12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गुमला में घर में घुसकर युवक को टांगी से काटा, मौत

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गुमला में घर में घुसकर युवक को टांगी से काटा, मौत

गुमला जिला अंतर्गत डुमरी थाना के डुमरडाड़ ग्राम निवासी राजेश्वर भगत (35) की टांगी से मारकर हत्या कर दी गयी. राजेश्वर नशे की हालत में घर में अकेला था. तभी अज्ञात अपराधी घर पर घुसे और उसे टांगी से काटकर हत्या कर दी. घटना बुधवार शाम 5:30 आसपास की है. इस संबंध में मृतक की पत्नी मनीषा ठीठियो ने बताया कि बुधवार की सुबह मृतक दोनों बच्चे को लेकर बैल चराने खेत गया था. दोपहर को बैल लेकर लौटा तो उसी समय टांगरडीह गांव से किसी का फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि ईट बनाने का काम खत्म हो गया है. नया काम मिला है.

राजद प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव पहुंचे रांची, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल को पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण रांची पहुंचे जहां नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल द्वारा प्रदेश राजद कार्यालय रांची में आयोजित दावत ए इफ्तार पार्टी में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुवार को शामिल होंगे. रांची एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह, युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, कमलेश यादव, अंजल किशोर सिंह, अरुण देव, प्रशांत किशोर, इरफान अंसारी, विशु विशाल, बिनोद यादव, शहनाज खातून सहित अन्य नेताओं कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

राज्य के कई IAS अधिकारियों का तबादला, कुछ को मिला अतिरिक्त प्रभार

राज्य में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. साथ ही कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. बता दें कि डॉ. अमिताभ कौशल समेत दो आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है. साथ ही तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है. योजना एवं विकास विभाग रांची के सचिव डॉ० अमिताभ कौशल को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

एसएसपी और ग्रामीण एसपी ने मुरी ओपी नये भवन का किया उद्घाटन

एसएसपी किशोर कौशल और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मुरी ओपी नये भवन का उद्घाटन किया है.

Jharkhand Breaking News Live: गुमला में घर में घुसकर युवक को टांगी से काटा, मौत
Jharkhand breaking news live: गुमला में घर में घुसकर युवक को टांगी से काटा, मौत 1

कैदी को लेकर कोर्ट जा रही बगोदर थाना पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकराई

कैदी को लेकर गिरिडीह कोर्ट जा रही बगोदर थाना पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी में सवार आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए है. इन घायलों में तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है जिसके बाद सभी को इलाज के लिए देवकी अस्पताल लाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना सरिया थाना इलाके के सिंहदाहा की है. बताया गया कि बगोदर थाना पुलिस हेसला गांव से एक कैदी को लेकर गिरिडीह कोर्ट जा रही थी, इसी दौरान सिंहदाहा के समीप पुलिस की टाटा सूमो गाड़ी पेड़ से टकरा गई जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ - साथ चालक और कैदी भी घायल हो गया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए है.

आपसी रंजिश में जमीन कारोबारी राजकुमार साव की गोली मारकर हत्या

जमीन विवाद में हुए आपसी रंजिश में जमीन कारोबारी राजकुमार साव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. गोली लगने से बीसीसीएल कर्मी नागेंद्र यादव भी घायल हुए है. बता दें कि बरवाअड्डा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जमशेदपुर के वकील को हथकड़ी लगाकर भेजा जेल, अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार

जमशेदपुर के अधिवक्ता चंदन चतुर्वेदी को हथकड़ी लगाकर गिरफ्तारी और जेल भेजने के विरोध में वकीलों ने कार्य का बहिष्कार किया. सेकंड हाफ कोर्ट बंद रहा. इससे पूर्व जमशेदपुर बार न्यू बिल्डिंग में जमशेदपुर बार एडहॉक कमेटी की इस मुद्दे पर आपात बैठक पर अधिवक्ता को हथकड़ी लगाकर गिरफ्तार करने व जेल भेजने की पुलिसिया कार्रवाई कर आपत्ति और निंदा की.

बीजेपी के सचिवालय घेराव मामले में 41 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

बीजेपी के सचिवालय घेराव मामले में बीते रात मंगलवार को धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कार्यपालक दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार के बयान के आधार पर भाजपा के पांच सांसद, तीन विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री सहित 41 नामजद व अन्य अज्ञात हजारों कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है.

निलंबित IAS पूजा सिंघल ने ED कोर्ट में किया सरेंडर

रांची// मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल ने बुधवार को रांची स्थित ED की विशेष कोर्ट में सरेंडर किया है. जानकारी हो कि पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि आज यानी बुधवार 12 अप्रैल को पूरी हो गयी है. बता दें कि उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल गुरुवार को सुनवाई होनी है.

लाठीचार्ज के विराेध में आज काला दिवस मनायेगी भाजपा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पुलिसकर्मी झामुमो का कार्यकर्ता बन कर कार्य कर रहे हैं. हेमंत सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. इसलिए हिंसा का सहारा ले रही है. पुलिसिया तानाशाही के बल पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर हमले किये गये. उन्होंने कहा कि तानाशाही, भ्रष्टाचार युक्त, विकास मुक्त, बिचौलियों की सरकार, खनिज संपदा की लूट, तुष्टीकरण की सरकार के खिलाफ यह संघर्ष याद किया जायेगा. उन्होंने लाठी चार्ज के खिलाफ बुधवार को प्रदेश के सभी मंडलों में हेमंत सरकार का पुतला दहन और काला दिवस मनाये जाने का ऐलान किया.

जलसंकट को लेकर निगम में बैठक आज

रांची. इस वर्ष भी लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए नगर निगम सभागार में बुधवार को दिन के 12 बजे से समीक्षा बैठक रखी गयी है. बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त सहित पीएचइडी के अभियंता शामिल होंगे.

हजारीबाग में एक सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या

हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के लुंदरू गांव निवासी महावीर कुशवाहा (50 वर्ष) की हत्या मंगलवार की रात टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप कर दी गई है. शव के पास परिजन व गांव वाले आज सुबह पहुंच चुके है. टाटी झरिया पुलिस को सूचना दी गई है. महावीर सामाजिक व्यक्ति था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मंगलवार शाम को अन्य लोगों के साथ शराब पी रहा था. उसके बाद वह रात को घर नहीं गया. जिसके बाद परिजन खोजबीन करने लगे तब किसी ने शव को देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी.

आज और कल रद्द रहेगी एलेप्पी एक्सप्रेस, अन्य ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

धनबाद: कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन समाप्त होने के बाद भी ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया है. मंगलवार को धनबाद व गोमो होकर चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द रहीं. धनबाद से खुलने वाली धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस समेत गोमो होकर चलने वाली कोशी-भुवनेश्वर राजधानी सहित अन्य ट्रेनें नहीं चली. वहीं बुधवार को एलेप्पी एक्सप्रेस समेत पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें