19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: बोकारो के फुसरो में एक ही दिन मां-बेटे दोनों की उठी अर्थी

Jharkhand Breaking News live Updates: गिरिडीह के झंडा मैदान से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम आदि ने संयुक्त रूप से की. मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी आदि मौजूद है. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

बोकारो के फुसरो में एक ही दिन मां-बेटे दोनों की उठी अर्थी

फुसरो : बेरमो थाना अंतर्गत फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड संख्या-15 स्थित अमलो होल्ट के समीप रहने वाले स्वर्गीय विष्णु देव सिंह की पत्नी शीला देवी और पुत्र विनोद सिंह का बुधवार को एक साथ अर्थी उठा. मां शीला देवी और पुत्र विनोद सिंह का दाह संस्कार परिजनों ने रामविलास स्कूल, बेरमो के समीप दामोदर नद तट पर किया. बताया जाता है कि बीमार मां की मौत के बाद बेटे को गहरा सदमा लगा. मां की सांसें थमने से पुत्र भी काल के गाल में समां गया. एक साथ दो मौत से परिजनों के साथ ही पूरे कस्बे में मातम का माहौल पसरा हुआ है. घटना को लेकर हर किसी की आंखों से आंसू छलक उठे. स्वर्गीय विष्णु देव सिंह की 70 वर्षीय पत्नी शीला देवी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. मंगलवार को तबीयत अत्यधिक बिगड़ने पर पुत्र विनोद सिंह एवं अन्य परिजनों ने बोकारो स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. मां की मृत्यु की खबर सुनते ही पुत्र विनोद सिंह मां को देखने वार्ड में पहुंचे. जहां मां का शव देखते ही उनका हृदयगति रुक जाने से उनकी भी मृत्यु हो गयी. घटना की जानकारी पाकर वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, अनिल कुमार, हिंदू मंच के रामू दिगार आदि पहुंच कर परिजनों को ढाढस बंधाया.

पूर्वी सिंहभूम के पोटका में वज्रपात से दो व्यक्ति की मौत, तीन की हालत गंभीर

पोटका : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका प्रखंड के माटकु पंचायत स्थित तिलाईडीह में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीच रुके थे. जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान रोहित सरदार (बाहरडाड़ी), डेबू सरदार, शिव नाथ सरदार, दुलाल सरदार एवं इंद्रजीत सरदार ( सभी तिलाईडीह ) पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी बीच वज्रपात हो गया, जिससे पांचों लोग बेहोश हो गये. यहां दुलाल सरदार (26 वर्ष) एवं इंद्रजीत सरदार (15 वर्ष) की गंभीर अवस्था को देखते हुए पोटका विधायक संजीव सरदार के एंबुलेंस से सदर अस्पताल, खासमहल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. वहीं, घायल रोहित सरदार, डेबू सरदार एवं शिव नाथ सरदार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक संजीव सरदार सदर आस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. यहां सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल भी पहुंचे.

सिमडेगा में प्रेमिका की हत्या मामले में प्रेमी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा : सदन प्रखंड क्षेत्र में प्रेमिका की हत्या मामले में प्रेमी जॉन मसीह और उसका दोस्त सरोज होरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पाकरडांड थाना प्रभारी अमित राय के मुताबिक, प्रेमी अपने दोस्त के साथ मिलकर  रामरेखा घाटी में प्रेमिका की हत्या कर दी थी. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात चार माह पूर्व कुल्लुकेरा बाजार में हुई थी. इसके बाद उन दोनों का प्रेम-प्रसंग परवान चढ़ने लगा. पिछले एक माह से प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ शहर के ठाकुरटोली में रह रही थी. इस बीच प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया. इससे तंग आकर जॉन अपने सलडेगा निवासी साथी सरोज होरो के साथ मिलकर प्रेमिका को रास्ते से हटाने की योजना बनायी. आरोपी प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर सरोज के साथ स्कूटी से रामरेखा घाटी पहुंचा और उसने प्रेमिका की हत्या कर दी. मामले की तहकीकात के बाद पुलिस ने मंगलवार को जॉन को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर बुधवार को सलडेगा से पुलिस ने सरोज को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी को पूछताछ के बाद को जेल भेज दिया गया.

गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा के NCC Cadets का ट्रेनिंग कैंप शुरू

गुमला : गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा के NCC Cadets का ट्रेनिंग कैंप शुरू बुधवार को कार्तिक उरांव महाविद्यालय, गुमला में शुरू हुआ. कैंप में तीनों जिला के 487 आर्मी विंग कैडेट भाग ले रहे हैं. बुधवार को कैडेट्स के डॉक्यूमेंटेशन एवं कैंप सेटिंग की कार्रवाई के साथ शिविर शुरू हुआ. इस मौके पर कर्नल सुदीप सिन्हा ने कहा कि सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों के बाद देश की सबसे महत्वपूर्ण रक्षा पंक्ति एनसीसी है. कैंप में सेना के अनुशासन की झलक मिलेगी. यह कैंप जीवन में कुछ पाने को प्रेरित करेगा. इस कैंप का मुख्य उद्देश्य प्रैक्टिकल क्लास है. कैडेटस को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर भविष्य निर्माण के लिए अथक परिश्रम करना चाहिए. 46-झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला के कमान अधिकारी कर्नल नवीन कुमार ने कहा कि कैंप के माध्यम से कैडेट और भी अधिक जिम्मेदार बनते हैं. उन्होंने कैडेटों को कैंप के नियमों की जानकारी दी. कैंप के दौरान कैडेटों को ऑब्सटेकल ट्रेनिंग, वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग, मैप रीडिंग, ड्रिल आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा कैडेटों को फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, सामाजिक कार्य आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

रांची के मांडर में मुड़मा जतरा के समापन समारोह में पहुंचे CM हेमंत सोरेन

रांची : मांडर में ऐतिहासिक मुड़मा जतरा मेला (Murma Jatra Mela) के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे हैं. इनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी हैं. इस जतरा में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी है. इस ऐतिहासिक मेला का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया.

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 40 अधिकारियों को IAS में मिली प्रोन्नति

रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा (Jharkhand Administrative Service- JAS) के 40 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service- IAS) में प्रोन्नति की गयी है. इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक प्रशासनिक, सुधार मंत्रालय ने बुधवार को अधिसूचना जारी की है.

इन अधिकारियों को मिली प्रोन्नति
- नेशार अहमद
- रवि रंजन मिश्रा
- आलोक त्रिवेदी
- संजय सिन्हा
- अनिल कुमार सिंह
- हरि कुमार केशरी
- जगबंधु मेहता
- विंदेश्वरी तातमा
- इंदु रानी
- अरुण वाल्टर सांगा
- दशरथ चंद्र दास
- सुमन कैथरीन किस्पोट्टा
- बालकिशुन मुंडा
- लालचंद दादेल
- गायत्री कुमारी
- नागेंद्र कुमार सिन्हा
- नेल्सन आयोन बागे
- शशि प्रकाश झा
- अंजनी कुमार मिश्रा
- संजय बिहारी अम्बष्ट
- अंजनी कुमार दुबे
- अमित प्रकाश
- गोपालजी तिवारी
- शेखर जमुआर
- अरविंद कुमार
- राजू रंजन रॉय
- पवन कुमार
- अनिल कुमार
- मनमोहन प्रसाद
- कुमुद सहाय
- शशिभूषण मेहरा
- प्रदीप तिग्गा
- पूनम प्रभा पूर्ति
- मनोहर मरांडी
- अमल कृष्ण सत्यजीत
- ज्ञानेंद्र कुमार
- अजय कुमार सिंह और
- अभय नंदन अम्बष्ट

हजारीबाग के चौपारण में 48 घंटे बाद मिला एक व्यक्ति का शव

चौपारण : हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण के नीमा निवासी इंजीनियर उमेश कुमार दांगी के लापता पिता प्रेम दांगी (58 वर्ष) का शव 48 घंटे बाद बुधवार को चोरदाहा के मंगरदाहा नदी से बरामद हुआ है. बताया गया कि प्रेम दांगी 10 अक्टूबर को चौपारण डेली मार्केट से घर लौट रहे थे. इसी बीच अचानक सिलोदर नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रेम तेजधार में लूना सहित बह गये. घटना के दूसरे दिन उसके लूना को बनियावटांड पुल के पास से बरामद किया गया था. उसके बाद प्रशासन एवं उसके परिजन खोजबीन में जुट गए थे. प्रेम का बड़ा पुत्र उमेश कुमार दांगी ने बताया जहां से उसके पिता नदी में बह गये थे. उससे करीब तीन किमी की दूरी पर प्रेम का शव नदी किनारे पड़ा हुआ मिला है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रामगढ़ के कुजू में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

कुजू : रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के आरा चेकपोस्ट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से रांची के मेडिका ले जाया गया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, बाइक से वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के मुकुंदाबेड़ा कॉलोनी निवासी रंजीत कुल्लू (24 वर्ष) पिता अंजुर कुल्लू एवं परसाबेड़ा निवासी रतन हेंब्रम (25 वर्ष) पिता संजुल हेंब्रम हजारीबाग से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान आरा चेकपोस्ट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिसमें रंजीत की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि रतन गंभीर रूप से घायल हो गया.

धनबाद के सिजुआ में जलेश्वर महतो के समर्थक को मारी गोली, रिम्स रेफर

Jharkhand Breaking News: बोकारो के फुसरो में एक ही दिन मां-बेटे दोनों की उठी अर्थी
Jharkhand breaking news: बोकारो के फुसरो में एक ही दिन मां-बेटे दोनों की उठी अर्थी 1

धनबाद (इंद्रजीत पासवान) : सिजुआ अंतर्गत लोयाबाद तथा केंदुआडीह सीमा स्थित गडेरिया में कांग्रेस पाटी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक सह दैनिक मजदूर मुकेश तुरी को गोली मारी गयी है. गोलीबारी की इस घटना का आरोप विधायक ढुलू महतो के समर्थकों पर लगाया गया है. इधर, घायल मुकेश को तत्काल इलाज धनबाद में कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स कर दिया गया. मुकेश के गर्दन मे गोली लगी है. मौके से ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले दो आरोपी को जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक कारतूस, एक दर्जन बाइक तथा एक पिस्टल बरामद किया है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर कई थाने की पुलिस कैंप किये हुए है.

ओवरब्रिज के नीचे नाले से शव बरामद

रांची ओवरब्रिज के नीचे नाला में (राजेन्द्र चौक के पास) एक व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बाहर निकाला जा रहा है.

सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह से शुरू किया आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

गिरिडीह के झंडा मैदान से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम आदि ने संयुक्त रूप से की. मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी आदि मौजूद है. साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, सचिव अमिताभ कौशल भी मंच पर मौजूद हैं. कार्यक्रम को लेकर पूरा झंडा मैदान लोगों से खचाखच भरा हुआ है.

रिपोर्ट : मृणाल सिन्हा

खेलगांव चौक एक्सीडेंट में घायल हुए राष्ट्रीय स्तर के शूटर विभूति 

राष्ट्रीय स्तर के शूटर विभूति बीती रात खेलगांव चौक पर हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना में उनका बायां हाथ व पैर टूट गया है. विभूति को पहले रिम्स ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है. विभूति के साथ सामने की सीट पर बैठे ड्राइवर को भी चोट आई है. वो रिम्स में इलाजरत है. आसनसोल में संपन्न शूटिंग प्रतियोगिता के बाद रांची लौट रहे थे इसी दौरान खेलगांव चौक पर उल्टी दिशा से आ रहे बिहार राज्य परिवहन निगम की बस ने जोरदार टक्कर हो गई.

पेड़ की डाली छांटने के दौरान गिरा रांची विवि का कर्मी, हुई मौत

रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी धरमा मुंडा की अहले सुबह मौत हो गयी. विश्वविद्यालय के जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के आवासीय परिसर में रहने वाला धरमा मुंडा पेड की डाली छांटने छत पर गया था. परिजनों के मुताबिक उनका पैर फिसल गया और वो छत से नीचे गिर गया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भुइयां टोली में युवक की हत्या

राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले भुइयां टोली में युवक की हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या की है. मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के राजेश शाह के रुप में हुई है. मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए आज से होगा रजिस्ट्रेशन

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राज्य के 45 सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. 12वीं में सफल विद्यार्थी 11 से 15 अक्टूबर तक डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फीलिंग कर सकते हैं. विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फीलिंग के लिए 16 अक्टूबर को एक दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा. च्वाइस फीलिंग के आधार पर विद्यार्थियों का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट 19 अक्टूबर को जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद विद्यार्थी संबंधित पॉलिटेक्निक संस्थानों में दस्तावेज की जांच की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक पूरी कर नामांकन ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें