Jharkhand Breaking News: चाकुलिया के मुढाल गांव में बाइक से गिरकर दो युवक घायल, झाड़ग्राम रेफर

Jharkhand Breaking News Live Updates: आज (15 नवंबर) भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इसी दिन झारखंड स्थापना दिवस भी मनाया जाता है. इस मौके पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज खूंटी के उलिहातू स्थित बिरसा मुंडा के गांव जायेंगी और उनके वंशजों से मुलाकात करेंगी. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2022 10:45 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: आज (15 नवंबर) भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इसी दिन झारखंड स्थापना दिवस भी मनाया जाता है. इस मौके पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज खूंटी के उलिहातू स्थित बिरसा मुंडा के गांव जायेंगी और उनके वंशजों से मुलाकात करेंगी. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

चाकुलिया के मुढाल गांव में बाइक से गिरकर दो युवक घायल, पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर

चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया स्थित केरूकोचा मार्ग पर मुढाल गांव के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर गिर जाने से दो युवक घायल हो गया. आमाभूला गांव निवासी जामिनी महतो (22 वर्ष) और नरेंद्र नाथ महतो (23 वर्ष) केरुकोचा से चाकुलिया की ओर आ रहा था. बाइक फिसलने से बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ नरेश बास्के ने दोनों घायलों को इलाज कर उसके बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती के निर्देश पर जिला सचिव घनश्याम महतो, शुभदीप दास, रामदास हेंब्रम अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों का हालचाल जाना. दोनों घायलों को झाड़ग्राम ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कराया गया.

धनबाद के बरवाअड्डा में घरेलू विवाद में पत्नी ने आग लगायी, गंभीर रूप से झुलसी

बरवाअड्डा : धनबाद जिला अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के दामकाडा बरवा निवासी सुखदेव पांडेय की पत्नी इंदुबाला पांडेय ने घरेलू विवाद में आग लगा ली. जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. वहीं, पत्नी को बचाने के दौरान पति भी झुलस गये. जानकारी के अनुसार, सुखदेव पांडेय मूल रूप से बिनोर-चास के रहनेवाले हैं. श्री पांडेय ने इंदुबाला पांडेय से प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद धनबाद आ गये. फिर दामकाडा बरवा में अपना मकान बनाकर रहने लगे. बताया गया कि पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई- झगड़ा होते रहता था. घटना के दिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद इंदुबाला ने अपने शरीर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया. तत्काल स्थानीय लोगों ने झुलसे दंपति को उपचार के लिए SNMMCH ले जाया गया, जहां इंदुबाला पांडेय की स्थिति बेहद गंभीर बतायी जाती है. इस बीच आग की लपटें घर के आंगन में खड़ी स्कूटी, बाइक और कार को अपने चपेट में ले लिया. घटना में बाइक स्कूटी जलकर राख हो गया. वहीं कार का अधिकांश हिस्सा भी जल गया.

लोहरदगा के कुड़ू में युवक की गोली मारकर हत्या, बचाने में पत्नी-भाई घायल

लोहरदगा : कुड़ू थाना से महज दो किलोमीटर दूर लक्ष्मीनगर में मंगलवार की शाम को मामूली विवाद में बढ़ई मिस्त्री का काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बचाने के क्रम में युवक की पत्नी तथा भाई घायल हो गया है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि लक्ष्मीनगर निवासी स्वर्गीय सुरेश्वर साहू का पुत्र विकास साहू मंगलवार शाम अपने घर पर खाना खाने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच दो युवक पैदल पहुंचे तथा विकास का नाम लेकर दरवाजा खोलने के लिए आवाज दिया. जैसे ही विकास ने दरवाजा खोला, बाहर खड़े युवकों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर विकास की पत्नी दौड़ी, तो पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं, गोली की आवाज सुनकर भाई राजेश साहू पहुंचा, तो उस पर गोली चला दिया. इसके बार हमलावर फरार हो गया. इस दौरान तीनों को कुड़ू सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी प्रतिमा देवी तथा भाई राजेश को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रांची के मोरहाबादी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, झूमे लोग

रांची : झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में मंगलवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम में लोग खूब झूमे.

ओड़िशा से गुमला के रास्ते बिहार ले जा रहे 3 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

गुमला : ओड़िशा से गुमला के रास्ते बिहार ले जा रहे तीन किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है. गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने रश्मि बस के चालक बिहार के गया स्थित डोभी गांव निवासी श्याम और आमस गांव निवासी कंडक्टर मुन्ना खान उर्फ हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल और थानेदार अमित कुमार चौधरी ने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एसपी द्वारा सीमावर्ती थानों में 24 घंटे चेकनाका लगाने का आदेश प्राप्त हुआ था. जिसके आलोक में घाघरा थाना के समक्ष चेकनाका लगाया गया था. इसी दौरान घाघरा थाना को गुप्त सूचना मिली कि राउरकेला से घाघरा होते हुए बिहार जाने वाली बस में कंडक्टर एवं ड्राइवर द्वारा छुपाकर गांजा ले जाया जा रहा है. बस में तलाशी लेने पर डिक्की में रखे हुए खैनी के बोरे में छिपा कर रखा हुआ दो गांजा पैकेट बरामद किया गया.

चतरा में डायन बिसाही के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हुमाजांग पंचायत स्थित भौंराज गांव निवासी डोमन यादव की पत्नी केशरी देवी (40वर्ष)को आत्महत्या करने के लिए मजबुर करने के तीन नामजद आरोपियों को प्रतापपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भौंराज गांव निवासी शिवकुमार सिंह, इंद्रदेव पासवान तथा भुलन यादव का नाम शामिल है. इस संबंध में मृतिका केशरी देवी के भाई भोला यादव ने थाना में आवेदन देकर अपनी बहन को डायन बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया है. थाना में दिए आवेदन में भोला यादव ने 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. उसने कहा है कि मेरी बहन को डायन बिसाही का आरोप लगाकर शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताडित किया जाता था. प्रताडना से तंग आकर मेरी बहन घर में ही बंद रहती थी. लेकिन सोमवार के अहले सुबह उसने आत्महत्या कर ली थी.

जमशेदपुर में हाइवा ने साइकिल सवार मजदूर को कुचला, हुई मौत

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो बस स्टैंड के पास हाइवा की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई. आसपास के लोगों ने उसे फौरन एमजीएम अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम शेख लाल साव (42)है. वह मूल रूप से हजारीबाग का रहने वाला था. वर्तमान में मानगो बस स्टैंड पर कुली का काम करता था. यह घटना मंगलवार की दोपहर की है.

ED ने हेमंत सोरेन का आग्रह ठुकराया, 17 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आग्रह को ठुकरा दिया है. ईडी ने हेमंत सोरेन से 17 नवंबर को ही पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने आग्रह किया था कि 16 नवंबर को उनसे पूछताछ की जाये, लेकिन ईडी ने उनके आग्रह को स्वीकार करने से मना कर दिया.

पलामू में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने किया याद

पलामू में भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर लोगों ने धरती आबा को याद किया. सुबह से ही लोग रेलवे स्टेशन के पास बिरसा चौक पहुंचने लगे थे. पलामू जिला प्रशासन के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा स्थल को सजाया गया था. पलामू के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी, आरक्षी उप महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा, जिले के उपायुक्त सहित जिला प्रसाशन व पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं झारखंड

सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट-धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के शुभ अवसर पर माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का झारखण्ड की धरती पर हार्दिक अभिनंदन और जोहार.

झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बिरसा मुंडा को किया नमन

बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर रांची के कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. वहां भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर धरती आबा को नमन किया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जनजातीय गौरव दिवस की दी बधाई

एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा कि जनजातीय गौरव दिवस पर सभी देशवासियों, विशेषकर जनजातीय समाज के भाइयों और बहनों को मैं बधाई देती हूं! जनजातीय समुदायों ने अपनी कला, शिल्प और कठिन परिश्रम से राष्ट्र के जीवन को समृद्ध किया है. उनकी जीवनशैली, विश्व समुदाय को प्रकृति के संवर्धन की शिक्षा प्रदान करती है.

पलामू के मेदिनीनगर में दो गुटों के बीच विवाद, चली गोलियां

पलामू के मेदिनीनगर के रेडमा के करमाही टोला इलाके में दो गुटों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद गोली चलने की घटना घटी. जिसमें एक युवक की गर्दन में गोली लगी है. बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रेफर कर दिया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा आज

आज (15 नवंबर) भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इसी दिन झारखंड स्थापना दिवस भी मनाया जाता है. बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज खूंटी के उलिहातू स्थित बिरसा मुंडा के गांव जायेंगी और उनके वंशजों से मुलाकात करेंगी. राष्ट्रपति सुबह 8:50 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी. यहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी अगवानी करेंगे. 9:10 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उलिहातू के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगी.

Next Article

Exit mobile version