22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: रांची में 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची में 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

रांची : हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने आजाद हिंद फार्मा के मालिक से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई मोबाइल और सिम बरामद हुआ. सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में होटवार जेल में बंद छोटू खान की संलिप्तता सामने आयी है.

हजारीबाग में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार

हजारीबाग : शहर के उत्तरी शिवपुरी, कृष्णा नगर के एक ही परिवार के आधा दर्जन फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. इसमें बच्चे सहित महिलाएं भी शामिल हैं. बताया गया कि नूडल खाने के बाद इनलोगों को उल्टी, पेट दर्द व खून की उल्टी होने लगी. तत्काल सभी को एचएमसीएच में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती इनलोगों ने ऑक्सीजन की कमी की भी शिकायत की है.

टाटा फुटबॉल एकेडमी के पूर्व कोच मो हबीब का हैदराबाद में निधन

जमशेदपुर: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान व अर्जुन अवार्डी मो हबीब का आज मंगलवार को निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे. 1965-75 तक उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया था. टीएफए (टाटा फुटबॉल एकेडमी) के कोच के रूप में 1988-89 में योगदान देना शुरू किया था.

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के निधन पर हेमंत सोरेन ने जताया शोक

रांची : सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा शोक व्यक्त किया है. कहा कि सार्वजनिक शौचालय को सुलभ बनाकर स्वच्छता को आमजन तक पहुंचाने जैसे सामाजिक परिवर्तन के वाहक थे बिंदेश्वर जी. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

दुमका से रांची जाने के दौरान धनबाद पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

Jharkhand Breaking News: रांची में 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand breaking news: रांची में 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार 1

धनबाद, प्रतीक पोपट : दुमका से रांची जाने के क्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कुछ देर के लिए धनबाद परिसदन में रुके. इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने पुष्पगुच्छ एवं पौधा देकर स्वागत किया. इसके बाद माननीय राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. धनबाद परिसदन में कुछ देर रुकने एवं पदाधिकारियों से बातचीत करने के बाद राज्यपाल रांची के लिए प्रस्थान कर गये.

धनबाद के झरिया में स्थिति बेकाबू, पुलिस ने की फायरिंग, वाहनों में लगाई आग

धनबाद : झरिया में स्थिति बेकाबू गयी है. इस क्रम में पुलिस ने फायरिंग की है. पांच राउंड गोली चली है. वहीं, कई वाहनों में आग भी लगायी गयी.

साहिबगंज में गंगा नदी में डूबने से दो बच्चे लापता, खोजबीन जारी

Jharkhand Breaking News: रांची में 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand breaking news: रांची में 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार 2

उधवा (साहिबगंज), पृथ्वीराज सरकार : साहिबगंज जिला अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र की उत्तर पलासगाछी पंचायत क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने से दो बच्चे लापता हो गये हैं. परिजन तथा ग्रामीणों की मदद से गंगा नदी में खोजबीन जारी है. जानकारी के अनुसार, उत्तर पलासगाछी के अजुल टोला गांव निवासी इकरामुल शेख के 11 वर्षीय पुत्र इमरान शेख व नूरुद्दीन शेख के 14 वर्षीय पुत्र मशरूम शेख घर से स्नान करने के लिए गंगा नदी गया था. स्नान करने के क्रम में ही दोनों बच्चे गंगा नदी में डूब गये. दोनों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. परिजन तथा ग्रामीण की मदद से दोनों की खोजबीन जारी है. बताया गया कि दोनों बच्चे झंडोत्तोलन के बाद घर आया और स्नान करने के लिए घर के समीप गंगा नदी पर गया था. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार व अंचल कर्मचारी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

धनबाद के एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना लोदना में हादसा, दो कर्मचारी की मौत

धनबाद के लोदना क्षेत्र के कुजामा अंतर्गत संचालित एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में ओबी डंपिंग करने के दौरान दो कर्मचारी भारी वाहन हॉलपेक की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतकों में कंपनी के कैंपर वाहन चालक लोदना श्रमिक कल्याण निवासी जया चौहान और इंचार्ज भूली निवासी राजा कुमार शामिल हैं. इस हादसे में कैंपर पूरी तरह चपटा हो गया. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने हॉलपेक व अन्य वाहन में तोड़फोड़ कर दिया. लोदना पुलिस के साथ ग्रामीण से नोंकझोक हो गई. कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है.

गिरिडीह में स्वतंत्रता दिवस की धूम, आन-बान-शान से फहराया गया तिरंगा

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा. जिले भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सरकारी संस्थानों, निजी विद्यालय, सरकारी विद्यालय समेत सामाजिक संगठनों के द्वारा अपने-अपने कार्यालय में आन-बान और शान से तिरंगा फहराया गया. गिरिडीह के झंडा मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा बैंड की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिया. कार्यक्रम के बाद डीसी लकड़ा ने देश के वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा दिये गए बलिदान को बताया. इसके अलावा एसपी दीपक शर्मा ने पुलिस लाइन, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बरवाडीह स्थित पुराने पुलिस लाइन, अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम विशालदीप खलको, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, नगर निगम कार्यालय में उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी के अलावे अन्य तमाम सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व सरकारी वन निजी स्कूलों में झंडोतोलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कैंब्रिज ग्रुप के शिक्षण संस्थानों में मना स्वतंत्रता दिवस समारोह

अनगड़ (रांची), जितेंद्र कुमार. कैंब्रिज ग्रुप के शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. कैंब्रिज ट्रस्ट के सचिव अभिषेक सिंह ने कैंब्रिज स्कूल में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैंब्रिज पॉलीटैक्निक, गौतम बुद्ध इंटर नेशनल स्कूल, कमला नेहरू इंटर कॉलेज में प्राचार्यों ने झंडोत्तोलन किया, कैंब्रिज बीएड कॉलेज में शिक्षाविद् व पूर्व प्राचार्य डॉ पी एस शर्मा ने ध्वजरोहन किया. मौके पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा परेड एवं रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. इस दौरान अतिथि के रूप में ,डॉ के के सिंह, महिपाल सिंह, मनीष नाथ, अशोक सिंह, डॉ अजय कुमार सिन्हा, प्रो अर्शद उष्मानी, टीके नाथ, सेवा शाही , रीता सिंह, सुनीता नाथ आदि उपस्थित थे.

चाईबासा में झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद, रांची पहुंचा दोनों का पार्थिव शरीर

पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में झारखंड जगुआर के दोनों शहीद जवानों का पार्थिव शरीर आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा. शहीद जवानों में सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम राणा शामिल हैं. अमित तिवारी पलामू के रहने वाले थे. वहीं, गौतम राणा बिहार के आरा जिला के निवासी थे. दोनों जवानों को झारखंड जगुआर कैंप में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं डीजीपी सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं.

सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के वीर सपूतों को किया नमन

रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के वीर सपूतों को नमन किया. सीएम ने कहा फ्लाइओवर को लेकर काम चल रहा है. शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है. झारखंड में गरीबी को दूर करने का काम किया जा रहा है. एक सशक्त झारखंड का लक्ष्य है. खिलाड़ियों के लिए खेल का मैदान बनाया जा रहा है. खेल प्रतिभाओं को ढ़ूंढकर डिजिटल डेटा तैयार किया जा रहा है. हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. विकास की उचाईयों को छूने का प्रयास कर रहे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना का किया शुभारंभ

रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. अबुआ आवास योजना का शुभारंभ किया. जिसके तहत जरूरतमंदों को आवास दिया जायेगा.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया. इससे पहले परेड का निरीक्षण किया.

गिरीडीह में किया गया झंडातोलन

गिरीडीह के झंडा मैदान में झंडातोलन किया गया. जिसके बाद ड़ीसी नमन प्रियश लकड़ा, एसपी दीपक शर्मा सलामी देते व परेड का निरीक्षण किया गया.

पश्चिम सिंहभूम के टोटो में नक्सलियों का बड़ा हमला, 2 जवान शहीद

पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के अत्यंत नक्सल प्रभावित कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र में सीआरपीएफ 7 बटालियन की ई कंपनी के जवानों पर नक्सली हमला हुआ है. घटना सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे की है. डीआईजी लिंडा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है. सूत्रों के अनुसार बीते 2 दिन पूर्व सुरक्षाबलों कि नक्सलियों से भी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सलियों को नुकसान हुआ था एवं उनके और असला सहित और एवं विस्फोटक सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किए गए थे.

रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम ने फहराया तिरंगा

रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया.

सीएम हेमंत सोरेन आज मोरहाबादी में तो राज्यपाल दुमका में फहरायेंगे झंडा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में रांची के मोरहाबादी मैदान में सुबह 9:05 बजे झंडा फहरायेंगे. वहीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराजधानी दुमका में 9:05 बजे झंडा फहरायेंगे. वह सोमवार की शाम सड़क मार्ग से दुमका पहुंचे. राजधानी का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. जहां मुख्यमंत्री झंडा फहराने के साथ-साथ सशस्त्र बलों के संयुक्त परेड का निरीक्षण करेंगे. दिन के नौ बजे से मुख्य समारोह आयोजित है. मुख्य समारोह में मुख्य सचिव समेत राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्य समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह स्थल को तिरंगे रंग में रंगा गया है. चारों तरफ समारोह स्थल को तिरंगे रंग के कपड़ों से घेरा गया है. यहां आम लोगों व वीआइपी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं.

धनबाद में 200 मीटर के दायरे में बना गोफ, एक ही परिवार के तीन लोग हुए जमीदोज

धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बडी घटना घटित हो गया .यहां 200 मीटर के दायरे मे गोफ हो गया. जिसमे हनुमान जी के मंदिर सहित एक ही परिवार के तीन लोग जमींदोज हो गये. गोफ मे समाने वाले परिवार को बाहर निकालने के बाद घायलो को आनन फानने मे स्थानीय लोगो ने पहले निचितपुर नर्सिग होम पहले ले गये. जहां चिकित्सको ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुऐ धनबाद रेफर कर दिया है.

आज सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में फहरेगा तिरंगा

खलारी प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस को लेकर मंगलवार को सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठानों एवं शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन का आयोजन किया गया है. खलारी प्रखंड कार्यालय में सुबह 9:5 बजे प्रमुख सोनी तिग्गा ध्वजारोहण करेंगी. डीएसपी कार्यालय में डीएसपी अनिमेश नैथानी 9ः15 बजे, इंस्पेक्टर कार्यालय में 9ः25 बजे, खलारी थाना में इंस्पेक्टर फरीद आलम 9ः50 बजे झंडात्तोलन करेंगे. वहीं सभी परियोजना कार्यालय, यूनियन कार्यालय, सीआइएसएफ यूनिट कैंप, पंचायत सचिवालय सहित क्षेत्र के सभी विद्यालयों एवं अन्य स्थानों पर भी ध्वजारोहण होगा.

सिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर आज होगा रंगारंग समारोह

सिल्ली. सिल्ली समेत आसपास के इलाके में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रखंड कार्यालय से झंडोत्तोलन की शुरुआत होगी. उसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिल्ली थाना, मुरी ओपी, जीआरपी थाना, आरआरपीएफ समेत अन्य सरकारी संस्थाओं में तिरंगा फहराया जायेगा. इधर, मुरी टुंगरी पार्क में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भव्य आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में परेड समेत अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. विधायक सुदेश कुमार महतो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.

स्वतंत्रता दिवस समारोह आज, तैयारी पूरी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह मंगलवार को डकरा स्टेडियम में मनाया जायेगा. एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार यहां झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं स्कूली बच्चे एवं सुरक्षा एजेंसी के जवान परेड की सलामी लेंगे. कोयलांचल के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष सीसीएल की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इससे पहले एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय, कुंवर सिंह चौक पर महाप्रबंधक झंडोत्तोलन करेंगे. सभी परियोजना कार्यालयों पर परियोजना पदाधिकारी, सभी यूनियन कार्यालय में यूनियन के अध्यक्ष झंडा फहरायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें