Loading election data...

Jharkhand Breaking News: आचार संहिता उल्लंघन मामले में दुमका कोर्ट में पेश हुए गोड्डा सांसद

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 11:06 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

आचार संहिता उल्लंघन मामले में दुमका कोर्ट में पेश हुए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांंत दुबे

दुमका : 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले में नामजद आरोपित गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता मंगलवार को एसडीजेएम जितेंद्र राम की अदालत में हाजिर हुए. जसीडीह के केस में उन पर आरोप गठित किया गया. वहीं, गोड्डा के केस में अभियोग का सारांश पढ़कर सुनाया गया. अब दोनों केस गवाही पर चलेंगे. अधिवक्ता मनोज साह ने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. सभी पर महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप साह के खिलाफ आपत्तिजनक बात कहने का आरोप लगा था. इस केस में सभी पर आरोप गठन किया गया. वहीं, गोड्डा में 17 अप्रैल, 2019 को दिलीप साह के बयान पर मामला दर्ज हुआ था. इसमें सांसद को अकेले आरोपित बनाया गया था. इस केस में सांसद पर सभा में प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. इसमें सांसद को अभियोग का सारांश पढ़कर सुनाया गया.

हावड़ा-जमालपुर कवि गुरू एक्सप्रेस से दो बच्चियां रेस्क्यू

हंसडीहा (दुमका) : हावड़ा-जमालपुर कवि गुर एक्सप्रेस से दुमका के हरणाकुंडी मुहल्ले की दो बच्चियां रेस्क्यू की गयी हैं. इन दोनों को तस्करी के लिए ले जाये जाने की तैयारी थी. पर ऐन वक्त पर ट्रेन के अंतिम बोगी में बिठायी गयी इन बच्चियों पर संंदेह होने पर स्कॉट पार्टी ने पूछताछ की, तो खुलासा हो गया कि इन्हें बहला-फुसला कर ले जाया जा रहा है. दोनों बच्चियों को सुरक्षित हंसडीहा स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया.

दुमका में आपसी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन युवक गिरफ्तार

दुमका : शहर के न्यू बांधपाड़ा मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर पांच युवकों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. अंदरूनी चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों की सहायता से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने पुराना सदर अस्पताल के पास दुर्गास्थान मंदिर के सामने शव को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हजारीबाग के बरकट्ठा में पेड़ से लटका एक व्यक्ति का मिला शव

बरकट्ठा : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा डाकडीह खमारी के समीप एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है. मामले की सूचना मिलते ही बरकट्ठा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. मृतक की पहचान डोमचांच के डेकोडगरना गांव निवासी परमेश्वर राय (40 वर्ष) पिता सरयू राय के रूप में की गई है. बताया गया है कि मृतक परमेश्वर राय बरही के पंचमाधव स्थित सिपाही जी नामक होटल में कार्य करना था और पिछले 12 अगस्त से शुक्रवार से लापता था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. बरकट्ठा थाना प्रभारी बिक्रम कुमार ने बताया के मामले कि जांच पड़ताल की जा रही है.

अमिताभ चौधरी का बुधवार को होगा अंतिम संस्कार

बुधवार की सुबह 9.30 बजे अमिताभ चौधरी का पार्थिव शरीर अशोक नगर आवास से JSCA स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेगा. 10 बजे से संध्या सात बजे तक JSCA स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. इसके बाद 3 बजे जेएससीए स्टेडियम से अंतिम यात्रा मुक्तिधाम, हरमू के लिए प्रस्थान करेगी.

हजारीबाग के व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद के घर इनकम टैक्स का छापा, नोट गिनने का मशीन आया

हजारीबाग : शहर के खजांची तालाब स्थित व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद के आवास पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है. पांच वाहनों में सवार आधा दर्जन अधिकारी रांची से छापामारी के लिए हजारीबाग पहुंचे हैं. व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद का शहर में इंद्रलोक मॉल समेत कई व्यवसाय है. इस दौरान नोट गिनने का मशीन लाया गया है. IT अधिकारियों ने जांच कार्य चलने की बात कही है.

CM हेमंत सोरेन ने पहुंचे अमिताभ चौधरी के आवास

रांची : JPSC के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के आकस्मिक निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया. रांची के अशोक नगर स्थित उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बुधवार को JSCA स्टेडियम में अमिताभ चौधरी का पार्थिव शरीर अामलोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा.

कोलकाता हाईकोर्ट में 17 अगस्त को होगी सुनवाई

कोलकाता में गिरफ्तार झारखंड के विधायक व 2 अन्य की जमानत याचिका पर कोलकाता हाईकोर्ट में जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस अनन्या बंद्योपाध्याय की बेंच में 17 अगस्त को सुनवाई होगी. इस मामले में आईपीसी की धारा 467 जोड़ी गई है.

जेपीएससी अध्यक्ष रहे अमिताभ चौधरी का निधन

जेपीएससी अध्यक्ष रहे अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है. वे सेंटेविटा अस्पताल में एडमिट थे.

Next Article

Exit mobile version