लाइव अपडेट
सीएम हेमंत सोरेन ने पहाड़ों पर कहर को लेकर जताया शोक
रांची : हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से कई लोगों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी में सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं, आपदा में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
रांची के सांसद संजय सेठ ने त्रासदी की भेंट चढ़े लोगों को दी श्रद्धांजलि
अनगड़ा : बीजेपी रांची जिला ग्रामीण द्वारा अनगड़ा के गोंदलीपोखर में विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया. मुख्य वक्ता रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक याद करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया. यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा. देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी नहीं भूलने वाली तिथि है. आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई. बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व विधायक जीतूचरण राम, विनोद सिंह, आरती कुजूर, सन्नी टोप्पो, रामसाय मुंडा, राजन साहू, शशिभूषण भगत, राजेंद्र साही, मनोज चौधरी, नरेंद्र कुमार, प्रीतम साहू, प्रमोद सिंह, मुन्नी मुंडा, मनोज राम, लालेश्वर महतो, कमलेश राम, नेहा सिंह, संजीव तिवारी, सत्यदेव मुंडा, रामनाथ महतो, सुनील महतो, अजय महतो, ठानो मुंडा, रितेश उरांव सहित अन्य शामिल थे.
रांची के अनगड़ा में अमृत कलश यात्रा का आयोजन, 82 गांवों की मिट्टी को किया संग्रह
अनगड़ा (रांची) : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रांची जिला अंतर्गत अनगड़ा प्रखंड की 21 पंचायत के 82 गांवों में मिट्टी संग्रह किया गया. इस अभियान के तहत सोमवार को अमृत कलश यात्रा निकाली गयी. वंदन वीरों का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम बीडीओ उत्तम प्रसाद ने बताया कि गांव-गांव से कलशों में मिट्टी लेकर ये अमृत कलश यात्रा दिल्ली पहुचेंगी. कलश में आयी मिट्टी और पौधों को मिलाकर नेशनल वार मेमोरियल के समीप देश के अमर शहीदों के सम्मान में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा. पंचायतों में सीलाफलकम का उद्घाटन कर अमृत वाटिका में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख दीपा उरांव, बीडीओ उत्तम प्रसाद, बीपीओ अवनींद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, मुखिया रौशन मुंडा, कृष्ण मुंडा, कविता देवी, सीमा देवी, सरीता तिर्की, लोकनाथ पाहन, शिवदास गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे.
रांची के अनगड़ा में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए बच्चे व युवा
अनगड़ा : राजधानी रांची के अनगड़ा क्षेत्र में जशपुरिया पब्लिक स्कूल, बीसा के बच्चों ने सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रभातफेरी निकाली. इसका नेतृत्व स्कूल के संस्थापक जैलेन्द्र कुमार कर रहे थे. प्रभात फेरी बीसा से गेतलसूद चौक तक निकाली गई. बच्चों ने इस दौरान दो किमी की दूरी तय की. शाम में जैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा गेतलसूद से खंभावन बाजार तक निकाला गया. इस मौके पर शंकर बैठा, संजय नायक, वीचा उरांव, राजेश लोहरा, बिगेश्वर महतो सहित अन्य उपस्थित थे. इधर एसएसबी 26वीं वाहिनी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बाइक तिरंगा रैली निकाली गई. नेतृत्व कमांडेंट एसडी शेरखाने ने की. एसडी शेरखाने ने बताया कि 13-15 अगस्त तक देश भर में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के भव्य समापन समारोह के अंतर्गत हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश अभियान के अवसर पर बाइक रैली निकाला गया. मौके पर लोगों को भारतीय ध्वज संहिता कोड-2002 के बारे में जानकारी दी गई. रैली वाहिनी परिसर के मुख्य गेट से शुरू होकर अनगडा, नारायण सोसो, महेशपुर, गेतलसूद डैम होते हुए वापस मुख्यालय पहुंची. बाइक रैली में दिनेश कुमार (उप-कमान्डेंट) अनुराग सिंह (उप-कमान्डेंट), संजीव कुमार (सहायक-कमान्डेंट) सहित अन्य उपस्थित थे.
