Jharkhand Breaking News Live: छतरपुर में वनरक्षी के साथ मारपीट कर अवैध पत्थर लदे ट्रैक्टर लेकर माफिया फरार
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
छतरपुर में अवैध पत्थर लदे ट्रैक्टर लेकर माफिया फरार
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के मुरुमदाग वन क्षेत्र में अवैध उत्खन्न कर पत्थर ट्रैक्टर ले जाने की सूचना पर वन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया. इस कार्य में जुड़े माफियाओं ने वन कर्मियों के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर लेकर भाग गये. इस संबंध में वनरक्षी प्रियदर्शी प्रमोद ने छतरपुर थाना में पांच पत्थर माफिया के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वनरक्षी प्रियदर्शी ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि मुरुमदाग में पत्थर माफिया द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसके बाद वन कर्मियों को लेकर छापामारी करने मुरुमदाग पहुंचा, तो देखा कि कुछ लोगों द्वारा पत्थर उत्खनन कर एक ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा और वन कर्मियों को देखकर चालक और मजदूर ट्रैक्टर छोड़ भाग गये. जिसके बाद उस ट्रैक्टर को जब्त कर वन कार्यालय, छतरपुर लाया जा रहा था. इसी दौरान पत्थर माफिया मुरुमदाग के शरफुद्दीन अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, शमशेर आलम, अनिल यादव और राकेश द्वारा वन कर्मियों पर जानलेवा हमला कर वनकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जबरन ट्रैक्टर छुड़ा ले भागे. छतरपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों वन क्षेत्र से बड़े पैमाने पर पत्थर माफिया अवैध उत्खन्न कर पत्थर की ढुलाई कर रहे हैं. इससे कई पहाड़ नष्ट हो रहे हैं. थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
भाकपा माओवादी का सहयोगी हरि यादव गिरफ्तार, गया जेल
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाने की पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन का सहयोगी हरी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि कलापहाड़ गांव के हरी यादव माओवादी संगठन के जोनल कमांडर नितेश जी और संजय जी उर्फ संजय गोदराम को लगातार उग्रवादी गतिविधियों में सहयोग करता रहता है. पिछले दिनों चतरा के लावालौंग में मुठभेड़ में मारे गये हार्डकोर पांच नक्सली के समर्थन और पुलिस करवाई के विरुद्ध आम जनता को डरा-धमकाकर उग्रवादी बंदी को सफल बनाने में इसका हाथ था. उन्होंने बताया कि लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर आसपास के ईंट भट्ठा और क्रशर संचालकों को जान से मरवाने की धमकी देकर लेवी वसूलता था. गुप्त सूचना के आधार पर कलापहाड स्थित हरी के घर पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देखकर घर से निकल कर भागने के दौरान पुलिस के जवानों ने धर दबोचा. हरी पूर्व में 10 वर्षों तक माओवादी संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर चुका है. वर्ष 2008 में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जेल से निकलने के बाद फिर से नक्सली गतिविधियों में शामिल हो गया.
रांची सांसद संजय सेठ ने मरासिल्ली पहाड़ पर विवाह मंडप का किया शिलान्यास
नामकुम (रांची) : जिला अनाबद्ध योजना के तहत रांची के नामकुम स्थित शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ पर बनने वाले विवाह मंडप का शिलान्यास सांसद संजय सेठ, मुखिया रंजीत लकड़ा, ट्रस्ट के अध्यक्ष दयानंद राय ने संयुक्त रूप से किया. पार्टी कार्यक्रम की वजह से विधायक राजेश कच्छप अनुपस्थित रहे. लगभग 31 लाख की लागत से विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा. सांसद ने कहा वे शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ को देश स्तरीय विकसित करने के लिए संकल्पित हैं. यहां की वादियां, प्राकृतिक नजारा, शिवलिंग धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से अद्भुत है. आने वाले दिनों में यह स्थान देश-विदेश में चर्चित होंगा. कहा कि केंद्र सरकार धार्मिक एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, अशोक राय, प्रशांत किशोर, रुद्रेश्वर राय,भीम राय, बिजेंद्र राय, दिनेश सिंह, रिंकू राय, उमेश बड़ाइक, सुबोध सिंह टनटन, सुषमा बड़ाइक, राजेंद्र महतो, सूरत राय, मधु राय, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.
सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद विश्वनाथ शाहदेव को दी श्रद्धांजलि
रांची : अमर वीर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 1857 क्रांति के दौरान अंग्रेज शोषकों के खिलाफ विद्रोह करने वाले झारखंड के माटी के वीर सपूत ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा.
सरायकेला के गम्हरिया में कई दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान
गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया के लाल बिल्डिंग चौक के समीप भालोटिया रोड में कई झोपड़ीनुमा दुकानों में आग लग गयी. आग की लपटें उठते देख तत्काल लोगों ने इसकी सूचना अग्नमशन विभाग और थाना को दिया. सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी में दुकानदारों को लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
गिरिडीह में बुजुर्ग दंपति से बंदूक की नोंक पर लूट
गिरिडीह में पिस्तौल की नोक पर वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपये की संपति लूट लिए जाने का मामला सामने आया है. घटना भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कुलमुंगरी गांव की है. लूट के दौरान अपराधियों के द्वारा महेंद्र मोदी की पत्नी के कान में पहना कर्णफूल, गले का लॉकेट व पैर में पहना पायल को खोल दिया. पहने हुए जेवर खोलने पर विरोध जताने पर महेंद्र की पत्नी शकुंतला देवी के साथ मारपीट भी किया गया.
रांची में लुटपाट और छिनतई करने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमीन कारोबारी और आम लोगों से लुटपाट और छिनतई करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते शनिवार को एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि रिंग रोड में लॉ कॉलेज के पास एक काले रंग की महिंद्रा थार गाड़ी में कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है और सभी हथियार से लैस है. ऐसे में ग्रामीण एसपी ने कांके थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और तीन मोबाईल जब्त किया है.
सिमडेगा में पीएलएफआई उग्रवादियों ने जलाया जेसीबी मशीन
सिमडेगा: पीएलएफआई उग्रवादियों ने कोलेबिरा थाना क्षेत्र के डुमरडीह गांव में लेवी नहीं देने पर सड़क निर्माण में लगी कंपनी के जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात पीएलएफआई उग्रवादी डूमरडीह गांव पहुंचे थे. डुमरडीह में ही सड़क निर्माण का कार्य चल रहा.
नगड़ी से हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, 12 बजे किया जायेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी से हथियार के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे ग्रामीण एसपी कार्यालय में की जायेगी.
बोकारो के महुआडांड़ में तेंदुआ ने महिला को किया जख्मी
बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के महुआडांड़ में तेंदुआ ने महिला को जख्मी कर दिया है. जिसके बाद पेड़ पर जा चढ़ा. रेस्क्यू टीम, बीडीओ सहित सीओ कैंप कर रहे. ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा है. फिलहाल, अनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को घर जाने की नसीहत दी जा रही है.
बोकारो में अज्ञात अपराधियों ने 6 राउंड चलाई गोली
बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर सेक्टर में स्तिथ कोजी स्वीट्स और होटल हिलटॉप पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पांच से छह राउंड गोली चलाते हुए वहा से फरार हो गए. होटल में मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत सेक्टर 40 पुलिस को सूचना दिया. सूचना पाकर मौके पर सेक्टर 4 थाना प्रभारी एवं सेक्टर 9 थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंच छानबीन में जुट गए हैं.
अभय सिंह से मिलने आज घाघीडीह जेल जायेंगे बाबूलाल मरांडी
जमशेदपुर : भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रविवार को सुबह नौ बजे घाघीडीह सेंट्रल जेल जायेंगे. यहां वह भाजपा नेता अभय सिंह से मुलाकात करेंगे. पूरे मामले की विस्तृत जानकारी लेंगे. यह जानने का प्रयास करेंगे कि आखिर उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद वह काशीडीह दुर्गापूजा मैदान में आयोजित हिंदू महापंचायत में शामिल होंगे.
झामुमो बनायेगा 50 लाख सदस्य, शुरू हुआ सदस्यता अभियान
झामुमो इस वर्ष राज्यभर में 50 लाख सदस्य बनायेगा. इसके लिए अब विभिन्न जिलों में अभियान आरंभ कर दिया गया है. रांची जिले में शनिवार को कांके प्रखंड से अभियान आरंभ हो गया है. झामुमो के रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने बताया कि रांची जिले में दो से पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हम दो लाख तो जरूर ही बना लेंगे. कांके प्रखंड की उरूगुटु पंचायत में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. गौरतलब है कि 12 मार्च को ही झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने सभी जिला अध्यक्ष, संयोजक, सचिव को पत्र जारी कर सदस्यता अभियान शुरुआत करने का निर्देश दिया था.
चिलखारी नरसंहार के दो आरोपी बरी
गिरिडीह जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नवम नीरजा आश्री की अदालत ने शनिवार को चिलखारी नरसंहार के दो आरोपी रमेश मंडल तथा बसीर दा उर्फ राजकुमार दा उर्फ कुंवर यादव को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. यह घटना 26 अक्तूबर 2007 की रात करीब साढ़े बारह बजे की है. इसमें गोलीबारी में बाबूलाल मरांडी के पुत्र समेत 17 लोगों की मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि स्थानीय नागरिकों ने फुटबॉल मैच के समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी के भाई नुनूलाल मरांडी व पुत्र अनूप मरांडी थे. कार्यक्रम में स्थानीय व जिला के विभिन्न प्रखंडों के दर्शक उपस्थित थे.