15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: गढ़वा में प्रेमी के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने की खुदकुशी

Jharkhand Breaking News live Updates: रांची-आरा-रांची एक्सप्रेस आज से सप्ताह में तीन दिन चलेगी. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आरा में ट्रेन के परिचालन में वृद्धि का शुभारंभ करेंगे. आज यह ट्रेन 03639 आरा-रांची स्पेशल ट्रेन के रूप में रांची आयेगा. आरा से सुबह 10 बजे खुलेगा. जो सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, बोकारो, मुरी स्टेशनों पर रूकते हुए रात 8.10 बजे पहुचेगी. यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन शनिवार, सोमवार और गुरुवार को चलेगी.खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

गढ़वा के रानीचेरी गांव में प्रेमी के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने की खुदकुशी

गढ़वा : चिनिया थाना क्षेत्र के रानीचेरी गांव में एक युवती ने छतैलिया गांव के पास स्थित एक महुआ के पेड़ में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली. ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिलने के बाद चिनिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में किया. पुलिस ने युवती के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इस सुसाइड नोट में प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने का जिक्र किया है. इस संबंध में युवती के पिता ने कहा कि रानीचेरी गांव निवासी मनोज कोरवा से उसकी लड़की का प्रेम-प्रसंग चलने की जानकारी मिलने पर लड़के के परिजनों से मिले, लेकिन प्रेमी ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसको लेकर युवती काफी परेशान थी. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

गिरिडीह के बगोदर में खड़े ट्रक से टकराया टैंकर, चालक की हुई मौत

बगोदर : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर खड़े ट्रक से एक टैंकर टकरा गया. घटना के बाद  गाड़ी के केविन में ही टैंक ड्राइवर फंस गया था. पुलिस-प्रशासन के प्रयास के बाद गंभीर स्थिति में उसे गाड़ी से बाहर निकाला गया. प्राथमिक इलाज के लिए बगोदर सीएचसी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक राजकुमार सिंह छपरा, बिहार का रहने वाला था. घटना के संबंध में बताया गया कि टायर ब्लास्ट होने के कारण एक ट्रक जीटी रोड़ पर खड़ा था. इसी बीच पीछे से आ रहे टैंकर की टक्कर जीटी रोड़ पर खड़े ट्रक से हो गई. इधर, इस घटना में ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही सामने आयी है. टायर ब्लास्ट होने के बाद ड्राइवर अगर ट्रक को जीटी रोड़ पर खड़ा करने की बजाए रोड़ के किनारे ट्रक को खड़ा किया होता, तब टैंकर की टक्कर ट्रक से नहीं होती और न ही ड्राइवर की जान जाती.

गुमला के घाघरा में आयुर्वेद कंपनी के दो कर्मी से दिनदहाड़े लूटपाट

गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी बाबाधाम पुल के समीप दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो अपराधियों ने स्कूटी सवार तेतर कोका निवासी जाहिद हुसैन और लोहरदगा निवासी गुलाम रब्बानी को रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों व्यक्तियों से मारपीट भी की. घटना में जाहिद हुसैन घायल है. घायल अवस्था में दोनों स्कूटी पर सवार होकर चांदनी चौक पहुंचे. जहां पुलिस को देख कर सारी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाकर इलाज कराया. जाहिद हुसैन ने बताया कि वह अपने मित्र गुलाम रब्बानी के साथ आयुर्वेद कंपनी में काम करता है और वह लोहरदगा से महुआडांड़ स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था. इसी बीच बाबाधाम पुल के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गाड़ी रुकवाया और मारपीट करने लगे. साथ ही कहा कि मोबाइल और पैसे की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की.

गढ़वा के रंका में दो नक्सली गिरफ्तार, गया जेल

रंका : गढ़वा जिला अंतर्गत रंका थाना की पुलिस ने माओवादी के दो सक्रिय सदस्य लोकनाथ सिंह और अयोध्या सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों माओवादी के पूर्व सब जोनल कमांडर भानु सिंह खरवार के दस्ते का सक्रिय सदस्य हैं. लोकनाथ सिंह पलामू जिला के चैनपुर थाना के करसो एवं अयोध्या सिंह रंका थाना के बाहाहारा के रहने वाले हैं. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि दोनों माओवादी पूर्व सब जोनल कमांडर भानु सिंह खरवार दस्ते में काम करते थे. माओवादी भानु सिंह खरवार के गिरफ्तारी के बाद दोनों फरार चल रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों नक्सलियों के खिलाफ पलामू एवं गढ़वा जिले के कई थानों में कई मामले दर्ज हैं.

गुमला में पिकअप वैन और बाइक के बीच सीधी टक्कर, जीजा और साला की मौत

गुमला : सिसई प्रखंड में पिकअप वैन और बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार जीजा और साला की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान छारदा गांव निवासी सुखू उरांव (33 वर्ष) और भंडरा थाना क्षेत्र के गडरोपो चेराटोली गांव निवासी सुनील उरांव (20 वर्ष) के रूप में हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और पिकअप वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार, सुनील उरांव बुधवार को अपने बाइक से छरदा निवासी अपने जीजा सुखू उरांव के घर आया हुआ था. वह करीब पांच बजे जीजा सुखू को बाइक से लेकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान छारदा कॉल भेंडराडीपा के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन से सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर से पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. काफी देर बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने दोनों को रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव को गुमला भेज दिया. घटना को लेकर मृतक सुखू उरांव की पत्नी बांदो देवी ने वाहन चालक और मालिक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करायी है.

सरायकेला-खरसावां में अधेड़ की कुचलकर की हत्या

सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत चालियामा पंचायत अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित गांव जाहिरटांड़ गांव में अज्ञात अपराधियों ने लाठी डंडा व पत्थर से कुचलकर कर हत्या कर दिया. मृतक का नाम शिवचरण सिंह उर्फ शिवा (60) है. सूचना मिलते ही नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में लग गए.

14 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड के रहने वाले 14 साल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह टेंडर हार्ट स्कूल के आठवीं कक्षा का छात्र था. मामले की पड़ताल की जा रही है.

मिलादुन्नबी जुलूस में घायल मोहम्मद सरफराज की हुई मौत

हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर को ईद मिलादुन्रवी की जुलूस का 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आने से हुई दुघर्टना में घायल मोहम्मद सरफराज का इलाज के दौरान मौत हो गई. पिछले 5 दिनों से इसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा था. इसके साथ ही अब मरने वालों की संख्या 2 हो गई है.

आज से सप्ताह में तीन दिन चलेगी रांची-आरा-रांची ट्रेन

रांची-आरा-रांची एक्सप्रेस आज से सप्ताह में तीन दिन चलेगी. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आरा में ट्रेन के परिचालन में वृद्धि का शुभारंभ करेंगे. आज यह ट्रेन 03639 आरा-रांची स्पेशल ट्रेन के रूप में रांची आयेगा. आरा से सुबह 10 बजे खुलेगा. जो सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, बोकारो, मुरी स्टेशनों पर रूकते हुए रात 8.10 बजे पहुचेगी. यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन शनिवार, सोमवार और गुरुवार को चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें