Jharkhand Breaking News: 4 दिनों की ईडी रिमांड पर हरीश यादव, पूछताछ में कई राज खुलने की उम्मीद
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
4 दिनों की ईडी रिमांड पर हरीश यादव, पूछताछ में कई राज खुलने की उम्मीद
रांची : ईडी ने गुरुवार को सस्पेंड चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के सीए मुकेश मित्तल के सहयोगी हरीश यादव को पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेश किया. इस दौरान ईडी न कोर्ट से पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड मांगी. कोर्ट ने पूछताछ के लिए ईडी को चार दिनों की रिमांड दी.
गुमला में वृद्ध महिला की टांगी से काट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के तुसगांव निवासी सोमारी लोहराईन (55 वर्ष) की हत्या गांव के ही लोहरा उरांव ने टांगी से काटकर कर दिया. पैसा के लेन-देन के विवाद में दोनों में कहासुनी हुई. इसके बाद आक्रोश में लोहरा उरांव ने सोमारी को टांगी से काटकर मार डाला. इधर, घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया. वहीं, घाघरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि मृतक सोमारी लोहराईन का पति मनबोधवा लोहरा गांव में खेतीबारी के साथ-साथ लोहार का काम करता है जो गांव के लोगों का कुदाल, टांगी, हर सहित कई खेतीबारी के औजार को धार (तेज) करता है. इसी क्रम में गांव के युवक लोहरा उरांव उर्फ धनेश्वर ने अपनी टांगी का धार कराने के लिए मनबोधवा को दिया था. जिसे लेने के लिए बुधवार की रात को गया, तो घर पर मनबोधवा नहीं था. जिसके बाद युवक ने सोमारी से टांगी मांगा, तो सोमारी ने लोहरा उरांव से पैसे की मांग की. जिस पर कहासुनी हुई और धनेश्वर ने बगल में रखे टांगी से कई बार वार कर सोमारी को मार डाला. इसं संबंध में मनबोधवा ने बताया कि पूर्व में भी कई बार लोहरा उरांव उर्फ धनेश्वर ने धार कराने के लिए खेतीबारी का समान लेकर आता था और बिना पैसा दिये ही लेकर जाता था. इधर, छापेमारी दल में थानेदार अमित कुमार चौधरी, एसआइ अभिषेक कुमार व टेकलाल महतो समेत पुलिस जवान शामिल थे.
सिमडेगा में दो महिलाओं की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा
सिमडेगा, मो इलियास : सिमडेगा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कमल मिश्रा की अदालत ने दो महिलाओं की हत्या मामलें में सुनवाई करते हुए दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई तथा 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बताया गया कि 27 दिसंबर, 2017 को बानो थाना क्षेत्र के केबेटांग निवासी एतवारी देवी व बालमैत देवी अपने घर में अकेली थीं. इसी क्रम में गांव के ही मंगनू सिंह उर्फ मंगरू नशे में धुत होकर वहां पहुंचा और एतवारी देवी के साथ गाली- गलौज करते सखुवा के बोटा से सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस दौरान बालमैत देवी उसे बचाने के लिये गयी, तो उसे भी सखुवा के बोटा से प्रहार कर दिया. जिससे बालमैत देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर, इलाज के क्रम में एतवारी देवी की भी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. साथ ही उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया सखुवा का बोटा भी बरामद किया था. मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने 10 गवाहों के बयान एवं दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उक्त सजा सुनाई. इस मामले में अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की.
कोनार नदी में डूबने से गोमिया के युवक की मौत
बेरमो (बोकारो) : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के खम्हरा स्थित कोनार नदी के पानी की तेज धारा में डूबने से गुरुवार को गोमिया बस्ती निवासी सूरज कुमार (26 वर्ष) की मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एवं आईईएल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पानी में डूब रहे युवक को पानी से निकाल कर गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि गोमिया बस्ती निवासी बाबूलाल नायक के इकलौते पुत्र सूरज कुमार अपने अन्य दोस्तों के साथ गुरुवार की दोपहर खम्हरा स्थित कोनार नदी में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान पानी की तेज धारा की चपेट में आ गया और नदी में बन रहे चेकडैम के एक पाइप में फंस गया. इस दौरान आसपास के लोगों ने हल्ला मचाया और लोगों ने किसी तरह पाइप से निकाला. सूचना मिलते ही आईईएल पुलिस भी पहुंच गई और अविलंब उसे गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकत्सिकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में घटना की जानकारी लेने विधायक डॉ लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, प्रभु स्वर्णकार, अजय रंजन यादव, विपिन कुमार, रोहित यादव, दुलाल प्रसाद आदि पहुंचे. जानकारी के अनुसार, मृतक युवक गोमिया मोड़ में चाय बेचने का कार्य करता था. इस घटना पर गोमिया में शोक की लहर दौड़ गई है.
पलामू में बेकाबू ट्रक ने दो छात्रों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
पलामू : नावा बाजार थाना के तुकबेरा बाना बाजार के स्कूल जा रहे दों छात्रों को ट्रक ने रौंद दिया. नेशनल हाइवे-139 पर ट्रक की चपेट में आने से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी है, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार, तुकबेरा राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र स्कूल जा रहे थे. इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक छात्रों को रौंदते हुए भाग गयाी. इस घटना में विजय मेहता का नौ वर्षीय पुत्र आइडियल मेहता की मौत हो गई और आनंद मेहता का 11 वर्षीय पुत्र प्रत्यूष मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में चल रहा है.
खूंटी के तिनतिला में स्कूल भवन का विधायक ने किया उद्घाटन
13खूंटी 03- उद्घाटन करते विधायक
खूंटी : अड़की प्रखंड की तिनतिला पंचायत अंतर्गत मध्य सह प्लस टू उच्च विद्यालय में नवनिर्मित तीन कमरों के भवन का गुरुवार को विधायक विकास कुमार मुंडा ने फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया. उन्हें उपहार भी प्रदान किया. वहीं, स्कूल के शिक्षक, मानकी, ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि स्कूल को बेहतर बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि भागीदारी निभायें. कहा कि सात पंचायत में एकमात्र प्लस टू उच्च विद्यालय है. जहां दूर-दराज से विद्यार्थी आते हैं. विद्यार्थियों के लिए स्कूल में नये हॉस्टल का निर्माण किया जायेगा. वहीं बिरबांकी, कोचांग और कोरवा में भी प्लस टू की पढ़ाई सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया. इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर अखिलेश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, बीईओ दिलीप कुमार, मुखिया खुशबू रानी भेंगरा, गीता समद, लक्ष्मण टूटी, भोलानाथ लाल, अब्राहम मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
रतन हाईट मामले में झारखंड हाईकोर्ट का फैसला, संशोधित नक्शे को किया रद्द
रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को रतन हाईट्स रेसिडेंशियल सोसाइटी की याचिका पर अपना फैसला सुनाया. न्यायमूर्ति राजेश शंकर की कोर्ट ने नगर आयुक्त द्वारा संशोधित नक्शे को पास किये जाने के आदेश और संशोधित नक्शे को रद्द कर दिया. वहीं, एक महीने में गड्ढे भरने और जमीन हैंड ओवर करने का निर्देश दिया.
60-40 नीति का विरोध कर रहे छात्र राजभवन पहुंचकर की मांग
60-40 नीति का विरोध कर रहे छात्र गुरुवार राजभवन पहुंचे. राजभवन में उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. इस मुलाकात में छात्रों ने अपने आंदोलन के दूसरे चरण में प्राप्त सांसद और विधायकों के द्वारा प्राप्त समर्थन पत्र सौंपा. वह इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आंदोलनकारी छात्रों को आश्वासन दिया कि वह जल्द इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर बातचीत करेंगे. राजभवन के बाहर जो मीडिया को जानकारी देते हुए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि राज्यपाल मैं खुद ही इस पूरे मुद्दे पर दिलचस्पी दिखाते हुए जल्द से जल्द समस्या के समाधान की बात कही है. राज्यपाल ने बताया कि झारखंड पांचवी अनुसूची के तहत बना राज्य है. राज्य में आदिवासियों और पिछड़ों का अधिकार का हनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा. वहीं, छात्रों ने राज्यपाल से मुलाकात से पूर्व ही विधानसभा स्पीकर से मुलाकात कर समर्थन पत्र सौंपा था. इस दौरान स्पीकर ने छात्रों को खुद ही विधानसभा के मानसून सत्र में इस मुद्दे पर बात उठाने का आश्वासन दिया है.
नावाडीह पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, करोड़ की विकास योजना का करेंगे शिलान्यास
बोकारो : नावाडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मॉडल डिग्री महाविद्यालय सहित विभिन्न 1.70 करोड़ की विकास योजना का शिलान्यास व उद्धाटन और परिसम्पति का वितरण करेंगे. नावाडीह पहुंचे सीएम ने लोगों का अभिवादन किया. मंच पर बेबी देवी भी मौजूद हैं. इसके साथ ही पूर्व एमएलए योगेन्द्र महतो, अधिकारियों में विनय चौबे, बोकारो डीसी, एसपी, डीडीसी सहित कई अधिकारी मौजूद हैं.
गम्हरिया में दस हजार घूस लेते अंचल अमीन पकड़ाया
गम्हरिया. गम्हरिया अंचल के अमीन राजकिशोर भगत को एसीबी की टीम ने गुरुवार को अंचल कार्यालय में ही दस हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. इसके बाद टीम ने अमीन को हिरासत में लेते हुए अपने साथ ले गयी. एसीबी द्वारा की गयी उक्त कार्रवाई से अंचलकर्मियों में हड़कंप मच गयी है.
झारखंड आंदोलनकारी महावीर लोहरा की बाइक दुर्घटना में मौत
गुमला में बाइक दुर्घटना में झारखंड आंदोलनकारी महावीर लोहरा की मौत हो गई है. भरनो के अस्पताल चौक में बुधवार को दो बाइक के सीधी टक्कर में 3 लोग घायल हुए थे. जिसमें एक बाइक पर झारखंड आंदोलनकारी 46 वर्षीय महावीर लोहरा थे. दुर्घटना के बाद उन्हें रिम्स रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत पर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सुकुरहूटू,लालटोली में किया जायेगा. शोक व्यक्त करने वालो में आंदोलनकारी सुनील भगत, जोशेफ आभाष मिंज, मनोज वर्मा, सीता देवी, निमि बड़ा, मुरल राम, बिरसा उरांव, राजेन्द्र तिर्की, सुजीत रवि सहित अन्य लोग शामिल हैं.
देवघर के नावाडीह गांव से व्यक्ति का शव बरामद
देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के तुलसीताड़ जंगल में रिखिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से गायब उपेंद्र कुमार यादव का शव बरामद हुआ है. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान पाए गये हैं.
हजारीबाग के बड़कागांव में हाथियों के झुंड ने 4 घरों को तोड़कर अनाज खाया
हजारीबाग के बड़कागांव वन क्षेत्र के सिकरी पंचायत के ग्राम सिया गढ़ा में झुंड से बिछड़ा हाथी ने 1:00 बजे रात्रि से लेकर 3:00 बजे भोर तक उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने 4 घरों को ध्वस्त कर चावल, आटा, महुआ एवं मकई को खाकर लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान किया. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अरुण महतो ने बताया कि हाथी करीब 1:00 बजे रात सिया गांव पहुंचा. बीडीओ महतो की मां और उसके बच्चे गर्मी के कारण आंगन में सो रहे थे. बीडीओ महतो की मां के सामने हाथी अचानक खड़ा हो गया. नींद खुलते ही हो हल्ला कर सबको भगाई. लेकिन वह आंगन से जल्दी बाजी नहीं भाग पायी. दिनभर हाथी या जंगल के बगल में धान खेत में खड़ा रहा. मुखिया प्रभु महतो एवं पंचायत समिति सदस्य सुमन कुमारी द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग के वंरक्षी निर्मल महतो दौलत महत्व सरजू महत्व एवं वन समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो 3:00 बजे भोर आकर हाथी को भगाने में सहयोग किया.
इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से
एएस कॉलेज देवघर में प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अशोक कुमार की अगुवाई में इंटरमीडिएट नामांकन समिति की बैठक हुई. शैक्षणिक वर्ष 23-25 में इंटरमीडिएट साइंस, ऑटर्स व कॉमर्स संकाय में निर्धारित सीटों पर नामांकन के लिए गुरूवार से कॉलेज के वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. प्रोफेसर इंचार्ज ने बताया कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका प्रशासन, से प्राप्त पत्र के आलोक में नामांकन समिति की बैठक हुई. पूर्व की तरह ही नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा लिये जायेंगे. आवेदन के आधार पर स्क्रूटनी के बाद नामांकन के लिए मेधा सूची जारी की जायेगी. मेधा सूची के आधार पर ही छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. बैठक में वरीय प्राध्यापिका डॉ नीलिमा वर्मा, डॉ एनके द्विवेदी आदि उपस्थित थे.
जल चढ़ाकर बोल बम से लौट रहे दो भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत
हजारीबाग : देवघर बैजनाथ धाम श्रावणी मेला से जल चढ़ाकर हजारीबाग लौट रहे दो भाईयों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के इमली कोठी के निवासी है. दोनों भाइयों की पहचान संतोष कुमार केसरी व दीपक कुमार केसरी पिता स्व भोला प्रसाद केसरी के रूप में हुई है. वहीं, दुर्घटना में गाड़ी पर सवार अन्य 3 रिशु केसरी ,कुणाल केसरी, सूरज केसरी ,गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों का इलाज रांची रिम्स में किया जा रहा है. बताया गया है ये लोग अपने ही वैगनआर कार से 5 लोग सवार होकर देवघर बैजनाथ धाम बोल बम के लिए थे. बोल बम में जल चढ़ाने के बाद वे लोग 12 जुलाई की देर रात उक्त कार से लौट रहे थे. लौटने के क्रम में बगोदर के निकट पीछे से एक ट्रक ने वैगनआर कार को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें सवार संतोष केशरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, वैगनआर में सवार अन्य तीन रिशु, कुणाल ,सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए.
उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन फार्म का वितरण आज से
गढ़वा. स्कूल ऑफ एक्सिलेंस रामासाहू विद्यालय में कक्षा 11वीं नामांकन प्रारंभ कर दिया गया है. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य राजाराम पासवान ने बताया कि उत्कृष्ठ विद्यालयों में 11वीं में नामांकन के लिए फार्म का वितरण 13 जुलाई से होगा. इसके बाद मार्क्स के आधार पर केटेगरी वार मेरिट लिस्ट बनाकर नामांकन लिया जायेगा.
सरायकेला में आज छह घंटे बंद रहेगी बिजली
सरायकेला. सरायकेला से उकरी 33 केवी लाइन की विद्युत आपूर्ति गुरुवार की सुबह पांच से 11 बजे तक बंद रहेगी. जानकारी वरीय प्रबंधक पवन कुमार मिश्रा ने दी. उक्त लाइन में मेंटेनेंस का काम किया जाना है. इसके कारण 11 केवी जोजो फीडर, 11 केवी उकरी फीडर, 11 केवी कोलाबिरा फीडर तथा 11 केवी सीनी फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इसके कारण उकरी, सीनी, मोहितपुर, कोलाबिरा, दुगनी, मुड़िया, नारायणपुर, डोंडो तथा चमारू गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
पलामू के वरीय पत्रकार संजय सिंह उमेश के पिता विश्वनाथ सिंह का निधन
पलामू के वरीय पत्रकार संजय सिंह उमेश के पिता विश्वनाथ सिंह का निधन बुधवार रात्रि में उनके वेलवाटिका स्थित आवास पर हुई. वे 85 वर्ष के थे. लंबे समय से उनका इलाज रिम्स सह कई जगह पर हो रहा था. उनके निधन के खबर सुनते ही समाज के सभी वर्ग के लोगों ने जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनका अंतिम यात्रा गुरुवार को सुबह 10:30 बजे उनके आवास से पंपुकाल स्थित मुक्तिधाम के लिए निकलेगी.
जमशेदपुर अभिभावक संघ का अनशन आज
जमशेदपुर. जमशेदपुर अभिभावक संघ ने झारखंड राज्य में नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू कराने की मांग को लेकर गुरुवार को 11 बजे उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय अनशन( भूख हड़ताल) करेंगे. संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने कहा कि नयी शिक्षा नीति के प्रावधान लागू नहीं होने से छात्र अपने अधिकारों से वंचित है. जबकि पूरे देश में नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 लागू की गयी है.