सड़क मार्ग से दुमका पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, कल करेंगे झंडोत्तोलन
दुमका : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन झारखंड की उपराजधानी दुमका पहुंचे. धनबाद के रास्ते सड़क मार्ग से दुमका पहुंचे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहन करेंगे. राजभवन पहुंचने के बाद राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
सीएम हेमंत सोरेन से टाना भगतों ने की मुलाकात, बतायी समस्या
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के टाना भगत समुदाय की समस्याओं से अवगत कराया. सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को टाना भगत समुदाय की समस्याओं के निराकरण के लिए सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के बुधराम टाना भगत, धनी टाना भगत, ललित टाना भगत, महादेव टाना भगत, बुदु टाना भगत, लक्ष्मण टाना भगत, सुधीर टाना भगत, बिजला टाना भगत सहित विभिन्न जिलों के टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद थे.
हजारीबाग में निकली तिरंगा यात्रा, शहर वासियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
हजारीबाग : स्वतंत्रता दिवस व अमृत महोत्सव के अवसर पर हजारीबाग के हुरहुरु फोरेस्ट कॉलोनी से सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस मौके पर कमांडो इंडस्ट्रील सिक्यूरिटी फोर्स के तहत सैकड़ों जवान इस यात्रा में शामिल हुए. यह यात्रा शहर के निलांबर-पितांबर चौक, कोर्रा चौक, पीटीसी चौक, डिस्ट्रिक बोर्ड चौक होते हुए झील परिसर का परिक्रमा बाइक जुलूस से किया गया. फिर यहां से पीडब्लूडी चौक होते हुए फोरेस्ट कॉलोनी कार्यालय पहुंचा. तिरंगा यात्रा में देशभक्ति गीतों से झुमते व भारत माता की जय की नारे लगाते लोग उत्साहित नजर आये. तिरंगा यात्रा में अमृत महोत्सव के स्लोगन हमेशा प्रथम के साथ हर घर तिरंगा, हर हाथ तिरंगा के नारों से गूंज उठा. इस मौके पर नवल किशोर सिंह ने तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम 135 करोड़ लोगों का देश अनेकता में एकता का प्रतीक है. विभिन्न धर्म और संप्रदाय के लोग जिनके खान-पान, रहन-सहन, वेशभूषा अलग-अलग रहने के बावजूद भी राष्ट्र के नाम समर्पित है. घर-घर तिरंगा की बजाय हर हाथ तिरंगा ज्यादा प्रसांगिक होगा. इसको सफल बनाने में नवल किशोर सिंह, टूनटून सिंह, ऋषभ सिंह, शशिकांत मिश्रा, स्नेहा सिन्हा, सुमन सक्सेना, पप्पू, रोहित, सत्यप्रकाश समेत सभी सदस्यों ने भाग लिया.
गिरिडीह के एक पेट्रोल पंप से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
गिरीडीह : नगर थाना इलाके के भंडारीडीह स्वर्ण सिनोमा हॉल के समीप स्थित केसर सर्विस स्टेशन (पेट्रोल पंप) में चोरों ने कैस काउंटर में रखे दो लाख 73 हजार 348 रुपये नगद की चोरी कर ली है. चोरी की इस घटना के बाद नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी है. इधर, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है जिसके आधार पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बाबत पंप के संचालक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भंडारीडीह स्वर्ण सिनेमा हॉल के सामने उनकी केसर सर्विस सेंटर नामक पेट्राल पंप है. बताया कि हर दिन की तरह सोमवार की सुबह पांच बजे वह पंप खोलने के लिए पहुंचे, तो देखा कि पंप के ऑफिस की खिड़की का ग्रील टूटा हुआ था. जब अंदर जाकर देखा, तो पाया कि कैस काउंटर में रविवार का सेल की राशि 2,73,348 रुपये गायब थी. बताया कि चोरी की इस घटना के बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. जब पंप में लगे सीसीटीवी फुटैज को खंगाला गया, तो देखा कि सुबह करीब चार बजे एक युवक ग्रील तोड़ कर अंदर घुसा और कैस काउंटर से रुपये निकाल लिया. बताया कि इस तरह की चोरी पहले कभी नहीं हुई है. इधर, नगर थाना पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटैज के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. वहीं, पंप के कर्मियों से भी पूछताछ कर पूरे घटना की जानकारी ली गयी है. जल्द ही चोरी की इस घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
कोडरमा के बरियारडीह में ट्रैक्टर के कुचलने से छात्र की मौत, घंटों रोड जाम
मरकच्चो (कोडरमा) : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बरियारडीह पुलिस पिकेट के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10वीं के छात्र की मौत हो गई. मृतक की पहचान बरियारडीह निवासी गोविंद यादव के पुत्र कुणाल यादव (17 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक परियोजना उच्च विद्यालय, देवीपुर में 10वीं कक्षा का छात्र था. जानकारी के अनुसार, कुणाल स्कूल जाने से पूर्व साइकिल से अपने घर से शौच के लिए जंगल की ओर जा रहा था. इसी दौरान बरियारडीह पुलिस पिकेट से आगे बढ़ने पर पीछे से सीमेंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने छात्र को अपनी चपेट में ले लिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकरी मिलते ही बरियारडीह पुलिस पिकेट के प्रभारी रामाकांत पाठक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा आनन-फ़ानन मे घायल छात्र को पीसीआर वैन से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहा. वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने बरियारडीह चौक पर शव को सड़क पर रख कोडरमा-गिरिडीह व बरियारडीह-मरकच्चो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण सरकारी लाभ व मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम के बाद उक्त दोनों मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलने पर मरकच्चो थाना प्रभारी लव कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी अनिल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के साथ जामकर्ताओं से वार्ता कर मुआवजा के आश्वासन के बाद जाम लगने के डेढ़ घंटे बाद सड़क जाम को हटाया गया.
JSCA स्टेडियम परिसर में अमिताभ चौधरी की प्रतिमा लगाने का विरोध, भेजा नोटिस
जमशेदपुर : राजधानी रांची के धुर्वा स्थित JSCA स्टेडियम परिसर में अमिताभ चौधरी की स्वर्ण जड़ित प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को उनके परिवार वालों ने विरोध जताया. परिजनों ने ऐसा करना अमिताभ चौधरी के प्रति उनके जीवन मूल्यों, आदर्शों तथा संघर्षों पर प्रहार बताया है. इसको लेकर उनके पुत्र अभिषेक चौधरी ने वकील के माध्यम से JSCA के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती को नोटिस भेजा है. अभिषेक चौधरी के मुताबिक, परिवार वालों ने इसको लेकर गंभीर आपत्ति जताते हुए कुछ आवश्यक जानकारियां भी मांगी है, ताकि स्वर्गीय अमिताभ चौधरी की विरासत को अक्षुण्ण रखा जा सके. साथ ही उनके आदर्शों के अनुरूप कार्यों द्वारा ही उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके. उनके पुत्र के मुताबिक, दिवंगत अमिताभ चौधरी व्यक्ति पूजा एवं बाहरी आडंबर के विरोधी थे. उनके लिए कर्म ही पूजा था. कार्य के प्रति उनकी एकनिष्ठा एवं समर्पण अद्भुत था. परिणाम में विश्वास करते थे. कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर इस तरह की प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा करना उनकी स्मृति को आभाहीन एवं धूमिल करने के साथ-साथ उनकी बौद्धिक संपदा को भी धूल धूसरित करता है.
ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, भेजी चिट्ठी
रांची : प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. सीएम सचिवालय से डाक लेकर एक कर्मी ईडी ऑफिस पहुंचा और अधिकारियों को सीलबंद लिफाफा सौंपा. संभावना जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री ने ईडी से समय की मांग की है. हालांकि, इस पर ईडी ने फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं कहा है. बता दें कि दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन खरीद-बिक्री के अलावा आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जे के सिलसिले में मुख्यमंत्री से पूछताछ को लेकर समन जारी किया है.
टुंडी के सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
टुंडी (धनबाद), चंद्रशेखर सिंह. टुंडी के सब इंस्पेक्टर शिवनारायण राम मुची को एसीबी की टीम ने 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोप है कि टुंडी थाना कांड संख्या 33 के आरोपी सद्दाम अंसारी से केस डायरी और रिपोर्ट भेजने के एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी. आज गश्ती के दौरान संग्रामडीह शेड के पास एसीबी ने उन्हें पैसे लेते रंगे हाथ ट्रैप कर लिया.
ईडी ऑफिस के बाहर बढ़ी हलचल, सीएम हेमंत सोरेन होनी है पूछताछ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए आज, 14 अगस्त की तिथि निर्धारित है. जमीन खरीद-बिक्री के मामले उन्हें समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसे लेकर ईडी ऑफिस के बाहर हलचल बड़ गयी है. हटिया डीएसपी पहुंचे हैं, दफ्तर के बाहर जैप के जवानों की तैनाती भी की गई है.
गिरिडीह में घर के कमरे से व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के पटना से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पटना निवासी 65 वर्षीय टूकन बढ़ई के रूप में की गई है. मृतक के कपड़े पर जगह-जगह खून के निशान हैं. वह काफी लंबे समय से पटना पंचायत के भेलवा में एक व्यक्ति के पास काम करता था. रविवार को काम करने के बाद वह अपने कमरे में चला गया. सोमवार को उसका शव कमरे से बरामद किया गया. सूचना पर गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.
धनबाद के जोड़ापोखर में एक युवक की गोली मारकर हत्या
धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कॉलोनी बरारी में अमित सिंह नाम के युवक की हत्या कर दी गई. दरअसल, कोयला चोरों के दो गुटों में माइंस में वर्चस्व को लेकर लड़ाई हो रही थी, इसी दौरान एक गुट के अमित सिंह नामक के युवक की रविवार की रात में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जोड़ापोखर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्मार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी से मांग सकते हैं समय
रांची. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए 14 अगस्त की तिथि निर्धारित की है. हालांकि, मुख्यमंत्री ईडी से समय बढ़ाने की मांग करेंगे. उनके द्वारा 14 अगस्त को ही पत्र भेज कर अपनी व्यस्तता का उल्लेख करते हुए समय मांगे जाने की संभावना जतायी जा रही है. ईडी ने बड़गाईं अंचल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के खिलाफ सदर थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जमीन खरीद-बिक्री के मामले उन्हें समन भेज कर पूछताछ के लिए 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया है. सदर थाने में ईडी द्वारा साझा की गयी सूचना के आलोक में राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
गुमला में असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में फेंका आपत्तिजनक सामान, लोगों में आक्रोश
गुमला से 10 किमी दूर लोहरदगा जाने वाले मार्ग पर स्थित प्रस्तावित प्रखंड टोटो के शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा फेंक दिया है. इससे टोटो के लोगों में आक्रोश है. दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. घटना की सूचना पर गुमला के कई अधिकारी व पुलिस फोर्स गांव पहुंच गयी है. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी मनोज कुमार ने खुद मंदिर में फेंके गये मांस के टुकड़े को साफ किया और मंदिर को धोया. ताकि लोगों में तनाव न हो. परंतु आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुमला व रांची मार्ग को जाम कर दिया है.
गिरिडीह में सीसीएल सुरक्षा गार्ड पर कोयला चोरों ने किया हमला, वर्दी भी फाड़ा
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के सुरक्षा विभाग के सुरक्षा गार्ड विकास रविदास पर अहले सुबह कोयला चोरों ने हमला कर दिया. कोयला चोरों ने विकास के साथ धक्का-मुक्की की. साथ ही साथ उनका वर्दी को भी फाड़ दिया.