18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE : पलामू में दो बाइक की सीधी टक्कर, सभी 6 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

Jharkhand Breaking News live Updates : भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

दो बाइक में भिड़ंत, तीन की हालत गंभीर

पलामू : पांडू थाना क्षेत्र के गोल्पा मैदान के पास दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. दोनों बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे. दुर्घटना में सभी घायल हो गये. तीन लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से मेदिनीनगर के एमएमसीएच भेज दिया गया है.

चाकुलिया में चावल लदा वाहन पलटा

पूर्वी सिंहभूम : चाकुलिया-धालभूमगढ़ मार्ग पर जाम डोल के समीप शनिवार की रात चावल लदा चार पहिया वाहन पलट गया. वाहन में 750 क्विंटल चावल लोड था. वाहन के पलटते ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और 25 किलो वजन के 300 बोरा चावल की चोरी कर ली. राजनगर निवासी परशुराम नंदी चाकुलिया स्थित केएलआर राइस मिल से 709 वाहन पर 750 क्विंटल चावल खरीद कर ले जा रहा था. जामडोल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन मालिक परशुराम नंदी ने बताया कि चालक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है.

बच्चे के साथ महिला ने कुएं में लगायी छलांग, बच्चे की मौत

गढ़वा जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव निवासी प्रवेश रजवार की पत्नी संगीता देवी (26 वर्ष) ने शनिवार को अपने डेढ़ साल के पुत्र के साथ कुएं में छलांग लगा दी. इस दौरान खेत में काम कर रहे कुछ लोगों ने उसे छलांग लगाते हुए देख लिया. उन्होंने शोर मचाकर लोगों को जानकारी दी. इसके बाद काफी संख्या में लोग महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने कुएं में पड़ी सीढ़ी की मदद से महिला एवं बच्चे को बाहर निकालास, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापना का विवाद सुलझा

रामगढ़: पटेल चौक पर कुछ दिनों से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापना को लेकर चल रहे विवाद का शनिवार को समाधान हो गया. जिस जमीन पर पटेल जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद था. प्रतिमा उसी स्थल पर स्थापित किया जाएगा. इसका निर्णय प्रशासनिक स्तर पर किया गया. एनएचएआई के अधिकारी व सड़क के ठेकेदार ने उसी जमीन पर प्रतिमा स्थापना के लिए कार्य प्रारंभ किया. इसेक साथ ही प्रतिमा स्थापना के लिए छह दिनों से चला आ रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया.

छात्रावास से गिरकर बच्ची घायल

धनबाद (दीपक पाण्डेय) : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित संत थॉमस हाईस्कूल के छात्रावास से गिरकर चार साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में परिजन व स्कूल कर्मी उसे SNMMCH अस्पताल ले गए. बच्ची की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे शहर के निजी असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. स्कूल के अकाउंटेंट प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची हॉस्टल की वार्डेन की बेटी है.

सिमडेगा में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

सिमडेगा में खनन विभाग ने अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया. कार्रवाई करते हुए खनन विभाग की ओर से बगरू के निकट छापामारी अभियान चलाकर खनन विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों ने अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त किया. कागजात नहीं दिखाने पर ट्रैक्टर को सदर थाना के हवाले कर दिया गया है.

दुमका में युवक की गोली मार कर हत्या

दुमका के तालझारी थाना क्षेत्र सहारा बाजार में अपराधियों ने 39 वर्षीय दिलीप कुमार साह को घर में घुसकर गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक की पत्‍नी टुवा देवी ने बताया कि उसके पति दिलीप कुमार साह रंग-रोगन का काम करते हैं. वह पिछले दो महीने से दिल्ली में कार्य कर रहे थे. दिलीप कुमार साह का मूल आवास बिहार के बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में है.

कांके डैम साइड से युवक का शव बरामद

पंडरा ओपी क्षेत्र में कांके डैम साइड एक युवक का शव मिला है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बताया जाता है कि युवक पंडरा ओपी क्षेत्र में किराये के मकान में रहता था.

कुजू कोलियरी की बंद पड़ी खदान में युवक की दम घुटने से मौत

रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के सीसीएल कुजू परियोजना के बंद पड़े अवैध खदान में अवैध उत्खनन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुजू कोलियरी निवासी छोटेलाल करमाली के रूप में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें