Jharkhand Breaking News: श्रावणी मेला की ड्यूटी में देवघर आये रांची के पुलिस जवान की हृदय गति रुकने से मौत

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 10:49 PM

मुख्य बातें

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

श्रावणी मेला की ड्यूटी में देवघर आये रांची के पुलिस जवान की हृदय गति रुकने से मौत

देवघर : श्रावणी मेला-2023 की ड्यूटी में देवघर आये रांची जिला बल के 55 वर्षीय एक जवान की मौत हृदय गति रुक जाने से हो गयी. मृत जवान का नाम जूलियस कुजूर गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के तुरीडीह गांव का रहने वाला था. पुलिस को दिये गये बयान में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन, रांची, के संयुक्त मंत्री दिलीप कुमार ने कहा कि मृतक वर्ष 2009 में आरक्षी के पद पर रांची जिला बल में बहाल हुआ था. वह साक्षर आरक्षी से सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) पद पर ट्रेनिंग के लिए पदमा (हजारीबाग) में प्रतिनियुक्ति पर गया था. पदमा से वह श्रावणी मेला विधि व्यवस्था ड्यूटी के लिए देवघर आया था. 10 नंबर ओपी में उसकी ड्यूटी लगी हुई थी और देवघर कॉलेज परिसर में ही रह रहा था. 11 जुलाई की रात को वह खाना खाकर अपने बेड पर सोने चला गया. रात के करीब 11:00 बजे के आसपास वह शौच करने के लिए बाहर निकला और बगल के मैदान में गिर पड़ा. दूसरे जवानों ने उसे मैदान पर गिरा देखा तो इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के अनुसार, उसकी मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई.

गुमला में पांच लाख के इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने किया सरेंडर

गुमला : भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर खुदी मुंडा ने सरेंडर किया है. इस एरिया कमांडर पर पांच लाख रुपये का इनाम था.

गुमला के भरनो में नाबालिग से दुष्कर्म, लोगों ने आरोपी की धुनाई कर पुलिस को सौंपा

गुमला : भरनो प्रखंड में एक आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म मामला सामने आया है. लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पीटा. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. भरनो पुलिस ने बुधवार को आरोपी मो आशिफ अंसारी को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आरोपी मो आशिफ अंसारी ने 17 वर्षीय आदिवासी किशोरी से उसी के घर में घुसकर दुष्कर्म किया. घटना के समय पीड़िता के माता-पिता खेत मे काम करने गये थे. पीड़िता के शोर मचाने के बाद आसपास के ग्रामीण एवं उसकी मां घर पहुंची. फिर आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इधर, पीड़िता की मां ने थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ आरोपी की जान पहचान थी. जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी उसके घर घुस गया. जब आरोपी ने देखा कि घर में कोई नहीं है, तो नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात

रांची : झारखंड भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार 12 जुलाई, 2023 को नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान बाबूलाल ने आभार प्रकट करते हुए महाजनसंपर्क अभियान में जनता के मिल रहे अपार समर्थन से अवगत कराया तथा राज्य के राजनीतिक हालातों पर विस्तृत चर्चा की. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन को सशक्त बनाने के साथ जन मुद्दों पर आवाज बुलंद करने के निर्देश दिये.

धनबाद के टुंडी क्षेत्र में ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या

पूर्वी टुंडी (धनबाद) : धनबाद जिला अंतर्गत पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र की मैरानवाटांड़ पंचायत अंतर्गत दुम्मा गांव में वनवासी कल्याण केंद्र के जिला संपर्क प्रमुख सह मयरा मोदक समाज के केंद्रीय सदस्य, ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष सह समाजसेवी शंकर प्रसाद दे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने छह गोली मारी जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छह खोखा समेत दो गोली का अग्रभाग, मृतक का मोबाइल फोन और बाइक बरामद किया है. शव को देखकर ऐसा लगता है कि गोली काफी नजदीक से मारी गई है. घटना रात को उस वक्त हुई है जब हर दिन की तरह ग्राम रक्षा दल के चेकपोस्ट शहरपुरा अपने ड्यूटी पर जा रहे थे. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. मयरा मोदक समाज के केंद्रीय अध्यक्ष बिदेश दा, पूर्व मुखिया बिपिन दा ने घटना पर दुख जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मृतक शंकर प्रसाद दे के मंझले पुत्र मधुसूदन डे के फर्द बयान पर गांव के करीब एक दर्जन लोगों पर षड़यंत्र कर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दुम्मा गांव से त्वरित कारवाई करते हुए संदेह के आधार पर दो लोगों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रियो भट्टाचार्य करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर लीडर और मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य गुरुवार (12 जुलाई 2023) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें कई मुद्दों पर वह बात करेंगे. पार्टी की ओर से बताया गया है कि हरमू स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय (कैंप) में अपर्हान 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा में मुठभेड़, डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी, एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गयी. इसमें डिप्टी कमांडेंट लेवल के अधिकारी को गोली लगी है. गंभीर हालत में डिप्टी कमांडेंट को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है.

बोकारो कोलियरी कार्यालय के समक्ष सीटू का प्रदर्शन आज

गांधीनगर. एनसीओइए सीटू बोकारो कोलियरी शाखा द्वारा मजदूरों की समस्याओं को लेकर 12 जुलाई को बोकारो कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. यह जानकारी सचिव शिव शंकर तांती व उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दी. कहा कि बोकारो कोलियरी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का घोर अभाव है. कायाकल्प योजना के तहत कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. कई मजदूरों के आवासों में काम नहीं हुआ है इसके अलावा अन्य कई मांगें प्रबंधन के समक्ष रखी जायेगी.

रांची में मौन सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेसी

रांची में मौन सत्याग्रह पर कांग्रेसी बैठ गए हैं. वहीं दूसरी तरफ स्क्रीन पर राहुल गांधी का वीडियो चलाया जा रहा. जिसमें वह अडानी के विरुद्ध आवाज उठाते सुनाई दे रहा है.

पलामू के एक गड्ढे में गिरा वाहन, चार लोग घायल

पलामू लेस्लीगंज के डीएसपी ओमप्रकाश का इको स्पोर्ट वाहन छड़वा डैम के एक गड्ढे में गिरा गया है. उस पर सवार उनके भाई समेत चार लोग कि हल्की चोटें आई. पेलावल ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गड्ढे से बाहर निकालने के काम कर रहे हैं.

हजारीबाग में धारदार हथियार से महिला की हत्या, बाप बेटा को पुलिस लिया हिरास्त में

हजारीबाग जिले के चौपारण केंदुआमोड स्थित एक किराए के मकान में परिवार के साथ रह रही मैना देवी पति सहदेव राणा को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया. घटना 11 जुलाई की देर रात की है. सुचना पाते ही जब तक पुलिस पहुंची. उसके पहले अपराधी फरार हो चुके थे. मौके वारदात हो गयी थी. इस सम्बंध में मृतिका के पति सहदेव राणा ने थाना में लिखित आवेदन दिया. पुलिस ने फिलहाल नकुल राणा उसका बेटा मनोज राणा को हिरास्त में लिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया में घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है.2020 में सहदेव राणा के बेटा रोहित राणा 21 वर्ष की हत्या दिन दहाड़े उसके घर के सामने कर दिया गया था. बेटा का आग बुझा भी नही थी की सहदेव की पत्नी की हत्या कर दिया गया. मैना बसरिया की रहने वाली थी. बेटे की हत्या के बाद वे परिवार के साथ किराए के घर में केंदुआमोड में रह रही थी.

रांची में कांग्रेस का मोन सत्याग्रह शुरू, कई लोग हुए शामिल

रांची में मौन सत्याग्रह का कार्यक्रम आरंभ हो गया है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अन्वर, कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, विनय सिन्हा, दीपू राकेश सिन्हा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, जवाहर महथा, अनुकूल मिश्रा, अजयनाथ शाहदेव पहुंचे हुए हैं. सोशल मीडिया संयोजक गजेंद्र सिंह भी पहुंचे हैं.

सिंहभूम चेंबर भवन के दूसरे तल्ले में रिनोवेट हॉल का उद्घाटन आज

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के कार्यकाल में चेंबर भवन का कायाकल्प लगातार हो रहा है. चेंबर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण शृंखला के तहत भवन के दूसरे तल्ले में बने हॉल का जीर्णोद्धार उपरांत उद्घाटन बुधवार की शाम छह बजे होगा. समाजसेवी एवं उद्यमी रमेश कुमार अग्रवाला द्वारा इसका उद्घाटन किया जायेगा. इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यगण भी उपस्थित रहेंगे. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि इस हॉल का निर्माण काफी पूर्व में किया गया था, तत्पश्चात इसका जीर्णोद्धार एवं वातानुकूलित लगभग 15 वर्ष पूर्व कराया गया. चेंबर के सभागार, कार्यालय तथा कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण तथा जीर्णोद्धार के पश्चात इस हॉल के आधुनिकीकरण की आवश्यकता समय के अनुसार महसूस की जा रही थी.

धनबाद के पूर्वी टुंडी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

धनबाद के पूर्वी टुंडी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, दुमा गांव के समाजसेवी व ग्राम रक्षा दल के पूर्वी टुंडी अध्यक्ष शंकर प्रसाद दे की हत्या कर दी गई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

रांची के धुर्वा थाना में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

रांची के धुर्वा थाना में आग लगने की खबर सामने आ रही है. हालांकि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया है.

धनबाद में मौर्या एक्सप्रेस के आगे युवक-यवती ने कूदकर दी जान

धनबाद आसनसोल रेलखंड पर हुचुकटांड़ रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन अंडर पास के ऊपर मंगलवार की रात पौने दो बजे मौर्या एक्सप्रेस के आगे कूदकर युवक-यवती ने जान दे दी. दोनों शवों के चिथड़े उड़ गए है कि पहचान में नहीं आ रही है. रात से घटनास्थल पर कैंप कर रही है. बलियापुर पुलिस के आने के बाद शवों को उठाया जायेगा.

बस परमिट के मामले में परिवहन सचिव आज सशरीर तलब

रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत ने परिवहन विभाग द्वारा इंटर स्टेट बस परमिट निर्गत नहीं करने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की. मामले में सुनवाई के दाैरान राज्य सरकार के जवाब को असंतोषजनक बताते हुए कड़ी नाराजगी जतायी. साथ ही अदालत ने परिवहन सचिव को 12 जुलाई को सुनवाई में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया. इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि इंटर स्टेट बस परमिट आवंटित करने के लिए अब नये सिरे सूचना जारी की जायेगी. इस पर प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता शैलेश कुमार सिंह ने राज्य सरकार की दलील का विरोध करते हुए बताया कि उनके इंटर स्टेट बस परमिट का आवेदन एक वर्ष से लंबित रखा गया है. अब परिवहन विभाग कह रहा है कि नये सिरे से सूचना जारी की जायेगी. पूर्व में कोर्ट ने परिवहन सचिव को परमिट संबंधी उनके आवेदन पर तीन सप्ताह में निर्णय लेने का निर्देश दिया. उस पर विभाग ने कोई निर्णय नहीं लिया है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी मो कलीम ने याचिका दायर की है.

सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद का झारखंड दौरा आज

रांची. सीबीआइ के डायरेक्टर प्रवीण सूद पहली बार झारखंड के एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को रांची आ रहे हैं. वे रांची स्थित सीबीआइ की तीन शाखाओं आर्थिक शाखा, एंटी करप्शन ब्यूरो और चिटफंड की शाखा के कार्यों की समीक्षा करेंगे.

दुष्कर्म मामले की सुनवाई जारी, आज फिर होगी

रांची. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपियों की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई की. लगातार चाैथे दिन मामले की सुनवाई के दाैरान अदालत में राज्य सरकार की ओर से पुलिस व सीआइडी की केस डायरी प्रस्तुत की गयी. वहीं मामले में सूचक की ओर से बहस की गयी, जो पूरी हो गयी. इस पर प्रार्थियों ने सूचक की बहस के कुछ बिंदुओं पर जवाब देने के लिए समय देने का आग्रह किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 12 जुलाई की तिथि निर्धारित की.

बेड़ो में नाली निर्माण को लेकर सीमांकन आज

बेड़ो. बेड़ो शहरी क्षेत्र की सड़क पर जल-जमाव व नाली की समस्याओं को लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से बुधवार को गुमला रोड की मापी कर नाली निर्माण कार्य को लेकर सीमांकन किया जायेगा. इसे लेकर प्रखंड प्रशासन ने मंगलवार को दुकानदारों व ग्रामीणों को सूचना दी. सीओ अंचलाधिकारी सुमंत तिर्की ने सीमांकन कार्य में सहयोग करने की अपील की है.

कांग्रेसियों का मौन सत्याग्रह आज

रांची. प्रदेश कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता राजधानी के मोरहाबादी मैदान के बापू बाटिका के समक्ष मौन सत्याग्रह रखेंगे. पार्टी नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किये जाने के मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे. इधर मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की. बैठक में मंत्री आलमगीर आलम, ब्रजेन्द्र सिंह, अजय दूबे, मणिशंकर, सुल्तान अहमद, भीम कुमार, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, कुमार जयमंगल सिंह, अंबा प्रसाद, अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, विनय सिन्हा दीपू, विजय सिंह, मदन महतो सहित विभिन्न आयोग के अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version