14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: रांची में 39 एसआई व 14 एएसआई का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची में 35 एसआई व 14 एएसआई का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

रांची : एसएसपी, रांची के आदेशनुसार रांची के 53 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग हुआ है. इसमें 39 एसआई और 14 एएसआई स्तर के पुलिस अधिकारी हैं.

39 एसआई का तबादला

पुलिस अधिकारी : कहां थे : कहां गये

निशा कुमारी : पुलिस केंद्र : पुंदाग ओपी

बैजनाथ कुमार : पुलिस केंद्र : गोंदा थाना

शेखर कुमार सिंह : रातु थाना : नगर नियंत्रण कक्ष

मो मजिद आलम : पुलिस केंद्र : चान्हो थाना

नीरज कुमार : पुलिस केंद्र : गोंदा थाना

निर्मल कुमार मंडल : पुलिस केंद्र : डोरंडा थाना

भीम सिंह : पुलिस केंद्र : कांके थाना

लाल मोहन खड़िया : पुलिस केंद्र : पंडरा ओपी

कमलेश सिंह : पुलिस केंद्र : पंडरा ओपी

कृष्ण नंदन शर्मा : पुलिस केंद्र : हुटूप टीओपी

लखन लाल करण : पुलिस केंद्र : रातु थाना

रोहन पासवान : पुलिस केंद्र : जगरनाथपुर थाना

मनोज कुमार सिंह : पुलिस केंद्र : कोतवाली थाना

सुधीर सिंह : पुलिस केंद्र : हिंदपीढ़ी थाना

जगनंदन प्रसाद : पुलिस केंद्र : बरियातु थाना

प्रसिद्ध नारायण मिश्रा : पुलिस केंद्र : हिंदपीढ़ी थाना

उमेश कुमार : पुलिस केंद्र : एयरपोर्ट थाना

अमोद कुमार सिंह : पुलिस केंद्र : कोतवाली थाना

प्रिसिला लकड़ा : पुलिस केंद्र : चान्हो थाना

चितरंजन कुमार : पुलिस केंद्र : गोंदा थाना

मनोज कुमार : पुलिस केंद्र : रांची कॉलेज टीओपी

हरेंद्र प्रसाद : पुलिस केंद्र : रातु थाना

मो सरवर खां : पुलिस केंद्र : डोरंडा थाना

शिव कुमार पासवान : पुलिस केंद्र : डेली मार्केट थाना

चंद्रशेखर यादव : पुलिस केंद्र : जगरनाथपुर थाना

भगवान तामसोय : रांची कॉलेज टीओपी : अभियोजन कोषांग

अंजनी कुमार : पुलिस केंद्र : सूचनाधिकार कोषांग

विजय मंडल : हिंदीपीढ़ी थाना : सुखदेवनर थाना

होसेंग डांग : हिंदपीढ़ी थाना : बुंडू थाना

बासुदेव दास : पुलिस केंद्र : नगर नियंत्रण कक्ष

सुमन टुडू : नगड़ी थाना : डेली मार्केट थाना : देवघर श्रावणी मेला ड्यूटी की समाप्ति के बाद योगदान देंगे

उदित प्रकाश : नगड़ी थाना : सदर थाना : वघर श्रावणी मेला ड्यूटी की समाप्ति के बाद योगदान देंगे

प्रदीप कुमार केशरी : डेलीमार्केट थाना : नगड़ी थाना

अविनाश कुमार : सदर थाना : नगड़ी थाना

अमित कुमार : लालपुर थाना : टीओपी प्रभारी, मोरहाबादी

नवीन कुमार : थाना प्रभारी, अनगड़ा : कांके थाना

दिलेश्वर कुमार : कांके थाना : थाना प्रभारी, अनगड़ा

विष्णुकांत : थाना प्रभारी, दशमफॉल : अरगोड़ा थाना

प्रेम प्रकाश : अरगोड़ा थाना : थाना प्रभारी, दशमफॉल

14 एएसआई का तबादला

पुलिस अधिकारी : कहां थे : कहां गये

गुरु प्रसाद मोदी : पुलिस केंद्र : जगरनाथपुर थाना

मंगरी देवी : पुलिस केंद्र : महिला थाना, बुंडू

सामुएल मरांडी : पुलिस केंद्र : रिम्स कैदी वार्ड (प्रतिनियुक्ति)

विजय पांडेय : पुलिस केंद्र : रिम्स कैदी वार्ड (प्रतिनियुक्ति)

श्याम बिहारी रजक : नगड़ी थाना : जगरनाथपुर थाना

मुनेश्वर सिंह : नगड़ी थाना : खेलगांव थाना

इंद्रदेव उरांव : नगड़ी थाना : बुंडू थाना

आनंदी प्रसाद : नगड़ी थाना : गोंदा थाना

किरण बारला : नगड़ी थाना : लोअर बाजार थाना

ललन कुमार : जगरनाथपुर थाना : नगड़ी थाना

रामबली सिंह : खेलगांव थाना : नगड़ी थाना

बिरेंद्र मंडल : बुंडू थाना : नगड़ी थाना

कलिंदर उरांव : लोअर बाजार थाना : नगड़ी थाना

रसका हांसदा : गोंदा थाना : नगड़ी थाना

बोकारो के ललपनिया के जंगल में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

महुआटांड़ (बोकारो) : 15 अगस्त की शाम बोकारो जिला अंतर्गत महुआटांड़ क्षेत्र के खीराबेड़ा गांव के निकट जंगल में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता को लेकर उसके परिजन बुधवार को ललपनिया थाना पहुंचे. घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने एक बोर वेल वाहन सहित इसके मजदूरों को पूछताछ के लिए थाना ले आयी है. बुधवार की देर रात पौने नौ बजे तक पीड़िता और उसके परिजन तथा प्रबुद्धजन थाने में मौजूद थे. आवेदन लिखा जा रहा था. बताया गया कि ललपनिया स्थित एक विद्यालय से 15 अगस्त का कार्यक्रम देख कर वह घर लौट रही थी. इसी बीच नया बस्ती और केरी के बीच जंगल में चार युवकों ने पकड़ लिया और जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया. किसी तरह वह जान बचाकर घर पहुंची और घरवालों को घटना की जानकारी दी. इस संबंध में थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पर अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डुमरी उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी बेबी देवी को भाकपा का मिला समर्थन

रांची : डुमरी विधानसभा उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी बेबी देवी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थन मिला है. इस संबंध में भाकपा के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता एवं अजय सिंह ने इस बात की जानकारी दी. कहा कि भाकपा I-N-D-I-A के घटक दल होने के नाते यूपीए प्रत्याशी बेबी देवी को समर्थन देने का फैसला किया है. साथ ही कहा कि एनडीए प्रत्याशी को इस सीट से हराना ही मकसद है. कहा कि इस उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.

गुमला में अस्पताल का कर्मी बताकर करीब 30 हजार रुपये की ठगी

गुमला : सदर अस्पताल, गुमला का कर्मी बताकर पनसो गांव निवासी तपोस कुमार से ठगी की गयी है. तपोस ने गुमला थाना में लिखित आवेदन देकर ऑनलाइन ठगी का आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा है कि रविवार को मेरी पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन आया. फोन करने वाला अपने को सदर अस्पताल, गुमला का कर्मचारी बताया. साथ ही कहा कि आप ऊषा देवी बोल रही हैं. हां, बोलने के बाद उसने कहा कि आपके गांव का सहिया गीता देवी है. फिर हां, बोलने पर कहा कि आपके बच्चे के इलाज का पैसा अकाउंट में नहीं जा रहा है. इसलिए आप गूगल नंबर दीजिये. इतना कहती ही ऊषा देवी ने ठग को गूगल पर नंबर दे दिया. फिर उसने एक रुपया भेजा. जब एक रुपया रिसीव की. उसके बाद अकाउंट से एक बार नौ हजार 805 रुपये कट गया और दोबारा 19 हजार 999 रुपये कट गया. कुल 29,804 रुपये अकाउंट से कट गया. जिसके बाद साइबर क्रिमिनल ने अपना मोबाइल बंद कर दिया.

गुमला के बसिया में वज्रपात से दो लोगों की मौत, चार घायल

गुमला : बसिया प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को हुए वज्रपात में अलग-अलग गांव के दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब तीन बजे प्रखंड क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से साकिया गांव निवासी निरंजन टोपनो (20 वर्ष) पिता निकोटिन टोपनो एवं रायकेरा बांसटोली निवासी संदीप डुंगडुंग (30 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, नारोटोली निवासी प्रदीप कुजूर (18 वर्ष) पिता प्रभास कुजुर, साकिया गांव निवासी भीमसेन कुजूर (18 वर्ष) पिता पखिरासीयूस कुजूर, बसिया निवासी भीखू लोहरा (आठ वर्ष) पिता लालू लोहरा एवं बम्बियारी निवासी एतवारी देवी (70 वर्ष) पति अधिबास सिंह घायल हो गयी. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने निरंजन एवं संदीप को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 17 अगस्त से शुरू, साहिबगंज के लिए करेंगे प्रस्थान

रांची : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 17 अगस्त, 2023 से शुरू हो रही है. इसको लेकर बुधवार की शाम वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रांची रेलवे स्टेशन से साहिबगंज के बड़हरवा के लिए प्रस्थान करेंगे. गुरुवार को भोगनाडीह से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे.

पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में दामाद ने की चाचा ससुर की हत्या

पटमदा : पूर्व सिंहभूम जिला अंतर्गत पटमदा थाना क्षेत्र की गोबरघुसी पंचायत के ओपो गांव का टोला जेरका निवासी कालीपद सिंह (50 वर्ष) की उनके बड़े भाई के दामाद नरेन सिंह ने रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना बुधवार की सुबह गोबरघुसी के पूर्व मुखिया खगेंद्रनाथ सिंह ने पटमदा थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचे पटमदा डीएसपी सुमित कुमार एवं थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद हत्या के आरोपी नरेन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मृतक का सात साल का बेटा एवं चार साल की एक बेटी है, जबकि पत्नी की अप्रैल माह में नहाने के दौरान गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. मृतक का साला साधुचरण सिंह के बयान पर पुलिस ने नरेन सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. हत्या के आरोप में गिरफ्तार नरेन सिंह ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि वह जेरका गांव स्थित अपने परिवार के साथ ससुराल में रहता है. मंगलवार की शाम उनके चाचा ससुर कालीपद सिंह एवं उनकी सास सुफोदा सिंह के साथ जमीन विवाद को लेकर बाक-झक एवं गाली-गलौज हुआ था. इतने में बीच-बचाव करने पर उनके चाचा ससुर कालीपद सिंह ने उनके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला करना चाहा जिससे वह बाल-बाल बच गए. इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हुई जिससे चाचा ससुर कालीपद सिंह की मौत हो गई. वहीं, पटमदा डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि जेरका गांव में जमीन विवाद के कारण दामाद ने चाचा ससुर की हत्या कर दी. डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी नरेन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल रस्सी को जब्त कर लिया है.

टाटा-पुरुलिया मार्ग में टिप ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत

Jharkhand Breaking News: रांची में 39 एसआई व 14 एएसआई का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट
Jharkhand breaking news: रांची में 39 एसआई व 14 एएसआई का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट 1

चांडिल : सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के टाटा-पुरुलिया-धनबाद मार्ग एनएच 32 स्थित पितकी रेलवे फाटक के समीप टिप ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक की पहचान नीमडीह के होदागोड़ा गांव निवासी सतीश महतो (58 वर्ष) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, सतीश महतो बाइक से चांडिल की ओर आ रहा था. तभी अज्ञात टिप ट्रेलर की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने जर्जर सड़क की मरम्मती, तीन टाइम सड़क पर पानी का छिड़काव करने, तेज रफ्तार हाईवा व टिप ट्रेलर पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एनएच 32 सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही नीमडीह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान स्थानीय लोगों को शांत कराने में जुट गयी. खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को उठाने नहीं दिया, वहीं एनएच-32 को जाम रखा.

धनंजय हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव, कई लोग घायल

धनबाद : धनंजय हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर झरिया-कतरास मोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. कई राहगीर पर आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों पर लाठियां बरसाई. जिसके बाद झरिया थाना पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया. जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. कई वाहन को भी पलटा है. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. भीड़ तितर-बितर दोनों पक्षों से रुक रुक के पथराव हो रहा है.

नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पलामू : चाईबासा में नक्सल हमले में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी पंचतत्व में विलीन हो गये. उनके पैतृक गांव पलामू के तोलरा में राजकीय सम्मान के साथ अमित कुमार तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, आईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी रिष्मा रमेशन, एएसपी ऋषभ गर्ग, एसडीपीओ सुरजीत कुमार समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इससे पहले अमित कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात करीब दो बजे तोलरा गांव स्थित उनके घर पहुंचा था. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए रात से ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी.

बिजली-पानी के लिए लोगों ने कोल अधिकारियों को कमरे में बंधक बनाया

कतरास(धनबाद) : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अवधेश सिंह व कोलियरी इंजीनियर योगेश कुमार को बिजली-पानी को लेकर बुधवार को कमरे में बंधक बना लिया. करीब दो घंटे तक दोनो अधिकारी बंधक बने रहे. बाद में आश्वासन पर आंदोलनकारी मान गये. आंदोलनकारियों ने बताया कि तिलताड़ कॉलोनी में दो तीन माह से बिजली समुचित रूप से नहीं मिल रहा है. लोग इस उमस भरी गर्मी में परेशान है. लोगों ने बताया कि जब से कॉलोनी बना है. तब से पानी नहीं मिल रहा है.अधिकारी कमीशनखोरी में लिप्त है. मौके पर भाजमो के जिलाध्यक्ष उदय सिंह, मंतोष तिवारी, बालेश्वर दुबे, अजय सिंह, सुदय सिंह, सुशील सिंह, शमशाद मिर्जा, केके राय, रातुल राय, आदित्य दसौंधी, कुंदन शर्मा, विजय सिंह आदि थे. पीओ ने बताया कि केबल ब्लास्ट व ओवरहेड में इंसुलेटर खराबी के कारण दिक्कत हुआ. ठीकेदार बढ़िया से काम नहीं हो रहा है.

साहिबगंज के खनन व्यापारी कृष्णा साहा की जमानत याचिका पर आज आयेगा फैसला

साहिबगंज के खनन व्यापारी कृष्णा साहा की जमानत याचिका पर अदालत में आज फैसला सुनायेगी. ईडी ने एक हजार करोड़ के अवैध खनन से जुड़े मामले में कृष्णा साहा को छह जून को गिरफ्तार किया था.

आज से ठेका मजदूरों की प्लांट में बायोमीट्रिक से इंट्री

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले पावर प्लांट में कार्य करनेवाले सभी ठेका मजदूरों की इंट्री बायोमीट्रिक अटेंडेंस से होगी. डीवीसी के डीजीएम बीजी होलकर ने पत्रांक 4197 के तहत इस आशय की सूचना सभी विभागााध्यक्षों को जारी की है. सूचना की प्रति एचओपी, जीएम ओएंडएम,जीएम कॉमन सर्विस, सीआइएसएफ सहित सभी सूचना पट्ट पर जारी की है. सूचना में लिखा है कि 16 अगस्त से पावर प्लांट मेन गेट पर लगाये गये बायोमीट्रिक से ही सभी प्रकार के ठेका मजदूरों को उपस्थिति बनाकर कार्य पर जाना है. बिना बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाये किसी भी मजदूर को प्लांट गेट से अंदर जाने नहीं दिया जायेगा. सूचना के तहत सभी को अपना पंजीकरण करवाने को कहा गया है.

झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी में आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त

धनबाद : झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी रांची के स्टडी सेंटर तेलीपाड़ा हीरापुर धनबाद स्थित ''कोयलांचल एकेडमी'' के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी में आवेदन की तिथि 16 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है. यहां विद्यार्थी एक छत के नीचे सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा तक के 31 कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेएसओयू में इ-कॉमर्स, मास कम्युनिकेशन जैसे सात सर्टिफिकेट कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है. कंप्यूटर एप्लिकेशन, मैनेजमेंट, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, नेचुरोथेरेपी योगा, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग जैसे 12 महीने के 19 डोप्लोमा कोर्स और मैनेजमेंट, एचआर, आरडी, आइटी व कंप्यूटर एप्लिकेशन के 18 माह के पीजी डिप्लोमा कोर्स - उपलब्ध हैं. पीजी डिप्लोमा के लिए योग्यता स्नातक है. जेएसओयू (झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी) का एक दूरस्थ शिक्षा कोर्स उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बन कर सामने आया है, जो इंटरमीडिएट के बाद वर्तमान में अन्य कहीं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या कोई नौकरी कर रहे हैं.

नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, आज होगा अंतिम संस्कार

पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो क्षेत्र में नक्सली मुठभेड़ में शहीद झारखंड जगुआर के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार के पार्थिव शरीर पर सीएम और राज्यपाल ने माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. आज अंतिम संस्कार किया जायेगा.

गिरिडीह के धनवार में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : धनवार थाना क्षेत्र के धनवार -सिरसाय रोड स्थित नकटीटांड के पास मंगलवार देर रात 9 बजे के करीब धनवार निवासी राजो कसेरा के 48 वर्षीय पुत्र प्रकाश कसेरा की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में धनवार थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने शव को जब्त कर तफ्तीश शुरू कर दी है. रात में ही एक महिला सहित छह-सात लोगों को उठाकर पूछ-ताछ के लिए थाना लाया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक को किसी ने फोन कर नकटीटांड बुलाया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी. लाश को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही है.

प्रदेश राजद के पदाधिकारियों की बैठक 17 को

रांची : प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने 17 अगस्त को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है. इसमें पार्टी के पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष समेत प्रदेश पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. पार्टी के महासचिव डॉ मनोज कुमार ने बताया कि बैठक में प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव भी मौजूद रहेंगे. बैठक में संगठन की मजबूती व सभी विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने समेत अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

आज से 39वीं नेशनल तैराकी चैंपियनशिप भुवनेश्वर में, देवघर की सौम्या हुई रवाना

देवघर में 39वीं नेशनल तैराकी चैंपियनशिप 16 से 20 अगस्त के बीच भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक स्विमिंग पूल कलिंगा में होगी. इसमें झारखंड तैराकी संघ द्वारा चयनित देवघर की सौम्या भारद्वाज भी हिस्सा लेगी तथा वह भुवनेश्वर रवाना हो गयी. तैराकी संघ की सचिव गोपा पाठक ने सौम्या व उनके कोच की यात्रा का खर्च वहन किया. तैराक सौम्या के साथ उनके कोच प्रवीण कुमार राय भी शामिल हैं. सचिव ने बताया कि सौम्या देवघर की पहली लड़की है, जो जिले से तैराकी की नेशनल प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए रवाना हुई है. बतातें चलें कि बीते माह रांची में 50 मीटर बैक स्ट्रोक में सौम्या ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था. संघ के अध्यक्ष सुरेशानंद झा, ओलंपिक संघ के सचिव आशीष झा, गाइड ज्ञान शाही, वीरेंद्र सिंह, संजय मालवीय, नवीन शर्मा, मनीष पाठक, राकेश, मलय सरकार आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.

धनबाद में अपराधियों ने दो युवक पर किया हमला, दोनों घायल

धनबाद : लोयाबाद थाना के चौकीदार रामजी पासवान को मंगलवार की शाम दो अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. घटना में चौकीदार के गाल पर गंभीर चोंट लगी जबकि एक अन्य युवक दीपक रवानी का सिर फट गया. घटना के वक्त लोयाबाद गश्ती दल ऐन मौके पर पहुंच गई परंतु वे दोनो अपराधियो को नही पकड़ सकी. हालांकि पुलिस ने उनका पीछा किया परंतु दोनो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें