लाइव अपडेट
जुबिली पार्क में एक घंटे तक भगवा गमछाधारी युवकों ने मचाया उत्पात
जुबिली पार्क में बुधवार को वेलेंटाइन डे का विरोध करने पहुंचे कुछ युवकों ने करीब एक घंटे तक पूरे पार्क में घूम-घूम कर प्रेमी युगलों को परेशान किया. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद वे वहां से निकल गये. भगवा गमछा ओढ़े तथा हाथ में डंडा लिये युवकों ने न सिर्फ प्रेमी युगलों को पार्क से खदेड़ा, बल्कि किसी-किसी जोड़े से उठक-बैठक भी करायी तथा हिदायत देकर वहां से चले जाने को कहा. ये युवक खुद को विश्व हिंदू परिषद के समर्थक बता रहे थे और बीच-बीच में जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. लगभग एक घंटे तक पूरे पार्क में घूम-घूम कर प्रेमी युगलों को खदेड़ रहे. दिन के लगभग ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक जुबिली पार्क के अंदर भगदड़ की स्थिति बनी रही. ये युवक पुलिस जवानों के पहुंचने के बाद ही शांत हुए.
सरायकेला में युवक के तालाब में डूबने की आशंका, स्थानीय गोताखोर तलाशी में जुटे
सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के उरमाल गांव के तालाब में एक युवक नहाने के दौरान पानी में डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है. तालाब में डूबने की सूचना पर चौका पुलिस एवं आस-पास के लोग पहुंचे और मामले की जानकारी ली. देर शाम तक जब डूबे युवक का पता नहीं चलने पर स्थानीय व जमशेदपुर के गोताखोर को बुलाकर तालाब में खोजबीन किया जा रहा है. हालांकि अब तक गोताखोरों को कामयाबी नहीं मिली.
रांची में दो कारों के बीच जोरदार टक्कर, दो लोग घायल
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर रिंगरोड चौराहा पर अनियंत्रित एक्सयूवी एवं अर्टिगा कार में टक्कर हो गयी. घटना बुधवार शाम 5 बजे की है. इस घटना में एक्सयूवी सवार दो महिलाओं को चोट गंभीर चोट आयी है. जानकारी के अनुसार एक्सयूवी पटना से जमशेदपुर जा रही थी, वहीं अर्टिगा रिंगरोड होते हुए तुपुदाना से नामकुम की ओर आ रहीं थीं. इस दौरान रामपुर चौराहा में अनियंत्रित होकर दोनों कार आपस में टकरा गई. इसके बाद एक्सयूवी डिवाइडर से जा टकरायी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
भाजपा व ईडी के खिलाफ झारखंड में झामुमो का प्रदर्शन कल से
रांची : भाजपा व ईडी के खिलाफ 15 फरवरी से झामुमो राज्यभर में अभियान चलायेगा. पंचायत स्तर पर धरना-प्रदर्शन किये जायेंगे. इस कड़ी में रांची के मोरहाबादी स्थित बापू प्रतिमा के समक्ष झामुमो रांची जिला समिति द्वारा भूख हड़ताल किया जायेगा. दिन के 11 बजे से दो बजे तक यह कार्यक्रम है.
हरिहरगंज में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या
पलामू में एक पति ने एक खतरनाक वारदात को अंजाम दिया है. घटना हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब की है. जानकारी के मुताबिक आक्रोशित पति किसी बात पर पत्नी का गला गला दबाकर मार डाला.
पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में वज्रपात की चेतावनी
पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है. रांची स्थित मौसम केंद्र की ओर से यह चेातवनी जारी की गई है. कहा गया है कि मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें.
अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, हुआ भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला-खरसांवा जिला के गम्हरिया प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा पहुंचे. गांव आने पर जिला प्रशासन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. हवाई अड्डे पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
गोला थाना के दरोगा मनीष कुमार घूस लेते गिरफ्तार
गोला थाना के दरोगा मनीष कुमार को एसीबी ने 15000 रुपये घूस लेते पकड़ा है. मनीष कुमार पलामू जिला के रहने वाले हैं. अभी उन्हें खूंटी ट्रांसफर किया था. वहां जाने से पहले एसीबी की कार्रवाई में वे पकड़े गए.
रांची के एक ज्वेलरी दुकान में लूट का प्रयास, पिस्टल छोड़कर भागा अपराधी
रांची के अरगोड़ा कटहलमोड़ रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में लूट का प्रयास किया गया. हालांकि, वह अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सका और अपना पिस्टल छोड़कर ही भाग निकला.
डीवीसी के 29 इंजीनियरों का तबादला, बोकारो थर्मल के दो शामिल
डीवीसी मुख्यालय कोलकाता द्वारा बोकारो थर्मल पावर प्लांट के मैनेजर सीएंडआई एवं सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल सहित डीवीसी के कोलकाता, चंद्रपुरा, मेजिया, दुर्गापुर, कोडरमा, डीएसटीपीएस अंडाल एवं कोडरमा के 29 इंजीनियरों का तबादला कर दिया गया है. उक्त सभी तबादले डीवीसी कोलकाता के ईडी एचआर राकेश रंजन के हस्ताक्षर से किये गये हैं. बोकारो थर्मल पावर प्लांट के मैनेजर सीएंडआई रंजन कुमार गुप्ता और सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल राकेश कुमार का तबादला कोलकाता किया गया है. बोकारो थर्मल पावर प्लांट में किसी की पदस्थापना नहीं की गई है. डीवीसी के सभी प्रोजेक्टों के कुल 29 इंजीनियरों का पदस्थापना कोलकाता किया गया है.
बेरमो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
महुआटांड़ (बेरमो) : झुमरा और लुगू पहाड़ जंगल की सीमावर्ती जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत हलवे (तिलैया) के डूमरपनिया के पास जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अबतक 25 से 30 राउंड गोलियां दोनों ओर से चल चुकी है.
आज से अनुग्रह नारायण रोड में रुकेगी कालका मेल
धनबाद. यात्रियों की सुविधा को बढ़ाते हुए रेलवे ने कालका मेल का ठहराव अनुग्रह नारायण रोड में करने की घोषणा की है. यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर दी गयी है. 14 फरवरी को हावड़ा से प्रस्थान करने व कालका से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस का पंंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकेगी. इस दौरान दो मिनट तक ठहराव की बात कही गयी है. 14 से गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस सुबह 05.58 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचेगी और छह बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस रात 10.40 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचेगी और 10.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
साहिबगंज के नये डीसी हेमंत सती आज लेंगे प्रभार
साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के तबादले के बाद राज्य सरकार द्वारा आइएएस अधिकारी हेमंत सती को साहिबगंज का नया डीसी बनाया गया है. उन्होंने दूरभाष पर बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि जिले में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को त्वरित गति से निष्पादन हो. जन कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष नजर रहेगी. याद हो कि आइएएस हेमंत सती पूर्व में साहिबगंज अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. वर्तमान में गुमला डीडीसी के पद पर कार्यरत हैं. निवर्तमान डीसी रामनिवास यादव को उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया गया है.