18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: रिखिया आश्रम पहुंच वसुंधरा राजे ने स्वामी सत्यानंद जी की महासमाधि पर टेका माथा

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रिखिया आश्रम पहुंच वसुंधरा राजे ने स्वामी सत्यानंद जी की महासमाधि पर टेका माथा

Jharkhand Breaking News: रिखिया आश्रम पहुंच वसुंधरा राजे ने स्वामी सत्यानंद जी की महासमाधि पर टेका माथा
Jharkhand breaking news: रिखिया आश्रम पहुंच वसुंधरा राजे ने स्वामी सत्यानंद जी की महासमाधि पर टेका माथा 1

देवघर : राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया बुधवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे एवं विधायक नारायण दास के साथ रिखिया आश्रम पहुंचीं. उन्होंने रिखिया आश्रम में स्वामी सत्यानंद जी की महासमाधि पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद करीब एक घंटे तक आश्रम में रुकीं. रिखियापीठ की पीठाधीश्वरी स्वामी सत्संगी जी ने सिंधिया को रिखियापीठ की स्थापना समेत स्वामी सत्यानंद जी की जीवनी की विस्तृत जानकारी दी. जरूरतमंदों के बीच स्वामी सत्यानंद जी की सेवा, प्रेम एवं दान के कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि रिखियापीठ में कन्याओं को नि:शुल्क साइकिल, पठन-पाठन सामग्री एवं कपड़े दिए जाते हैं. स्वामी सत्यानंद जी के आदर्श और उनके संकल्पों से प्रभावित वसुंधरा राजे ने दोबारा रिखियापीठ आने की इच्छा जतायी. इस मौके पर लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, राजस्थान के विधायक गोपीचंद मीणा, कनिष्कांत दुबे समेत स्थानीय भाजपा नेता हरि किशोर सिंह, देवता पांडे, बबलू सिंह, पिंटू तिवारी, गुरु दुबे, मिथिलेश सिन्हा, राजेश यादव, अमर पासवान, विनोद राव, परमेश राव आदि थे.

गिरिडीह में अवैध आरा मिल में छापेमारी, 2 लाख की कीमती लकड़ियां जब्त

गिरिडीह : वन विभाग ने बुधवार को खेतको में अवैध रूप से संचालित एक आरा मिल में छापेमारी की. इस दौरान वन विभाग की टीम ने इस आरा मिल को जेसीबी से उखाड़ कर नष्ट कर दिया. टीम ने यहां से करीब दो लाख की कीमती लकड़ियां, प्लेटफार्म, डीजल इंजन, चक्का, विभिन्न प्रजाति के बोटा एवं चिरान लकड़ियाें को जब्त किया. सभी सामान वन परिसर कार्यालय, बगोदर में रखे गये हैं. बता दें कि वर्ष 2022 में भी अवैध आरा मील संचालन के आरोप में इस आरा मिल संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया था. छापेमारी का नेतृत्व वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार ने किया. वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने बताया कि इस आरा मिल का संचालन खेतको के जगरनाथ साव द्वारा किया जा रहा था. इसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

आईएएस नेहा अरोड़ा को मिला प्राथमिक शिक्षा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

Jharkhand Breaking News: रिखिया आश्रम पहुंच वसुंधरा राजे ने स्वामी सत्यानंद जी की महासमाधि पर टेका माथा
Jharkhand breaking news: रिखिया आश्रम पहुंच वसुंधरा राजे ने स्वामी सत्यानंद जी की महासमाधि पर टेका माथा 2

रांची : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की अपर सचिव नेहा अरोड़ा को अपने कार्यों के साथ अगले आदेश तक प्राथमिक शिक्षा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बता दें आईएएस अधिकारी नेहा अरोड़ा स्वच्छ भारत मिशन के मिशन डायरेक्टर के अतिरिक्त प्रभार की भी जिम्मेवारी मिली है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की अधिसूचना जारी की गयी है.

सिमडेगा में हत्या के दोषी को 10 साल की मिली सजा

सिमडेगा, मो इलियास : प्रधान जिला जज राज कमल मिश्रा की अदालत ने हत्या के एक आरोपी को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई तथा 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बताया गया कि 10 मार्च, 2018 को महाबुआंग थाना क्षेत्र के बड़काटोली निवासी जुनास सोरेंग अपने घर में था. इसी क्रम में गांव के ही किरोम सोरेंग वहां पहुंचा और लाठी से पीट-पीट कर जुनास सोरेंग को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 11 मार्च को उसकी मौत हो गयी. घटना के समय अभियुक्त किरोम सुरीन ने मृतक की पत्नी एसरेन सुरीन को जान से मारने की धमकी देते हुए घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की बात कही थी. भय के कारण पत्नी ने अपने पति के शव को दफना दिया था. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आयी और 22 मार्च, 2018 को शव को कब्र से निकाला और पोस्टमार्ट कराया. साथ ही हत्या के आरोपी किरोन सुरीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने 12 गवाहों के बयान एवं दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उक्त सजा सुनाई. इस मामले में अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की.

हजारीबाग की सिंघरावां पंचायत के मुखिया पर जानलेवा हमला, सदर अस्पताल रेफर

चौपारण, अजय ठाकुर : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड अंतर्गत सिंघरावां पंचायत के मुखिया संतोष सिंह पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में संतोष घायल हो गये. तत्काल घायल मुखिया को चौपारण के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया गया कि मुखिया के सर और हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

16 जून को कांग्रेस पार्टी से जुड़ेंगे हजारीबाग के मुन्ना सिंह

Jharkhand Breaking News: रिखिया आश्रम पहुंच वसुंधरा राजे ने स्वामी सत्यानंद जी की महासमाधि पर टेका माथा
Jharkhand breaking news: रिखिया आश्रम पहुंच वसुंधरा राजे ने स्वामी सत्यानंद जी की महासमाधि पर टेका माथा 3

हजारीबाग : हजारीबाग के मुन्ना सिंह 16 जून को कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. रांची के कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की उपस्थिति में मुन्ना सिंह पार्टी में शामिल होंगे. इझारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने पार्टी में शामिल करने संबंधी आवेदन पर सहमति प्रदान की है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी. बता दें कि मुन्ना सिंह 2019 के विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा सीट से प्रत्याथी थे. इन्हें 32 हजार वोट मिला था. पूर्व में 2010 से 2015 तक सदर प्रखंड के बहेरी पंचायत के मुखिया रहे हैं. परिवार में माता सरस्वती देवी और अन्य सदस्य भी मुखिया और उपप्रमुख बने हैं. मुन्ना सिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर सदर विधानसभा सीट पर राजनीतिक सरगरमी बढ़ जायेगी.

ओडिशा रेल हादसे में राहत के लिए सत्संग आश्रम ने पीएम रिलीफ फंड में दिये 50 लाख

देवघर : ओडिशा रेल दुर्घटना में राहत के लिए देवघर के सत्संग आश्रम ने पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपये दान किये. इस घटना से श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद सत्संग आश्रम के प्रधान आचार्य देव काफी आहत हुए. कहा कि दुख की इस घड़ी में सत्संग आश्रम रेल हादसे में मारे गये उन तमाम परिवारों के साथ है. ईश्वर से प्रार्थना है कि जो घायल हैं, इलाज करवा रहे हैं, वे जल्द स्वस्थ हों. आचार्य देव ने कहा कि यह दान इस विपदा की घड़ी में सहानुभूति और समर्थन के प्रतीक के रूप में है.

रवींद्र सिंह बने झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष, अधिसूचना जारी

रांची : राजधानी रांची के रवींद्र सिंह पिता स्वर्गीय रूप नारायण सिंह को झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद का अध्यक्ष बनाया गया है. इन्हें तत्कालिक प्रभाव से अगले आदेश तक मनोनीत किया गया है. इस संबंध में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

गुमला के जोलो पुल से कूदकर एक युवक ने की आत्महत्या

गुमला : कोटेंगसेरा गांव निवासी 28 वर्षीय शंकर गोप (28) की मौत जोलो पुल से छलांग लगाने से हो गयी. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के मामा दशु गोप ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से शंकर का दिमागी हालत काफी खराब चल रहा था. इसी दौरान उसने बुधवार की सुबह जोलो पुल से छलांग लगा दिया. जिससे नदी में गिरने से उसकी मौत हो गयी. नदी में पानी नहीं था, लेकिन पत्थर से चोट लगने के कारण जान चली गयी.

दुमका में पेट्रोल पंप कर्मी से करीब 6 लाख रुपये की छिनतई

नोनीहाट : दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर चौक के पास बाबा बासुकीनाथ फ्यूल पेट्रोल पंप के कर्मी से बाइक सवार चार अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर 5.60 लाख रुपये छिन लिये. पंप के कर्मी हितेश कुमार के साथ छिनतई की घटना तब हुई, जब वे पैसे लेकर दुमका जा रहे थे. दुमका जाने के क्रम में दो बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम छिनतई की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप कर्मी हितेश कुमार बाबा बासुकीनाथ फ्यूल स्टेशन चंद्रदीप (नोनीहाट ) से पेट्रोल-डीजल बिक्री के पैसे को लेकर मंगलवार की शाम कार से अपने मालिक को पैसा देने जा रहे थे. चंद्रदीप नोनीहाट से निकलकर जैसे ही कार अमरपुर चौक के पास स्पीड ब्रेकर के समीप धीमी हुई,अचानक पीछे से आ रहे दो बाइक सवार चार अपराधियों ने गाड़ी रोकवा कर हितेश कुमार से रुपये छीन लिये. घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक अपराधी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे. इधर, पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गयी है.

पश्चिमी सिंहभूम के हुड़ांगदा में एक युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के हुड़ांगदा गांव 22 वर्षीय युवक ने बोतल फोड़ कर अपने गर्दन में बार कर आत्महत्या की कोशिश की. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन- फानन में घायल युवक को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, सरायकेला निवासी सचिन गोप का 22 पुत्र जगन्नाथ गोप अपने माता बुधना गोप के साथ माशंत पर्व मनाने के लिए मामा घर हुड़ांगदा गांव आया था. इस दौरान दोपहर को जगन्नाथ गोप घर में सोया था. अचानक पांच बजे घर से बाहर शौच करने निकला और घर के बाहर एक बोतल को तोड़ कर अपने गर्दन में बार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिससे जगन्नाथ गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर परिजनों ने घायल जगन्नाथ को उठाकर एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में भर्ती किया. इधर घटना की सूचना मिलते ही झामुमो नेता दिनेश जेना अस्पताल पहुंचे और घायल की इलाज में मदद किया. इस दौरान डॉ नंदु होनहागा ने कहा कि गर्दन में जख्म गहरा है. जिस कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल चाइबासा रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर कराईकेला थाना के पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच में जुट गई.

पाकुड़ में PFI से संबंध रखने के मामले में जिप सदस्य हंजला शेख को 3 साल की सजा

पाकुड़ : प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंध रखने के मामले में कोर्ट ने बुधवार को जिला परिषद सदस्य हंजला शेख को तीन साल की कारावास और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. सदर प्रखंड के मनिरामपुर गांव निवासी हंजला शेख को अनुमंंडल न्यायिक दंडाधिकारी निर्मल कुमार भारती की न्यायालय ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई है. मामले में अदालत ने अपर न्यायालय में अपील करने के लिए सशर्त जमानत भी दे दिया है. बता दें कि हेंजला शेख पर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंध रखने और इस संगठन के माध्यम से अशांति फैलाने का दोषी पाया गया है. इस वाद में अभियोजन की तरफ से कुल 12 गवाहों ने गवाही दी. अभियोजन की तरफ से सहायक लोक अभियोजक राजेश लाल एवं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता बोजले अहमद ने पक्ष रखा.

हेमंत सोरेन के साथ टाटा स्टील, टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस के अधिकारियों ने की बैठक

Jharkhand Breaking News: रिखिया आश्रम पहुंच वसुंधरा राजे ने स्वामी सत्यानंद जी की महासमाधि पर टेका माथा
Jharkhand breaking news: रिखिया आश्रम पहुंच वसुंधरा राजे ने स्वामी सत्यानंद जी की महासमाधि पर टेका माथा 4

रांची : न्यू ग्रीन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस के सीनियर अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में जमशेदपुर में न्यू ग्रीन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के विस्तार (हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इंजन आधारित वाहन निर्माण) पर निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की.

झारखंड में 8वीं तक के स्कूल 17 जून तक बंद

झारखंड सरकार ने  राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक  दिनांक 17.06.2023 (शनिवार) तक बंद रहेंगे. वहीं, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं दिनांक 15.06.2023 (गुरुवार) से पूर्व की तरह संचालित होगी.

पलामू में प्रधान लिपिक के पद पर 41 और उच्च लिपिक के पद पर 25 लोगों को मिली प्रोन्नति

पलामू समाहरणालय में कार्यरत समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के लिपिको को प्रधान लिपिक एवं उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर 21 साल के लंबे अंतराल के बाद प्रोन्नति मिली है. जिसमें प्रधान लिपिक के पद पर 41 एवं उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर 25 लोगों को प्रोन्नति दी गई है. बता दें कि बीते 7 जून 2023 को सम्पन्न जिला स्थापना सह प्रोन्नति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था. पलामू जिला इकाई के प्रमंडलीय अध्यक्ष सच्चिदा राम, जिला अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, वरीय कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद शकील सहित संघ के कई सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पलामू उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है.

झारखंड हाईकोर्ट के सामने दर्जनों महिलाओं ने किया प्रदर्शन

झारखंड हाईकोर्ट भवन के बाहर सुबह-सुबह दर्जनों महिलाओं ने प्रदर्शन किया. दरअसल झारखंड हाईकोर्ट के नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो जाने के बाद थर्ड और फोर्थ ग्रेड के लिए नियुक्ति शुरू हुई है. ऐसे में फॉर्म भरे जाने की भी बात सामने आई है. कुछ महिलाओं का फॉर्म नहीं भरा जा सका है. उनका कहना है कि वह विस्थापित होने के साथ-साथ स्थानीय हैं और नौकरी में प्राथमिकता पहले उन्हें मिलनी चाहिए. हालांकि 10:00 बजे के बाद सभी प्रदर्शनकारी इधर-उधर हो गए. मौके पर पुलिस पहुंची है और मुस्तैदी बनाए हुए है.

रांची विवि की सेंट्रल लाइब्रेरी में दीवार गिरने से एक छात्र की मौत

रांची यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी में दीवार गिरने से एक छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आता था. आज जब वह सेंट्रल लाइब्रेरी में खड़ा था तो अचानक से छज्जा गिरने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया. घटनास्थल पर एंबुलेंस से युवक को रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

झारखंड श्रमिक संघ के 60 ठेका मजदूरों का धरना आज से

घाटशिला. मऊभंडार आइसीसी कारखाना के मुख्य द्वार पर झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले ठेका मजदूरों का अनिश्तिकालीन धरना 14 जून से शुरू होगा. संघ के पदाधिकारियों के साथ ठेका मजदूर टेंट लगाकर आइसीसी कारखाना के मुख्य द्वार के पास धरना पर बैठेंगे. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष काजल डॉन और सचिव फेबियन तिर्की ने की. संघ ने बताया कि ठेका मजदूरों को आइसीसी प्रबंधन गेट पास निर्गत नहीं कर रहा है. इसके विरोध में संघ के बैनर तले ठेका मजदूरों ने अनिश्चितकालीन धरना देने की रणनीति बनायी है.

एड्स जागरुकता को लेकर बैठक आज

साहेबगंज. सीएस डॉ रामदेव पासवान की अध्यक्षता में संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभागार में एड्स जागरुकता को लेकर बुधवार को सुबह 11 बजे बैठक होगी. 15 जून से खोज पखवारा चलेगा. मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष सभी प्रखंड में 176 सस्पेक्टेड केस मिले थे. 33 केस पॉजेटिव मिले थे. इस बार सदर नगर परिषद क्षेत्र, राजमहल व बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र, बोरियो बाजार, बरहेट बाजार, मिर्जाचौकी, बरहरवा, पलासबोना, श्रीकुंड, कोटालपोखर, उधवा, राधानगर, जामनगर, क्षेत्र में कुल 74 टीम सर्वे का कार्य करेंगी.

मंत्री मिथिलेश आज करेंगे 400 योजनाओं का मेगा शिलान्यास

गढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को एक साथ करीब 400 योजनाओं का मेगा शिलान्यास होगा. गढ़वा विधायक सह पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़वा प्रखंड के डुमरो-नारायणपुर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग- 75 बाइपास के समीप इन सभी योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंत्री ने बताया कि इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कल्याण विभाग, भवन निर्माण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम, लघु सिंचाई, भूमि संरक्षण एवं झारखंड शिक्षा परियोजना की लगभग 400 योजनाअों का शिलान्यास होगा. उन्होंने कहा कि योजनाएं अधिक व समय कम होने से इनका शिलान्यास नहीं हो पा रहा था. अब एक ही साथ सभी योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह विकास के क्षेत्र में गढ़वा में एक लंबी लकीर खींचना चाहते हैं. झारखंड बनने के 20 साल बाद तक जो कार्य नहीं हुआ, उन्हें वह महज कुछ वर्षों में पूरा कर रहे हैं.

भाजपा का संयुक्त मोरचा सम्मेलन आज

चंदवा. भारतीय जनता पार्टी के लातेहार विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोरचा सम्मेलन का आयोजन बुधवार 14 जून को चंदवा में आयोजित होगा. मेन रोड में दुबे जी के गोला परिसर स्थित होटल मयूर इंटरनेशनल में उक्त कार्यक्रम आयोजित होगा. उक्त जानकारी मंडल अध्यक्ष अमीत कुमार गुप्ता ने दी. उन्होंने मंडल के पदधारी, सभी कार्यसमिति सदस्य, मंडल में निवास करनेवाले जिला व प्रदेश के पदधारी, सभी मंच मोरचा के अध्यक्ष, पदधारी, महामंत्री, सभी पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपाईयों से ससमय इस कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की ने अपील की है.

पूर्व रेलवे के जीएम आज दुमका से जसीडीह तक करेंगे निरीक्षण

देवघर पूर्व रेलवे के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी बुधवार को दुमका से जसीडीह तक रेलवे सेफ्टी के तहत निरीक्षण करेंगे. जीएम व उनके साथ आये टीम के सदस्य सुबह 8:30 बजे दुमका से निरीक्षण शुरू करेंगे. इस संबंध में जीएम ने बताया कि दुमका से निरीक्षण शुरू करेंगे. यहां मुख्य रूप से लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर निरीक्षण किया जायेगा. देश में रेल सुरक्षा को लेकर रेल मंत्री गंभीर हैं. सेफ्टी को लेकर हर जगह, हर दिन जांच की जा रही है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बासुकिनाथ, देवघर व जसीडीह जंक्शन में जाकर सेफ्टी से संबंधित जांच करने के बाद बुकिंग में भी जाकर जांच की जायेगी. इसके बाद रेल ट्रैक को भी देखेंगे.

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर बैठक आज

कांडी. भाजपा संगठन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री के नौ साल बेमिसाल उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल के संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन विश्रामपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार की सुबह नौ बजे से आयोजित किया गया है. यह जानकारी भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे ने दी है.

गिरिडीह जिला टास्क फोर्स की टीम ने चलाया छापेमारी अभियान, बालू, कोयला व पत्थर जब्त

गिरिडीह. जिला टास्क फोर्स की टीम के द्वारा आज सुबह अवैध कारोबार के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. यह अभियान मुफस्सिल थाना, बेंगाबाद थाना, ताराटांड़ थाना इलाके में सुबह 4 बजे से की गई. इस दौरान टीम ने अलग-अलग स्थानों से बालू लदे 4 ट्रैक्टर, लगभग 10 टन कोयला, कोयला लदी बाइक और एक क्वार्ज़ पत्थर लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया. इस बाबत डीएमओ सतीश नायक और एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला टास्क फोर्स की टीम के द्वारा बेंगाबाद, ताराटांड और मुफस्सिल थाना के इलाके में छापेमारी की गई. इस दौरान चार बालू लदा ट्रैक्टर, लगभग 10 टन कोयला, कोयला लदी बाइक बाइक और एक क्वार्ज़ पत्थर लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, सभी वाहनों को थाना के सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कोहिनूर मैदान वेंडिंग जोन का उद्घाटन आज

धनबाद. कोहिनूर मैदान स्थित वेंडिंग जोन का उद्घाटन बुधवार को सांसद पीएन सिंह व विधायक राज सिन्हा करेंगे. इसे लेकर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को वेंडिंग जोन का निरीक्षण कर यहां सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि वेंडिंग जोन में दुकानदारों के लिए शौचालय, पेयजल, लाइट आदि की व्यवस्था है. यहां 192 प्लेटफॉर्म बनाये गये हैं. पिछले दिनों हुई लॉटरी में 172 स्टॉल आवंटित हुए हैं. बुधवार को 120 स्टॉल खुलेंगे. वेज व नॉन वेज के अलग-अलग स्टॉल होंगे. वेंडिंग जोन का संचालन महिला एसएचजी ग्रुप करेगा. बुधवार से सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान नहीं लगेगी. फुटपाथ पर दुकानें मिली तो पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, कंचन कुमारी भदौलिया, कनीय अभियंता महेश भगत, सिटी मिशन मैनेजर सुमित कुमार आदि थे.

कुड़मी संस्कृति विकास समिति का रक्तदान शिविर आज

कुड़मी संस्कृति विकास समिति की ओर से रक्तदान शिविर पखवाड़ा का शुभारंभ बुधवार से होगा. समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सपन महतो ने बताया कि 14 जून बुधवार से रक्तदान शिविर पखवाड़े का शुभारंभ होगा. पहला शिविर मौदाशोली पंचायत भवन में लगेगा. शिविर में अमित अधिकारी, रंभा सिंह, दीपक अधिकारी, राखी सिंह, सुप्रिया अधिकारी, मनोज कर्मकार, पंकज गोप आदि का योगदान है.

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का आज से दो दिवसीय चाईबासा दौरा

जमशेदपुर. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे पाटिल चाईबासा और चक्रधरपुर के दौरे पर बुधवार को स्पेशल ट्रेन से चाईबासा पहुंचेंगे. यहां रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सिंहभूम संसदीय सीट के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. राव साहेब दानवे पाटिल को चाईबासा और चक्रधरपुर के साथ पूरे कोल्हान का प्रभार दिया गया है, जिसके तहत वे पार्टी को मजबूत बनाने के साथ साथ रेलवे के संसाधनों को भी दुरुस्त करने का काम करेंगे.

आज दुमका में वसुंधरा राजे सिंधिया करेंगी सभा को संबोधित

जामा के कैराबनी हाई स्कूल मैदान में भाजपा की लोकसभा स्तरीय रैली बुधवार को दिन के एक बजे प्रस्तावित है, इसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्य रूप से संबाेधित करेंगी. इस रैली व जनसभा के माध्यम से भाजपा लोक सभा चुनाव के लिए हुंकार भरेगी. जनसभा के लिए तैयारी अंतिम चरण में है. मैदान में पंडाल बनवाया गया है. दो हजार कुर्सियां लगवायी गयी है. दूरदराज से आने वाले कार्यकताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है. एक सप्ताह से क्षेत्र के विभिन्न भागों से कार्यकर्ता के बीच प्रचार प्रसार के लिए माइकिंग किया जा रहा है. झंडे एवं बैनर से सभा स्थल को पाट दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस जनसभा में दुमका लोकसभा के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व समर्थक भाग लेंगे.

हज यात्रियों का जत्था दिल्ली रवाना, आज मदीना जायेंगे

रांची. हज यात्रियों का जत्था मंगलवार को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुआ है. हाजी कैसर आलम ने बताया कि सभी हज यात्री बुधवार को सऊदी एयरवेज की फ्लाइट से जेद्दा होते हुए मदीना जायेंगे.

नीट यूजी की परीक्षा में पलामू के हिमांशु को मिली 3995 रैंक

पलामू जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत लहलहे ग्राम के रामनिवास तिवारी व आशुतोष तिवारी के पुत्र हिमांशु रंजन तिवारी ने मेडिकल पात्रता परीक्षा (नीट - यूजी 2023) में 720 में से 663 अंक लाया है. हिमांशु को पूरे भारत में 3995 रैंक तथा 99.80 परसेंटाइल मिला है. हिमांशु ने अपनी पढ़ाई रांची के विवेकानंद विद्या मंदिर से एवं नीट की तैयारी बायोम इंस्टीट्यूट तथा फिजिक्सवाला से पूरी की है. वह अपने गांव तथा निकटवर्ती क्षेत्रों में पहला एमबीबीएस डॉक्टर बनने जा रहा है. इस खबर से पूरे गांव में खुशी की लहर है.

बीएयू : 37वें प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक आज

रांची. बिरसा कृषि विवि में 37वें प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक 14 जून 2023 को दिन के 10.30 बजे से होगी. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह करेंगे. बैठक में विशेषज्ञ के रूप में ओड़िशा विवि ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर में पशुपालन एवं पशु प्रसार शिक्षा विभाग के प्रधान डॉ पितांबर सवैन, सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विवि पालमपुर के पूर्व कुलपति डॉ डीएस राठौर तथा आइसीएआर-अटारी के निदेशक डॉ एके सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इसमें भावी रणनीति पर विचार किया जायेगा.

नगर निगम कर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल

रांची. मांगों को लेकर बुधवार से नगर निगम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल पर जाने से पहले मंगलवार शाम को नगर निगम के कर्मियों ने निगम भवन से लेकर रांची विवि मुख्यालय गेट तक मशाल जुलूस निकाला. मौके पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक द्वारा निगमकर्मियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. इससे निगम के सभी कर्मी भयभीत हैं. इस पर रोक लगे. इसके अलावा तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग का पद सृजित नहीं होने से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं हो रही है. मौके पर काफी संख्या में निगमकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें