22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Jharkhand Breaking News Live: गुमला में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गुमला में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत

गुमला: रायडीह थाना क्षेत्र के जोड़ाजाम के समीप हुए सड़क हादसे में आजाद बस्ती रजा कॉलोनी गुमला निवासी मो शहबाज (24 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. रायडीह पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ राकेश कुमार घटनास्थल पहुंचकर उसे सदर अस्पताल गुमला भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रांची के मैक्लुस्कीगंज में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

मैक्लुस्कीगंज (रांची): दुल्ली में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों संत जेवियर्स स्कूल मांडर के छात्र थे. जानकारी के अनुसार मांडर के हेसमी निवासी सुमन लकड़ा (17 वर्ष), चोरेया के डोंबाटोली निवासी अंकित तिग्गा (16 वर्ष) व सोनू कुमार सिंह बाइक (जेच-01एफएच-4674) से सुबह घर से निकले थे. सड़क हादसे में सोनू बच गया, जबकि दोनों की मौत हो गयी.

रांची के मैक्लुस्कीगंज में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

मैक्लुस्कीगंज (रांची): दुल्ली में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों संत जेवियर्स स्कूल मांडर के छात्र थे. जानकारी के अनुसार मांडर के हेसमी निवासी सुमन लकड़ा (17 वर्ष), चोरेया के डोंबाटोली निवासी अंकित तिग्गा (16 वर्ष) व सोनू कुमार सिंह बाइक (जेच-01एफएच-4674) से सुबह घर से निकले थे. सड़क हादसे में सोनू बच गया, जबकि दोनों की मौत हो गयी.

आईजी नरेंद्र सिंह ने पलामू के चक चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

पलामू: जोनल आईजी नरेंद्र सिंह ने मनातू के चक में पलामू-चतरा-बिहार सीमा पर बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ मनोज झा, थाना प्रभारी निर्मल उरांव भी मौजूद थे. जोनल आईजी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

चतरा के पिपरवार से टीएसपीसी के चार उग्रवादी गिरफ्तार

गिरफ्तार उग्रवादियों के उपर कोयला व्यपारियों से लेवी लेने का आरोप है.

चतरा के पिपरवार से टीएसपीसी के चार उग्रवादी गिरफ्तार

गिरफ्तार उग्रवादियों के उपर कोयला व्यपारियों से लेवी लेने का आरोप है.

रातु में बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत

रातु में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. छठ पूजा करने जा रहे लोगों से भरी ऑटो पलट गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें