लाइव अपडेट
100 से अधिक स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों की हुई तैनात
रांची : राजधानी रांची के मेन रोड हिंसा मामले के बाद अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है. पुलिस-प्रशासन का मूवमेंट भी काफी बढ़ा है. शहर में स्थिति नियंत्रित करने के लिए रैफ के साथ-साथ जिला पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. वहीं, 100 से अधिक स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है.
पुलिस की सक्रियता से दो समुदाय के युवाओं का विवाद हुआ शांत
रांची : राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित अपर हटिया के सरजू बाड़ी में रविवार को पुलिस की तत्परता ने दो समुदाय के युवाओं को शांत कराया. बताया गया कि फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर एक समुदाय के युवा उग्र थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से मामला शांत हुआ. पुलिस ने दोनों समुदाय के युवाओं को समझाते हुए मामला शांत कराया.
पलामू में कुणाल सिंह हत्याकांड का आरोपी छोटा डब्लू के घर की कुर्की-जब्ती
पलामू : मेदिनीनगर में रविवार को कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ छोटा डब्लू के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की. सदर थाना पुलिस ने छोटा डब्लू सिंह के भाई श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी है. छोटा डब्लू सिंह के घर से कुर्की-जब्ती में 15 सामान जब्त किए गए हैं. आपको बता दें कि इस हत्याकांड में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बिहार के मंत्री पर हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
रांची : शुक्रवार को रांची के मेन रोड में उपद्रव के दौरान बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पर हमला मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी टोला निवासी 19 वर्षीय मो अनीश को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मेन रोड क्षेत्र में उपद्रवियों के पथराव से कई पुलिस कर्मी समेत अन्य लोग घायल हुए थे. वहीं, उपद्रवियों ने वाहनों को भी निशाना बनाते हुए तोड़फोड और आगजनी की थी. इस घटना के बाद से पुलिस की गश्ती काफी बढ़ गयी. वहीं, पुलिस लगातार उपद्रवियों की धर-पकड़ कर रही है. फिलहाल, क्षेत्र में शांति है.
रांची के डेली मार्केट समेत 6 थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक धारा 144 लागू
रांची (प्रणव) : रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने जानकारी दी कि रांची के डेली मार्केट समेत छह थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी. रांची के छह थानों डेली मार्केट, कोतवाली, हिंदपीढ़ी, डोरंडा, लोअर बाजार और चुटिया थाना क्षेत्र में अगले आदेश तक 144 लागू रहेगा. इन थाना क्षेत्रों के निवासी दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच आवश्यक सामानों की खरीदारी को लेकर घर से बाहर निकल सकते हैं, लेकिन उनकी संख्या एक साथ चार से ज्यादा नहीं होगी. न ही वह दुकानों पर 4 से ज्यादा की संख्या में एकत्रित हो सकेंगे, बाकी थाना क्षेत्रों से 144 हटा लिया गया है. पहले राजधानी के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगायी गयी थी.
रांची हिंसा को लेकर 25 एफआईआर दर्ज
रांची (प्रणव) : रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने जानकारी दी है कि रांची के मेन रोड में 10 जून को हुई हिंसा को लेकर अभी तक 25 एफआईआर विभिन्न थानों में दर्ज की गयी है. आपको बता दें कि आज रविवार को तीसरे दिन स्थिति सामान्य है. दुकानें खुल गयी हैं. सड़कों पर गाड़ियां चल रही हैं. 33 घंटे बाद इंटनेट सेवा सुबह 4 बजे से ही बहाल कर दी गयी है.
रांची पुलिस की अपील
रांची पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करें. अफवाहों से बचें. सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. ऐसे में आपसी सौहार्द बनाये रखें.
पलामू में ढाबा एंड रेस्टोरेंट में छापामारी, 3 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू जिले को बाल श्रम की कुप्रथा से मुक्त करने के उद्देश्य से 1 जून से 30 जून तक बाल श्रम उन्मूलन दिवस मनाया जा रहा है. इसके लिए उपायुक्त शशि रंजन द्वारा टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है एवं उन्होंने टास्क फोर्स के सदस्यों को जिले के होटलों, ढाबों, ईंट भट्टे एवं मोटर गैराजों आदि में छापामारी करने एवं वहां कार्यरत बाल श्रमिकों को मुक्त कराने का निर्देश दिया है. आज ढाबा एंड रेस्टोरेंट में छापामारी कर 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra