13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE : रांची के व्यवसायी की खूंटी के जरियागढ़ में हत्या, शव बरामद

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

रांची के व्यवसायी की खूंटी के जरियागढ़ में हत्या, शव बरामद

कर्रा : खूंटी जिला अंतर्गत जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जरियागढ़ डेडेंग टोली के पास एक शव बरामद किया गया. उसकी पहचान रांची डोरंडा निवासी कपड़ा व्यवसायी अंकित शर्राफ के रूप में की गयी है. उसकी हत्या सिर को पत्थर से कूचकर की गयी है. जानकारी के अनुसार, अंकित शर्राफ अपनी स्कूटी से जरियागढ़ आया हुआ था. जिसकी अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. पुलिस ने उसके शव को एक अर्द्धनिर्मित घर से बरामद किया है. घटनास्थल थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जायेगा. इस संबंध में एसपी अमन कुमार ने कहा कि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस छानबीन कर रही है.

झारखंड के 8 जिलों में पदस्थापित 17 दारोगा की ट्रांसफर-पोस्टिंग

रांची : पुलिस मुख्यालय ने राज्य के आठ जिलों में पदस्थापित 17 दारोगा की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. यह सभी दारोगा अब रेलवे धनबाद और जमशेदपुर में योगदान देंगे. इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दिया गया है.

दारोगा : कहा थे : कहां गये

तारिक अनवर : रांची जिलाबल : रेल धनबाद
जमादार मुंडा : रांची जिलाबल : रेल जमशेदपुर
विनोद राम : रांची जिलाबल : रेल धनबाद
विंध्यवासिनी कुमारी : रांची जिलाबल : रेल जमशेदपुर
नवीन कुमार रजक : रांची जिलाबल : रेल धनबाद
ज्योति लाल रजवार : जमशेदपुर जिलाबल : रेल जमशेदपुर
अशोक राम : जमशेदपुर जिलाबल : रेल धनबाद
सुनील कुमार कुशवाहा : जमशेदपुर जिलाबल : रेल जमशेदपुर
नीरज कुमार : जमशेदपुर जिलाबल : रेल धनबाद
मदन कुमार : पाकुड़ जिलाबल : रेल जमशेदपुर
अजीत कुमार भारती : रामगढ़ जिलाबल : रेल धनबाद
संतोष कुमार सिंह : पलामू जिलाबल : रेल जमशेदपुर
राकेश कुमार रवि : पलामू जिलाबल : रेल धनबाद
पंकज कुमार तिवारी : गढ़वा जिलाबल : रेल जमशेदपुर
विमल कुमार : गुमला जिलाबल : रेल धनबाद
रामेश्वर भगत : सिमडेगा जिलाबल : रेल जमशेदपुर

सिमडेगा में पशु तस्करी के चार दोषियों को दो-दो साल की सजा

सिमडेगा (मो इलियास) : सहायक सत्र न्यायाधीश आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने पशु तस्करी के चार दोषियों को दो-दो साल की सजा सुनाई तथा पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर दो माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बताया गया कि 16 जनवरी, 2018 को तत्कालीन पुलिस उपधीक्षक विजय कुमार कुशवाहा को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर पशु लेकर राउरकेला की ओर से ठेठइटांगर के रास्ते आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर 13 गोवंश पशु को जब्त करते हुए निजामुद्दीन, परवेज आलम, निजाबुल खान एवं मोहिस आलम को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने आठ गवाहों के बयान एवं दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उक्त सजा सुनायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से एपीपी अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की.

दुमका के आमतल्ला गांव के पास सड़क दुर्घटना, हाइवा के सहायक चालक की मौत

काठीकुंड (दुमका) : दुमका जिला अंतर्गत काठीकुंड थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित आमतल्ला गांव के पास हाइवा से टक्कर में हाइवा के सहायक चालक की मौत हो गयी. मृत सहायक चालक मुकेश कुमार साह (26 वर्ष) बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र स्थित आमगढ़वा गांव के तिवारी टोला निवासी था. घटना में मुख्य चालक शंभू कुमार सिंह बुरी तरह घायल हो गये. घटना के संबंध में थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने बताया कि दो हाईवा दुमका से अमड़ापाड़ा की ओर जा रही थी. आगे चल रहे हाइवा का चालक बेढंग तरीके से गाड़ी चला रहा था और इसी दौरान चलते-चलते अचानक से ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे चल रही हाइवा उस गाड़ी से जा टकरायी, जिसमें चालक एवं सह चालक बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर आगे चल रही हाइवा का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पहुंच कर चालक व सह चालक दोनों को इलाज के लिये दुमका फुलो झानो मेडिकल कॉलेज भेजा. अस्पताल ले जाने के क्रम में ही सहायक चालक मुकेश कुमार साह की मौत हो गयी. घायल चालक शंभू कुमार सिंह मुंगेर जिले के खड़कपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बघेल के नया टोला निवासी है. थाना प्रभारी द्वारा घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया है.

सिमडेगा में हत्या के विरोध में NH 143 मुख्य मार्ग जाम

सिमडेगा (रविकांत साहू) : शहरी इलाके के खैरन टोली निवासी मो साकिब की हत्या के विरोध में खैरन टोली में NH 143 मुख्य मार्ग को जाम किया गया. खैरन टोली निवासी मो साकिब कल से लापता था. छानबीन के क्रम में गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र स्थित बिलिंग बीरा पंचायत के धोटी घाट में साकिब का शव पाया गया. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि मो साकिब की हत्या की गई है. मो साकिब की शव मिलने की सूचना के बाद खैरन टोली में शोक का माहौल हो गया, वहीं आक्रोशित लोगों ने NH 143 मुख्य मार्ग जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाम को हटाने का प्रयास कर रही है.

टीआरएफ कंपनी में हुआ बोनस समझौता

टीआरएफ प्रबंधन और टाटा रॉबिन्स फ्रेजर लेबर यूनियन के बीच गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत यूनियन के सभी कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा. कर्मचारियों को न्यूनतम वार्षिक बोनस के तौर पर 15262 रुपये और अधिकतम 20613 रुपये मिलेंगे.

जुस्को में बोनस की हुई घोषणा

टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) ने वर्ष 2021-22 के लिए अपने पात्र कर्मचरियों के लिए 7.37 करोड़ रुपये के वार्षिक बोनस की घोषणा की.

बोकारो में दो मोटर साइकिल के बीच जोरदार टक्कर

रिपोर्ट : मुकेश झा

बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई. जिसमें बच्चे की हालत गंभीर है. वहीं पिता घायल हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर 4 लोग सवार थे, वहीं बाइक के पीछे कई बैग बंधा हुआ था. घटना ट्रेनिंग हॉस्टल के पास घटी है. बाइक सवार बेटा, बेटी और पत्नी के साथ बसंती मोड़ से पुरूलिया जा रहा था. ओवरटेक करने के दौरान दूसरी बाइक से पीछे बंधा बैग टकरा गया जिससे मोटरसाइकिल डिवाइडर में टकरा गई. घायलों का ईलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है.

कोल्हान विवि में प्रोफेसर और प्रिंसिपल की होगी नियुक्ति

कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत डिग्री महाविद्यालय (जुगसलाय) में 29 प्रोफेसर और प्राचार्य के पद सृजित कर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बुधवार को हुए कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी मिली है.

विधि-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे सीएम हेमंत सोरेन

राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री 22 सितंबर को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें गृह सचिव, डीजीपी, सभी जिलों के एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि पहले यह बैठक 16 सितंबर को होनी थी. अब नयी तिथि निर्धारित की गयी है. हालांकि, इससे संबंधित आदेश जारी होना बाकी है.

चक्रधरपुर के ईस्ट कॉलोनी के दो क्वार्टरों से दो स्कूटी चोरी

बीती रात चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के ईस्ट कॉलोनी में दो रेलवे क्वार्टरों से दो स्कूटी चोरी हो गई है. घटना के बाद गुरुवार की सुबह लोगों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी. जिसके बाद थाना से पुलिस कर्मी जांच करने ईस्ट कॉलोनी पहुंचे. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के ईस्ट कॉलोनी क्वार्टर संख्या 150/1 निवासी मुरलीधर सिंह एवं उसी क्षेत्र के क्वार्टर संख्या 100/2 निवासी विकास रवानी के क्वार्टर से बीते रात अज्ञात चोरों ने क्वार्टर का मुख्य दरवाजा खोल कर दो स्कूटी चोरी कर ली.

नशेड़ी पुत्र ने की पिता की हत्या

गम्हरिया थाना के पीछे स्थित शंकरपुर में वंशीधर गोप नामक नशेड़ी युवक ने अपने पिता राजाराम गोप (63) की मारपीट कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार वंशीधर नशे का आदि है, जो नशे की हालत में रोज घर में झगड़ा करता है. इसी दौरान बुधवार की रात अपनी मां से बकझक करने लगा. जिसमें बीच बचाव करने पहुंचे राजाराम के साथ मारपीट करने लगा. उक्त घटना में राजाराम को भीतरी चोट लगी. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें