14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: नक्सली संगठन PLFI के एरिया कमांडर के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

नक्सली संगठन PLFI के एरिया कमांडर के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

बंदगांव : पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कई कांडों के आरोपी प्रतिबंधित पीएलएफआई के एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडुंग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा के घर जिकिलता में बंदगांव पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. इस मौके पर बंदगांव थाना प्रभारी मनोज कुमार ने उसके परिजनों से अपील किया कि जल्द से जल्द लंबू उर्फ राजू बोदरा को कोर्ट या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कराये. मनोज कुमार ने कहा कि लंबू बोदरा काफी दिनों से इस क्षेत्र में सक्रिय है और कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है .उसे पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने परिजनों से अपील किया कि उसकी गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण में सभी लोग सहयोग करें. जिससे क्षेत्र में शांति स्थापित हो सके. उन्होंने गांव के मुंडा तथा ग्रामीणों से भी अपील किया कि क्षेत्र में सुख शांति के लिए आप सभी लोग सहयोग करें. साथ ही कहा कि कोई भी नक्सली गांव में आते हैं, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

पश्चिमी सिंहभूम के हाथीबुरु जंगल में आईईडी विस्फोट, बैल की हुई मौत

गोइलकेरा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरु जंगल के पास नक्सलियों द्वारा बिछाए गये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में एक जानवर की मौत हो गयी. इस दौरान सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने दो आईईडी भी बरामद किया है. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.

कोडरमा में झोलाछाप डॉक्टर के सुई देने से एक महिला की मौत

कोडरमा : चंदवारा थाना से सटे एक निजी क्लिनिक (झोलाछाप) में सुई देने के दौरान आरागारो की एक महिला की मौत हो गयी. इसके बाद परिवार वालों ने जमकर बवाल काटा. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुटी.

LIVE: हजारीबाग के बेलकप्पी में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बेलकप्पी के समीप जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. एक बाइक को अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मारने से घटना घटी. इस हादसे में बाइक सवार रानीचुंआ बरही निवासी हीरालाल मरांडी (28 वर्ष) पिता रामलाल मरांडी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रानीचुंआ बरही निवासी प्रकाश बास्के (30 वर्ष) पिता उपेंद्र बास्के गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए गोरहर पुलिस ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाकर भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग रेफर कर दिया. दूसरी ओर, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

लालू प्रसाद सहित अन्य दोषियों की सजा बढ़ाने को लेकर सुनवाई

रांची : झारखंड हाईकोर्ट में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सहित अन्य दोषियों की सजा बढ़ाने को लेकर सीबीआई की ओर से दायर याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. इस दौरान जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस सुभाष चंद की खंडपीठ ने मामले को सक्षम बेंच में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया. यह मामला देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है, जिसमें लालू प्रसाद सहित अन्य दोषियों को कम सजा हुई थी. दोषियों की सजा बढ़ाने को लेकर सीबीआई ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. लालू प्रसाद और सुबीर भट्टाचार्य की ओर से अधिवक्ता देवरषी मंडल ने पैरवी की जबकि सीबीआई की ओर से अधिवक्ता पीएएस पति उपस्थित थे.

हजारीबाग में एक व्यवसाई का शव बाथरूम से बरामद

हजारीबाग के भाजपा सह व्यवसायी रंजन विश्वकर्मा का शव अपने प्रतिष्ठान के बाथरूम में पड़ा मिला. उसकी पत्नी बार बार उसके मोबाइल पर फोन कर रही थी. दो दिन तक फोन नहीं उठाने पर रंजन की पत्नी घर पहुंची. वह रंजन को ढूंढने लगी. उसका शव उसके प्रतिष्ठान के बाथरूम में पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार रंजन अपने प्रतिष्ठान में अकेले था. पत्नी धनबाद में थी. हजारीबाग शहर सदर थाना के पीछे रंजन का ग्रीन पार्क होटल था. वहीं वह रहते थे.

आजसू ने निकाला जिला स्तरीय न्याय मार्च

आजसू ने जिला स्तरीय न्याय मार्च निकाला है. इस दौरान कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है ये न्याय मार्च है. सरकार ने सिर्फ वादा किया है, जो चुनावी साबित हुए. आम जनता को अब न्याय चाहिए. बापू वाटिका से निकली यह रैली अब डीसी ऑफिस जाएगी. जहां आजसू सुप्रीमो ज्ञापन सौपेंगे.

Jharkhand Breaking News Live: नक्सली संगठन Plfi के एरिया कमांडर के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Jharkhand breaking news live: नक्सली संगठन plfi के एरिया कमांडर के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार 1

नियोजन नीति के विरोध को लेकर 24 जिले के छात्र करेंगे CM आवास का घेराव

झारखंड नियोजन नीति को लेकर 17 अप्रैल को 24 जिले के छात्र सीएम आवास का घेराव करेंगे. वहीं, 18 अप्रैल को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. जिसके बाद 19 अप्रैल को झारखंड बंद किया जायेगा. बताया जा रहा है कि यह जुलूस ऐतिहासिक होने वाला है.

सरना झंडा के अपमान को लेकर बैठक स्थगित

पाहन महासंघ के अध्यक्ष जगदीश पाहन के घर में आकस्मिक दुर्घटना होने की वजह से आज तारीख 13 अप्रैल 2023 की प्रेस वार्ता व समीक्षा बैठक जो गंगा आश्रम होटल कचहरी रोड में की जानी थी, उसे स्थगित कर दिया गया है. जिसका पाहन महासंघ को खेद है. जल्द ही अगली बैठक की सूचना दी जाएगी.

देवघर एम्स में लगी आग, दमकल वाहन ने बुझाया

देवघर एम्स के निर्माणाधीन भवन में गुरुवार को आग लग गयी. हालांकि, जल्दी ही इस पर काबू पा लिया गया. बताया गया है कि देवघर के एम्स के निर्माणाधीन हिस्से में कुछ कचरा रखा था, जिसमें आग लग गयी. तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. दमकल वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

22 मई को होगी जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के लोकपाल मामले की सुनवाई

झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो, पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के लोकपाल मामले की दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई अब 22 मई होगी.

एनएच 33 पीपला दल गोविंद के पुआल के स्टॉक में लगी आग

जमशेदपुर. एनएच 33 स्थित पीपला गांव में रहनेवाले दल गोविंद महतो के घर के आंगन में रखे पुआल के ढेर में देर रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. दल गोविंद को इसकी जानकारी सुबह चार बजे हुई. परिवार के लोगों ने आज बुझाने का भरसक प्रयास किया. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. मानगो फायर स्टेशन से दो दमकल घटनास्थल पर पहुंची, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दल गोविंद ने महतो ने बताया कि उक्त पुआल का इस्तेमाल साल भर जानवरों के चारा के लिए होता था. प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग पीड़ित परिवार ने की है.

धनबाद में भी राजकुमार साव के हत्या मामले में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बरवाअड्डा : जमीन कारोबारी कुर्मीडीह-बरवाअड्डा निवासी राजकुमार साव के हत्या मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी व हिरासत में लिए गये मुकेश महतो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को बरवाअड्डा थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने बरवाअड्डा, धनबाद सड़क में आगजनी कर सड़क जाम कर दिया.

जमशेदपुर में राजकुमार साव हत्याकांड मामले में सड़क जाम, किया हंगामा

जमशेदपुर में राजकुमार साव हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी और हिरासत में लिए गये मुकेश महतो को छोडने की मांग को लेकर बरवाअड्डा थाना का घेराव किया. साथ ही अगजनी, सड़क जाम और जमकर हंगामा किया है.

Jharkhand Breaking News Live: नक्सली संगठन Plfi के एरिया कमांडर के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Jharkhand breaking news live: नक्सली संगठन plfi के एरिया कमांडर के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार 2

गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी सड़क दुर्घटना में घायल

गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं. फिलहाल, अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्व विधायक से मिलने मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे हैं.

IAS अधिकारी छवि रंजन सहित कुछ अंचल अधिकारियों पर ED का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन सहित कुछ अंचल अधिकारियों और जमीन दलालो के ठिकानों पर छापा मारा है. बता दें कि छवि रंजन अभी निदेशक समाज कल्याण के पद पर पदस्थापित हैं.

सरना झंडा के अपमान को लेकर बैठक कर आज करेंगे बंद की समीक्षा

रांची. सरना झंडा के अपमान को लेकर आठ अप्रैल को वृहत रांची बंद का आह्वान किया गया था, जिसकी समीक्षा को लेकर पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव व सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण मुंडा ने 13 अप्रैल को बैठक बुलायी है. यह बैठक करमटोली चौक स्थित केंद्रीय धुमकुड़िया भवन सभागार में होगी. उन्होंने सभी सरना समितियों के कार्यकर्ताओं व आदिवासी संगठनों के अगुवाें से इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है.

दुमका : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया. इस दौरान इवीएम वेयरहाउस के परिसर के साफ-सफाई सुरक्षा गार्ड की उपस्थिति एवं सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया. पूर्व से उपलब्ध बीयू एवं सीयू स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया. आगामी लोकसभा 2024 को देखते हुए आयोग के द्वारा आवंटित इसीआइएल निर्मित एम3 वीवीपैट-1565 हैदराबाद से दुमका पहुंच रहा है. कुल 1565 वीवी पैट 3 कंटेनर में पुलिस अभिरक्षा के साथ देर रात दुमका पहुंच जायेगी. वीवी पैट हैदराबाद से प्राप्त करने के लिए तीन सदस्यीय टीम बिनोद कुमार राम, सूरज कुमार एवं क्यूम परवेज को भेजा गया है, जिसका संग्रहण गुरुवार को स्ट्रांग रूम में किया जायेगा. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी कोषागार पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.

धनबाद के केलियासोल में आज पांच घंटे ठप रहेगी बिजली

निरसा : धनबाद के केलियासोल क्षेत्र में गुरुवार की सुबह 9.30 से दोपहर दो बजे तक बादलपुर फीडर में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. डीवीसी की ओर से मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इससे दलदली, बांद्राबाद सहित अन्य गांवों में बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी एसडीओ निरंजन सिंह ने दी.

धनबाद रेल मंडल के 239 नये कर्मचारियों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र

धनबाद : गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71 हजार नवनियुक्त कर्मचारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इसको लेकर डीआरएम सभागार में रेलवे की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इसमें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल होंगी. सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. रोजगार मेला के दौरान धनबाद रेल मंडल के पांच विभागों के 239 नये कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. रेलवे में ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक सह टिकट लिपिक, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टोनोग्राफर, कनिष्ठ लेखापाल, डाक सहायक समेत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स सहायक, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई, सुपरवाइजर, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष, नर्स, पीए, एमटीएस आदि पदों पर कर्मियों की नियुक्ति होनी है.

रांची के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल

रांची : राजधानी रांची के 11 केवी बहू बाजार, 11 केवी पटेल चौक व 11 केवी स्टेशन रोड फीडर से गुरुवार की सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में स्टेशन रोड, ओवरब्रिज, सिरमटोली चौक, पटेल चौक सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी.

आजसू का आज राज्य में न्याय मार्च

रांची : आजसू पार्टी की ओर से 13 अप्रैल, 2023 को राज्य के सभी जिलों में न्याय मार्च निकाला जायेगा. इस दौरान रांची में मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से आजसू पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मार्च में शामिल होंगे. सारे कार्यकर्ता केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में समाहरणालय की ओर कूच करेंगे. वहां उपायुक्त को मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया जायेगा. केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि इस महागठबंधन की सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में झारखंडी भावना, उम्मीद और जनादेश के साथ जो विश्वासघात किया है, उससे जनता ऊब चुकी है. तीन साल में न कोई रिक्तियां हैं और न ही बहाली हो रही है. बड़े पैमाने पर संसाधनों की लूट और भ्रष्टाचार से राज्य का विकास अवरूद्ध हो रहा है. राज्य की छवि लगातार खराब हो रही है. सारे मामलों का आजसू पार्टी विरोध कर रही है. इसे लेकर पार्टी अप्रैल माह को सामाजिक न्याय माह के रूप में मना रही है और इस दौरान कई कार्यक्रम किये जाने हैं.

ईडी आज बीरेंद्र राम के चचेरे भाई आलोक रंजन से करेगी पूछताछ

रांची : ईडी गुरुवार को बीरेंद्र राम के चचेरे भाई आलोक रंजन से पूछताछ करेगी. कोर्ट ने आलोक रंजन को एक दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है. ईडी के मुताबिक, बीरेंद्र राम की काली कमाई का पैसा आलोक रंजन रखता था.

यहां पढ़ें विस्तृत खबर.

झारखंड : एक दिन के पुलिस रिमांड पर आलोक रंजन, ईडी को बीरेंद्र राम के लिए कमीशन के मिले कई नये सबूत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें