25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: नहीं रहे साडम पंचायत के चर्चित मुखिया एवं साडम जैन समाज के अध्यक्ष महावीर जैन

Jharkhand Breaking News Updates: कल से खुल जायेंगे झारखंड के सभी सरकारी स्कूल. नहीं रहे साडम पंचायत के चर्चित मुखिया एवं साडम जैन समाज के अध्यक्ष महावीर जैन. दिनीनगर सदर प्रखंड के मटपुरही दांगी टोला के पास एक कंकाल बरामद होने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने संपत्ति विवाद में अपने ही पिता की हत्या के आरोप में जीजा और साला को गिरफ्तार किया है. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

नहीं रहे साडम पंचायत के चर्चित मुखिया एवं साडम जैन समाज के अध्यक्ष महावीर जैन

गोमिया में साडम जैन समाज के अध्यक्ष, जाने-माने व्यवसायी एवं साडम पंचायत के चर्चित पूर्व मुखिया महावीर प्रसाद जैन (78) का रविवार को निधन हो गया. रविवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

गुमला में पानी पटाने के विवाद में कुदाल से मारकर वृद्ध की हत्या

गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना के जालिम गांव में पारा शिक्षक शिवलाल उरांव ने खेत में पानी पटाने के विवाद को लेकर गांव के ही 65 वर्षीय पाही उरांव को कुदाल से मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कल से खुल जायेंगे झारखंड के सभी सरकारी स्कूल

झारखंड के सभी सरकारी स्कूल सोमवार (16 जनवरी 2023) से खुल जायेंगे. पहले की तरह विद्यार्थियों को स्कूल में मध्याह्न भोजन भी मिलेगा. ठंड की वजह से 4 जनवरी को स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गयी थी.

पलामू में पिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने जीजा और साला को किया गिरफ्तार

पलामू : पुलिस ने हत्या के एक मामले में आरोपी जीजा और साला को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गत 12 जनवरी को पुलिस ने मेदिनीनगर सदर प्रखंड के मटपुरही दांगी टोला के पास एक अज्ञात मानव कंकाल बरामद किया था. इस मामले में राकेश कुमार वैद्य और पंकज मिश्रा को आरोपी बनाया गया था. इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. आरोपी राकेश कुमार बैद्य ने अपने साला के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या किया थ. संपत्ति को लेकर हुए विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था. बताया गया कि मृतक ने दो शादी की थी और इनके वारिस को लेकर परिवार में संपत्ति विवाद था. एसडीपीओ ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित कर मामले का किया गया खुलासा.

लोहरदगा में नाबालिग प्रेमिका ने खाया जहर, प्रेमी ने लगा ली फांसी

लोहरदगा : जोबांग थाना क्षेत्र के लावादाग में एक साल से अधिक समय से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद परिजनों द्वारा शादी से मना करने पर नाबालिग युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, लावादाग निवासी चमन मुंडा की 14 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी ने घर से 500 मीटर की दूरी में असनागढ़ा में जहर खाकर आत्महत्या कर ली, वहीं प्रेमी 17 वर्षीय बुधन परहैया ने अपने घर से 100 मीटर दूरी पर जंगल में महुआ पेड़ पर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दोनों की बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आदिम जनजाति युवक की शादी बीते वर्ष 2022 में लातेहार से तय कर दी गई थी. जिसका निमंत्रण पत्र भी बांटा गया था. इसके बाद से युवक गांवी की ही युवती के साथ फरार था. काफी खोजबीन के बाद मई में दोनों को गांव लगा गया था, लेकिन 14 जनवरी, 2023 को दोनों ने सुसइड कर लिया.

धनबाद के टुंडी में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

धनबाद : टुंडी में रविवार को ट्रक ने एक युवक को धक्का मार दिया. इससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंच गयी है.

बेतला नेशनल पार्क के डूबलगंज में जंगली जानवर ने एक ग्रामीण को किया घायल, रिम्स रेफर

पलामू : सतबरवा के डूबलगंज इलाके में एक ग्रामीण को घायल किया है. ऐसा कहा जा रहा है की तेंदुए ने हमला किया था, पर इसकी कोई विभागीय पुष्टि अभी तक नही हुई है. रविवार के बेतला नेशनल पार्क से सटे सतबरवा थाना क्षेत्र के डूबलगंज में घोरही गांव के परमेश्वर सिंह पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. इस घटना में परमेश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए मेदनीनगर भेजा गया. जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. बता दें कि पिछले कई माह से पलामू प्रमंडल के कई हिस्से में तेंदुओं ने कई लोगों पर हमला किया, जबकि कुछ फेक न्यूज भी साबित हुए है.

रांची के कांके रिसॉर्ट में काइट फेस्टिवल का आयोजन

रांची : मकर सक्रांति और लोहड़ी के अवसर पर रांची स्थित कांके रिसॉर्ट में एक सप्ताह का पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 14 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित है. सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक पतंग महोत्सव में में शामिल हो सकते हैं. वहीं, शाम में लाइव डीजे म्यूजिक परफॉरमेंस का आयोजन होगा. लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ इस महोत्सव का लुत्फ उठा सकते हैं. इस दौरान रांची के प्रसिद्ध डीजे फैजान और जाने-माने बंदिश बैंड अपना जलवा बिखेरेंगे. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए 199 रुपये का टिकट रखा गया है. इसमें पतंग दिया जाएगा. वहीं, छह साल से छोटे बच्चों के लिए टिकट नहीं लगेगा. आप रिसोर्ट पर आकर टिकट प्राप्त कर सकते हैं.

CM हेमंत सोरेन ने टुसू परब पर लोगों को दी बधाई

रांची : प्रकृति की उपासना और नारी शक्ति के स्वाभिमान का त्योहार टुसू परब को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही सभी को सुख, समृद्धि और स्वस्थ जीवन प्रदान करने की कामना की है.

मकर संक्रांति को लेकर बराकर नदी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

टुंडी (चंद्रशेखर सिंह): धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड अंतर्गत ठेठाटांड स्थित बाबा नंदा महादेव, बराकर नदी घाटी पर मकर संक्रांति के दौरान रविवार को डुबकी लगाने वालों की भीड़ उमड़ गई. इस दौरान रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रह. लोग नदी में स्नान कर बाबा नंदा महादेव के मंदिर में पूजा कर दानपुण्य भी किया. मालूम हो कि परांपरागत रूप से 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाने वाले शनिवार को भी मकर संक्रांति मनाया. इस दौरान मंदिर परिसर में सुधाकर पंडा, पशुपति पंडा, अशोक पंडा, मुकेश पंडा समेत कई पुरोहित मौजूद थे. इस दौरान उक्त स्थल पर वर्षों से लग रहा खिचड़ी मेला के रूप में प्रसिद्ध मेला का भी आयोजन किया गया. इस मेले में धनबाद ओर गिरिडीह के दर्जनों गांव के लोग शामिल होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें