Jharkhand Breaking News LIVE:बीएयू में बोले डॉ एसके पाल, सुगंधित चावल व मोटे अनाज के निर्यात की काफी संभावनाएं
Jharkhand Breaking News Live Updates: सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होंगे. इस दौरान अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाएंगे. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होंगे. इस दौरान अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाएंगे. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
बीएयू में बोले डॉ एसके पाल, झारखंड से सुगंधित चावल व मोटे अनाज के निर्यात की काफी संभावनाएं
रांची. भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की संस्था कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) द्वारा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से सोमवार को किसान उत्पादक संगठनों/ कंपनियों और प्रगतिशील किसानों के लिए निर्यात आधारित क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीएयू के कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ एसके पाल ने कहा कि झारखंड से सुगंधित चावल, मोटे अनाज एवं उनके प्रसंस्कृत उत्पाद, सब्जी, फल, फूल तथा गैर कास्ट वन उपज के निर्यात की काफी संभावनाएं हैं. इसके लिए कृषि निर्यात से जुड़ी सभी संस्थाओं को बेहतर समन्वय और तालमेल के साथ काम करते हुए किसानों को आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करना होगा तथा जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी.
उपग्रह निर्माण पर कार्यशाला की मेजबानी कर रहा बीआईटी
रांची : बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान एआईसीटीई आइडिया लैब के सहयोग से 13-17 फरवरी के दौरान उपग्रह निर्माण पर एक कार्यशाला की मेजबानी कर रहा है. यह उपग्रहों के परिचय, क्यूबसैट/कैनसैट डिजाइन, परिनियोजन पर ध्यान केंद्रित करेगा और सत्र, प्रोटोटाइप परीक्षण आदि पर व्यावहारिक रूप से इसका पालन किया जाएगा. इसकी शुरुआत आज सोमवार को संक्षिप्त उद्घाटन सत्र के साथ हुई. पूर्व इसरो वैज्ञानिक बीए सुब्रमणि और प्रो आरआर एलंगोवन. एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर, केसीजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सहयोगी. स्वागत भाषण अंतरिक्ष इंजीनियरिंग और रॉकेटरी के प्रभारी और विभागाध्यक्ष डॉ प्रियांक कुमार ने दिया. प्रोफेसर सुदीप दास, डॉ एस एस सोलंकी, डीन डॉ भास्कर कर्ण ने उद्घाटन सत्र के अंत में मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया. डॉ चंद्रेय सरकार, ईसीई विभाग के डॉ रूपेश के सिन्हा और डॉ जी के मिश्रा और ईईई विभाग के डॉ आफताब आलम ने गतिविधियों का समन्वय किया और सत्र के दौरान उपस्थित थे.
पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने के दोषी को तीन साल की सजा
सिमडेगा: एसडीजेएम मंजीत कुमार साहू की अदालत ने पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने के दोषी को तीन साल कारावास की सजा सुनाई तथा पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया. 11 अक्तूबर 2020 को जलडेगा प्रखंड निवासी गिरधारी सिंह अपने दो साथियों के साथ बाइक पर जलडेगा गांगुटोली स्थित मोहित नाग की दुकान पर पहुंचा और कहा कि पीएलएफआई श्यामुल ने उसे भेजा है. उसने मोहित नाग से दस हजार रुपये व मोबाइल की मांग की. इसी दौरान गांव वाले वहां पर इकट्ठा हो गये और आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
चक्रधरपुर में आग से झुलसी महिला रांची रेफर
बंदगांव- चक्रधरपुर में आग से झुलसी महिला पराई बांकिरा (पति स्व तुरी बांकिरा) आग तापने के दौरान आग आग से झुलस गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने ऑटो रिजर्व कर महिला को अनुमंडल हॉस्पिटल चक्रधरपुर में भर्ती करवाया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
डीएसपीएमयू में करियर काउंसेलिंग, विद्यार्थियों से बोले वीसी-अनुशासन ही बनाता है सफल
रांची : विद्यार्थियों को अपने करियर का चयन करते समय अपनी जरूरतों के अनुसार अपनी प्राथमिकताओं को निर्धारित करना चाहिए. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में एनएसएस द्वारा आयोजित करियर काउंसेलिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कही. उन्होंने कहा कि आज भी चाणक्य की कही बातें प्रासंगिक हैं. अनुशासन जीवन को सरल और सफल बनाता है. आलस्य सफलता का दुश्मन है. मुख्य वक्ता करियर काउंसलर राजीव गुप्ता ने काफी रोचक तरीके से स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से करियर और व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की. उन्होंने विद्यार्थियों को थ्री डी यानी डिटरमिनेशन, डेडीकेशन और डिलीवर की महत्ता बतायी. कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कृष्ण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ शमा सोनाली और धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनय भरत ने किया. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ नमिता सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ एसएम अब्बास, डॉ शुचि, संतोष बरवार और अन्य शिक्षक और विद्यार्थियों की मौजूदगी रही. यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी.
केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर व्याख्यान का आयोजन
रांची: केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भुवनेश्वर के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य प्रोफेसर पीसी अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षक, शिक्षा के विकास एवं अनुसंधान के क्षेत्र में एनसीआरटी, नई दिल्ली ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. एनसीआरटी ने अपनी स्थापना के बाद से ही लगातार विद्यालय शिक्षा को लेकर पुस्तक, पाठ्यचर्या एवं दिशानिर्देश निर्माण के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की शिक्षा के तहत कार्यरत एससीईआरटी, डायट, बीआरसी, सीआरसी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा के अभियानों को समाज के निचले स्तर तक पहुंचाने का काम किया है. विश्वविद्यालय के कुलपति क्षितिभूषण दास ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या का विशेष महत्व है. कार्यक्रम के वक्ता डॉ कलिंगा केतकी ने शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता को केंद्र में रखने पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शशि सिंह, आचार्य डॉ तपन कुमार बसंतिया, सह आचार्य डॉ विमल किशोर, सहायक आचार्य डॉ विजय कुमार यादव, डॉ मानवी, डॉ मनोहर दास, डॉ शिल्पी राज, मिस एंजेल, सुमन्ता, डॉ रामकृष्णा रेड्डी एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे. यह जानकारी पीआरओ नरेंद्र कुमार ने दी.
डोमचांच में बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख की चोरी
कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित टैक्सी स्टैंड के समीप सोमवार को अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर एक लाख पचास हजार रुपये उड़ा लिए़. घटना को लेकर पीड़ित (याकूब अली, पिता स्व गाजो मियां) ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रांची के नामकुम में महारुद्र यज्ञ पर निकली कलशयात्रा, 18 को महाशिवरात्रि महोत्सव
नामकुम, राजेश वर्मा. रांची के नामकुम में शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ ट्रस्ट के तत्वावधान में दसवें महारुद्र यज्ञ को लेकर सोमवार को कलशयात्रा निकाली गयी. 1501 महिलाओं ने स्वर्णरेखा नदी से कलश में जलभरा एवं 11 किलोमीटर पैदल चलकर यज्ञ स्थल पहुंचीं. मुख्य आचार्य अमित एवं अन्य विद्वानों ने बेदी पूजन एवं यज्ञ मंडप प्रवेश कराया. 18 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव के साथ इसका समापन होगा. कलशयात्रा में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, जिप सदस्य बिपिन टोप्पो, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, अशोक मुंडा, अशोक नायक, अखिलेश यादव, समीर राय, सुरेश बैठा, रामाधार सिंह, फुलेश बैठा, भीम राय, अशोक राय, रुद्रेश्वर राय, संतोष टोप्पो, सूरत राय, मोहन शर्मा, दिनेश सिंह, बिजेंद्र राय, दिनेश चंद्र प्रमाणिक, मधु राय, राजू राय, विजय राय, मनोज राय, कैलाश महतो, रामाशंकर सिंह, मनोज सिंह, सुजीत सिन्हा, विजय राय, रविन्द्र खंडित, बंटी सिंह आदि शामिल थे.
बंधुआ स्टेशन के पास मालगाडी डिरेल, परिचालन बाधित
झुमरीतिलैया : कोडरमा-गया रेलखंड पर आए दिन रेल हादसे हो रहे हैं. हालांकि इसमें कोई जान-माल का नुकसान तो नहीं हो रहा, पर आए दिन हो रहे हादसों से रेल व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है. नया हादसा सोमवार को कोडरमा-गया रेलखंड के बंधुआ स्टेशन के पास हुआ. यहां खाली मालगाड़ी संख्या बीओएक्सएन का एक वैगन डिरेल हो गया. हादसे की सूचना जैसे ही रेल कंट्रोल रूम को मिली, खलबली मच गयी. सूचना पर तत्काल राहत बचाव टीम को मौके पर भेजा गया. इस हादसे की वजह से डाउन लाइन में रेल परिचालन करीब आधा घंटा बाधित रहा.
झारखंड सरकार लोगों के विकास के लिए ला रही कई योजनाएं : सीएम हेमंत सोरेन
चतरा : खतियानी जोहार यात्रा में शामिल सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि पिछले 20 साल की सरकार ने राज्य में विकास के लिए कोई काम नहीं किया. जब से वर्तमान सरकार आयी, तब से विकास की लंबी लकीर खींची गयी. कहा कि पिछली सरकार गरीबों के राशन कार्ड को खत्म किया, वहीं वर्तमान सरकार 20 लाख नये राशन कार्ड बनाये. साथ ही कहा कि वर्तमान सरकार लोगों के विकास के लिए कई योजनाएं ला रही है.
वर्तमान सरकार विकास की बहुत लंबी लकीर खींची
देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है : सीएम हेमंत सोरेन
पूर्व की सरकारों ने गरीबों का कोई सुध नहीं लिया, लेकिन यूपीए की सरकार बनते ही राज्य में 20 लाख नये राशन कार्ड बनाए.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मंहगाई पहले डायन लगती थी, लेकिन आज भौजायी लगने लगी है. पूर्व की सरकार पर जमकर कोसा. साथ ही अपनी उपलब्धियां गिनायी.
पूर्व की सरकारों ने यहां के मूलवासियों का शोषण किया : सीएम हेमंत सोरेन
- यहां की खनिज संपदा से दूसरों राज्यों का विकास हुआ : सीएम हेमंत सोरेन
आज गांव-गांव तक पहुंच रहे अधिकारी. शिविर लगाकार ग्रामीणों को विकास योजनाओं से जोड़ रहे : सीएम हेमंत सोरेन
खतियानी जोहार यात्रा में लोगों को संबोधित कर रहे सीएम हेमंत सोरेन
चतरा : खतियानी जाेहार यात्रा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन लोगों को संबोधित करते हुए कोराना काल में राज्य सरकार के कार्यों को गिनाया. कहा कि सिर्फ रेलगाड़ी से नहीं, बल्कि बस और हवाई जहाज से भी राज्य के मजदूरों को वापस अपने घर पहुंचाया. पहला राज्य है जो अपने मजदूरों को सड़क, रेल और हवाई मार्ग से अपने घर तक पहुंचाया.
खतियानी जोहार यात्रा में श्रम मंत्री ने 3 साल की उपलब्धियां गिनायी
चतरा : श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि 1932 खतियानी सीएम हेमंत सोरेन ने लागू किया है. वहीं, तीन साल की उपलब्धि बतायी. बिजली की समस्या दूर किया. कहा कि राज्य के विकास के लिए सीएम प्रतिबद्ध है. साथ ही कहा कि दो करोड़ की लागत से बाईपास सड़क बनेगी. वहीं, जंगल झाड़ में रह रहे लोगों को भी लाभ पहुंचा. राज्य सरकार ने किसानों का कृषि ऋण माफ किया है. श्रम मंत्री ने कहा कि चतरा में विकास युद्ध स्तर पर हो रहा है. इस दौरान सड़कों का जाल बिछा है.
खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने चतरा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
चतरा : खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चतरा पहुंचे. स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम से पहले हेलीपैड पर जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, जिला प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
सरायकेला में आपसी विवाद में देवर ने भाभी की ली जान, बड़े भाई गंभीर रूप से घायल
सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत पाटाहेसल गांव में आपसी विवाद में कांदरू दोंगो ने अपने बड़े भाई विश्वनाथ दोंगो एवं भाभी झींगी दोंगो पर सबल से हमला कर दिया, जिससे भाभी की मौत हो गयी, वहीं भाई विश्वनाथ दोंगो गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात कांदरु दोंगो की किसी बात को लेकर अपने बड़े भाई से कहा-सुनी हो गई. इसी क्रम में कांदरू ने अपने भाई को मारने की कोशिश की. घरवालों ने उसे पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद सोमवार की सुबह तीन बजे कांदरू किसी तरह कमरे से बाहर निकल कर सबल से भाई और भाभी पर हमला कर दिया. शोर शराबा सुनकर परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे. कमरे में पति-पत्नी गिरे थे. तत्काल दोनों को सदर अस्पताल, सरायकेला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने झिंगी दोंगो को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ का इलाज किया जा रहा है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायकेला थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.
थाेड़ी देर में CM हेमंत पहुंचेंगे चतरा, खतियानी जाेहार यात्रा में होंगे शामिल
चतरा : खतियानी जोहार यात्रा का तीसरा चरण सोमवार 13 फरवरी से चतरा से शुरू हो रहा है. स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. सीएम को सुनने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी और जवान जगह-जगह तैनात दिखे.
रांची के पांच रूट पर नहीं चल रहे ऑटो, यात्रियों को हो रही परेशानी
रांची : राजधानी रांची के पांच रूट पर सोमवार को ऑटो नहीं चल रहे हैं. इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. शहर के रातू रोड से बिरसा चौक के बीच ऑटो नहीं चल रहे. इसके अलावा रातू रोड से नगड़ी, रातू रोड से मांडर, रातू रोड से कांके और बरियातू से जाकिर हुसैन पार्क के बीच ऑटो नहीं चल रहे हैं.
रांची में सिंदरी विधायक के बेटे ने किया सुसाइड
रांची : सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े पुत्र विवेक कुमार महतो ने रांची में आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. सूत्रों के अनुसार, विवेक महतो पिछले कुछ दिनों से अवसाद में चल रहे थे. उनका उपचार रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा था. रविवार देर रात उन्होंने संभवत: जहर या नींद की दवा खा लिया. देर रात ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही विधायक की पत्नी तारा देवी, उनके छोटे पुत्र तथा पुत्री समेत परिवार के अन्य सदस्य रांची रवाना हो गये. आज उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया है. विवेक महतो पेशे से इंजीनियर थे. उनकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी. अविवाहित थे. पिता के बीमार होने के बाद अवसाद में चले गये थे. मालूम हो कि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो कोरोना से ग्रसित होने के कारण पिछले लगभग दो साल से हैदराबाद में इलाजरत हैं.
कोडरमा के चंदवारा में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, एक घायल
कोडरमा : चंदवारा थाना इलाके की आरागारो पंचायत स्थित जौगी पुल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
चक्रधरपुर के पोटका में कुआं से मिला एक व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पोटका में एक कुआं से अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. सोमवार की सुबह कुआं से बदबू आने के बाद लोगों ने उसके अंदर देखा, तो एक शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी चक्रधरपुर थाना को दिया. जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. साथ ही कुआं से शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सीएम हेमंत सोरेन आज चतरा में खतियानी जोहार यात्रा में होंगे शामिल
चतरा : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जाेहार यात्रा आज चतरा में है. स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाएंगे. वहीं, परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर पुलिस की मुस्तैदी काफी बढ़ गयी है.