Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE: चक्रधरपुर में बिजली विभाग की रेड, 25 के खिलाफ केस दर्ज,1.45 लाख लगाया जुर्माना

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 11:05 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

बिजली चोरी करते 25 लोग पकड़ाए, एक लाख 45 हजार 037 रुपए लगाया जुर्माना

चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र में बिजली चोरी कर उपयोग करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा रविवार को छापामारी टीम का गठन कर जेनासाई, डुईकासाई गांव में छापामारी की गई. 25 लोगों के खिलाफ टोकलो थाना में मामला दर्ज कराया गया. इसके साथ ही उन पर 1 लाख 45 हजार 37 रुपए का जुर्माना किया गया है.

पूर्व मुखिया की पत्नी ने की आत्महत्या

कांग्रेस नेता सह गुलकेडा पंचायत के पूर्व मुखिया पोंडेराम सामड की पहली पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद चक्रधरपुर पुलिस रविवार को पोकुवाबेड़ा गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता पोंडेराम सामड ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत लोहरदा गांव निवासी जानकी सामड के साथ विवाह किया था. पहली पत्नी से दो लड़का और एक लड़की है, लेकिन तीन साल पूर्व कांग्रेस नेता ने पोकुवाबेड़ा नीचे टोला निवासी सीमा सामड से प्रेम विवाह किया था. इस वजह से परिवार में विवाद होता था.

बड़कागांव के आराहारा में चौथा दिन भी हाथी ने मचाया उत्पात

बड़कागांव : हजारीबाग से चलकर हाथियों का झुंड बड़कागांव की आराहारा में 4 दिनों से उत्पात मचा रहा है. वन समिति के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 11 फरवरी रात में बंगाल की टीम व बड़कागांव वन पुलिस की टीम ने आराहारा के चट्टी चट्टान पहाड़ में हाथी को भगा दिया गया था, लेकिन हाथी फिर लौट कर 12 फरवरी को तिलवा टोला में आकर दर्जनों किसानों की लगभग 4 एकड़ में लगाए गए आलू, मटरस सरसों एवं गेहूं की फसलों को बर्बाद कर दिया. इससे किसानों को लगभग 3 लाख का नुकसान हुआ. हाथी को भगाने के लिए बड़कागांव वन विभाग के नेतृत्व में बंगाल से आयी 25 सदस्यीय टीम 3 दिनों से प्रयासरत है.

कांग्रेस नेता आलोक दुबे समेत चार निलंबित

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा पर आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, साधुशरण गोप को तत्काल प्रभाव से अगले छह वर्षों के लिये झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है. ये जानकारी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दी है.

गिरिडीह के अटका में गिट्टी से दबकर हाइवा खलासी की मौत 

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में रविवार की शाम गिट्टी में दबकर हाइवा खलासी की मौत हो गई. मृतक की बिहार के नवादा शिंदेश्वरपुर के 28 वर्षीय राजन कुमार उर्फ नीरज कुमार के रूप में पहचान हुई है. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर बगोदर थाना ले आयी.

रामगढ़ में वाहन जांच के क्रम में 10 लाख रुपए कैश जब्त

रामगढ़. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा व पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के निर्देश पर जिले में विभिन्न स्टेटिक सर्विलांस दल व फ्लाइंग स्क्वायड दल का गठन किया गया है. जांच के क्रम में वाहन से 10 लाख रुपये कैश जब्त किए गए हैं.

गांधी फेलोशिप प्लेसमेंट ड्राइव के आखिरी चरण की हुई परीक्षा, गांधी फेलो को मिलेगा मासिक पैकेज

रांची : डीएसपीएमयू में गांधी फेलोशिप प्लेसमेंट ड्राइव में बिहार और झारखंड से रांची समेत चतरा, लोहरदगा, सरायकेला एवं खूंटी जिले से आए करीब 48 छात्रों को अंतिम चरण के लिए आमंत्रित किया गया था. इसमें प्रारंभिक दौर में चयनित 32 छात्र उपस्थित हुए. अंतिम रूप से सफल छात्र को गांधी फेलो के रूप में नियुक्त किया जाएगा. मासिक पैकेज 25,000 से 28,000 रुपये का होगा. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी फाइनल ईयर के स्नातकों की अधिकतम उम्र सीमा 26 साल तय की गयी है. गौरतलब हो कि पीरामल फाउंडेशन जल्द की दूसरी ड्राइव के लिए लिंक भेजेगा. इसमें किसी भी स्ट्रीम के स्नातक भाग ले सकेंगे. डॉ विनय भरत और डॉ आई एन साहू के संयुक्त संचालन में होने वाले इस ड्राइव के लिए कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य, रजिस्ट्रार डॉ नमिता सिंह और डीएसडब्ल्यू डॉ अब्बास ने शुभकामनाएं दी हैं. पीरामल फाउंडेशन की ओर से अमृत आनंद और टीम के प्रतिनिधि को-ऑर्डिनेट कर रहे हैं. चयनित छात्रों को 30 दिनों के अंदर सूचना ईमेल पर दी जाएगी. ये जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार ने दी.

शिबू सोरेन से उनके आवास पर मिले राज्यपाल रमेश बैस

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस रविवार को पूर्व सीएम व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से उनके आवास पर मिले. इस दौरान उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद थे.

बंधु तिर्की रायपुर कांग्रेस अधिवेशन की उपसमिति के सदस्य मनोनीत

पूर्व मंत्री व झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की को अगले 24 फरवरी से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होनेवाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वें अधिवेशन की प्रस्ताव उपसमिति में सदस्य मनोनीत किया गया है.

रक्तदान शिविर में 27 लोगों ने किया रक्तदान

रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से सोना फिटनेस ज़ोन द्वारा रविवार को रातू रोड की कृष्णा नगर कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 3 महिलाओं समेत कुल 27 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. युग मिढा को इसी तरह के और शिविर के आयोजन के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने प्रोत्साहन सर्टिफिकेट प्रदान किया. नंद किशोर अरोड़ा ने सभी रक्तदाताओं को ब्लड डोनेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया. शिविर में सदर हॉस्पिटल ब्लड बैंक की डॉ पूनम सिंह, लैब टेक्नीशियन राजीव रंजन एवं प्रिया कुमारी के अलावा अंकिता मिंज, बिरसा तिर्की और रिया कुमारी की भागीदारी रही. शिविर के संचालन में संजय मिढ़ा, दीपक तलेजा, वंश डावरा, गगन गई, गीतांशु तेहरी, कनिश गाबा ने सक्रिय भूमिका निभाई.

नामकुम थाना से 50 मीटर दूर कबाड़ी दुकान में लगी आग

नामकुम. रांची जिले के नामकुम थाना के 50 मीटर दूर कबाड़ी दुकान में आग लग गयी.

गिरिडीह में जमींदोज हुआ पेलोडर

गिरिडीह : कबरीबाद पुराना कोल डंप के पास जमींदोज पेलोडर हुआ. आस-पास कई अवैध खदानों का संचालन होता है.

शिबू की हालत में सुधार सोमवार को छुट्टी संभव

रांची. मेदांता अस्पताल में भर्ती राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार है. डॉक्टरों ने सोमवार को छुट्टी का प्लान बनाया है. हालांकि यह अंतिम रूप से तय नहीं है. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शाम को फिर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने चिकित्सकों से श्री सोरेन की तबीयत की जानकारी ली. इसके पूर्व राजद नेता श्याम रजक ने भी दिन में श्री सोरेन से मुलाकात की.

झारखंड के नए राज्यपाल बने CP राधाकृष्णन

झारखंड के राज्यपाल भी बदले गए हैं. CP राधाकृष्णन को झारखंड के नए राज्यपाल बनाया गया हैं. इससे पहले रमेश बैस झारखंड के राज्यपाल थे.

राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की आमसभा आज, कई प्रतिनिधि होंगे शामिल

राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की द्विवार्षिक आमसभा रविवार को ओवरब्रिज के समीप स्थित पंजाबी भवन, लाला लाजपत राय पथ में होगी. बैठक से पूर्व मेन रोड स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसकी शुरुआत की जायेगी. बैठक में हिस्सा लेने के लिए देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधि आयेंगे. इस दौरान नव मनोनीत अध्यक्ष नरेश सेठ, वर्तमान अध्यक्ष गुलशन लाल आजमानी से पदभार ग्रहण करेंगे. बैठक में मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ और विशिष्ट अतिथि विधायक सीपी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने कहा कि सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

हटिया-राउरकेला ट्रेन आज व कल रद्द रहेगी

रांची. हटिया-राउरकेला रेल लाइन दोहरीकरण के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए रांची रेल मंडल के पोकला यार्ड में ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 12 व 13 फरवरी को रद्द रहेगी.

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आज लगेगा ऊर्जा मेला

झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से रविवार को विशेष ऊर्जा मेला (सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक) लगाया जा रहा है. यह मेला आपूर्ति सर्किल रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिले में लगाया जायेगा. इसमें 10 आपूर्ति प्रमंडल के तहत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाया जायेगा. शिविर में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के साथ ही उनकी समस्याएं सुनी जायेंगी और उसका समाधान किया जायेगा.

जी-20 समिट को लेकर शहर में कल से चलेगा अभियान

राजधानी रांची में मार्च के पहले सप्ताह में प्रस्तावित जी-20 समिट को लेकर अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने जोनल सुपरवाइजर व 53 वार्ड के सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. रांची आनेवाले डेलिगेट होटल रेडिशन ब्लू व होटल बीएनआर में रुकेंगे. इसे देखते हुए इन दोनों ही होटलों के आसपास की सड़काें पर विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व फॉगिंग कराने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version