25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: मनिका विधायक के लापता भतीजे का शव कुएं से बरामद, जांच में जुटी लातेहार पुलिस

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

मनिका विधायक के लापता भतीजे का शव कुएं से बरामद

लातेहार के मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के लापता भतीजे कृष्णा सिंह का शव एक कुएं से बरामद किया गया है. लापता होने के बाद उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था. शुक्रवार की सुबह विधायक रामचंद्र सिंह के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा स्थित पैतृक आवास से महज कुछ ही दूरी पर सुरेश सिंह के कुएं से शव को बरामद किया गया. बरवाडीह पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है.

गुमला में जंगली हाथी ने एक वृद्धा को कुचलकर मार डाला

गुमला जिले के गुमला थाना के फट्टी गांव निवासी रूसैन देवी (60 वर्ष) को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. घटना शुक्रवार की सुबह 8.00 बजे की है. रूसैन खेत में काम कर रही थी. तभी जंगल से निकलकर एक हाथी आ गया. वृद्ध होने के कारण रूसैन भाग नहीं सकी.

बरवाअड्डा में भारी मात्रा में नकली शराब के ढक्कन व झारखंड सरकार का स्टीकर जब्त

बरवाअड्डा (धनबाद), हीरालाल. बरवाअड्डा पुलिस ने जीटी रोड लोहार बरवा के समीप एक सफेद रंग की स्कूटी से भारी मात्रा में नकली शराब की बोतल के ढक्कन व झारखंड सरकार का स्टीकर जब्त किया है. शुक्रवार को डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शराब बनानेवाली कंपनी आइआइआरआइएस के एवीपी संजय शर्मा के द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी. आरोपी संजय कुमार महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

रामगढ़ में सड़क हादसे में सीसीएल कर्मी विनोद नायक की मौत

चितरपुर(रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार. चितरपुर-रजरप्पा मंदिर फोरलेन मार्ग के कलाली टांड़ के समीप सड़क दुर्घटना में सीसीएल कर्मी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि विनोद नायक (32 वर्ष) रजरप्पा प्रोजेक्ट से ड्यूटी कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच राज्य खाद्य निगम गोदाम चितरपुर से ग्रीन कार्डधारियों के लिए चावल लेकर तेज रफ्तार से चितरपुर जा रहे ट्रैक्टर ने इसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर में ओवरलोड चावल लदा हुआ था. ट्रैक्टर का नंबर भी नहीं है. ट्रैक्टर चालक व मालिक पर केस दर्ज करने की मांग की है.

हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा देवघर से अरेस्ट

बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीमावर्ती बिहार के जमुई जिले की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से छापामारी कर झारखंड की देवघर पुलिस के सहयोग से नक्सली कमांडर सिदो कोड़ा व प्रवेश की सहयोगी रही हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा को देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के चपूड़िया गांव से गिरफ्तार किया है.

पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी फौजी पति की हत्या, जेल

गुमला पुलिस ने खोरा जामटोली निवासी आर्मी जवान परना उरांव हत्याकांड का उद‍्भेदन कर लिया है. आर्मी जवान की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस आर्मी जवान की हत्या के मामले में उसकी पत्नी बुद्धेश्वरी देवी व खोरा जामटोली निवासी विनय लकड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

चाईबासा में लैंडमाइंस ब्लास्ट में घायल तीन जवानों को एयरलिफ्ट कर भेजा गया दिल्ली

चाईबासा में हुए लैंडमाइंस ब्लास्ट में घायल तीनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है. मेडिका हॉस्पिटल में सभी जवानों का इलाज चल रहा था.

पलामू में पेड़ से टकराया अनियंत्रित हाइवा, चालक की मौत

पलामू के पाटन थाना इलाके में अनियंत्रित होकर हाइवा ट्रक पेड़ से जा टकराई. इस घटना में चालक की मौके पर मौत हो गई है. जबकि एक अन्य सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना पाटन थाना क्षेत्र के सगुना मुख्य मार्ग की है. पाटन से गढ़वा मेटल लेकर जा रहा था हाइवा ट्रक. मौके पर पाटन थाना पुलिस पहुंची है और मामले की जांच कर रही है.

डॉ. इरफान अंसारी ने मेडिकल ग्राउंड पर मांगा 14 दिनों का समय

डॉ. इरफान अंसारी ने मेडिकल ग्राउंड पर 14 दिनों का समय मांगा है. पीए बोले कल रात से ही विधायक दर्द से परेशान है. पहले ही मेल कर नहीं आने की सूचना दे दी थी. अभी खुद डॉ. इरफान अंसारी के पीए आकर नहीं आ पाने की जानकारी दी.

ED ऑफिस नहीं पहुंचे इरफान अंसारी

इरफान अंसारी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. उनके पीए और सिविल कोर्ट एडवोकेट भानु ईडी कार्यालय पहुंचे है. विधायक कैश कांड में जामताड़ा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी से पूछताछ होनी थी.

अधिवक्ताओं का हड़ताल स्थगित

झारखंड स्टेट बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश के आलोक में स्टेट बार काउंसिल ने न्यायिक कार्यों से अलग रहने का आंदोलन स्थगित किया. वकीलों की हड़ताल 6 जनवरी से चल रही थी. वकीलों के न्यायिक कार्यों में शामिल नहीं होने के कारण लगभग एक लाख से अधिक सूचीबद्ध दीवानी व फौजदारी मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई है.

इनामी व हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डुमरी थाना इलाके के फतेहपुर से एक हार्डकोर और इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर 15 लाख का इनाम है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त नसक्ली को सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर पकड़ा है. हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रहे है.

रेडियो धूम पर डॉ एसएन यादव और डॉ अपूर्व रंजन आज होंगे रूबरू

रांची. रेडियो धूम 104.8 एफएम पर शुक्रवार को मां राम प्यारी हॉस्पिटल के सीनियर ऑर्थोपेडिक डॉ एसएन यादव व ऑर्थोपेडिक डॉ अपूर्व रंजन रहेंगे. शो धूम उलाला में आरजे शिल्पी के साथ सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक श्रोताओं से रूबरू होंगे. इस दौरान रेडियो धूम के श्रोताओं को हड्डी रोग से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी जायेगी.

जी-20 : दिल्ली में बैठक आज, राज्य के अफसर होंगे शामिल

जी-20 (दुनिया के विकासशील व विकसित देशों का संगठन) की रांची में मार्च में होने वाली बैठक को लेकर शुक्रवार को नयी दिल्ली में बैठक होगी. जी-20 देशों के अधिकारियों के अलावा विभिन्न राज्यों के नोडल अफसर भी इसमें शामिल होंगे. झारखंड से एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर व अन्य अधिकारी शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गये हैं. गुरुवार की बैठक में यह तय हो जायेगा कि मार्च में किस तिथि को जी-20 की बैठक कोल इंडिया के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी. रांची में होने वाली बैठक में जी-20 देशों के करीब 540 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

इरफान अंसारी से कैश कांड मामले पर आज ED करेगी पूछताछ

विधायक कैश कांड में जामताड़ा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी से शुक्रवार को पूछताछ होगी. इडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी कर 13 जनवरी को हाजिर होने का निर्देश दिया है. विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने 30 जुलाई को कांग्रेस के तीन विधायकों को 49.37 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार विधायकों में डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी का नाम शामिल था. रानीहाटी में चेकिंग के दौरान विधायक की गाड़ी से कोलकाता पुलिस ने रुपये बरामद कर पूछताछ की थी. रुपयों का सही हिसाब नहीं देने की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें