमों से आईटी को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ एसके पाल, डॉ सुशील प्रसाद, डॉ एमके गुप्ता, डॉ एस कर्माकार, डॉ बीके अग्रवाल, डॉ एके पांडे, डॉ रमेश कुमार, डॉ निभा बाड़ा, डॉ बीके झा,डॉ नीरज कुमार, डॉ एचसी लाल, डॉ बिनय कुमार, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ सीएस सिंह, डॉ एसबी कुमार, डॉ एसके झा, डॉ आईए अंसारी, डॉ एनसी गुप्ता एवं डॉ अशोक कुमार सिंह को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर कुलपति ने कृषि क्षेत्र में आईटी का नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सी डैक, कोलकत्ता की टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन रेडियो हरियाली समन्यवयक शशि सिंह, स्वागत भाषण डीन एग्रीकल्चर डॉ डीके शाही एवं धन्यवाद सचिव डॉ बीके झा ने दिया. मौके पर डॉ पीके सिंह, डॉ शिव मंगल प्रसाद, ई डीके रुसिया, डॉ पी महापात्रा, डॉ अरविन्द कुमार आदि सहित एफपीओ से जुड़े पदाधिकारी एवं किसान भारी संख्या में मौजूद थे.
बीआईटी लालपुर की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने किया कंप्यूटर लैब का उद्घाटन
रांची: बीआईटी लालपुर सेंटर की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य द्वारा 60 कंप्यूटरों (कोर आई 7 युक्त) से युक्त कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर लालपुर सेंटर को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है. कॉलेज के नवनियुक्त प्रोफेसर न सिर्फ अपना एकेडमिक कार्य करेंगे बल्कि छात्रों को नई-नई तकनीकों की ट्रेनिंग देकर सबल एवं दक्ष भी बनाएंगे. कम्प्यूटर लैब में एमसीए, एमबीए, बीसीए, एवं बीबीए के छात्र- छात्राओं के लिए SQL, जावा, सी, सी प्लस प्लस, पाईथोन एनाकोंडा, स्पाइडर, आर लेंगुएज, वाइसन, लैक्स जैसे प्रोग्रामिंग भाषा का उच्च प्रशिक्षण देने की पूरी व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर डॉ जीपी मिश्रा, डॉ अमृता प्रियम, डॉ प्रणव कुमार, डॉ प्रदीप मुंडा, डॉ संजय कुमार, डॉ बी के शर्मा, डॉ कुंतल मुखर्जी, डॉ जया पाल, ममता पाण्डे, मानसी गुप्ता, हरेश्वर प्रसाद, सुभाशीष रॉय, सिद्धिनाथ मिश्रा, शांतनु सिन्हा, सोमनाथ चटर्जी, मनोज कुमार, रवि भूषण पांडेय, अनामिका चरण, मोहन महतो, प्रभु महतो, अजित कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की 851 में 500 सीटें फुल
झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के प्रथम चरण के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में कुल 851 सीटों में से 500 सीटें भर चुकी हैं. इस नामांकन प्रक्रिया में B.Ed (social Science ) की सारी सीटें भर चुकी हैं. विद्यार्थियों के बीच Geology, Geoinformatics, B.Ed, Life Sciences, English की डिमांड सबसे अधिक रही. जिसका परिणाम है इन विषयों की आरक्षित श्रेणी की कुल सीटों को छोड़कर लगभग सौ फीसदी सीटें भर चुकी हैं. बची हुई सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे राउंड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी, जिसकी पूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.cuj.ac.in पर उपलब्ध होगी. इच्छुक छात्र नामांकन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए समय पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य / ओबीसी / इएसडब्ल्यू वर्ग के लिए 800 रु एएसी / एसटी वर्ग के 400 रु तथा महिलाओं एवं दिव्यांग छात्रों के लिए 200 रु राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी.
हजारीबाग के बरकट्ठा में सात घरों से लाखों की चोरी, बकरे तक को नहीं छोड़ा चोर
बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के कलहाबाद पारटांड में एक ही रात सात घरों से चोरों ने लाखों रुपये के संपत्ति की चोरी कर पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है. चोरी की एक साथ हुई वारदात से आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 10 सितंबर की रात चोरों ने पारटांड निवासी मुंशी राम पिता दिवंगत सेवा राम के घर से नगद 30 हजार रुपये समेत करीब सात लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, प्रदीप राम पिता जीबलाल राम के घर बेटी की शादी के लिए खरीदी गई सोने-चांदी के जेवरात समेत कांसा, पीतल का बर्तन समेत करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इसके अलावा संजय प्रसाद पिता रामेश्वर महतो, डोमन प्रसाद पिता दिवंगत फलेंद्र महतो, लीलधारी प्रसाद पिता दिवंगत तोल महतो और दिनेश्वर सिंह के घर चाेरों ने हाथ साफ किया. इस दौरान हुलास राम दिवंगत समर राम के घर से बकरा, राशन, घरेलू समान समेत लगभग 20 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. मामले की सूचना मिलने पर बरकट्ठा थाना पुलिस, विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया. आशंका जताई जा रही है कि चोरी की घटना को 25-30 लोग एक साथ मिलकर इसे अंजाम दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
झारखंड चैंबर के प्रमोद सारस्वत ने उपश्रमायुक्त प्रदीप लकड़ा से की मुलाकात, किया अभिनंदन
रांची: फेडरेशन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से उपश्रमायुक्त (अतिरिक्त प्रभार) प्रदीप लकड़ा का स्वागत किया गया. झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सचिव बनाए जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी गयी. फेडरेशन के श्रम एवं माप तौल उपसमिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया.
धनबाद के सलानपुर पैच में 5 घर जमींदोंज, मची अफरा-तफरी
कतरास, धनबाद : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के सलानपुर पैच में सोमवार शाम को भू-धंसान हो गया. घटना से धौड़ा के रूप में घर बनाकर रह रहे पांच घर जमींदोज हो गये. घर के साथ पंखा, साइकिल, बर्तन सहित कपड़ा समेत अन्य सामान करीब तीन फीट गहराई में समा गये. जिनके घर जमींदोज हुए उनमें सोनू चौधरी, विशाल तुरी, अजय तुरी, सूरज भुइयां, शंकर यादव शामिल है. घटना के बाद से यहां अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलने पर न्यू आकाश किनारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली. पीओ ने तुरंत वहां से लोगों को हटाया. पीओ अवधेश कुमार ने बताया कि इलाका पूरी तरह से डेंजर जोन में है. पहले से अवैध खनन कर नीचे खोखला कर दिया गया है. दो-तीन घर जमीन से तीन फीट नीचे धंस गयी है. मंगलवार से अति डेंजर जोन में रहने वालों को व्यवस्थित किया जायेगा.
धनबाद-सिंदरी पैसेंजर ट्रेन से कटकर फुटबॉल खिलाड़ी की मौत
सिंदरी, अजय उपाध्याय : सिंदरी-धनबाद पैसेंजर ट्रेन से कटकर 48 वर्षीय अविवाहित फुटबॉल गोलकीपर जोसेफ ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. जोसेफ रांगामाटी के आरएम फोर 751-52 निवासी दिवंगत माइकेल का इकलौता पुत्र था और कुछ दिन पूर्व बोकारो के दुग्दा से सिंदरी आया था. दो हिस्सों में कटे शव को पाथरडीह रेल जीआरपी एएसआई राधिका रंजन प्रसाद ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया है. घटना के संबंध में सिंदरी स्टेशन के स्टेशन मास्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि लगभग 01:20 बजे सिंदरी-धनबाद पैसेंजर ट्रेन के इंजन से कटकर मौत हो गई. बता दें कि सिंदरी स्टेशन पर हर दिन हर पाली में धनबाद से आने वाली ट्रेन के इंजन को दोबारा धनबाद की ओर जाते समय पीछे से हटाकर आगे जोड़ दिया जाता है. लोगों ने बताया कि सिंदरी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक पर खड़े सिंदरी-धनबाद पैसेंजर ट्रेन के प्लेटफार्म की उल्टी दिशा में जोसेफ पायदान को पकड़कर खड़ा था. इंजन ड्राइवर के बार-बार हार्न बजाने पर भी वह ट्रेन के अंदर नहीं जाकर इंजन के नजदीक आते ही कूद गया. इस दौरान करीब 20 मीटर घसीटते हुए इंजन से कटकर पोल संख्या 18 एस/125 के समीप पटरी पर उसकी मौत की पुष्टि हुई है. पड़ोसियों ने बताया कि उसके घर से घरेलू झगड़े की आवाज आती थी. फुटबॉलर जोसेफ भाई-बहनों में तीन बहनों का इकलौता भाई था. घटना के बाद बहन रोजी और रुबीना सहित उनके पति घटनास्थल पर पहुंचे और रोते बिलखते रहे. मृतक अपने पीछे मां सहित भरापूरा परिवार छोड़ गया.
बीआईटी में फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग ऑनलाइन कोर्स का उद्घाटन
रांची: बीआईटी लालपुर मेसरा केंद्र में ऑनलाइन कोर्स फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग प्रोजेक्ट का विधिवत उद्घाटन केंद्र की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने किया. इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कोर्स के आने से प्रबंधन के प्रति लोगो की जागरूकता बढ़ेगी और हम उन छात्रों तक पहुंच सकने में कामयाब हो सकते हैं, जो समयाभाव के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर सके हों. इसलिए हम इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने वाले पूरी टीम को बधाई देते हैं. प्रोग्राम के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ अविनाश सिन्हा ने बताया कि मैनेजमेंट के क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यक्रम को लाने का उद्देश्य ही आम विद्यार्थियों तक इस विषय के प्रति आकर्षण रहा है. हम इसमें कामयाब होने की कामना करते हैं. इस पूरे प्रोग्राम को तकनीकी मजबूती के लिए कार्य करने वाले प्रबंधन के छात्र युवराज सेठ की अहम भूमिका रही.
जेसीआई रांची उड़ान ने कांके के इस्कॉन मंदिर में की जलशोधक की स्थापना, चलाया जागरूकता अभियान
रांची: जेसीआई रांची उड़ान ने जैथरा जेसीआई सप्ताह के दूसरे दिन के कार्यक्रमों को कुशलतापूर्वक अध्यक्ष अनीता अग्रवाल और सचिव प्रीति पंकज बागला के तत्वावधान में आयोजित किया. कार्यक्रम की समन्वयक नितीशा जालान हैं. कार्यक्रम में आभा भंडारी, नितीशा जालान, पूजा केशरी, रंजना अग्रवाल उपस्थित रहीं. इस्कॉन मंदिर, कांके रोड में जल शोधक की स्थापना की गयी. इसके अलावा अतिरिक्त लाइन टैंक रोड पर जल संसाधनों की सफाई की. नगरी में वर्षा जल संचयन किया गया और विभिन्न स्कूलों, मंदिरों में जल संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए जेसीआई की ब्रांडिंग वाले स्टिकर लगाए. होटल और अस्पताल, सुरक्षित पानी, साफ-सफाई और स्वच्छता तक पहुंच स्वास्थ्य और कल्याण के लिए बुनियादी आवश्यकता है. इन भूमिकाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने और उन्हें कार्रवाई में बदलने से जीत-जीत परिणाम मिलेंगे. मीडिया प्रभारी पूजा केशरी ने ये जानकारी दी.
झारखंड में डेंगू की दहशत के बीच मिला कोरोना संक्रमित, रिम्स में भर्ती
झारखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना का मामला भी सामने आया है. आज, रिम्स में कोरोना संक्रमित एक मरीज को भर्ती किया गया है.
धनबाद में कतरी नदी में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
धनबाद जिला के सिजुआ भेलाटांड़ स्थित कतरी नदी में 18 वर्षीय युवक का शव मिला है. युवक की पहचान निमतल्ला निवासी बिशनु पासवान के रूप में हुई है. संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इसकी सूचना मिलने पर कतरास व जोगता पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
झारखंड दौरे पर लालू यादव, पत्नी के साथ की बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ की पूजा
बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे. वहां भी उन्होंने पूजा अर्चना की. इस दौरान कृषि मंत्री बादल, राजद के पूर्व विधायक सुरेश पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.
धनबाद के न्यू खालसा होटल में बमबारी, दलबल के साथ पहुंचे डीएसपी
धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित प्रसिद्ध न्यू खालसा होटल में 8:30 बजे सुबह एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी होटल के मुख्य गेट पर दो बम विस्फोट कर चलते बने. संभावना व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों ने होटल मालिक को भयभीत करने एवं रंगदारी मांगने के उद्देश्य से बम का विस्फोट किया है. घटना की सूचना पाकर डीएसपी अमर कुमार पांडे एवं पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया एवं घटना की जानकारी ली.
आज से आरा तक जायेगी टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस
जमशेदपुर : रेलवे ने टाटानगर से दानापुर तक चलने वाली ट्रेन का विस्तार आरा जंक्शन तक किया है. इसका शुभारंभ सोमवार से होगा. सोमवार सुबह सवा आठ बजे टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से आरा तक के लिए प्रस्थान करेगी. सोमवार शाम साढ़े सात बजे दानापुर, शाम 07.46 बजे बिहटा व 08.35 बजे आरा जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह यह ट्रेन 12 सितंबर की सुबह पांच बजे आरा जंक्शन से खुलेगी. शाम सवा पांच बजे टाटानगर पहुंचेगी. टाटा से आरा जाने व आने के क्रम में इस ट्रेन का ठहराव 28 रेलवे स्टेशनों पर होगा. इस ट्रेन के खुलने से आरा-छपरा जाने वाले यात्रियों में हर्ष का माहौल है.
VBU में आज रोजगार मेला, सीएम करीब 11,850 युवाओं को सौंपेंगे ऑफर लेटर
झारखंड सरकार की ओर से विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग की मंत्री बेबी देवी भी शामिल होंगी. कार्यक्रम का शुभारंभ 11 सितंबर की दोपहर 1 बजे होगा. जहां सीएम करीब 11,850 युवाओं को ऑफर लेटर सौंपेंगे.
धनबाद में कांग्रेस का महामिलन समारोह आज, प्रदेश अध्यक्ष भी लेंगे भाग
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से सोमवार को यहां महामिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि न्यू टाउन हॉल में महामिलन समारोह आयोजित होगा. इसमें धनबाद प्रखंड से जिला परिषद की सदस्य कुमारी रूपा, धनबाद के पूर्व प्रखंड भानु प्रताप सहित कई नेता कांग्रेस में शामिल होंगे. समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर होंगे. विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री मो. मन्नान मल्लिक एवं धनबाद जिला के प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला होंगे.
लालू यादव और राबड़ी देवी ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंची, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में ले जाया गया. दोनों ने पूरे विधि विधान से बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की, उसके बाद बाबा पर दुग्धाभिषेक भी किया. बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी सह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ बासुकीनाथ के लिए प्रस्थान कर गए.