मुख्यमंत्री आज नावाडीह को देंगे करोड़ों की योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज नावाडीह को करोड़ों की योजनाओं का सौगात देंगे. बिनोद बिहारी स्टेडियम नावाडीह के समीप 26 करोड़ रुपये से बनने वाले मॉडल डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी भी उपस्थित रहेंगी. मुख्यमंत्री इसके अलावा 50 करोड़ की कई विकास योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे. दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी होगा. बुधवार को मंत्री बेबी देवी और बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
खलारी में आज से मिलने लगेगा प्लांट का फिल्टर पानी
बुकबुका खलारी में स्थित फिल्टर प्लांट से आज से लोगों को पानी मिलने लगेगा. इस प्लांट के सपही नदी स्थित इंटकवेल का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से प्रखंड के पांच पंचायतों की जलापूर्ति करीब डेढ़ महीने से बंद थी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा भेजा गया 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बुधवार को जेबीवीएनएल के कर्मियों ने लगा दिया है. शाम से ही फिल्टर करने के लिए प्लांट में सपही नदी का पानी सप्लाई कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि जलमीनार में पानी भरने के बाद गुरुवार से जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. फिल्टर प्लांट शुरू होने की सूचना मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है. इस प्लांट से प्रखंड के पांच पंचायतों बुकबुका, हुटाप, चूरी दक्षिणी, चूरी मध्य व खलारी के लोगों को पानी आपूर्ति की जाती है. मालूम हो कि पूर्व में भीषण गर्मी के कारण सपही नदी में ही पानी नहीं था. बारिश हुई तो ट्रांसफॉर्मर जल गया. उपयुक्त क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगवाने में विधायक समरीलाल, बीडीओ लेखराज नाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार सिंह व अन्य समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का धनबाद दौरा आज
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी गुरुवार को बीसीसीएल दौरे पर धनबाद आयेंगे. यह उनका पहला बीसीसीएल दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है. मंत्री श्री जोशी दिल्ली से विशेष विमान से करीब 10:30 बजे दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से 12 बजे धनबाद पहुंचेंगे.
ICAI का दो दिवसीय टैक्स क्लिनिक आज से
रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) इस साल अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर आइसीएआइ की डायरेक्ट टैक्स कमेटी द्वारा पूरे देश में अपनी शाखाओं के माध्यम से 13 और 14 जुलाई को दो दिवसीय टैक्स क्लिनिक सहायता केंद्र लगाया जा रहा है. रांची शाखा के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने कहा कि रांची में डॉ मुक्ति शरण लेन स्थित आइसीएआइ भवन में प्रत्यक्ष कर विशेषज्ञ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक रहेंगे. वह करदाताओं की समस्याओं का निदान करने के साथ-साथ छोटे करदाताओं का टैक्स रिटर्न भी दाखिल करेंगे. इस टैक्स क्लिनिक में अधिक-से-अधिक लोग पहुंच कर इसका लाभ उठायें.
आज से हाजियों की वापसी का सिलसिला शुरू
रांची. राज्य के हाजियों की वापसी का सिलसिला जेद्दा से गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस दिन पहला विमान दिन के 12.30 बजे और दूसरा विमान शाम 7.45 बजे आयेगा. पहले विमान में 322 और दूसरे विमान में 309 हाजी आयेंगे. हाजियों का आखिरी जत्था 21 जुलाई को आयेगा. इस जत्थे में 17 हाजी हैं. इधर, हाजियों के स्वागत के लिए कल्याण मंत्री हफीजुल हसन कोलकाता पहुंच गये हैं. उन्होंने कहा कि 13 से 15 जुलाई तक वह वहां रहकर हाजियों का स्वागत करेंगे. कई हाजी गुरुवार की शाम में कोलकाता से रांची आ जायेंगे. वह लोग कोलकाता से विमान से यहां आ रहे हैं. उनका विमान देर शाम रांची पहुंचेगा. वहीं अधिकतर यात्री हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस से रांची आयेंगे. हाजियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए राज्य हज कमेटी के दो कर्मी खुर्शीद व नासिर भी कोलकाता पहुंच गये हैं.