Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE: नेतरहाट से लौट रही कार गुमला में खाई में गिरी, पति की मौत, पत्नी घायल

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के LIVE सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2023 10:32 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के LIVE सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

नेतरहाट से लौट रही कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, पति की मौत, पत्नी घायल

गुमला के बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत गुरदरी थाना क्षेत्र की नेतरहाट घाटी स्थित लुती मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम 6 बजे नेतरहाट से आ रही कार खाई में गिर गयी. इससे मौके पर वाहन के चालक अमरेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबकि चालक की पत्नी रांची के पुनदाग निवासी डोली रानी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिशुनपुर लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पलामू के बीजेपी नेता किरण सिंह का निधन 

पलामू के भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य मेदिनीनगर निवासी किरण सिंह (66) का निधन ब्रेन हेमरेज के कारण हो गया. किरण सिंह लंबे समय से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से भी जुड़े रहे. शाम को चाय पीने के क्रम में उनकी तबीयत बिगड़ी. उन्हे जेलहाता स्थित भोजपुर हाउस से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को बीस साल की सजा

सिमडेगा: आशा देवी भट्ट की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के दोषी को बीस साल की सजा सुनाई तथा बीस हजार रुपये जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. वर्ष 2022 में सिमडेगा निवासी मो नइम मियां ने अपना धर्म छुपा कर एक अन्य जाति की महिला के साथ शादी की. इसके कुछ दिन बाद घर में अकेला पाकर अपनी नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म किया. उसकी पत्नी ने ही मो नइम मियां के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने गवाहों के बयान एवं दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सजा सुनाई. इस मामले में अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश कीं.

रांची में छात्रा की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पटेल पार्क के समीप छात्रा निवेदिता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. आनन-फानन में छात्रा को रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा नवादा की रहने वाली थी. वह रांची में उत्तम गर्ल्स हॉस्टल में रहकर ग्रेजुएशन कर रही थी.

सड़क हादसे में घायल सीयूजे की इंजीनियर नेहा कुमारी की मौत

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) की इंजीनियर नेहा कुमारी की आज शुक्रवार को मौत हो गयी. 28 अप्रैल को सीयूजे से लौटते वक़्त जर्जर सड़क पर उनकी कार पलट गयी थी. इस हादसे में वे घायल हो गयी थीं और उनका इलाज चल रहा था. इनके साथ घायल एक अन्य का अभी इलाज चल ही रहा है. मृतका नेहा की उम्र 28 वर्ष थी. वह पटना की रहने वाली थीं. उनका एक छोटा बच्चा भी है. आपको बता दें कि खस्ताहाल एप्रोच रोड व ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर कई पत्राचार किए गए, लेकिन जानलेवा सड़क की सुध किसी ने नहीं ली.

चाईबासा में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत

चाईबासा के टोंटो थाना अंतर्गत तालाबुरू गांव स्थित तालाब में नहाने के क्रम डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. इस हादसे में गांव के सुखलाल हांसदा का 6 साल की बेटी सुषमा हांसदा और स्व प्रधान चांपिया का 4 वर्षीय बेटा विष्णु चापिया शामिल है.

रांची की महिला की हत्या, हजारीबाग में आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार

हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरचू रोड हत्यारी जंगल में मिले अज्ञात महिला का शव की पहचान रांची के नामकुम की सरोज लकड़ा के रूप में हुई. मृतका शादी शुदा दो बच्चे की मां थी. शव मिलने के 12 घंटे के अंदर मुफ्फसिल पुलिस ने मामले की उद्भेदन करते हुए महिला की हत्या करनेवाले पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार की मां का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार की मां शकुंतला मेहता का अंतिम संस्कार शुक्रवार 12 मई की दोपहर मोहलबनी घाट पर कर दिया गया. छोटे पुत्र रवि प्रकाश ने मुखाग्नि दी. इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद थे. एससपी की मां का निधन एक दिन पहले 11 मई गुरुवार को जालान अस्पताल में हो गया था. शुक्रवार 12 मई की सुबह आठ बजे एसएसपी आवास से शवयात्रा निकली. एससपी संजीव कुमार और उनके छोटे भाई रवि प्रकाश ने नम आंखों से मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. शव यात्रा में जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व शहर के अनेक गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए.

4 दिनों की ईडी रिमांड पर छवि रंजन

निलंबित आईएएस छवि रंजन आज ईडी कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान 4 दिनों की ईडी रिमांड पर छवि रंजन को भेजा गया. बता दें कि ईडी ने 6 दिन की रिमांड मांगी थी. 4 दिन की इडी रिमांड मिलने के बाद कोर्ट परिसर से बाहर निकल गये हैं.

निलंबित आईएएस छवि रंजन ईडी कोर्ट पहुंचे

छवि रंजन ईडी कोर्ट पहुंच गये हैं. सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री में मामले में ईडी की पूछताछ करेगी.

चक्रधरपुर में आभूषण व्यापारी से अपराधियों ने की लूटपाट

चक्रधरपुर - सोनुआ मुख्य सड़क मार्ग में आभूषण व्यापारी से अपराधियों ने 6 लाख के जेवरात लूट लिये. बताया जा रहा है कि हथियारबंद चार लूटेरों ने घटना को अंजाम दिया है.

आज से होगा बालू उठाव

आज से डुमरकुंडा घाट से बालू का उठाव होगा. यह घाट ग्रेड ए के तहत आता है. सीमांकन में डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत की मुखिया संगीता पासवान भी थीं.

चतरा में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग

चतरा. शहर के पुराना पेट्रोल पंप स्थित तीन मंजिला मकान में देर रात भीषण आग लग गई. जिससे लाखो रुपए का सामान जलकर राख हो गया. मकान में संचालित मेडिकल शॉप न्यू फेमस मेडिकल व नेशनल फार्मा की लाखों रुपए की दवाइयां जलकर राख हो गई.

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट पर आज दी जायेगी ट्रेनिंग

रांची. उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य के विवि व कॉलेजों में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के क्रियान्वयन के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी. 12 मई को रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग में दिन के 11 बजे से इस ट्रेनिंग में विभिन्न विवि व चुने हुए कॉलेजों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.ट्रेनिंग सत्र में प्रतिनिधि को तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जायेगी. उच्च शिक्षा निदेशक गरिमा सिंह ने कहा है कि राज्य के विवि व संस्थानों में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट का क्रियान्वयन संतोषजनक नहीं है.

बोकारो में ऑटो चालक की हत्या

बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 सी स्कूल परिसर में 24 वर्षीय ऑटो चालक की हत्या कर शव को पेड़ में टांगे जाने का मामला सामने आया है. आज सुबह शुभम शव पेड़ लटका देख इसकी सूचना लोगों ने उसके पिता को दी. मृतक कल रात 9 बजे ऑटो लेकर निकला था. जिसके बाद जब वह घर नहीं लौटा तो रात के डेढ़ बजे जब उसके पिता अनिल कुमार ने उसे फोन किया तो उसने कहा कि वह आधे धंटे में घर लौट रहा है. वह सुबह तक नहीं लौटा.

माओवादियों का 14-15 मई को झारखंड और बिहार बंद

चतरा में पांच नक्सलियों के मारे जाने के विरोध प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादियों ने 14 व 15 मई को दक्षिण बिहार व पश्चिमी झारखंड में बंद बुलाया है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों को अलर्ट जारी किया गया है. पिछले दिनों बिहार के गया जिले के इमामगंज इलाके में बंद संबंधी पोस्टर बरामद हुआ था. बंदी से प्रेस, दूध व एम्बुलेंस को मुक्त रखा गया है. चतरा मुठभेड़ में नक्सली गौतम पासवान, अमर, नंदू, संजीत व अजीत की मौत हो गयी थी. परिजनों ने जहां घटना को फेक एनकाउंटर बताया था, वहीं झारखंड पुलिस ने सटीक खुफिया इनपुट के आधार पर मुठभेड़ होने और मरने वालों का पहले से दर्जनों मामलों में संलिप्तता को लेकर झारखंड व बिहार के विभिन्न थानों में केस दर्ज होने की बात कही गयी थी.

राजद के प्रदेश प्रभारी रांची पहुंचे, आज बैठक

रांची. प्रदेश राजद के प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव गुरुवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने इनका स्वागत किया. श्री यादव 12 मई को प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होंगे. प्रदेश प्रभारी का स्वागत करने वालों में युवा राजद अध्यक्ष रंजन यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, रानी कुमारी, विजय राम, मनोज पांडेय, कमलेश यादव, रामकुमार यादव, अरशद अंसारी आदि शामिल थे.

झारखंड हाईकोर्ट में चुनाव आज

रांची. अधिवक्ता लिपिक संघ झारखंड हाईकोर्ट का चुनाव 12 मई को दिन के 11 बजे से होगा. 262 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान चार बजे तक चलेगा. इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर विनय कुमार ने जानकारी दी. उधर संघ के निवर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष डीसी मंडल का नामांकन पत्र रद्द होने पर उन्होंने चुनाव बहिष्कार करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्र में त्रुटि के आधार पर नामांकन रद्द करने का अधिकार है. उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर उनका नामांकन पत्र रद्द किया है.

आज टाटा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन

कांके स्थित टाटा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उदघाटन शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. हॉस्पिटल में ओपीडी के साथ फिलहाल 82 बेड की व्यवस्था है. इसका शिलान्यास रतन टाटा व तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 नवंबर 2018 को किया था. अक्तूबर2022 से ओपीडी और इंडोर इलाज आरंभ हो गया था. यहां कैंसर के सभी टेस्ट और इलाज समेत रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी.

निलंबित आईएएस छवि रंजन की ईडी कोर्ट में पेशी आज

सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री में मामले में ईडी की पूछताछ जारी है. रिमांड अवधि समाप्त होने की वजह से छवि रंजन को 12 मई को कोर्ट में पेश किया जायेगा. ईडी ने सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में गुरुवार को तीन लोगों से पूछताछ की. इन्हें नोटिस जारी कर 11 मई को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. इस निर्देश के आलोक में प्रोदम, प्रेरणा और हरिशंकर हाजिर हुए. ईडी ने इन लोगों से सेना की जमीन की खरीद-बिक्री के सिलसिले में पूछताछ की.

Next Article

Exit mobile version